प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने हेतु प्रतिबंध है : रत्नलाल कटारिया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 दिसंबर  :

            पूर्व केंद्रीय  मंत्री व अंबाला लोक सभा सांसद रतनलाल कटारिया ने लोकसभा में बोलते हुए बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में सरकार मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने हेतु प्रतिबंध है। मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार ने द्वि-आयामी रणनीति अपनाई है: (1) मादक पदार्थों की आपूर्ति में कमी लाना (2) मादक पदार्थों की मांग में कमी लाना। उन्होंने कहा कि जहां ड्रग्स की अवैध खेती की रोकथाम के लिए कार्य योजना एवं रणनीति तथा सेटेलाइट से मुआयना जैसे कदम उठाए गए हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मादक पदार्थों की तस्करी की समस्या से निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने 27 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौता किया है। 15 देशों के साथ समझौता ज्ञापन किया है। जर्मनी और सऊदी अरब के साथ सुरक्षा सहयोग पर करार किया है। 

            उन्होंने ने कहा हालांकि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय मादक पदार्थों को रोकने के लिए नोडल एजेंसी बनाई गई है परन्तु गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और वित मंत्रालय सामूहिक कार्य योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि राज्य मंत्री रहते हुए 15 अगस्त 2020 में उन्होंने 272 जिलों में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्य योजना प्रारंभ की थी। जिसके अंतर्गत देशभर में जागरूकता बढ़ाने के लिए “जीवन को हां, ड्रग्स को ना” शीर्षक से https://pledge.mygov.in पर ई-प्रतिज्ञा अपलोड किया गया है तथा मशहूर हस्तियों द्वारा नशीली दवाओं के विरुद्ध “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” जैसे स्लोगनो के माध्यम से जन जागरण किया जा रहा है।

            माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन और गुवाहाटी और गांधीनगर में दो क्षेत्रीय सम्मेलन किए गए, जो कि मादक पदार्थों की तस्करी विरोधी अभियान को प्रोत्साहित करने तथा राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय बढ़ाने में मददगार साबित हुए हैं। इस मुद्दे पर 27-28 अक्टूबर 2022 को सूरजकुंड के चिंतन शिविर (गृह मंत्रियों का सम्मेलन) में विचार विमर्श किया गया। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया था और मादक पदार्थों की तस्करी के प्रति शून्य सहिष्णुता का दृष्टिकोण रखने का निर्देश दिया था।अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यह बात सामने आई है कि नार्को आतंकवाद सभी देशों के लिए चिंता का विषय है।

            कटारिया ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए केंद्र सरकार कई बड़ी कार्रवाई कर चुकी है 2006 से 2013 के मध्य 22,,45,178 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई थी, वहीं 2014 से 2022 के मध्य 62,60,230 किलोग्राम ड्रेस जब्त की गई है, जिसमें क्रमश: 1,45,062 (2006-13) और 4,14,697 (2014-22) मामले दर्ज किए गए और क्रमश: 1,62,908 (2006-14) और 5,23,234 (2014-22) गिरफ्तारियां की गई हैं। पिछले 3 वर्षों में 32,182 एकड़ अफीम की खेती और 79,234 एकड़ भांग की अवैध खेती को नष्ट किया गया है। इसी दौरान एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित 1,80,769 मामले दर्ज किए गए और 2,41,188 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई हैं। कटारिया ने कहा कि ड्रग्स की लत में पड़े व्यक्तियों को परामर्श केंद्रों के माध्यम से उपचार और पुनर्वास के साथ साथ परामर्श, नशा मुक्ति के बाद सहायता और मुख्यधारा से जुड़ने में भी सहयोग करता है।

भाजपा के जगाधरी में 25 दिसंबर के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रत्येक पन्ना प्रमुख को मिलेगा पहचान पत्र : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 दिसंबर  :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन, पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा में होने वाले भारतीय जनता पार्टी के 25 दिसंबर के पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पन्ना प्रमुखों के साथ  बूथ नंबर 18, 19 ,20, 73, 74, 75, 76 , गढ़ी मुंडो ,शिवपुरी कॉलोनी, दुर्गा गार्डन ,सेक्टर 18, सेक्टर 17, मुखर्जी पार्क ,गांव भंगेडा, मुजाफत कलां, बलौली ,शाहपुर, रायपुर, मांडखेडी,कुटीपुर, बहादुरपुर ,प्रतापनगर में पन्ना प्रमुखों के साथ स्वयं बैठकें की व सभी को 25 दिसंबर के भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पन्ना प्रमुखो को बताया कि भाजपा संगठन सदा सक्रिय रहता है ,भाजपा संगठन में हर कार्यकर्ता को अलग-अलग कार्यभार सौंपा जाता है।

             भाजपा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सभी कार्यकर्ताओं को एक समान माना जाता है, भाजपा में मेहनत करके कोई भी कार्यकर्ता किसी भी उच्च पद तक पहुंच सकता है,शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि जगाधरी विधानसभा स्तरीय पन्ना प्रमुख सम्मेलन में  जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों को ही आमंत्रित किया गया है ,इसमें जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलो से हजारों पन्ना प्रमुख हिस्सा लेंगे ,भाजपा पन्ना प्रमुखों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा,25 दिसंबर के पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं ,25 दिसंबर को जगाधरी में होने वाले कार्यक्रम में पहुंचने वाले भाजपा पन्ना प्रमुखों के लिए भोजन ,जलपान की विशेष रूप से अच्छी व्यवस्था की गई है।

            इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,भाजपा नेता सतीश चौपाल, चेयरमैन बलविंद्र मुजाफत,मंडल महामंत्री सीमा गुलाटी व  प्रियंक शर्मा, मंडल महामंत्री डॉक्टर जगदीश धीमान व शिवकुमार लेदी,व्यापार कल्याण जिला प्रधान मनोज गुप्ता,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष रिंकू धीमान,एससीमोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मसिंह मट्टू,युवा मंडल अध्यक्ष राहुल गढी बंजारा,अंकित गोयल,सचिव मनी गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विधार्थी,शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेडी, प्रदीप मित्तल, ललित गुप्ता ,भाजपा नेता अजय मंगला टोनी ,अजैब सिंह लेदा खादर आदि साथ रहे।

राष्टीय गणित दिवस पर फिल्म दिखाकर छात्राओं को बताई गई महान गणितज्ञ रामानुजन की योग्यता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 दिसंबर  :

            डीएवी ग़र्ल्स काॅलेज के गणित एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से राष्टीय गणित दिवस मनाया गया। काॅलेज की वाइस प्रिंसिपल डाॅ विनीत व गणित विभाग की अध्यक्ष संगीता गोयल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

            इस अवसर पर विद्यार्थियों को रामानुजन  के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई गई। संगीता गोयल ने बताया कि गणित के क्षेत्र में रामनुजन के योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने वर्ष 2012 में महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिन को गणित दिवस के रूप में घोषित किया था।  रामानुजन का जन्म 1887 में तमिलनाड़ु में हुआ।

            इन्होंने महज 12 साल की कम आयु में ही त्रिकोणमिति में महारथ हासिल कर ली और कई प्रमेय विकसित किए। इंफाइनट सीरीज, फ्रैक्शन, नंबर थ्योरी और मैथमेटिकल एनालिसिस में भी श्रीनिवास रामानुजन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

            रामानुजन को गणित सिद्धांतों पर काम करने के कारण ‘लंदन मैथमेटिक्स सोसाइटी’ में चुना गया। वर्ष 2015 में रामानुजन जैसे महान गणितज्ञ पर द मैन हू न्यू इनफिनिटी फिल्म बनी। जिसमें श्रीनिवास रामानुजन की भूमिका में ब्रिटिश-इंडियन एक्टर देव पाटिल नजर आए थे।

            रामानुजन का निधन महज 33 वर्ष की आयु में ही टीबी की बीमारी के कारण हो गया।  लेकिन इतने कम उम्र में भी वे अपने कार्यों से देश-विदेश तक लोहा मनवा चुके थे।

            कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कनिका गोयल, सुनामिका, अनु, नेहा व निधि ने सहयोग दिया।  

पंचकूला सेक्टर 6  एमएसएमई भवन के बाहर  आज (23 दिसंबर)  होगा हवन

  • हरियाणा सरकार के एम एस एम ई विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि की करेंगे प्रार्थना 
  • हरियाणा के इंडस्ट्रियलिस्ट व व्यापारी वर्ग  करेगा  गांधीगिरी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :  

            हरियाणा सरकार के एम एस एम ई विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए अब हवन होगा। ये हवन करेंगे हरियाणा के उद्यमी और व्यापारी। ये सभी अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी करेंगे।

            अजयवीर सहगल समाजसेवी इंडस्ट्रियलिस्ट व हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स के मेंबर वह ओपेरा चैरिटेबल फाउंडेशन के कर्ताधर्ता का कहना है कि हरियाणा सरकार में एमएसएमई एक्ट 2016 में लागू हुआ था। मध्यम वर्ग के इंडस्ट्रियलिस्ट व व्यापारियों के लिए मुश्किलों को आसान करने की कवायद मानी जाती थी। इस एक्ट के अनुसार इंडस्ट्रीज व व्यापारियों के पेमेंट से जुड़े मामले एमएसएमई विभाग 90 दिनों के अंदर अवार्ड देता था। पिछले 3 वर्षों से भारत में  कामयाबी की   मिसाल हरियाणा के  सबसे काबिल मुख्यमंत्री व ब्यूरोक्रेसी के अफसरों के बावजूद एमएसएमई विभाग 3 सालों से कछुए की चाल से रेंग रहा है। जिस काम के लिए एक्ट में 90 दिन का समय नहीं किया गया है वह काम 33 सालों के बावजूद लंबित पड़े हुए हैं। इस वक्त लगभग 600 के एमएसएमई विभाग के पास पेंडिंग हैं।

            अजय वीर का कहना है कि एमएसएमई विभाग ने उन्हें उनके इंडस्ट्रीज भाइयों को इतना परेशान किया है कि मजबूरन उन्हें सबक सिखाने के लिए वह उन्हीं के विभाग के बाहर पंचकूला सेक्टर 6 में  सुबह 9:30 बजे हवन करवाएंगे। ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे और वह अपने कार्य को तीव्र गति से कर पाए। 

भारत में 9 से 32 प्रतिशत लोगों को फैटी लीवर डिसीज  (नॉन एल्कोहल फैटी लिवर डिसीज)

  • लेकिन आधुनिक डाइग्नोसिस से जल्द पहचान निदान सम्भव- डॉ सार्थक

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, रोहतक :  

            आज के समय में फैटी लीवर डिसीज  काफी कॉमन हो गई है. नेशनल हेल्थ पोर्टल के मुताबिक, भारत में 9 से 32 प्रतिशत लोगों को नॉन एल्कोहल फैटी लिवर डिसीज हो सकता है. इस बीमारी के कुछ वार्निंग साइन पेट में भी नजर आते हैं, जिनका मतलब होता है कि लिवर डैमेज हो चुका है , ये कहना है डॉ सार्थक का जो की रोहतक में पेट के रोगों सम्बन्धित जागरूकता टॉक देने पहुंचे थे

            विभिन्न आयु वर्ग के लोगों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंटेस्टाइनल डिजीज की समस्या लगातार बढ़ रही है। इस समस्या के बारे में बात करते हुए, दिल्ली के डॉ सार्थक मलिक कंसलटेंट- गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट मणिपाल हॉस्पिटल दिल्ली, ने कहा, “गैस्ट्रो और लिवर की समस्याओं में वृद्धि के कई कारण हैं।  इनमें तनाव और सिडेंटरी  लाइफस्टाइल, खराब खान-पान, धूम्रपान, शराब पीना और नशीली दवाओं का सेवन शामिल हैं। फैटी लिवर, डायरिया, कब्ज, एसिडिटी और पीलिया जैसी समस्याएं रोहतक के लोगों में सबसे आम गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं हैं।”

            ज्यादातर मामलों में, यह देखा गया है की उपचार में देरी और शुरुआती लक्षणों की अनदेखी मुख्य कारण होते है। डॉ. सार्थक ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि लोग प्रोसेस्ड और फ्राइड भोजन की ओर आकर्षित रहते हैं। वे कम पानी पीते हैं और फल, सब्जियों को अपनी रोज़ाना के भोजन में  कम शामिल करते हैं जो फाइबर और पोषक तत्वों का मुख्य स्रोत हैं। पीलिया, पेट फूलना और सिरोसिस जैसी समस्याएं इन लिवर की बीमारियों का विकराल रूप हैं और अक्सर शराब पीने, हेपेटाइटिस ए और बी का परिणाम होते हैं। यदि लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाता है, तो यह लिवर कैंसर जैसे घातक परिणाम भी दे सकता है।

            इसलिए, शुरुआती संकेतों और लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करने की सलाह दी जाती है, जिनमें शामिल हैं, मल में खून आना, अचानक वज़न कम होना और भूख न लगना। आंत या पेट से खून अल्सर या लीवर की बीमारी का परिणाम हो सकता है। पेट के संक्रमण की समस्याओं को नियमित रूप से परामर्श और रिपोर्ट करना चाहिए ताकि उन्नत उपचार तकनीक की मदद से समय पर इसका समाधान किया जा सके।

 मणिपाल हॉस्पिटल, दिल्ली के डॉक्टर नियमित रूप से रोहतक में विशेषज्ञ परामर्श प्रदान करते हैं। 

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन, चण्डीगढ़ ने अंगदान-महादान का संदेश दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :  

            अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, सृजन शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा अंगदान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली रॉक गार्डन से शुरू होकर सुखना झील पर समाप्त हुई। रैली के कार्यक्रम को मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों ने सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिय। अंगदान महादान के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। वक्ताओं ने बताया कि अंगदान से किसी को नया जीवन दिया जा सकता है।

            संस्था की अध्यक्ष प्रेमलता शाह, सचिव मधु रावत व अंगदान शाखा प्रमुख स्वीटी खंडेलवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं और अन्य वाहनों द्वारा प्रतिदिन हजारों मृत्यु होती है। यदि उनके अंग जरूरतमंदों को मिल जाए तो उन्हें नया जीवन मिल सकता है। हजारों लोग अंग ना मिलने के कारण मृत्यु को गले लगाने को विवश हो जाते हैं।

            रैली को सफल बनाने में सभी मारवाड़ी महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा जिनमें लता खंडेलवाल, अनीता, सीमा, सुनीता, ज्योति, प्रभा, लता अग्रवाल, वंदना, अंजू, गीता, संतोष गुप्ता, संतोष रावत, शांति, सुशीला गुप्ता, बीना रावत, जय श्री, कांता, रश्मि व श्वेता इत्यादि शामिल थीं।

एमएसएमई भवन के बाहर 23 दिसंबर को होगा हवन

  • हरियाणा सरकार के एम एस एम ई विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि की करेंगे प्रार्थना 
  • हरियाणा के इंडस्ट्रिलिस्ट व  व्यापारी वर्ग  करेगा  गांधीगिरी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :  

            हरियाणा सरकार के एम एस एम ई विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए अब हवन होगा। ये हवन करेंगे हरियाणा के उद्यमी और व्यापारी। ये सभी अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी करेंगे।

            अजयवीर सहगल समाजसेवी इंडस्ट्रियलिस्ट व हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स के मेंबर वह ओपेरा चैरिटेबल फाउंडेशन के कर्ताधर्ता का कहना है कि हरियाणा सरकार में एमएसएमई एक्ट 2016 में लागू हुआ था। मध्यम वर्ग के इंडस्ट्रिलिस्ट व व्यापारियों के लिए मुश्किलों को आसान करने की कवायद मानी जाती थी। इस एक्ट के अनुसार इंडस्ट्रीज व व्यापारियों के पेमेंट से जुड़े मामले एमएसएमई विभाग 90 दिनों के अंदर अवार्ड देता था। पिछले 3 वर्षों से भारत में  कामयाबी की   मिसाल हरियाणा के  सबसे काबिल मुख्यमंत्री व ब्यूरोक्रेसी के अफसरों के बावजूद एमएसएमई विभाग 3 सालों से कछुए की चाल से रेंग रहा है। जिस काम के लिए एक्ट में 90 दिन का समय नहीं किया गया है वह काम 33 सालों के बावजूद लंबित पड़े हुए हैं। इस वक्त लगभग 600 के एमएसएमई विभाग के पास पेंडिंग हैं। 

            अजयवीर का कहना है कि एमएसएमई विभाग ने उन्हें उनके इंडस्ट्रीज भाइयों को इतना परेशान किया है कि मजबूरन उन्हें सबक सिखाने के लिए वह उन्हीं के विभाग के बाहर सुबह 9:30 बजे हवन करवाएंगे। ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे और वह अपने कार्य को तीव्र गति से कर पाए। 

कैसे काम करता है एमएसएमई विभाग

            किसी भी उद्योग या व्यापार में समय से भुगतान बहुत ही आवश्यक है यदि समय से इंडस्ट्रीलिस्ट को अपनी पेमेंट ना मिले तो वह तरक्की नहीं कर पाता ।इन्ही मुश्किलों को देखते हुए 2016 में एमएसएमई एक्ट लागू किया गया था जिसमें शिकायत प्राप्त होने पर एमएसएमई काउंसिल को 90 दिनों  के अंदर किसी भी डिस्प्यूट का सेटलमेंट करवाना आवश्यक था, ताकि इज ऑफ डूइंग बिजनेस मेंटेन रहे ।

            एमएसएमई विभाग शिकायत मिलने पर सबसे पहले सेटलमेंट करवाने की कोशिश करता है और यदि अगर सेटलमेंट ना हो तो आर्बिट्रेरर अप्वॉइंट करके आर्बिट्रेटर को ही अवार्ड करने की पावरे थी ।  लेकिन पिछले कुछ वर्षों से  आर्बिट्रेटर से सीधे अवार्ड करने की पावर वापस ले ली गई हैं। आर्बिट्रेटर को अपनी रिपोर्ट दोबारा से काउंसिल में जमा कराने को कह दिया गया है। इसी के बाद एड हाकिस्म और इंजस्टिस एमएसएमई डिपार्टमेंट में चरम पर है । भ्रष्ट अधिकारियों के चलते आर्बिट्रेटर की रिपोर्ट पर ध्यान नहीं दिया जाता या फिर 2 या 3 सालों के बाद यह कह दिया जाता है कि आर्बिट्रेटर की रिपोर्ट ही गलत है। गौरतलब है कि अभी भी 600 मामले हरियाणा एमएसएमई के काउंसिल के पास पेंडिंग पड़े हैं।

.हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श कल्याण केन्द्रों की स्थापना के अंतर्गत सेमीनार का किया अयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट

कोरल पुरनूर

पंचकूला, 20 दिसंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श कल्याण केन्द्रों की स्थापना के अंतर्गत पिंजौर के एच.एम.टी. टाउनशिप स्थित सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल में अध्यनरत किशोरावस्था के विद्यार्थियों के लिए‘ बाल दुरव्यवहार और संरक्षरणः मनोवैज्ञानिक प्रेरक तकनीकों के माध्यम से केस स्टडीज पर चर्चा’ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया।इस सेमीनार का आयोजन पंचकूला जिला के 5वें तथा राज्य के 146वें मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र के स्थापना अवसर पर किया गया था।इस अवसर पर मण्डलीय बाल कल्याण अधिकारी, रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने मुख्या वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुये कहा कि मनोवैज्ञाानिक प्ररेणादायक वातावरण स्थापित करके बाल किशोर मन को समझाते हुये उनकी समस्याओं का समय रहते मनोवैज्ञानिक तरीके से निदान किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि दूसरों को धैर्यपूर्वक सुनना और कही गई बात को सही से समझने से समस्या का समाधान सही ढंग से हो सकता है। यूं तो बाल सुरक्षा संरक्षण प्ररेणा प्रोत्साहन की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी हर व्यक्ति विशेष की है फिर भी किशोर युवाओं को खुद को शारीरिक-उचयमानसिक-उचयभावनात्मक स्वास्थ्य प्रदान करके मनोवैज्ञानिक रुप से सशक्त बनाते हुये भविष्य निर्माण कार्य योजनायंे बेहतर तौर-तरीकों से तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का यौन शोषण छिपी हुई समस्या है। मामला दर्ज करवाने के लिए, उन्हे प्रोत्साहित करना चाहिये।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये स्कूल के प्रिंसीपल पीयूष पूंज ने कहा कि सकारात्मक चर्चा निरंतर संवाद के अवसर बच्चों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी एकत्रित करने में सहायक हो सकती है।कार्यक्रम के दौरान विशेष उपस्थिति जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, कार्यक्रम अधिकारी मंजू चैधरी व कार्डिनेटर शोभा की रही।

rashifal

राशिफल, 22 दिसम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 22 दिसम्बर 2022:

aries
मेष/aries

22 दिसम्बर 2022 :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

22 दिसम्बर 2022

सेहत बढ़िया रहेगी। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

22 दिसम्बर 2022

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। सहकर्मी आपको काफ़ी सहयोग देंगे और कार्यक्षेत्र में विश्वास की नींव पर नए रिश्तों की शुरुआत होगी। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

22 दिसम्बर 2022

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

22 दिसम्बर 2022

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

22 दिसम्बर 2022

अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

22 दिसम्बर 2022

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

22 दिसम्बर 2022

सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

22 दिसम्बर 2022

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

22 दिसम्बर 2022

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

22 दिसम्बर 2022

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

22 दिसम्बर 2022

काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

.उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरूद्ध जिला प्रशासन की मुहिम लगातार जारी

-एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका ने अवैध खनन में संलिप्त दो-दो डंपरों को किया इंपाउंड
-अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की मुहिम रहेगी जारी-उपायुक्त

डेमोक्रेटिक फ्रंट

कोरल पुरनूर पंचकूला,

21 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध खनन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने लिए जिला प्रशासन की मुहिम लगातार जारी है। उपायुक्त ने जहां एसडीएम कालका और पंचकूला को अपने अपने संबंधित क्षेत्रों में समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये है वहीं वे स्वयं भी लगातार माईनिंगस स्थलों का दौरा कर रहे हैं।उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने एसडीएम पंचकूला, कालका के साथ साथ जिला माईनिंग अधिकारी को भी स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि जिला में कहीं भी अवैध खनन नहीं होना चाहिये। इसके अलावा जिला में जिन किसानों की जमीन पर अवैध खनन गतिविधियां की जा रही हैं, उनकी पैमाइश करने के निर्देश भी दिये गए हैं ताकि ऐसे मामलो में संलिप्त पाए जाने वालों का जुर्माना लगाया जा सके। उन्होंने जमीदारों और किसानों से आहवान किया है कि वे अपनी जमीन पर इस प्रकार की गतिविधियां न होने दें अन्यथा खनन विभाग द्वारा उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

एसडीएम पंचकूला और एसडीएम कालका ने दो-दो डंपरों को इंपाउंड कियाअवैध खनन के खिलाफ मुहिम को आगे बढाते हुए एसडीएम कालका और पंचकूला ने पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम के साथ जिला में अलग अलग स्थानों का निरीक्षण किया और मौके से अवैध माईनिंग में संलिप्त कुल 4 डंपरों को इम्पाउंड किया। एसडीएम कालका श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने उपमंडल कालका में अवैध खनन की रोकथाम के लिये खनन अधिकारी श्री ओमदत्त शर्मा व फिल्ड स्टाफ के साथ गांव करनपुर और बाढ़गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर गांव करनपुर से डंपर को अवैध खनन में संलिप्त पाये जाने पर पकडा गया। डंपर चालक द्वारा बताया गया कि वह यहां से अवैध खनन करके खनिज मैसर्ज महादेव स्टोन क्रैशर पर ले जाया जा रहा था। इसके उपरांत गांव बाढ़गोदाम में भी मैसेर्ज महाकाली स्टोन क्रेशर का भी निरीक्षण किया गया, जहां स्टोन क्रैशर चलता पाया गया लेकिन मौके पर खनिज की खरीद व बिक्री तथा लाईसेंस से संबंधित दस्तावेज पेश करने वाला कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। मौके पर डंपर खनिज से भरा पाया गया, जिसका चालक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। दोनों वाहनों को थाना कालका में लेजाकर इंपाउंड किया गया है।इसी प्रकार एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा ने जिला खनन अधिकारी श्री ओमदत्त शर्मा तथा फिल्ड स्टाफ के साथ गांव रामगढ़ में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर गांव रामगढ़ चैक पर दो डंपरों में ई रवाना में लिखी गई मात्रा से अधिक गटका भरा पाया गया। इसके उपरांत दोनों वाहनों को थाना चंडीमंदिर में इंपाउंड किया गया है।
इससे पहले यहां-यहां की गई थी कार्रवाहीइससे पूर्व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए 11 दिसंबर को पुलिस व खनन विभाग की टीम के साथ रायपुरानी में पड़ने वाले विभिन्न खनन स्थलों पर छापेमारी की थी। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान रायपुररानी स्थित खनन स्थल पर मिट्टी से भरे ट्रक की जाँच की थी और ट्रक चालक द्वारा आवयश्क कागजात न दिखा पाने पर ट्रैक को जब्त कर मौली स्थित पुलिस चैंकी में खड़ा करने के निर्देश दिये थे। उपायुक्त ने रायपुर रानी में अन्य आबंटित खनन स्थलों का भी दौरा कर जांच की थी कि सभी स्थलों पर निर्धारित गहराई तक ही माइनिंग की जा रही है या नहीं।एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी कालका व जिला खनन अधिकारी ने 10 दिसंबर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुये देर रात गांव पपलोहा नदी में अवैध खनन में संलिप्त एक डंपर और 5 निजी वाहनों को जब्त करने में सफलता हासिल की थी।एक अन्य मामले में श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में खनन की शर्तों की अवहेलना करने पर मैसर्ज सटारैक्स मिनरल्ज़ पर 8 लाख 41 हजार 600 रूपए का जुर्माना लगाया गया था। गांव श्यामटू के लोगों द्वारा उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समिति को शिकायत दी गई थी कि श्यामटू खनन ब्लाॅक-1 में शर्तों के विरूद्ध खनन गतिविधियां की जा रहीं है। शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला, उपण्डल अधिकारी, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए थे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कंपनी द्वारा खनन शर्तों के विरूद्ध तय सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई व खनिज का उठान किया गया।