हिसार में एयरपोर्ट के नाम पर सरकार की पोल खुली : सैलजा

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने नंबरदार खोवाल के निधन पर जताया शोक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी ने भले ही मुझे छत्तीसगढ की जिम्मेदारी दी है, लेकिन उनके लिए प्राथमिकता हरियाणा ही रहेगा, क्योंकि यह मेरी जन्मभूमि है और जन्मभूमि से कोई दूर नहीं हो सकता। कुमारी सैलजा सोमवार को हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल के पिता दिवंगत नंबरदार भगवानदास खोवाल के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए उनके आवास पर पहुंची हुई थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधा।

            उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार शुरू से ही हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का हव्वा छेड़े हुए है। लेकिन अब संसद सत्र में इसकी सच्चाई लोगों के सामने आ गई है कि यहां पर कोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बन रहा। संसद में भाजपा सांसद के सवाल के बाद डबल इंजन की सरकार होने का दम भरने वाली बीजेपी सरकार की पोल पट्टी खुलकर सामने आ गई है और उनके खोखले वादों की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

ेये रहे मौजूद

                        इस मौके पर उनके साथ चरणजीत सिंह रोड़ी पूर्व सांसद, बलवान सिंह दौलतपुरिया पूर्व विधायक, जगन्नाथ पूर्व सदस्य एचपीएससी, रामनिवास राडा, बालादेवी खेदड़, अनिल प्रभुवाला सरपंच, प्रदीप नेहरा, वीरेंद्र सेलवाल, स्नेहलता निंबल, संतोष जून, कुलदीप सरपंच मदनपुरा, मंगल सरपंच मुगलपुरा, रजत, राजेश, गीता सिहाग, वेद प्रकाश शर्मा, दरबार सिंह खोवाल, मनोहर लाल खोवाल, विजेंद्र कपूर, ईश्वर खेदड़, डॉ मनदीप पूनिया, जगबीर मलिक, सुरेश गर्ग, विनोद मित्तल, कर्णसिंह लितानी आदि उपस्थित थे।

एयरपोर्ट के नाम पर झूठ बोलने वाले जनता से माफी मांगे : पूनिया

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कहा है कि इंटनेशनल एयरपोर्ट का शगूफा छोडक़र करोड़ों के वारे—न्यारे करने वाले ऐसे नेताओं को जनता के समक्ष स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी थी, जिसके चलते उन्हें इतना बड़ा झूठ बोलना पड़ा। लोकसभा में केन्द्रीय मंत्री ने एक सवाल के जवाब में हरियाणा सरकार द्वारा बोली जा  रही झूठ की पूरी हवा निकाल दी और कह दिया कि हिसार में इंटनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनेगा।

            उन्होंने कहा कि नेताओं के झूठे बयानों की सच्चाई अब जनता को पता चल चुकी है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का राग अलापकर करोड़ों की जमीन की खरीद, बेच करके वारे—न्यारे किए गए। ऐसा करके इन लोगों ने जमकर मुनाफा कमाया वहीं जनता से धोखा किया। नैतिकता के आधार पर हिसार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

            वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देशभर में भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकारों से जनता अब तंग आ चुकी है और इस पार्टी से निजात पाना चाहता है।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 19 December, 2022

असामाजिक गतिविधियो पर विशेष निगरानी हेतु विशेष चेकिंग नाकाबंदी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 दिसम्बर :   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन जिला पंचकूला में आज 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक विशेष चेकिंग नाकाबंदी करके विशेष अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत शहर पंचकूला के बाहरी व अन्दरुनी जगहो पर नाकंबदी करके चेकिंग की गई औऱ थाना प्रभारियो नें अपनें -2 थाना क्षेत्र में नाके लगाकर आनें जानें वाले वाहनों को जाचां । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस विशेष चेकिंग अभियान से अपराध को रोकनें में काफी सहायक सिद्व होता है क्योकि कुछ शरारती तत्व जो पुलिस की उपस्थिति को देखकर भाग जाते है जिस वजह से वह अपराध को कामयाब बनानें में असफल हो जाते है ।

इस अभियान के तहत जिला में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो द्वारा फील्ड में मौजूद करके विशेष चेकिंग व निगरानी की गई । इसके साथ ही पुलिस द्वारा हर आनें जानें वालें वाहन को अच्छी तरह से चेक किया जा रहा है चेकिंग अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी नाकाबंदी करके ट्रैफिक नियमो की अवेहलना करनें वालों पर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत 129 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया है वाहन चालको से 73500 रुपये जुर्माना राशि बरामद की गई । इस अभियान में महिला पुलिस कर्मीयो की टीम द्वारा भी पैदल गस्त करते निगरानी व चेकिंग की गई ।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलता 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी रायपुररानी के नेतृत्व पुलिस चौकी इन्चार्ज विजय कुमार व उसकी टीम द्वारा पेड चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान जसमेद उर्फ जंगू पुत्र यामिन वासी नगली बिलासपुर जिला यमुनानगर के रुप में हुई । के मार्गदर्शन में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी मन्सा देवी सुशील कुमार के द्वारा जुआ खेलनें के में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक पुत्र मगंल राम वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 18.12.2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त दीपक नाम का व्यकित माता मन्सा देवी मन्दिर के पास सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाला का काम करता है जिस बारे पुलिस नें प्राप्त सूचना के तहत उपरोक्त स्थान पर जाकर छापामारी करते हुए उपरोक्त आरोपी दीपक कुमार को सट्टा खाई वाला करत समय आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से सट्टा खाई वाला में 870/- रुपये बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

शीशम के पेड चोरी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी रायपुररानी के नेतृत्व पुलिस चौकी इन्चार्ज विजय कुमार व उसकी टीम द्वारा पेड चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान जसमेद उर्फ जंगू पुत्र यामिन वासी नगली बिलासपुर जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पचांयत टोडा की तरफ से पुलिस को सूचना मिली की ग्राम टोडा मे शामलात भूमि में चार शीशम के पटे कटे हुए पाये गये है जिस की अन्जान व्यकित द्वारा पेड काट कर ले गये है जिस पर पुलिस नें मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए पेड चोरी करनें वालों आरोपियो के खिलाफ धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 18 दिसम्बर को पेड चोरी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी किए हुए पेड बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाया अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में शराब पीकर गाडी चलानें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु रात को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत शहर में 3 अलग -2 स्थानों पर ड्रंक एंड ड्राइव के नाकें लगाकर टीमों को तैनात किया गया है जिस टीम के द्वारा वाहनो रुकवाकर चालको की जांच की जा रही है ।  

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सडक दुर्घटना का मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना भी है क्योकि अक्सर कुछ लापरवाह व्यकित जो शराब पीकर वाहन चलाते है जिसकी वजह से वाहन अनियत्रिंत हो जाता है जिस कारण वह सडक दुर्घटना का शिकार हो जाते है क्योकि सडक दुर्घटना में गल्ती एक वाहन चालक की होती है भुगतान दोनो को पडता है इसलिए हाईवे पर शराब पीकर वाहन चलानें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी करके वाहन चालको की जांच की जा रही है । जांच के दौरान अगर कोई वाहन चालक शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

सांसद रत्नलाल कटारिया ने लोकसभा में गीता स्थली कुरुक्षेत्र में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग रखी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा

            पूर्व केन्द्रीय मंत्री अम्बाला लोकसभा सांसद रत्नलाल कटारिया ने लोकसभा में मांग रखते हुए कहा कि गीता जयंती के अवसर पर गीता ज्ञान की भूमि कुरुक्षेत्र पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 19 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 तक मनाया गया,महोदय, आपने भी 19 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लेकर इस महोत्सव के गौरव को बढ़ाया था। आप गीता ज्ञान स्थली ज्योतिसर स्वयं गए और अपने ज्योतिसर में ही भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप के स्थल को देखा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कहा है कि श्रीमद भगवत गीता भारत का दुनिया को सबसे प्रेरक उपहार है। कुरुक्षेत्र के मैदान पर कही गई यह अमरवाणी हजारों साल से प्रसांगिक है। गीता धर्म ग्रंथ के साथ जीवन ग्रंथ भी है, जो हमें सेवा और समर्पण के रास्ते विभिन्न समस्याओं के हल दिखाती है। 

            महोदय, 29 नवंबर को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी ने स्वयं कुरुक्षेत्र में आकर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लिया, उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता पर हुए एक सेमिनार में गीता के महत्व पर प्रकाश डाला और कर्म करने को ही मानव जीवन का सच्चा कर्तव्य बताया। उन्होंने भागवत गीता में लिखे गए श्लोकों की ओर विश्व के आकर्षित होने का भी जिक्र किया। 

            महोदय, अब अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव ना केवल भारत में मनाया जा रहा है बल्कि सितंबर मास में कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया गया और वहां की संसद में गीता रखी गई। इसी प्रकार इंग्लैंड में भी वहां की संसद में गीता रखी गई।

            महोदय, जिस प्रकार से लोग गीता ज्ञान की ओर आकर्षित हो रहे हैं। मैं, भारत सरकार से मांग करता हूं कि सारे विश्व के सैलानियों को गीता स्थली कुरुक्षेत्र की ओर आकर्षित करने के लिए कुरुक्षेत्र व कुरुक्षेत्र के 48 कोसी क्षेत्र में आवागमन का विश्व स्तरीय ढांचा खड़ा किया जाए। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन  व हवाई अड्डा शामिल है। हरियाणा सरकार भी अपनी ओर से गीता नगरी कुरुक्षेत्र को उन्नत करने के लिए हजारों करोड रुपए आने वाले समय में खर्च कर रही है। केंद्र सरकार ने भी इसके महत्व को समझते हुए कृष्णा सर्किट बनाया है। मैं, बड़े विश्वास के साथ यह कहना चाहूंगा, कि कुरुक्षेत्र गीता स्थली में विश्व के एक बहुत बड़े पर्यटन स्थल बनने की प्रबल संभावना है और विश्व के कोने कोने में गीता ज्ञान पहुंचाने का एक बेहतरीन अवसर है। मैं, मांग करता हूं कि सारा सदन मिलकर श्रीमद्भागवत गीता के संदेश को दुनिया के कोने कोने में फैलाने के लिए एकजुटता के साथ विचार करें।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरपंचों की मांगो को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के जगाधरी स्थित कार्यालय पहुंचकर तीनों खंडों के प्रधानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौपा , ज्ञापन में सरपंचों को गांव के विकास कार्यों को किया जाने की 2 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 20लाख रुपये करने की मांग रखी ,एम बी में मजदूरों की मजदूरी में वृद्ध करना,पंचायतों के आधीन टयूबवेलों के प्रबंधन की सहायता राशि जारी करना सहित कई मांगे रखी।

            इस पर शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने कहा की वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष सरपंचों की बात रखेंगें, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।

            मौके पर भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,खंड प्रताप नगर के सरपंच एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार मिंटू, वीणा देवी सरपंच अरनौली, मुकेश कुमार सरपंच टेहा ब्राह्मण, शिवकुमार सरपंच छछरौली, संदीप सरपंच सिपियाँवाला,अजैब सिंह लेदा खादर,रमेश चाहडो सहित अन्य गांव के सरपंच मौजूद रहे।

राहुल गांधी पर जयशंकर का पलटवार

           कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के पर तंज कसते हुए विदेश मंत्री एस ने कहा, “भारतीय सेना राहुल गांधी के आदेश पर एलएसी पर नहीं है। भारत ने चीनी तैनाती का मुकाबला करने के लिए एलएसी पर अब तक की सबसे बड़ी तैनाती की है।” अनुराग ठाकुर ने भी कहा, “जब भारतीय सेना डोकलाम में चीनी सैनिकों के साथ लड़ रही थी, तब वह क्या राहुल गांधी चीनी अधिकारियों के साथ थे।”

चीन की तैयारी युद्ध की, विदेश मंत्री समझ गहरी करें', राहुल गांधी का जयशंकर  पर हमला - On issue of China Rahul Gandhi attacked S Jaishankar and said  China is preparing for

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

            अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर सियासत जारी है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर चीन को कम करके आंकने का आरोप लगाया है। अब जयशंकर ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है।

            जयशंकर ने कहा, “LAC पर चीन को जवाब देने के लिए भारतीय सेना की ओर से अब तक की सबसे बड़ी तैनाती की गई है।” भारतीय विदेश मंत्री ने एक मीडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए ये बात कहीं. जयशंकर ने पत्रकारों को बताया कि 2020 के बाद से LAC पर चीनी सैनिकों की संख्या बढ़ी है, इसलिए भारतीय सेना ने भी सैनिकों की बड़े स्तर पर तैनाती की है। 

            उन्होंने कहा, चीन की तरफ से किसी भी एकतरफा बदलाव की कोशिश का मुकाबला करने के लिए हमारी सेना तैनात है. यह भारतीय सेना की प्रतिबद्धता है।” उन्होंने कहा, “अगर हम इस विषय पर गंभीर नहीं होते तो वहां सेना तैनात नहीं की जाती।” राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए जयशंकर ने कहा, “एलएसी पर भारतीय सेना के जवान राहुल गांधी के आदेश पर नहीं गए थे, बल्कि हमारे प्रधानमंत्री के आदेश पर गए हैं।”हमने

            विदेश मंत्री ने कहा, चीन मुद्द को लेकर भारत सरकार गंभीर है और राहुल गांधी का दावा विश्वसनीय नहीं है। दरअसल, हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत-चीन सीमा पर मौजूदा हालात बहुत गंभीर हैं। हाल में जो हुआ, वह एक सिर्फ झड़प नहीं थी, बल्कि चीन पूर्ण युद्ध की तैयारी कर रहा है। उन्होंने केंद्र सरकारा पर इस खतरे को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था। कहा था कि सरकार हमसे तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह लंबे समय तक चल नहीं पाएगा। 


Union minister Anurag Thakur s retort to Pakistan foreign minister Bilawal  Bhutto says Still in pain about 1971 defeat - India Hindi News - 1971 की  हार को लेकर अब भी दर्द...


अनुराग ठाकुर ने भी किया था पलटवार


            इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया था। उन्होंने सोमवार को कहा था कि तवांग मसले पर हमसे सवाल करने से पहले राहुल गांधी को राजीव गांधी फाउंडेशन के बारे में जवाब देना चाहिए। ठाकुर ने सवाल किया कि क्या राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग मिलती है। ठाकुर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, जब भारतीय सेना डोकलाम में चीनी सैनिकों के साथ लड़ रही थी, तब वह क्या राहुल गांधी चीनी अधिकारियों के साथ थे।


 नॉर्थ ईस्ट की

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 168 फीसदी की कमी, आतंकियों को वित्तीय मदद देने के मामलों में 94 फीसदी सजा : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

भारत आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एक साथ लाने का प्रयास कर रहा है, जबकि पड़ोसी देश आतंकवाद को सिर्फ पनाह दे रहा है :अनुराग ठाकुर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 19 दिसम्बर :

            सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि भारत सरकार की नीति ‘आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस’ पर केन्द्रित है।

            ठाकुर ने अपने आवास पर आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों पर मीडिया को विस्तृत बयान देते हुए कहा कि सरकार ने जहां यू.ए.पी.ए. को मजबूत करने के लिए कानूनी मोर्चे पर काम किया है, वहीं प्रवर्तन स्तर पर भी विभिन्न कदम उठाए गए हैं; राष्ट्रीय जांच एजेंसी (संशोधन) अधिनियम को पेश करके राष्ट्रीय जांच एजेंसी को वास्तविक तौर पर एक संघीय संरचना दी गयी है। इन उपायों का सामूहिक प्रभाव, आतंकवाद के इकोसिस्टम को कमजोर कर रहा है।इस बात को रेखांकित करते हुए कि भारत ने उच्चतम वैश्विक स्तर पर अपनी चिंताओं को उठाया है, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और बैठकों में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने के लिए हमेशा दबाव डाला है। उन्होंने कहा कि 90वीं इंटरपोल महासभा में 2000 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसका समापन ‘आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई’ की घोषणा के साथ हुआ।

            ठाकुर ने कहा, आतंक के खिलाफ सरकार के संकल्प को सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर बालाकोट स्ट्राइक तक बार-बार प्रदर्शित किया गया है। हमारे सशस्त्र बलों की कार्रवाई से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 168 प्रतिशत की भारी कमी दर्ज की गयी है। इसी तरह, आतंकवाद को वित्तीय मदद देने के मामलों में सजा की दर 94 प्रतिशत तक हासिल की गयी है।

            केन्द्रीय मंत्री ने पूर्वोत्तर में शांति का माहौल बनाने की दिशा में सरकार के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि 2014 से उग्रवाद प्रभावित हिंसा में 80 प्रतिशत और नागरिकों की मौतों में 89 प्रतिशत की भारी गिरावट आने की वजह से भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति का एक युग शुरू हो गया है। इसके अलावा, उन्होंने 2014 के बाद से छह हजार उग्रवादियों द्वारा आत्मसमर्पण की उपलब्धि को भी रेखांकित किया।

            उन्होंने कहा कि वामपंथी चरमपंथियों की क्षमताओं को कम करने के सरकार के प्रयासों की वजह से हिंसक घटनाओं में 265 प्रतिशत की कमी आई है।सरकार आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सशस्त्र कार्रवाई से आगे जाने के लिए प्रतिबद्ध है और उसने पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति का माहौल बनाने के लिए काम किया है। ये शांति समझौते सरकार की उपलब्धियों की विरासत हैं। इस पहलू को रेखांकित करते हुए, श्री ठाकुर ने सरकार द्वारा हस्ताक्षरित शांति समझौतों को सूचीबद्ध किया।बोडो समझौते पर जनवरी 2020 में हस्ताक्षर किए गए,

  • ब्रू-रियांग समझौता जनवरी 2020,
  • एनएलएफटी-त्रिपुरा समझौता, अगस्त 2019 में,
  • कार्बी आंगलोंग समझौता, सितंबर 2021,

            असम-मेघालय अंतर-राज्यीय सीमा समझौता, मार्च 2022 में।सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफ्स्पा) के बारे में बोलते हुए, केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अफ्स्पा को वापस लेने के बारे में अबतक सिर्फ चर्चा ही होती रही, लेकिन इस सरकार ने इसे पूरे त्रिपुरा और मेघालय सहित पूर्वोत्तर के एक बड़े हिस्से से वापस ले लिया।

            उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि यह कानून अरुणाचल प्रदेश के सिर्फ तीन जिलों में लागू है, असम का 60 प्रतिशत हिस्सा अफ्स्पा से मुक्त है, छह जिलों के अंतर्गत 15 पुलिस थानों को अशांत क्षेत्र की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है, सात जिलों में 15 पुलिस थानों से अशांत क्षेत्र अधिसूचना को हटा दिया गया है। श्री अनुराग ठाकुर ने सरकार द्वारा वर्षों से चलाए जा रहे बचाव कार्यों का भी जिक्र किया।

            इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि संकट में फंसे भारतीय लोगों का जीवन बचाना, सरकार का एक सबसे प्रमुख चिंता का विषय है और भारत पूरी दुनिया में बचाव अभियान चलाने के मामले में सबसे आगे रहा है, उन्‍होंने बचाव अभियान की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया -फरवरी-मार्च 2022 में ऑपरेशन गंगा के तहत 22,500 नागरिकों को बचाया गया,ऑपरेशन देवी शक्ति में अफगानिस्तान से 670 भारतीय नागरिकों को बचाया गया।वर्ष 2021-22 में वंदे भारत मिशन के तहत, बचाव अभियानों की एक सबसे बड़ी सफलता में 1.83 करोड़ नागरिकों की कोविड-19 संकट के दौरान घर वापसी की गई। भारत द्वारा चीन के वुहान से 654 लोगों को बचाया गया।भारत में न केवल भारतीयों को बल्कि संकट में फंसे विदेशी नागरिकों के लिए भी मदद की पेशकश की। वर्ष 2016 में ऑपरेशन संकट मोचन के तहत दक्षिण सूडान से 2 नेपाली नागरिकों सहित 155 लोगों को देश में वापस लाया गया। ऑपरेशन मैत्री के दौरान नेपाल से 5,000 भारतीयों को बचाया गया जबकि नेपाल से ही 170 विदेशी नागरिकों का भी बचाव किया गया। ऑपरेशन राहत के तहत यमन से 1,962 विदेशी नागरिकों सहित 6,710 लोगों को बचाया गया।

            विश्‍व में भारत द्वारा किए गए इन प्रयासों से जो स्थिति बनी है, उसका जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत को अब एक ऐसे देश के रूप में देखा जा रहा है जो संकट के समय अन्य देशों को भी सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तत्‍पर रहता है और आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से कार्य करता है, जबकि एक पड़ोसी देश को केवल आतंकवाद को शरण देने वाले और हिंसा को बढ़ावा देने वाले देश के रूप में ही देखा जाता है।

विश्व प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक बेला तार छात्रों के लिए फिल्म निर्देशन में मास्टर क्लास का करेंगे आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो 19 दिसम्बर :

             केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि  ‘सर्वश्रेष्ठ आत्मकेन्द्रित शैली के लेखक और वर्तमान विश्व सिनेमा की सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक, हंगरी के फिल्म निर्माता बेला तार निर्देशन और पटकथा लेखन विभाग में डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फिल्म निर्देशन में पांच-दिवसीय मास्टर क्लास आयोजित करने के लिए पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टैलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) पहुंचे हैं।

            उनकी फिल्मों, जिनमें वेर्कमेस्टर हार्मोनीज़ (2000), द ट्यूरिन हॉर्स (2011) और ब्लैक एंड व्हाइट में ह्रदय में गहराई तक उतर जाने वाली कालजयी सतान्तांगो (1994) शामिल हैं, ने हर जगह एक शैली को प्रेरित किया है।विस्तारित लंबे टेक, स्थान और समय के विभिन्न चरणों में कलात्मक रूप से कोरियोग्राफ की गई उनकी फिल्में विशेष रूप से वर्तमान समय में जीवन से जुड़ी दार्शनिक एवं काव्यात्मक प्रश्नों का विश्लेषण करती हुई अपने पात्रों और उनकी आसपास की दुनिया को वास्तविक गहरा अर्थ प्रदान करती हैं।

            सिनेमाई अभिव्यक्ति में प्रयोग की संस्थान की समृद्ध विरासत और सार्थक सिनेमा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ एफ.टी.आई.आई. में मास्टर की उपस्थिति, निर्देशन और पटकथा लेखन विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विशेषज्ञता वाले विभागों के वर्तमान छात्रों की ललक को प्रेरित और मार्गदर्शन करने में मदद करेगी।

            बेला तार एफ.टी.आई.आई. परिसर में छात्र समुदाय के लिए एक सत्र भी आयोजित करेंगे, जहां वे सिनेमाई रूप में अपने अनूठे अन्वेषणों को साझा करेंगे, जिससे वृहद छात्र समुदाय की सिनेमाई आकांक्षाओं को निखारने में मदद मिलेगी। कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म एंड टैलीविजन इंस्टीट्यूट के छात्र इस खुले सत्र में ऑनलाइन शामिल होंगे।बेला तार केरल के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव द्वारा प्रदान की गई लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड (2022) को प्राप्त करने के लिए भारत आए थे।

            एफ.टी.आई.आई. के निदेशक प्रोफेसर संदीप शहारे ने इस मास्टर क्लास के आयोजन के लिए निर्देशन और पटकथा लेखन विभाग को बधाई दी।

क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में आयोजित किया रक्तदान शिविर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा

            स्माइल फाउंडेशन संस्था ने क्रिश्चियन समुदाय के साथ मिलकर  क्रिसमस डे के उपलक्ष्य  में कान्वेंट स्कूल के प्रांगन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 37 रक्तदानियो ने रक्तदान किया । स्वैच्छिक रक्तदान शिविर शोभायात्रा के समापन पर किया गया। शोभायात्रा के आयोजक एंथनी मसीह ने बताया कि रक्त दान शिविर लगाने का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करने के साथ समाज में आपसी भाईचारे का संदेश देने का मकसद था सभी समुदाये आपसी भाईचारे के साथ रहे जैसे ब्लड की जरूरत पड़ने पर कोई जाति धर्म का भेदभाव किये बिना रक्तदान करते हैं और रक्त लेते भी है

            सभी समुदायों और धर्मों को मिलकर त्यौहार मनाने चाहिए ताकि देश में आपसी भाईचारा और अखंडता बनी रहे  स्माइल फाउंडेशन संस्था के सहसचिव प्रिंस जोसफ ने बताया कि क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में क्रिश्चियन समुदाय का पहला रक्तदान शिविर है     

             समाज के सभी समुदायों और धर्मों के लोगों को अपने धार्मिक कार्यक्रमों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। क्योंकि रक्त की फेक्ट्री में नहीं बनता एक इंसान ही दूसरे इंसान को रक्त देकर उसका जीवन बचा सकता है 

            इस मौके पर स्माइल फाउंडेशन संस्था की तरफ से अध्यक्ष  संजीव मैहता , कैशियर सचिन जोशी और क्रिश्चियन समुदाय से एमन्वेल मसीह ,मनीष डेविड, एमन्वेल जॉन , शुभम ,पास्टर जस्टिस विश्वास ,फादर जेवियर,फादर कुरियन वर्गीस,पास्टर सलातीन,पास्टर रामलाल बाल्यान  मौजूद रहे।

नेक्सस एलांते क्रिसमस पर  करेगा मीका सिंह के साथ एक लाइव म्यूजिक प्रोग्राम

यह ट्राइसिटी में पहली बार तमाशानामक अब तक का सबसे बड़ा म्यूजिक और फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            नेक्सस एलांते क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ‘तमाशा’ नामक सबसे बड़े लाइव म्यूजिक प्रोग्राम की मेजबानी करेगा। बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह अपने जोशभरी परफॉर्मेंस से सभी दर्शकों के दिलों को एक बार जीत लेंगे और मॉल में आने वालों के बीच जोश की लहर जगा देंगे।  तो, शनिवार को परिवारसंग नेक्सस एलांते मॉल में जाएं, और संगीतमयी संगीतमय शाम का लुत्फ उठाएं। साथ ही इस शाम को खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों के साथ कुछ बेहतरीन भोजन का अनुभव भी प्राप्त करें।

            अपने शानदार म्यूजिक सेंस और अनोखी आवाज के लिए जाने जाने वाले मीका सिंह ने बॉलीवुड और पंजाबी दोनों फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं। इस लिस्ट में देसी बॉयज, सिम्बा, इश्किया, राउडी राठौड़, वेलकम बैक और जब वी मेट शामिल हैं। उन्होंने अब तक 250 से अधिक गाने गाए हैं और हाल ही में ‘मिका का स्वयंवर’ नामक एक रियलिटी शो टीवी पर प्रसारित किया गया था।

इवेंट की जानकारी:

मीका लाइव इन कॉन्सर्ट

दिनांक: 24 दिसंबर, 2022 टिकट: आप बुकमायशो, पेटीएम या नेक्सस एलांते से टिकट खरीद सकते हैं।

समय: शाम 6.00 बजे से

स्थान: नेक्सस एलांते कोर्टयार्ड