डॉ. बलजीत कौर ने नगर काऊंसिल मलोट को गीले और सूखे कूड़े के सही तरीके से निपटारे के लिए छह टिप्परों को हरी झंडी के साथ किया रवाना  


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  पंजाब सरकार राज्य के लोगों को साफ़-सुथरा पर्यावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अंतर्गत डॉ. बलजीत कौर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने मलोट शहर को साफ़-सुथरा रखने और बीमारियाँ से बचाव के लिए गीले और सूखे कूड़े के सही तरीके से निपटारे के लिए छह टिप्पर दिए गए।  
सामाजिक सुरक्षा, महिला, बाल विकास मंत्री ने शहर की सफ़ाई के लिए गीले और सूखे कूड़े के सही तरीके से निपटारे के लिए टिप्परों को हरी झंडी देकर रवाना किया।  
कैबिनेट मंत्री ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के शहरों, कस्बों और गाँवों को साफ़-सुथरा रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। नगर काऊंसिल को शहर के गीले और सूखे कूड़े के सही तरीके से निपटारे के लिए छह टिप्पर दिए गए।  
उन्होंने लोगों से अपील की कि शहर को साफ़-सुथरा रखने के लिए अपना कीमती योगदान ज़रूर दें, जिससे बीमारियाँ से बचा जा सके। घरों के कूड़े को गीला और सुखा अलग-अलग रखा जाए। 

नॉमिनेटेड पार्षदों ने सलाहकार से की मुलाकात

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नगर निगम के नॉमिनेटेड पार्षदों ने  सोमवार को प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल  से मुलाकात की ।  इनमें उमेश घई अनिल मसीह डॉ रमणीक  बेदी ,महेंद्र कौर ,  सतिंदर सिंह व गीता चौहान मौजूद रहे। एक पार्षद देश से बाहर कि कुल नौ नॉमिनेटेड पार्षदों में से एक पार्षद देश  व एक शहर से बाहर होने के कारण इस मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए।
सलाहकार ने कहा कि आप सभी शहर के सम्मानित सज्जन हैं व शहर के  लोगों से अपनी-अपनी तरह से जुड़े हुए हैं और आप शहर की प्रगति में मूल्यवान सुझावों से सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। प्रशासन आप से यही अपेक्षा करता है कि आप नगर निगम के सदन पर भी पॉजिटिव सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।
अक्तूबर में हुई थी नियुक्त मनोनित पार्षदों की अक्तूबर में निगम सदन में नियुक्ती हुई थी। पहली ही सदन बैठक में मनोनित पार्षद हंगामे का हिस्सा बन गए थे। इसके बाद दिसंबर की सदन बैठक में तो हंगामे की वजह से दो को मेयर ने सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

किसी भी प्राईवेट स्कूल को विद्यार्थियों की लूट और मनमर्जी करने की आज्ञा नहीं देंगे: हरजोत सिंह बैंस  


 पटियाला जि़ले के दो प्राईवेट स्कूलों को अतिरिक्त वसूली गई फीस विद्यार्थियों को वापस करने की हिदायत  
 
 फीस रेगुलेटरी बॉडी द्वारा दोनों स्कूलों को नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया तीन लाख रुपए का जुर्माना  
 

 
  राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार राज्य के किसी भी प्राईवेट स्कूल को विद्यार्थियों और अभिभावकों की लूट करने की आज्ञा नहीं देगी और जो भी प्राईवेट संस्थान नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खि़लाफ़ सख्त कार्यवाही की जायेगी। यह प्रगटावा आज यहाँ शिक्षा मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस ने किया।  
 
 स. बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान जी की इस मामले में बहुत ही स्पष्ट हिदायतें हैं कि वह पंजाब में शिक्षा को व्यापार नहीं बनने देंगे। विभाग के निर्धारित नियमों के अनुसार काम करने वाले हर प्राईवेट संस्थान को पूरी छूट होगी परन्तु मनमर्जी और अनियमितताएं करने वालों पर पूरी सख्ती की जायेगी। शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि फीस रेगुलेटरी बॉडी पटियाला द्वारा जि़ले के दो प्राईवेट स्कूलों को शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान वसूली गई अधिक फीस विद्यार्थियों को वापस करने की हिदायत की गई है। इसके साथ ही ‘द पंजाब रेगुलेशन ऑफ फीस ऑफ अनएडेड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस एक्ट’ का उल्लंघन करने और दोनों स्कूलों को जुर्माना भी लगाया गया है।  
 
  स. बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा साल 2022-23 की फ़ीसों सम्बन्धी जारी हिदायतों के मद्देनजऱ जि़ला पटियाला में अलग-अलग स्कूलों की शिकायतें मिलने पर पड़ताल करवाई गई थी, जिसके आधार पर फीस रेगुलेटरी बॉडी जि़ला पटियाला के चेयरपर्सन द्वारा पटियाला के आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, अर्बन एस्टेट फेज-2 और के.एस.बी. वल्र्ड स्कूल बूरड़ जि़ला पटियाला को शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान विद्यार्थियों से वसूली गई अधिक फीस वापस करने और नियमों का उल्लंघन करने पर क्रमवार दो लाख और एक लाख का जुर्माना भी किया गया है।  
 
  उन्होंने बताया कि इन स्कूलों सम्बन्धी फीस रेगुलेटरी बॉडी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान त्रुटियाँ पाई गई थीं, जिसके लिए उक्त स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों स्कूलों ने जो फीस की वृद्धि की थी उस सम्बन्धी कोई उपयुक्त जवाब न देने के कारण उन पर कार्यवाही अमल में लाई गई है।  
 
  उन्होंने बताया कि उक्त दोनों स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं और एक सप्ताह के अंदर-अंदर हुक्मों की पालना करने की हिदायत की गई है। हुक्मों की पालना न करने की सूरत में स्कूल के विरुद्ध फीस एक्ट 2016 के सैक्शन 14 के अंतर्गत फीस रेगुलेटरी बॉडी पटियाला द्वारा आगे की कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।

विजीलैंस द्वारा 6000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन ए.एस.आई. गिरफ्तार  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने थाना गुरूहरसहाए, फिऱोज़पुर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) गुरमेज सिंह को 6000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है।  
 इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी एएसआई को गुरूहरसहाए की रहने वाली रानी की शिकायत पर 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है।  
 उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर दोष लगाया कि उक्त पुलिस कर्मचारी  ने उसके खि़लाफ़ थाना सदर में दर्ज पुलिस केस में उसे शामिल तफ्तीश करने के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत की माँग की है। उसने आगे दोष लगाया कि उक्त मुलजिम उससे पहले ही 2000 रुपए पहली किस्त के तौर पर ले चुका है और वह और पैसे की माँग कर रहा है। शिकायतकर्ता के साथ थाने गए एक साथी ने सबूत के तौर पर उक्त पुलिस कर्मचारी को रिश्वत की रकम देने के समय की बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी।  
 प्रवक्ता ने आगे कहा कि ब्यूरो ने दोषों की जांच की और दोषी को काबू करने के लिए जाल बिछाया। उक्त दोषी पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में दूसरी किस्त के तौर पर 6000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया। इस सम्बन्धी उपरोक्त पुलिस कर्मचारी के खि़लाफ़ विजीलैंस के थाना फिऱोज़पुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

मेयर चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना आज

मेयर चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से आज नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जनवरी के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह तक नए मेयर के लिए चुनाव होने की उम्मीद है। फिलहाल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। नोटिफिकेशन जारी होने का सभी राजनीतिक दल भाजपा, कांग्रेस, आप व अकाली दल इंतजार कर रहे हैं, सभी दलों के नेताओं की इस पर निगाह गढ़ी हुई है । त्रिशंकु सदन को देखते हुए इस बार चुनाव रण ज्यादा चुनौतीपूर्ण और पेचिदा बने हुए हैं। डीसी आफिस की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सभी दल अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे। जाहिर ऐसे में दलों के अपने अपने उम्मीदवार के चयन में मथ्था पच्ची और मंथन का दौर शुरू हो जाएगा। अभी तक के सियासी समीकरण में सभी दलों के कई उम्मीदवार पार्षदों के नामों को लेकर चर्चाएं और अटकलें शुरू हो गई हैं। असल सियासी खेल तो दल के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद ही शुरू होगा। 35 पार्षदों की सदन में अकेले मेयर बनाए जाने का जादुई 19 का आंकड़ा किसी के पास नहीं है। 14-14 पार्षदों के साथ बराबर भाजपा-आप को भी 6 कांग्रेस और एकमात्र 1 अकाली पार्षद की ओर मुंह देखना पड़ेगा। सत्ता पक्ष भजपा की नगर सांसद के तौर पर 15वी वोट भी नैया पार नहीं लगा सकती है। इस आंकड़े में अकाली दल को भी शामिल कर लिए जाएं तो संख्या 16 की ही रहेगी। वहीं आप और कांग्रेस का गठजोड़ ही मेयर का रास्ता तय कर सकता है, लेकिन इन दलों के नेताओं के बीच छत्तीस का आंकड़ा बीच में गतिरोध बना हुआ है। आने वाले दिनों में कई दिलचस्प राजनीतिक यूटर्न और घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं।

एसपी लोकेंद्र सिंह ने सिपाही नरेंद्र को पदोन्नत कर लगाया स्टार

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

            पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने सिपाही नरेंद्र कुमार को सहायक  उप निरीक्षक पदोन्नत कर कंधे पर स्टार लगाकर सम्मानित किया पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात मुख्य सिपाही नरेंद्र कुमार को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने पर पुलिस कप्तान ने कंधे पर स्टार लगाकर बंधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। 

            उल्लेखनीय है कि सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र  कुमार सन 2000 को पुलिस विभाग में सिपाही पद पर भर्ती हुए और पुलिस विभाग में अपने कार्य के प्रति समर्पित रहते हुए पदोन्नति पाकर सहायक उप निरीक्षक के पद तक पहुंचे है। सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात हैं।

छोटे साहिबज़ादों का अद्वितीय बलिदान मानवता को ज़ुल्म, दमन और बेइन्साफ़ी के खि़लाफ़ लडऩे के लिए प्रेरणा देता रहेगा-मुख्यमंत्री 

मानवता के इतिहास में छोटे साहिबज़ादों का बलिदान बेमिसाल  
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में छोटे साहिबज़ादों को श्रद्धाँजलि भेंट की  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि छोटे साहिबज़ादों का महान और अद्वितीय बलिदान मानवता को ज़ुल्म, दमन और बेइन्साफ़ी के खि़लाफ़ लडऩे के लिए प्रेरित करता रहेगा।  
यहाँ मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में हुए समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फ़तेह सिंह ने छोटी उम्र में शहादत प्राप्त कर सरहिन्द के सूबे के अत्याचार के खि़लाफ़ बेमिसाल साहस और निडरता का सबूत दिया। उन्होंने कहा कि साहिबज़ादों को दसमेश पिता, जिन्होंने मानवता के कल्याण के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया, से साहस और बलिदान का जज़्बा विरासत में मिला था। भगवंत मान ने कहा कि आज समूची दुनिया छोटे साहिबज़ादों के इस महान बलिदान के आगे सिर झुका रही है, जिसकी विश्व के इतिहास में कोई अन्य मिसाल नहीं है।  
छोटे साहिबज़ादों और माता गुजरी जी के बलिदान के आगे नतमस्तक होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता के इतिहास में यह बलिदान बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि आज समूचा विश्व इस अद्वितीय बलिदान पर गर्व महसूस कर रहा है और यह न केवल पंजाबियों और हमारे देश-वासियों, बल्कि दुनिया के कोने-कोने में बैठे लोगों के लिए गर्व की बात है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का इतिहास अनगिनत बलिदानों से भरा पड़ा है और इन बलिदानों का दौर श्री गुरु अर्जुन देव जी, श्री गुरु तेग़ बहादुर जी और श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी से शुरू होता है, जिन्होंने मानवता की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर कर दीं।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहाँ एक तरफ़ लाखों की संख्या में संगत छोटे साहिबज़ादों को नमन करने के लिए फतेहगढ़ साहिब में जा रही है, वहीं पंजाबियों द्वारा यह महीना ‘शोक के महीने’ के तौर पर मनाया जा रहा है। भगवंत मान ने याद करते हुए बताया कि छोटे साहिबज़ादों और माता गुजरी जी के शहादत के शोक के तौर पर इन दिनों में उनके दादा-दादी ज़मीन पर सोते थे। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को इस अतुलनीय शहादत के बारे में जागरूक करने की ज़रूरत है, जिससे उनको मुल्क के लिए अपना सब-कुछ कुर्बान करने के प्रति प्रेरित किया जा सके।  
आज का यह समारोह करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रयास हमारी युवा पीढ़ी को छोटे साहिबज़ादों की महान विरासत के बारे में अवगत करवाने में सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि छोटे साहिबज़ादों के महान बलिदान को याद करना आज के समय की आवश्यकता है, जिससे मानव अधिकारों एवं नैतिक-मूल्यों को और मज़बूत किया जा सके। भगवंत मान ने कहा कि यह प्रयास छोटे साहिबज़ादों के अतुलनीय बलिदान संबंधी प्रेरित करता रहेगा।  
भगवंत मान ने पवित्र नगरी अमृतसर में शिक्षा और रोज़गार पर प्रतिष्ठित जी-20 सम्मेलन के दो सत्र आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पंजाब को दुनिया भर में उसकी गरिमापूर्ण मेज़बानी के कारण जाना जाता है और इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए विदेशों से पंजाब आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। भगवंत मान ने कहा कि यह सत्र अमृतसर की पवित्र धरती पर करवाए जाएंगे, जहाँ लाखों श्रद्धालू श्री दरबार साहिब, दुरग्याना मंदिर, श्री राम तीर्थ, जलियांवाला बाग़ आदि के दर्शनों के लिए आते हैं।

परिवहन विभाग द्वारा रेत-बजरी आदि खनिजों की ढुलाई के रेट तय: लालजीत सिंह भुल्लर

कहा, ट्रांसपोर्टरों द्वारा मनमर्ज़ी के रेट वसूलने के रुझान पर लगेगी रोक

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज बताया कि परिवहन विभाग द्वारा से खानें और खनिज (विकास और रैगुलेशन) एक्ट, 1957 के अंतर्गत परिभाषित माइनर खनिजों की पंजाब राज्य में ढुलाई के लिए दरें तय कर दी गई हैं।

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इस सम्बन्धी जानकारी सांझा करते हुये बताया कि मिट्टी, सुरख़ी, रेत, राख, बजरी, गटका, स्टोन बोलडर, कंकड़ और इमारती मलबे आदि खनिजों की ढुलाई के रेटों को अलग-अलग रेट सलैबों में बांटा गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ढुलाई के रेट तय करने से ट्रांसपोर्टरों द्वारा मनमर्ज़ी के रेट वसूलने के रुझान को रोक लगेगी और सीधे तौर पर लोगों का पैसा बचेगा।

परिवहन मंत्री ने बताया कि 0.5 किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक की दूरी के लिए रेट 68.49 रुपए से 349.82 रुपए प्रति मीट्रिक टन के दरमियान होगा।

इसी तरह, 51 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक की दरें 352.61 रुपए से 467.95 रुपए प्रति मीट्रिक टन के बीच होंगी।

उन्होंने बताया कि 101 किलोमीटर से 150 किलोमीटर की दूरी के लिए 469.11 रुपए से 526.19 रुपए प्रति मीट्रिक टन के दरमियान रेट तय किया गया है, 151 किलोमीटर से 200 किलोमीटर की दूरी के लिए 527.27 रुपए से 579.78 रुपए प्रति मीट्रिक टन के दरमियान कीमत तय की गई है। इसी तरह 201 किलोमीटर से 250 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 580.85 रुपए से लेकर 633.38 रुपए प्रति मीट्रिक टन के बीच रेट तय किये गए हैं, जबकि 251 किलोमीटर से 300 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 634.44 रुपए से 686.96 रुपए प्रति मीट्रिक टन के दरमियान रेट निश्चित किया गया है।

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी हेतु रेत-बजरी की ढुलाई के लिए 686.96 रुपए की निर्धारित हद पर 1.07 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेट वसूला जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

वित्त मंत्री द्वारा डॉ. गिल की किताब ‘द पंजाब दैट वॉस नॉट’ का लोकार्पण  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के सीनियर प्रोफैसरों में से एक डॉ. पुशपिन्दर सिंह गिल द्वारा लिखी गई किताब ‘द पंजाब दैट वॉस नॉट’ का लोकार्पण किया।  

यहाँ वित्त और योजना भवन में हुए एक साधारण परन्तु प्रभावशाली समारोह के दौरान किताब को लोकार्पण करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह किताब डॉ. गिल द्वारा पंजाब की आर्थिकता की बेहतरी के लिए पुराने समय के दौरान क्या कुछ हुआ, क्या कुछ होना चाहिए था और आने वाले समय में कैसे आर्थिकता को पटरी पर लाया जा सकता है, की दिशा में किए गए काम का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस किताब से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।  

इसी दौरान डॉ. पुशपिन्दर सिंह गिल ने बताया कि राज्य में आर्थिक मुद्दों संबंधी अपेक्षित बहस की कमी के कारण उन्होंने इस किताब के द्वारा सरल भाषा में हर मुद्दे को लोगों के सामने रखने और समझाने की कोशिश की है। बीते 37 सालों से पंजाबी यूनिवर्सिटी में सेवाएं निभा रहे डॉ. गिल ने कहा कि यह किताब उन लेखों का संग्रह है जोकि आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक, शिक्षा, पर्यावरण और पंजाब के अन्य अलग-अलग मुद्दों पर लिखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से यूट्यूब चैनल ‘खुंड चर्चा’ भी चलाया जा रहा है, जिसके द्वारा 100 से अधिक मुद्दों संबंधी आम जनता को रू-ब-रू किया गया है और साथ ही सरकार को इन मुद्दों से उभरने के लिए सुझाव भी दिए जाते हैं।

प्रवासी पंजाबियों का पंजाब की खुशहाली में विशेष योगदान: कुलदीप सिंह धालीवाल  

हर साल दिसंबर और अप्रैल के महीनों में प्रवासी पंजाबियों के साथ एन.आर.आई. मिलनी समारोह कराने का ऐलान  

कहा, एन.आर.आईज़ के मसलों के जल्द निपटारे के लिए विशेष फास्ट ट्रैक कोर्टों की होगी स्थापना  

प्रवासी मामलो के मंत्री द्वारा मोगा में हुए समारोह के दौरान निजी तौर पर 7 जिलों से सम्बन्धित प्रवासी पंजाबियों की समस्याएं सुनी  

डी.सी. और एस.एस.पीज को समस्याओं का निपटारा निश्चित समय में हल करने के निर्देश  



राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/मोगा : प्रवासी पंजाबियों का पंजाब की खुशहाली में विशेष योगदान है। रंगले पंजाब की सही अर्थों में कल्पना प्रवासी पंजाबियों के सहयोग के बिना नहीं की जा सकती। यह प्रगटावा पंजाब के प्रवासी भारतीय मामले मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा आज मोगा स्थित आई.एस.एफ. कॉलेज में करवाए गए ‘‘एन.आर.आई. पंजाबियों के साथ मिलनी’’ कार्यक्रम के दौरान एन.आर.आई. पंजाबियों को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी पंजाबियों की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मामलों से जुड़ी सभी समस्याओं का निश्चित समय में निपटारा करने के लिए पंजाब सरकार विशेष पॉलिसी तैयार कर रही है।  

एन.आर.आई. पंजाबियों की समस्याओं को सुनने के लिए और उसके हल के लिए पंजाब सरकार हर साल दिसंबर और अप्रैल के महीनों में दो बार एन.आर.आई. मिलनियाँ आयोजित करेगी। पंजाब सरकार दुनिया भर के देशों में बसने वाले पंजाबियों को यह न्योता देती है कि पंजाब आपका है, आप पंजाब आओ, पंजाब सरकार आपकी ज़मीनों की रक्षा, आपके जान-माल की रक्षा और आपके कारोबार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।  

आज के समारोह में जि़ला मोगा, जि़ला फाजिल्का, जि़ला फिऱोज़पुर, जि़ला बठिंडा, जि़ला मानसा, जि़ला फरीदकोट और जि़ला श्री मुक्तसर साहिब से सम्बन्धित प्रवासी पंजाबियों द्वारा शिरकत की गई। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आयोजित इस विशेष प्रयास का जि़क्र करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने फ़ैसला लिया है कि प्रवासी पंजाबियों को सरकारी कार्यालयों, सचिवालयों में मंत्रियों के कार्यालयों में परेशान ना होना पड़े, इसलिए सरकार ने फ़ैसला लिया है कि सरकार ख़ुद प्रवासी पंजाबियों के जिलों में जाकर उनके मसले हल करेगी, जिसके अंतर्गत जि़ला जालंधर, जि़ला साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर एवं जि़ला लुधियाना में आयोजित कार्यक्रम के बाद जि़ला मोगा में प्रवासी पंजाबियों के साथ मिलनी का समारोह करवाया जा रहा है।  
उन्होंने बताया कि सरकार यह अच्छी तरह से जानती है कि प्रवासियों के मुख्य मसले उनकी ज़मीन-जायदादों, कारोबार और पारिवारिक झगड़े हैं।  

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कॉन्ट्रैक्ट विवाह का ट्रेंड सामने आया है, ऐसे मामलों में आईलैट्स पास लडक़ी के साथ कॉन्ट्रैक्ट विवाह करके लडक़े वाले उसे बाहर भेजते हैं, परन्तु बाद में लडक़ी के बाहर जाने पर उनका आपसी झगड़ा हो जाता है और लडक़ी लडक़े को विदेश ले जाने से मना कर देती है।

श्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने समूह प्रवासी पंजाबियों से अपील की कि कोई भी प्रवासी पंजाबी जो विदेश में बैठा है और उसका पंजाब से सम्बन्धित कोई भी मामला लम्बित है तो यह ज़रूरी नहीं कि वह निजी रूप से पंजाब आकर हमारे समक्ष पेश होकर अपने मसले के समाधान के लिए फ़रियाद करें। उन्होंने कहा कि प्रवासी पंजाबी गाँवों में रहने वाले अपने सगे-संबंधियों के द्वारा अपने आवेदनपत्र हमारे सामने पेश कर सकते हैं और सरकार निश्चित समय में उनके मसलों का निपटारा करेगी।  

प्रवासी मामलों संबंधी मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा एन.आर.आईज़ के मामलों के लिए विशेष फास्ट ट्रैक कोर्टों की स्थापना जल्द से जल्द किए जाने की कोशिश की जाएगी, जिससे प्रवासी पंजाबियों के मामले कम से कम समय में निपटाए जा सकें, जिससे उनका समय और पैसा बच सके। उन्होंने कहा कि प्रवासी पंजाबियों के जि़ला स्तर पर मसलों की सुनवाई के लिए पंजाब सरकार द्वारा नोडल अफ़सर नियुक्त किए जा रहे हैं, जो केवल एन.आर.आई. पंजाबियों की शिकायतों आदि का समय पर उचित ढंग से निपटारा सुनिश्चित बनाएंगे।  

एन.आर.आई. पंजाबियों के साथ मिलनी के दौरान अलग-अलग जिलों से आए प्रवासी पंजाबियों की सुविधा के लिए जि़ला वार काउन्टर स्थापित किए गए थे, जहाँ सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उनके मसले सुनकर हल की प्रक्रिया को अमल में ला रहे थे। इस दौरान 120 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई।  

कैबिनेट मंत्री ने एन.आर.आईज़ को आग्रह किया की कि वह पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मिलनी कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लें, उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को अमृतसर में मिलनी कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं, जिनके लिए एन.आर.आईज़ ऑनलाइन या मौके पर पंजीकरण करवा सकते हैं।  

इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र निहाल सिंह वाला से विधायक श्री मनजीत सिंह बिलासपुर, विधानसभा क्षेत्र धर्मकोट से विधायक श्री दविन्दरजीत सिंह लाडी ढोस, विधानसभा क्षेत्र मोगा से विधायिका डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा, फिऱोज़पुर सिटी से विधायक श्री रणबीर सिंह भुल्लर, फरीदकोट से विधायक श्री गुरदित्त सिंह सेखों, श्री मुक्तसर साहिब से विधायक श्री जगदीप सिंह काका बराड़, विधानसभा क्षेत्र भुच्चो से विधायक श्री जगसीर सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट मोगा चेयरमैन श्री दीपक अरोड़ा, जि़ला अध्यक्ष ‘आप’ श्री हरमनदीप सिंह बराड़ आदि मौजूद थे।  

इस मौके पर अलग-अलग मुल्कों से आए एन.आर.आईज़ के अलावा एन.आर.आई. विभाग के प्रमुख सचिव जे. बालामुरूगन, विशेष सचिव श्रीमति कंवल प्रीत कौर बराड़, ए.आई.जी. श्री राज जीत सिंह, डिप्टी कमिश्नर मोगा श्रीमति पूनमदीप कौर, डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का श्रीमति सेनू दुग्गल, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकत अहमद परे, डिप्टी कमिश्नर मानसा श्रीमति बलदीप कौर, डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट श्रीमति रूही दुग्ग, डिप्टी कमिश्नर श्री मुक्तसर साहिब श्री विनीत कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर फिऱोज़पुर श्री सागर सेतिया, वरिष्ठ पुलिस कप्तान फरीदकोट और मोगा श्री राजपाल सिंह संधू, वरिष्ठ पुलिस कप्तान बठिंडा श्री जे इलनचेलियन, वरिष्ठ पुलिस कप्तान फाजिल्का श्री भुपिन्दर सिंह सिद्धू, वरिष्ठ पुलिस कप्तान मानसा श्री नानक सिंह, वरिष्ठ पुलिस कप्तान श्री मुक्तसर साहिब श्री ओपिन्दर सिंह घुम्मन, एस.पी. फिऱोज़पुर श्री सोहन लाल सोनी और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।