पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 22 दिसंबर :
सीसीटीवी कैमरा निर्माता कंपनी यूनिव्यू डिजीटल टेक्नोलोजी कंपनी के डायरेक्टर अश्वनी झुनझुनवाला ने कहा कि अपने प्रतिष्ठान व आवास में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाएं और अपनी सुरक्षा के लिए खुद सतर्क रहें। आज अनेक प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं। यदि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगे हों तो आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।
व्यापारी, उद्यमी, बैंक मित्र, पैट्रोल पम्प व अन्य प्रतिष्ठान अपनी सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय सीसीटीवी कैमरे लगाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे में व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए खुद सतर्क रह सकता है और सीसीटीवी लगवाकर अपनी अनुपस्थिति में घर व प्रतिष्ठान की सुरक्षा कर सकता है। कंपनी के नॉर्थ रीजनल हेड शिवांशु शर्मा, हरियाणा, एनसीआर के ब्रांच मैनेजर ललित लूथरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
आयोजन में हरियाणा के रीजनल डिस्ट्रब्यूटर ब्राइट कंप्यूटर से आशीष और नितिन ने अतिथियों का स्वागत किया।