Panchang

पंचांग, 24 दिसम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 24 दिसम्बर 22 :

Achala Saptami 2021: रथ आरोग्य सप्तमी आज, जानिए पूजा विधि और महत्व | Ratha  Saptami 2021: Surya Saptami Date, Shubh Muhurat, Surya Puja Vidhi and  Mantra in Hindi - Hindi Oneindia
आज आरोग्य व्रत

नोटः आज आरोग्य व्रत है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है उत्तम आरोग्य के लिए रखे जाने वाले व्रत को ‘आरोग्य व्रत’ के नाम से जाना जाता है। इसे पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन करने का विधान है। जो इस साल 11 जनवरी सोमवार यानी आज है। यह पौष मास से आरंभ होकर मार्गशीर्ष के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को पूर्ण होता है। हमारे धर्मग्रंथों में पौष मास की गणना उत्तम मासों में की गई है। इस दिन सूर्यास्त के बाद गोशृंगोदक यानी गायों के सींगों को धोये गये जल से स्नान करके श्वेत वस्त्र धारण कर बालेंदु यानी द्वितीया के चंद्रमा की पूजा की जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहरः 12.07 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा, रात्रिकाल कालः 10.16 तक है, 

योगः वृद्धि प्रातः काल 09.26 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशि धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.15, सूर्यास्तः 05.26 बजे। 

गहरी खाई में गिरी जवानों को ले जा रही सेना की गाड़ी; 16 शहीद

                        सिक्किम में भारतीय सेना के साथ हुए इस बड़े हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। राजनाथ सिंह ने कहा– ”नार्थ सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से “गहरा दुख” हुआ है। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना; उन्होंने कहा कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के 16 जवान शहीद, घायलों को किया गया एअरलिफ्ट -  Mirror Uttarakhand
  • नार्थ सिक्किम में भारतीय सेना के साथ हादसा
  • हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

            उत्तर सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में सेना के 16 जवान शहीद हो गए. घटना में चार जवान घायल भी हुए हैं। सेना ने यह जानकारी दी। चत्तेन से सुबह रवाना होकर थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया। यह दुर्घटना राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किलोमीटर दूर जेमा 3 में सुबह करीब 8 बजे हुई।

            एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों को उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया है। सेना के अनुसार, यह ट्रक एक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय गहरी खाई में गिर गया। सेना ने कहा, उत्तर सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सेना के ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के 16 बहादुर जवानों की जान चली गई।” इस हादसे में 3 जेसीओ और 13 सैनिक शहीद हुए हैं।

            रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरी सिक्किम में सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों के निधन पर ‘गहरा दुख’ जताया है उन्होंने कहा, राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना; हादसे में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

            चुंगथांग उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) अरुण थाटल ने बताया कि सभी 16 शवों को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है। लाचेन की एक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद थाटल ने कहा कि चार गंभीर रूप से घायल सैन्य कर्मियों की स्थिति अज्ञात बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गंगटोक के सरकारी एसटीएनएम अस्पताल ले जाया जा रहा है और बाद में सेना को सौंप दिया जाएगा। पीड़ितों की रेजिमेंट का पता लगाया जाना बाकी है।

मेयर पद के लिए AAP ने कैंडिडेट के नाम का किया ऐलान

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। शैली ओबेरॉय दिल्ली में AAP की मेयर पद के लिए उम्मीदवार होंगी और मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनेंगे।

MCD election news shelly oberoi named delhi mayor candidate of aap- शैली  ओबेरॉय होंगी दिल्ली की मेयर, आले मोहम्मद इकबाल होंगे डिप्टी मेयर; AAP ने  किया ऐलान| Delhi-news News,Hindi News

अजय सिंगला, द्मोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

 दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।  शैली ओबेरॉय दिल्ली में आप की मेयर पद के लिए उम्मीदवार होंगी और मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनेंगे।  बता दें कि यह निर्णय आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में लिया गया। मेयर और डिप्टी मेयर 3 महीने के लिए होंगे और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य 1 साल के लिए होंगे। पीएसी की बैठक में 6 नामों की चर्चा हुई. 4 स्टेंडिंग कमेटी के लिए हैं।

जान लें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय होंगी। वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए कैंडिडेट के रूप में मोहम्मद इकबाल का नाम तय किया गया है। शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं। वहीं, डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा सीट के वार्ड नंबर 76 से पार्षद हैं।

इंडियन बैंक ने बाल कल्याण परिषद को दिए एसी और कंबल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 213 दिसंबर :

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को इंडियन बैंक ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत एयर कंडीशनर और कंबल दिए। इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक चंडीगढ़ क्षेत्र बीके सारंगी, डीजीएम आरके जोशी और रंनजय सिंह ने सेक्टर 15 स्थित शिशु गृह में आकर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता को सीएसआर के तहत यह सामान दिया। इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक बीके सारंगी सहित अधिकारियों ने शिशु गृह में बच्चों के रहन सहन और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।‌

            इस दौरान डिजिटल क्लासरूम भी देखा। बीके सारंगी ने परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक सीएसआर के तहत हरियाणा बाल कल्याण परिषद को डिजिटल क्लासरूम खोलने में भी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक एक सरकारी बैंक है और हमारा प्रयास था कि किसी ऐसी संस्था के साथ सीएसआर के तहत काम किया जाए जो समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा हो।


            रंजीता मेहता ने बताया कि उनके इस शिशु गृह में 1 दिन से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चे हैं। किन्ही कारणों से जिन बच्चों को मां-बाप ने छोड़ दिया उनका लालन-पालन करने की जिम्मेदारी बाल कल्याण परिषद उठा रहा है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने इंडियन बैंक के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के लालन-पालन के लिए परिषद हमेशा प्रयासरत रही है। इंडियन बैंक द्वारा जो एसी दिए गए हैं , वह सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा कमरा रखेंगे। उन्होंने बीके सारंगी, आरके जोशी और रंनजय सिंह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर रंजीता मेहता ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।

            इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी ओपी मेहरा, जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी भगत सिंह, शिशु गृह की प्रभारी मिलन पंडित , शिवानी जिंदल, इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर विकास डोगरा सहित अन्य मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में गायत्री ने जीते स्वर्ण  व रजत पदक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

            20 से 22 दिसंबर तक करनाल के कर्ण स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्कूली खेलों का आयोजन हुआ। अंडर-19 आयु वर्ग में भारत स्कूल खरड़-अलीपुर की छात्रा गायत्री ने 3 पदक जीतकर अपने माता-पिता, स्कूल व गांव का नाम रोशन किया। गायत्री 4 गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक, 4 गुणा 400 रिले में स्वर्ण पदक व लंबी कूद में रजत पदक प्राप्त किया।

            गायत्री, छोटी पाबड़ा व निशा ने अंडर-19 वर्ग में हिसार को ओवर आल चैंपियन बनाने में भी अपना योगदान दिया। गायत्री के प्रशिक्षक महेश कुमार ने बताया कि गायत्री ने ब्लॉक व जिला स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीते थे। गायत्री एथलेटिक में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में कैश प्राइज, मेडल, ट्रॉफी,  व अन्य कई पुरस्कार खेलों में जीत चुकी है।

            कल करनाल से लौटी गायत्री का स्कूल स्टाफ व ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया व उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामानाएं दीं।

शासन एवं जनता के बीच पारदर्शिता का होना जरूरी :  एमपी बंसल

सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यशाला की रिहर्सल में की शिरकत

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

                         प्रत्येक वर्ष की भांति 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में एक कार्यशाला/रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत आईएएस अधिकारी एमपी बंसल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

                        कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने लंबे प्रशासनिक अनुभवों की जानकारी देते हुए एमपी बंसल ने कहा कि शासन एवं जनता के बीच पारदर्शिता का होना बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि देश ने आजादी के पश्चात शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सूचना प्रौद्योगिकी, खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। अभी भी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है।

                        कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से उप-सिविल सर्जन डॉ तरुण कुमार, शिक्षा विभाग से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष, महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता दलाल, रैडक्रॉस सोसायटी से राहुल शर्मा ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारियां दी। गौरतलब है कि 1992 बैच के आईएएस सेवानिवृत अधिकारी एमपी बंसल ने जिला जींद व नारनौल में उपायुक्त, हिसार में मंडलायुक्त तथा चंडीगढ़ में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं।

                        इस अवसर पर हिसार के एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश विजया मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

भंडारे व हवन यज्ञ के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान संपन्न : हिन्दुस्तानी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

                        सेक्टर 9 -11 स्थित हुडा पार्क में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान हवन यज्ञ व भंडारे के साथ समापन आयोजक रमेश कुमार शर्मा , प्रदीप कुमार शर्मा व सुरेंद्र पानू हिंदुस्तानी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने एक सप्ताह तक ज्ञान गंगा में डुबकी लगाकर अपने आप को पवित्र किया और श्रद्धालुओं ने सफल आयोजन के लिए आयोजक को बधाई दी।

             कथा व्यास आचार्य जयप्रकाश कौशिक व उनके सहयोगी आचार्य श्री गोविंद कोशिक ने हवन यज्ञ मे 11 जोड़े ओमप्रकाश,  कस्तूरी देवी, प्रदीप कुमार , कमलेश शर्मा, रमेश शर्मा, लता शर्मा, सुरेंद्र पानू , सीमा पानू, आशीष भारद्वाज, प्रियंका शर्मा, रोहित शर्मा, राजबाला, विनोद शर्मा, अंजू शर्मा, पवन कुमार, राजकुमारी , राहुल शर्मा, ममता शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, उमा देवी व राजेश जांगड़ा ,निशा को हवन में यजमान बनाकर पूर्ण विधि विधान से हवन यज संपन्न करवाकर भंडारे का शुभारंभ करवाया।

पुलिस दृश्यता दिवस पर की 360 वाहनों की जांच, 180 के किए चालान

  • पुलिस दृश्यता दिवस पर की 360 वाहनों की जांच, 180 के किए चालान
  • अफवाहों पर ध्यान न दें आमजन : एसपी लोकेन्द्र सिंह

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

                        पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आदेश पर पुलिस दृश्यता दिवस मनाया गया। पुलिस दृश्यता दिवस के दौरान जिला पुलिस की 47 पैदल गश्त टीमों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर गश्त की। पुलिस ने पुलिस दृश्यता दिवस पर वाहन चैकिंग के दौरान 360 वाहनों की जांच कर यातयात नियमों की अवहेलना करने वाले 180 वाहन चालकों के चालान किए।

                        पुलिस दृश्यता दिवस के दौरान सभी उप पुलिस अधीक्षकों सहित कुल 320 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, पुलिस का कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध रूप से जुआ, सट्टा, अवैध शराब या अन्य किसी भी अपराध की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा ने आयुर्वेदिक और होम्योपैथी विभागों को कोरोना के मद्देनजर सतर्क रहने के दिए निर्देश

मौजूदा कोविड स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा ने आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक अधिकारियों को सतर्क रहने की दी हिदायत

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा की अध्यक्षता में आज आयुर्वेदिक विभाग और होम्योपैथिक विभाग के अधिकारियों की एक विशेष बैठक पंजाब सिविल सचिवालय के कार्यालय में हुई। मंत्री ने विभागों के कार्यों की समीक्षा की और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की और उनके कामकाज में और अधिक सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव अजोए शर्मा के अलावा एन.एच.एम. के एम.डी. अभिनव त्रिखा, निदेशक आयुर्वेद विभाग, निदेशक होम्योपैथिक विभाग, जिलाध्यक्षों ने भाग लिया।
चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है और इन चिकित्सा पद्धतियों से सभी बीमारियों का इलाज संभव है, इसलिए हमें घर-घर आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि हर नागरिक स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में आयुर्वेद और होम्योपैथी ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए भी आयुर्वेदिक काढ़ा बेहद फायदेमंद साबित हुआ है।
जौड़ामाजरा ने कोविड-19 के नए उभरते रूपों के खिलाफ सतर्क रहने के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने रेखांकित किया कि अभी कोविड पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और उन्होंने अधिकारियों को कोविड के खिलाफ पूरी तरह से तैयार रहने और कोविड के नए उभरते रूपों की निगरानी को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।

वृद्ध आश्रम में लगाया योग शिविर

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

            एनर्जेटिक गल्र्ज योग ग्रुप के तत्वाधान में कैमरी रोड स्थित वृद्ध आश्रम में योगा शिविर का आयोजन किया। आश्रम में रह रहे लगभग 70 बुजुर्गों का एक्युप्रेशर पद्धति व मसाज से इलाज किया गया। सभी का बीपी भी चैक किया गया।

            इस अवसर पर योगा ग्रुप की संस्थापक डॉ. प्रवीन खुराना ने सभी को योगा सम्बंधित टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि योगा द्वारा हम विभिन्न बिमारियों का उपचार कर सकते हैं विशेषकर सर्दियों के कारण बुजुर्गों को होने वाली बिमारियों को हम योगा द्वारा किस प्रकार ठीक कर सकते हैं। वृद्ध आश्रम के स्टॉफ ने शिविर में सराहनीय योगदान दिया।  

शिविर में कांता नागपाल, मधु गोयल, सरोज गर्ग, सुजाता, रेजी, आशा, मधु सूरा, शबनम,  वंशिका आदि उपस्थित रहे।