पंजाब पुलिस ने अपराधियों के साथ कड़े हाथों निपटते हुए कानून-व्यवस्था को कायम रखा  

पंजाब पुलिस की आंतरिक सुरक्षा द्वारा एक साल में 119 आतंकवादी/कट्टरपंथियों और ए.जी.टी.एफ. द्वारा 428 गैंगस्टर/अपराधी गिरफ़्तार  
2022 के दौरान 729 किलो हेरोइन, 690 किलो अफ़ीम, 1396 किलो गाँजा, 11.59 करोड़ रुपए की ड्रग मनी समेत 16,798 नसा-तस्कर किए काबू  

एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पी.ओज/भगौड़ों को गिरफ़्तार करने की मुहिम के अंतर्गत गिरफ़्तारियों की संख्या 955 तक पहुँची  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार के सक्षम प्रशासन और डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव की योग्य निगरानी अधीन पंजाब में अपराध दर में तेज़ी से गिरावट आई है।  
अपराध सम्बन्धी राज्य के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल कत्ल की संख्या 2021 में 723 से कम होकर 2022 में 654 रह गई है, जबकि अपहरण करने की घटनाएँ 2021 में 1787 से कम होकर 2022 में 1645 रह गई हैं।  
इसी तरह चोरी से सम्बन्धित केस भी 2021 में 8417 से कम होकर 2022 में 8407 रह गए हैं और आबकारी एक्ट से सम्बन्धित केस 2021 में 10745 से कम होकर 2022 में 9104 रह गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में दर्ज एफ.आई.आरज़ की संख्या भी 2021 में 73581 से कम होकर 2022 में 71827 रह गई है।  
इन उपलब्धियों का जिक्र करते हुए इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजी) सुखचैन सिंह गिल ने आज कहा कि 2022 के दौरान पंजाब पुलिस की आंतरिक सुरक्षा ने 43 राईफलें, 220 रिवॉल्वर/पिस्टल, 13 टिफिऩ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडीज़), 24.5 किलोग्राम आर.डी.एक्स. और अन्य विस्फोटक, 37 हैंड ग्रेनेड, डिस्पोज़्ड रॉकेट लॉन्चर की दो स्लीव्ज़, 22 ड्रोन और 23 वाहनों समेत 119 आतंकवादियों/कट्टरपंथियों को गिरफ़्तार करके 18 आतंकवादी मॉड्यूलों का पर्दाफाश किया है।  
उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल, 2022 को गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने अब तक 428 गैंगस्टरों/ अपराधियों की गिरफ़्तारी और दो गैंगस्टरों/ अपराधियों के ख़ात्मे के साथ 111 गैंगस्टर/ आपराधिक मॉड्यूलों का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है और उनके कब्ज़े से 411 हथियार, आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए 97 वाहन, 44.21 किलोग्राम हेरोइन और 1.30 करोड़ रुपए की राशि बरामद की गई।  
गौरतलब है कि सत्ता संभालने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राज्य से गैंगस्टरों का सफाया करने के लिए एडीजीपी प्रमोद बान के नेतृत्व में एक विशेष एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ)  का गठन किया था।  
आईजीपी ने बताया कि 1 जनवरी से 20 दिसंबर, 2022 तक पंजाब में पाँच बड़ी घटनाएँ घटी हैं, जिनमें पुलिस चौकी कालवा, थाना नूरपुर बेदी, रोपड़ में आई.ई.डी. धमाका; मोहाली में इंटेलिजेंस हैडक्वाटर की इमारत पर आर.पी.जी. हमला; पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला का कत्ल; बरगाड़ी बेअदबी कांड के दोषी प्रदीप कुमार का कत्ल और तरनतारन के थाना सरहाली में आर.पी.जी. हमला शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने इन सभी बड़े अपराधों को प्रभावशाली ढंग से हल किया है।  
आई.जी.पी. सुखचैन सिंह गिल ने साप्ताहिक प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोगों को नशों की बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और पंजाब पुलिस द्वारा नशों की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक स्तर पर नशा विरोधी मुहिमें चलाई गई हैं।  
नशों संबंधी वार्षिक अपडेट देते हुए आईजीपी ने कहा कि 1 जनवरी से 25 दिसंबर, 2022 तक पंजाब पुलिस ने 12,171 एफ.आई.आरज़, जिनमें से 1374 व्यापारिक मामलों से सम्बन्धित हैं, दर्ज करके 2316 बड़ी मछलियों समेत 16,798 नशा-तस्करों/सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है।  
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने के अलावा नशा प्रभावित इलाकों की घेराबन्दी और तलाशी अभियान चलाकर राज्य भर से 582 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसके साथ एक साल अके ंदर हेरोइन की कुल रिकवरी 729.5 किलो हो गई है।  
आईजीपी ने बताया कि हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा पुलिस ने 690 किलो अफ़ीम, 1396 किलो गाँजा, 518 क्विंटल भुक्की और फार्मा ओपीऑयड की 60.13 लाख गोलियाँ/कैप्सूल/टीके/शीशियाँ भी बरामद की हैं। पुलिस ने इस साल गिरफ़्तार किए गए नशा-तस्करों के कब्ज़े से 11.59 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।  
उन्होंने कहा कि एनडीपीएस मामलों में भगौड़े अपराधियों (पीओज़) /भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए चल रही विशेष मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने 1 जनवरी, 2022 से अब तक 955 पीओज़/भगौड़ों को गिरफ़्तार किया है।  
आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ड्यूटी के दौरान मौत होने की सूरत में पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेशिया राशि भी बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दी। हाल ही में ड्यूटी के दौरान शहीदी प्राप्त करने वाले पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल मनदीप सिंह के परिवार को 2 करोड़ रुपए के दो चैक ( हरेक 1 करोड़ रुपए) सौंपे गए। 2 करोड़ रुपए की राशि में 1 करोड़ रुपए राज्य सरकार की तरफ से दी गई एक्स-ग्रेशिया राशि, जबकि 1 करोड़ रुपए बीमा कवर के थे, जिसका भुगतान एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा किया जाना था।  
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पुलिस कल्याण के लिए बजट आवंटन को 10 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपए कर दिया है।  
बॉक्स:
1. आतंकदियों के खि़लाफ़ कार्रवाई
आतंकवादी मॉड्यूलों का पर्दाफाश: 18  
आतंकवादी / कट्टरपंथी गिरफ़्तार: 119  
बरामद हुई कुल राईफलें: 43  
कुल रिवॉल्वर/ पिस्तौल बरामद: 220  
कुल टिफिन आईईडीज़ बरामद: 13  
आरडीएक्स और अन्य विस्फोटक पदार्थों की रिकवरी: 24.5 किलोग्राम  
बरामद कुल हैंड ग्रेनेड: 37  
बरामद ड्रोन: 22  
2. गैंगस्टरों के विरुद्ध कार्रवाई
 कुल मॉड्यूलों का पर्दाफाश किया: 111  
 गैंगस्टर / अपराधी गिरफ़्तार: 428  
मारे गए गैंगस्टर/ अपराधी: 2  
बरामद किए गए हथियार: 411  
गैंगस्टरों के पास से बरामद हेरोइन: 44.21 किलोग्राम  
बरामद किए गए वाहन: 97  
बरामद अवैध राशि: 1.30 करोड़ रुपए  
3. नशों के विरुद्ध कार्रवाई
गिरफ़्तार किए गए कुल नशा-तस्कर/ सप्लायर: 16,798  
गिरफ़्तार बड़ी मछलियाँ: 2316  
दर्ज कुल एफआईआरज़: 12,171  
व्यापारिक मामलों से सम्बन्धित कुल एफआईआरज़: 1374  
बरामद कुल हेरोइन: 729.5 किलोग्राम  
बरामद कुल अफ़ीम: 690 किलोग्राम  
बरामद कुल गाँजा: 1396 किलोग्राम  
बरामद कुल भुक्की: 518 क्विंटल  
बरामद की गई फार्मा ओपीऑयड्ज़ की कुल गोलियाँ /कैप्सूल/टीके/शीशियाँ: 60.13 लाख  
कुल ड्रग मनी बरामद: 11.59 करोड़ रुपए  
एन.डी.पी.एस. मामलों में गिरफ़्तार पीओज़/भगौड़ों की कुल संख्या: 955  
4. साल 2022 के दौरान पाँच हाई-प्रोफाइल मामलों को प्रभावशाली ढंग से हल किया गया  
– पुलिस चौकी कालवा, थाना नूरपुर बेदी, रोपड़ में आईईडी धमाका  
– मोहाली में इंटेलिजेंस हैडक्वाटर की इमारत पर आरपीजी हमला  
– पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला का कत्ल  
– बरगाड़ी बेअदबी कांड के दोषी प्रदीप कुमार का कत्ल  
– थाना सरहाली, तरनतारन में आरपीजी हमला

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी : सांसद

  • सांसद ने किया संत कबीर छात्रावास का दौरा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

            सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए।

            वे सोमवार को विकास डिफेंस स्कूल एवं स्पोर्ट्स एकेडमी धीरणवास में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एकेडमी परिसर में दीनबंधु चौधरी छोटूराम सभागार का शिलान्यास भी किया। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति एवं विकास के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा का अहम योगदान है। सरकार द्वारा शिक्षा एवं खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए विकास डिफेंस स्कूल एवं स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। सांसद ने परिसर में पौधारोपण करने के उपरांत कहा कि बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे।

            इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव, एकेडमी के समन्वयक सुरेंद्र आर्य, सरंक्षक तेलू राम आर्य, निदेशक संजय बूरा, प्राचार्य मनीष शर्मा, अशोक सिवाच, मौसम सहरावत, प्रद्युमन जोशीला, रामअवतार, निरंजन बेनिवाल, अक्षय कुमार, विनोद, अशोक बड़सी, विनोद चैनत, दीपा तंवर, संदीप गढवा, गणमान्य नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। सांसद बृजेंद्र सिंह ने सोमवार को संत कबीर छात्रावास का दौरा कर विद्यार्थियों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रावास में कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए बनाए जाने वाले हॉस्टल का एस्टिमेट बनाने के उपरांत हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन भी दिया। छात्रावास में पहुंचने पर संस्था के प्रधान रोशन लाल एवं जोगीराम खुंडिया ने सांसद का स्वागत किया और संस्था द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यां के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

            इस अवसर पर मनोनीत पार्षद सतीश सुरलिया, रत्न कुमार बडग़ुज्जर, बीर सिंह दलाल, राजेश दलाल, अतर सिंह सुरलिया, कैप्टन तुला राम, सुंदर सिंह नागर, महाबीर नागर, पिरथी मोरवाल सहित संस्था के अनेक प्रदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शहीद उधम सिंह का महान बलिदान नौजवानों को सदा देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा-मुख्यमंत्री  

महान शहीद के जन्म दिवस पर श्रद्धा-सुमन भेंट किए

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि महान शहीद उधम सिंह द्वारा दिया गया बलिदान नौजवानों को देश की निस्वार्थ सेवा के लिए सदा प्रेरित करता रहेगा।
शहीद उधम सिंह के जन्म दिवस पर उनको श्रद्धा-सुमन भेंट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-वासी आज ऐसे महान नायकों के बेमिसाल बलिदानों स्वरूप आज़ादी का गरिमा का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह मिट्टी का सच्चा सपूत था, जिसने जलियांवाला बाग़ कांड के मुख्य दोषी माइकल ओ ऐडवायर की हत्या करके अतुलनीय बहादुरी का प्रदर्शन किया था। भगवंत मान ने कहा कि राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के इस महान शहीद के बेमिसाल बलिदान ने देश को ब्रिटिश साम्राज्यवाद की ग़ुलामी से मुक्त करवाया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शहीद उधम सिंह ने जलियांवाला बाग़ कांड का बदला लेने के लिए 21 साल इन्तज़ार किया और देश की आज़ादी की नींव रखी। उन्होंने नौजवानों को समाज से नशों और अन्य सामाजिक बुराईयों के ख़ात्मे के लिए शहीद उधम सिंह और अन्य राष्ट्रीय नायकों के बलिदानों से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। भगवंत मान ने यह भी कहा कि शहीद उधम सिंह अपनी विदेश यात्रा के दौरान हमेशा आपसी-भाईचारे के लिए डटे रहे, जिससे लोगों को इकठ्ठा होकर आज़ादी की लहर में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों का अहम स्थान है और हमें उनकी बहादुरी और विलक्षण योगदान पर गर्व है। भगवंत मान ने कहा कि वह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे महान शहीदों और देश-भक्तों को श्रद्धा-सुमन भेंट करते हैं, जिन्होंने बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए देश की आज़ादी के लिए बेमिसाल बलिदान दिए। उन्होंने कहा कि शहीदों के बेमिसाल बलिदानों की समृद्ध विरासत हमारी आने वाली पीढिय़ों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रकाश स्तंभ बनेगी।

अग्रोहा धाम में लगा छप्पन भोग व निकाली कलश यात्रा

सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आम जनता के हित में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए : बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

            अग्रोहा धाम में भव्य कलश यात्रा, छप्पन भोग व समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। प्रातः शक्ति सरोवर स्नान, भजन कीर्तन व महिलाएं गीत गाते व नाचते हुए कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के साथ-साथ अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज लगभग 267 एकड़ में बना हुआ है। जिसमें समाज द्वारा सरकार से बातचीत करके मेडिकल कॉलेज में कैंसर का हॉस्पिटल 120 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा था।

            कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी के लिए फाईल सरकार के पास पेंडिंग पड़ी है जबकि वैश्य समाज समाज द्वारा बार-बार हरियाणा सरकार से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी मांग रहा है मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि सरकार इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है जो कि कैंसर पीड़ितों के हित में नहीं है, जिसके कारण देश के वैश्य समाज व आम जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए।

            इस अवसर पर रमेश बंसल दिल्ली, गुजरात वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष भागचंद अग्रवाल, आगरा प्रधान जितेन्द्र अग्रवाल, हरीश गुप्ता राजस्थान, प्रदेश संयोजक संजय अग्रवाल पानीपत, पटना प्रधान राम कुमार गुप्ता, पंजाब प्रदेश प्रभारी सुरेश गुप्ता, महासचिव चूड़ियां राम गोयल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, अग्रोहा ब्लॉक प्रधान आनंद मित्तल, युवा प्रधान रवि सिंगल, सरपंच आत्माराम, मंडी मंदिर प्रधान अशोक गुप्ता आदि समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।

आप’ सरकार ने 9 महीने के कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में हासिल कीं बड़ी उपलब्धियाँ:चेतन सिंह जौड़ामाजरा  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

  पंजाब सरकार ने अपने मौजूदा कार्याकाल के केवल 9 महीनों में ही राज्य के सरकारी स्वास्थ्य क्षेत्र की छवि को नया रूप दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में सरकारी स्वास्थ्य ढांचे की मज़बूती और आम लोगों के लिए सेवाओं को बेहतर बनाना शामिल है और चुनावी घोषणापत्र में किए गए स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बन्धित हर वायदे को पार्टी पूरी मुशक्कत से पूरा कर रही है।  
 पंजाब के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 100 से अधिक आम आदमी क्लीनिकों (मोहल्ला क्लीनिकों) का उद्घाटन किया गया और यह आज़ादी के बाद पंजाब के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी राजनीतिक पार्टी ने राज्य भर में स्वास्थ्य सेवाओं पर इतना ज़ोर दिया है। उम्मीद है कि 26 जनवरी से ऐसे 500 और क्लीनिक कार्यशील होंगे।  
 राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाना मान सरकार का मुख्य उद्देश्य है और हम इसके सुधार के लिए निस्वार्थ प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग आम आदमी क्लीनिकों का लाभ उठा रहे हैं और आम आदमी क्लीनिकों के आंकड़ों से यह स्पष्ट तौर पर देखा गया है कि पहले तीन महीनों में आम आदमी क्लीनिकों की लैबोरेटरियों में क्रमवार 6,30,035 मरीजों का इलाज किया गया और 81,909 लैब टैस्ट किए गए।  
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन ने पंजाब में आम आदमी क्लीनिक और अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं को 124 करोड़ रुपए की दवाएँ और अन्य वस्तुएँ सप्लाई की हैं।  
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी हमारे प्रयासों से अच्छी तरह से अवगत है और यही कारण है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में हमारे प्रयासों को कई अवसरों पर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 34 समर्पित जच्चा-बच्चा अस्पताल कार्यशील हैं और राज्य में मातृ मृत्यु दर को 13.93 प्रतिशत तक घटाने में सफल रहा है।  
 जौड़ामाजरा ने कहा कि सरकार ने हेपेटाइटिस बी और सी के फैलाव को रोकने पर विशेष ध्यान दिया है और मरीजों की स्क्रीनिंग और उनके समय पर इलाज पर और ज्यादा ज़ोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा हेपेटाइटिस के विरुद्ध कोई ख़ास ध्यान नहीं दिया गया था और स्क्रीनिंग एवं इलाज बहुत कम था, परन्तु हमारी सरकार ने 3 लाख से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की है और 2,47,680 गर्भवती महिलाओं के हेपेटाइटिस बी और सी के मुफ़्त टैस्ट किए गए हैं।  
 जौड़ामाजरा ने ज़ोर देकर कहा कि सरकार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) को बेहतर तरीके से चला रही है और राज्य भर के सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों के 22,585 बच्चों को मुफ़्त इलाज मुहैया करवाया गया है। उन्होंने कहा कि हमने प्रतिष्ठित सरकारी और निजी सूचीबद्ध स्वास्थ्य सुविधाओं में 224 बच्चों के दिल के मुफ़्त ऑपरेशन करवाए हैं।  
 उन्होंने बताया कि सरकार ने चंडीगढ़ के नज़दीक मुल्लांपुर में 300 बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल का उद्घाटन भी किया है और 16.25 करोड़ रुपए की लागत से राज्य के 1,555 कैंसर के मरीजों को मुफ़्त इलाज मुहैया करवाया है।  
 जौड़ामाजरा ने कहा कि पंजाब में मोतियाबिन्द की समस्या एक आम बीमारी बन गई है, परन्तु हम इसको ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोतियाबिन्द से पीडि़त 1,26,010 मरीजों के ऑपरेशन किए गए और केराटोप्लास्टी सजऱ्री के द्वारा 512 मरीज़ फिर देखने योग्य हो सके। हम मोतियाबिन्द और दृष्टिहानता के विरुद्ध राष्ट्रीय कार्यक्रम को बेहतर ढंग से चला रहे हैं।  
 उन्होंने कहा कि सरकार ने गुरदों की पुरानी समस्याओं वाले मरीजों पर भी ध्यान केंद्रित किया है और उनके लिए अलग-अलग सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में 33 डायलसिस यूनिट स्थापित किए गए हैं। 20,525 से अधिक मरीजों ने सरकारी डायलसिस इकाईयों में मुफ़्त इलाज का लाभ लिया।  
  जौड़ामाजरा ने कहा कि हमने नशा-मुक्ति केन्द्रों को 58 करोड़ रुपए की दवाएँ मुहैया करवाई हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा पंजाब सरकार के कार्यकाल की एक अन्य उपलब्धि 21 सिटी स्कैन और 6 एमआरआई स्कैन सैंटरों की शुरुआत करना भी है। सभी 23 जि़ला अस्पतालों और तीन मेडिकल कॉलेजों में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों के इलाज के लिए स्ट्रोक रेडी यूनिट चालू किए गए हैं, जो 24 घंटे कार्यशील हैं, जहाँ ब्रेन स्ट्रोक वाले मरीज़ का तुरंत इलाज किया जाएगा। ऐसे मरीज़ का मुफ़्त सिटी स्कैन करने के साथ-साथ 30,000 रुपए की कीमत का जीवन रक्षक टीका भी मुफ़्त लगाया जाएगा।  
 जौड़ामाजरा ने कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग के मास मीडिया विंग का भी कायाकल्प किया है। उन्होंने कहा कि जि़ला मास मीडिया अफ़सर, डिप्टी मास मीडिया अफ़सर और ब्लॉक एक्स्टेंशन ऐजूकेटरों समेत मास मीडिया विंग के अधिकारियों को ज़मीनी स्तर पर जागरूकता पैदा करने के लिए कहा है, जिससे हम लोगों को अलग- अलग बीमारियों से बचाव के प्रयासों संबंधी जागरूक कर सकें। श्री जौड़ामाजरा ने आगे कहा कि विंग को आधुनिक उपकरण मुहैया करावाए जाएंगे, जिससे वह राज्य भर में जागरूकता मुहिम शुरू कर सकें।

लीडिंग बॉक्सिंग अकादमी के सुमित लोहान ने जीता स्वर्ण पदक  

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

              : हाल में नार्थ जोन सीबीएसआई बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि खरखोदा जिला सोनीपत में सम्पन्न हुई, में गंगवा स्थित लीडिंग बॉक्सिंग अकादमी के चार मुक्केबाजों सुमेर बूरा, अंकित रावत, प्रिंस थापा और सुमित लोहान ने भाग लिया। सभी का अच्छा प्रदर्शन रहा। 38 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित लोहान ने स्वर्ण पदक जीता और सोनीपत में 12 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।

              लीडिंग सीनियर सैकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह पंघाल ने सुमित लोहान का हिसार पहुंचने पर मैडल पहना कर स्वागत किया और सुमित के माता-पिता को बधाई देते हुए सुमित के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। अकादेमी के कोच सतीश जांगड़ा ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निवास होता है जोकि खेलों से ही संभव है। खेलने से रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है, जो हर बिमारी से लडऩे में सहायता करती है। कोरोना काल में भी वो लोग जीवन बचा पाए जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सही थी। इसलिए सभी लोगों का खेलना अत्यंत आवश्यक है।

              इस अवसर पर लीडिंग बॉक्सिंग अकादमी के डायरेक्टर वतन पंघाल, लीडिंग स्कूल के प्रिंसिपल संदीप अहलावत, बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी व स्कूल स्टॉफ मौजूद रहे।

विजीलैंस द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन पनग्रेन का इंस्पेक्टर गिरफ़्तार  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने लुधियाना में तैनात पनग्रेन के इंस्पेक्टर कुनाल गुप्ता को 1,50,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है।  
 इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी इंस्पेक्टर को करतार सिंह एंड सन्ज़ राइस मिल के मालिक शिकायतकर्ता चरणजीत सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।  
 
 उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई कि दोषी इंस्पेक्टर ने पिछले सीजन के लिए धान की फ़सल आवंटन करने के बदले उससे और पारस राइस मिल के मालिक महेश गोयल से क्रमवार एक लाख रुपए और 50,000 रुपए की रिश्वत ली है।  
 शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि जिले के चार शैलर डिफॉल्टर होने के कारण बंद पड़े थे और उनके द्वारा शैलरों के धान की अलॉटमैंट का हिस्सा उसकी राइस मिल और महेश गोयल समेत 10 अन्य शैलर मालिकों में बाँटा जाना था।  
 प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत में लगाए गए दोषों की पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि पनग्रेन के इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता और महेश गोयल (दोनों शैलर मालिक) से उनके शैलरों को धान की फ़सल अलॉट करने के बदले 1,50,000 रुपए की रिश्वत ली थी।  
 इस सम्बन्ध में दोषी इंस्पेक्टर कुनाल गुप्ता के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अधीन एफ.आई.आर नंबर 16 तारीख़ 26-12-2022 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है।  
 मुलजिमों को कल स्थानीय अदालत में पेश किया जायेगा। इस सम्बन्धी अगली जांच जारी है।

मैथ एंड साइंस प्रतियोगिता में झलकी प्रतिभा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

              राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुकलान में राष्ट्रीय गणित दिवस पर मैथ एंड सांइस कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर  भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने विभिन्न मॉडल बनाते हुए साइंस व बारीकियों से अवगत कराया और महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामनुजन के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। स्कूल डीडीओ निशा ने बच्चों से आह्वान किया कि वे इस तरह की प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा भाग लें। इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों की छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है।

              उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सज्जन कुमार, मोहिंद्र सिंह, हरिंद्र सिंह, मंजू शाह, राजबाला, अंजु, प्रेमलता सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।

सफाई कर्मचारी यूनियन ने प्रशासक के सलाहकार को रोष प्रदर्शन करने की दी चेतावनी।

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

13 गांव और मनीमाजरा की सफाई व्यवस्थता की जिम्मेवारी निजी कंपनी को दिए जाने के प्रस्ताव को सदन बैठक में मंजूरी दिए जाने के बाद से विवाद बढ़ता जा रहा है। अंसतोष सफाई कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को प्रशासक के सलाहकार सहित सांसद, मेयर, गृह सचिव और निगम आयुक्त को नोटिस भेज कर आगामी 10 जनवरी को रोष प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
यूनियन के प्रधान कृष्ण कुमार चड्डा सहित प्रधान महासचिव जसबीर कुमार टांग ने निगम कार्यायल के बाहर प्रदर्शन किए जाने के बारे सूचित किया है। जिनकी मांग है कि प्रस्ताव को डेफर नहीं किया गया तो यूनियन अगली दिन आगे की रणनीति बनाएगी। नोटिस में कहा गया कि यूनियन शहर में  शहर में काम छोड़ हड़ताल पर भी जा सकती है।
22 दिसंबर को सदन बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रस्ताव पारित होने से पहले तक यूनियन ने बकायदा अपना एक समारोह भी बुलाया था, जिसमें मेयर ने शिरकत कर यह कहकर आश्वस्त किया था कि प्रस्ताव को रद्द कराने का प्रयास किया जाएगा। सदन में एक पार्षद के सवाल पर मेयर ने आश्वस्त किया था कि किसी की भी नौकरी नहीं जाएगी।
वहीं, सदन में प्रस्ताव होने के बाद विरोध के स्वर भी उठने शुरू हो गए हैं। दो दिन पूर्व एक संस्था ने इसके विरोध आवाज उठाई तो अब यूनियन भी मोर्चा खोलने के लिए तैयार हो गई हैं। ऐसे में निगम के लिए यूनियन को मनाना एक चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
वहीं, यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि नोटिस में वह सभी के संज्ञान में लाना चाहते है कि मनीमाजरा व  नगर निगम में आए 13 गांवों के सफाई कार्य का ठेका पिछले सप्ताह हुई हाउस की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया । मनीमाजरा एवं 13 गांवों के सफाई के कार्य को ठेके पर देने का विरोध लगातार पिछले तीन महीने से किया जा रहा है क्योंकि इससे सफाई कर्मचारियों का शोषण होता है। ठेकेदार द्वारा समय पर वेतन नहीं दिया जाता। नगर निगम व प्रशासन को इस सम्बंध में कई बार पत्र लिख चुके है सफाई के कार्य को ठेके पर ना दिया जाये बल्कि नगर निगम कर्मचारियों को अपने अधीन रखे ताकिकर्मचारियों का शोषण रुक सके और उन्हें समय पर वेतन मिल सके।

अंतर राष्ट्रीय पहलवान पूजा ढांडा के पिता अजमेर ढांडा ने झटके तीन पदक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

            ताउ देवीलाल स्टेडियम गुड़गांव में गत दिवस संपन्न हुई 31वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंतर राष्ट्रीय पहलवान पूजा ढांडा के पिता अजमेर ढांडा का बेजोड़ प्रदर्शन रहा।

            उन्होंने पांच हजार मीटर वॉक रेस में जहां पहला स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड पदक पर कब्जा किया, वहीं 1500 मीटर रेस व 200 मीटर रेस में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया। इसी उपलब्धि के आधार पर उनका चयन 14 फरवरी से कोलकाता में स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया की ओर से होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में उनका चयन किया गया। वे हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए उक्त मुकाबले में भाग लेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव चरणजीत सिंह झाझयिा ने बधाई दी और विश्वास जताया कि वे नेशनल मुकाबले में भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हिसार का नाम रोशन करेंगे।