मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने पंजाब रोडवेज़ पनबस और पी.आर.टी.सी कॉन्ट्रैक्ट वर्कजऱ् यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की माँगों को विचारने का दिया आश्वासन

राज्य सरकार द्वारा पहले साल से ही कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा, चरणबद्ध ढंग से सभी विभागों में कर्मचारियों को पक्का किया जायेगा: जंजुआ  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की कार्यवाही जारी है। आज यहाँ राज्य के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने पंजाब रोडवेज़ पनबस और पी.आर.टी.सी कॉन्ट्रैक्ट वर्कजऱ् यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान आश्वासन दिया कि मौजूदा राज्य सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के पहले साल से ही कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना शुरू कर दिया है और चरणबद्ध ढंग से सभी विभागों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है।  


              इससे पहले पंजाब रोडवेज़ पनबस और पी.आर.टी.सी कॉन्ट्रैक्ट वर्कजऱ् यूनियन के नेताओं द्वारा मुख्य सचिव को अपनी अलग-अलग माँगों संबंधी अवगत करवाया, जिस संबंधी मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को हिदायतें जारी की कि इन माँगों संबंधी सहानुभूपूर्वक विचार किया जाये। मुख्य सचिव ने यूनियन की एक अहम माँग को स्वीकार करते हुए किसी न किसी कारण निकाले गए कच्चे कर्मचारियों के मामलों की समीक्षा करके सबके साथ इन्साफ करने सम्बन्धी सचिव परिवहन को हुक्म जारी किये।  


              इसके अलावा वेतन में 5 प्रतिशत सालाना वृद्धि संबंधी भी केस को जाँच-पड़ताल कर पेश करने के लिए भी मुख्य सचिव ने निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को जारी किये। इसके अलावा कंडक्टरों को ब्लैकलिस्ट करने संबंधी शर्तों को भी समीक्षा करने संबंधी बैठक के दौरान फ़ैसला लिया गया।  

              मुख्य सचिव ने इस मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख़्त हिदायतें की कि किसी भी प्राईवेट बस को अवैध रूप से न चलने दिया जाये, जिस सम्बन्धी अलग-अलग डिपूओं के जनरल मैनेजरों को सख़्ती से जांच करने के हुक्म जारी किये जाएँ।  

इतिहास रचेगी भारत जोड़ो यात्रा : मंगालीवाला

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            कांग्रेस नेता अशोक मंगालीवाला ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा इतिहास रचेगी। यह यात्रा राजस्थान के बाद 21 दिसंबर को हरियाणा में पहुंचेगी। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दूरगामी प्रभाव दिखाई देंगे।

            उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में जन-जन को जोडऩे का कार्य करेगी। मंगालीवाला ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का कई राज्यों में अभूतपूर्व प्रभाव रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा के माध्यम से लोग एकजुट होकर अपनापन जता रहे हैं।

            मंगालीवाला ने बताया कि पहले चरण में यात्रा 21 दिसंबर से एवं दूसरे चरण में 6 जनवरी से यात्रा होगी। मंगालीवाला ने कहा कि हरियाणा में आम जन की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जनता भी अब कांग्रेस की नीतियां समझने लगी है।

महाराजा शूरसेन सैनी जयंती समारोह कल, सीएम होंगे मुख्य अतिथि

  •  डीसी-एसपी ने लिया समारोह स्थल का जायजा
  • कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        उपायुक्त उत्तम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने मंगलवार को सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महाराजा शूर सैनी जयंती पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह स्थल का जायजा लिया। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।  

            उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने रैली स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों के दृष्टिगत राज्य स्तरीय समारोह के आयोजक जवाहर सैनी के साथ विस्तार से बातचीत की। रैली स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश भर से आने वाले जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के जनसैलाब को देखते हुए उन्होंने शहर के विभिन्न मार्गो पर आवागमन को सुचारू ढंग से बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

            समारोह में राज्य सरकार के अनेक मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी तथा सैनी समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।


                 इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, ओम प्रकाश राड़ा, राजकुमार सैनी, रवि सैनी, अजय सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, उप अधीक्षक अशोक कुमार, कप्तान सिंह, नारायण चंद, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

एचएयू में दो दिवसीय ‘शहरी खेती एक्सपों एवं पुष्प उत्सव 2022’ का शुभारंभ

वीसी प्रो. काम्बोज बोले: फूल प्रकृति द्वारा दिए गए सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक हैं

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        फूल प्रकृति द्वारा हमें दिए गए सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक हैं। फूल न केवल अपनी सुंदरता व सुगंध के कारण महत्वपूर्ण हैं बल्कि हमारे पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने में सहायक है। ये विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने व्यक्त किए। वे विश्वविद्यालय में आयोजित ‘शहरी खेती एक्सपों एवं पुष्प उत्सव 2022’ के श्ुाभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

            उन्होंने कहा सुबह सुबह फूलों को देखने से सारा दिन अच्छा गुजरता है और नई उर्जा व सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है। प्रो. काम्बोज ने कहा कि आने वाले समय में खेती करने लायक जमीन कम हो रही है इस समस्या से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने खेती की कई नई तकनीकें और पद्वतियां इजाद की है। शहरी खेती इनमें से प्रमुख है। शहरी खेती घर के बाहर किसी छोटे से बगीचे में की जा सकती है, छत पर की जा सकती है, कमरे के अंदर वर्टिकल गार्डन भी बनाए जा सकते हैं। शहरी लोग हाइड्रोपोनिक सिस्टम व एरोपोनिक सिस्टम से बिना मिट्टी के किचन गार्डनिंग कर सकते है। कमरे के अंदर भी एलईडी लाइट से सब्जियां उगाई जा सकती हैं। वर्टिकल खेती, हाइड्रोपोनिक्स विधि के लिए कम जगह व बिजली की जरूरत होती है।


                        मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि मनमोहक नजारे का लुत्फ उठाने के लिए शहरवासी बढ़-चढ?र हिस्सा ले रहे हैं । इस फ्लॉवर शो में सैंकड़ों किस्म की फूलों की प्रजातियां शोभा बढ़ा रही हैं। लोगों का खासतौर पर स्कूली बच्चों का रूझान बहुत ज्यादा है।

आम जनता के लिए प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजकर 30 मिनट तक एग्री टूरिज्म सेंटर को खोला जाएगा। इसके बाद 21 दिसंबर से फूलों की बिक्री की जाएगी जिसमें लोग मनपसंद के फूलों की खरीदारी भी कर सकेंगे। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को शो के समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

            उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता होगी। ऑन स्पॉट ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी जिसमें पहली से पांचवी, छठी से आठवीं, नौवीं से बारहवीं और कॉलेज गु्रप शामिल किए जाएंगे। साथ ही पौधों के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा होगी जिसमें गमले में लगे गुलदाउदी, पत्ते वाले, गेंदे, फे्रश फ्लॉवर सजाना आदि होगा।

जिला परिषद व ब्लॉक समिति चैयरमेन पदों पर जीत के लिए भाजपा ने किया मंथन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        जिला परिषद व ब्लॉक समिति चेयरमैन पदों पर चुनाव व जीत की रणनीति बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है। पार्टी का मानना है कि इस समितियों के चेयरमैन भाजपा समर्थिक बनने से ग्रामीण विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

            इसी कड़ी में भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है।

            पहले नगर निकाय चुनाव व आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के बाद जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों में भाजपा व उसके समर्थिक उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। ऐसे में यदि चेयरमैन भाजपा का बनता है तो विकास कार्यों को और गति मिल सकेगी। उन्होंने बैठक में मौजूद नेताओं से अनुरोध किया वे जिला पार्षदों व ब्लॉक समिति सदस्यों से संपर्क करें।

            बैठक में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याणा, पूर्व विधायक वेद नारंग, पार्टी नेता रणधीर पनिहार, नरेश नैन व आशा खेदड़ सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी भारत जोड़ो यात्रा : प्रो. संपत सिंह

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सोमवार को कांग्रेस भवन पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बैठक कर विचार विमर्श किया। बैठक में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव रखे।  भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी व पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह ने कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा को 100 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी प्रतिदिन 25 किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहे हैं।

            उन्होंने कहा कि इस यात्रा को लेकर प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है और यह यात्रा प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस यात्रा के परिणाम आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के शासन से जनता परेशान हो चुकी है और आने वाले समय कांग्रेस पार्टी का है।

बैैठक में ये रहे मौजूद

                        इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश, पूर्व विधायक प्रो. राम भगत शर्मा, कांग्रेसी नेता कर्णसिंह रानोलिया, जेपी ज्याणी, बिजेंद्र हुड्डा, रोहित राड़ा, मोनू राड़ा,  अनूप सहारण सरसाना, सुमन शर्मा, तेलूराम जांगड़ा, स्नेहलता निंबल, संतोष जून, कमलेश श्योराण, किरण मलिक, कमल शहरावत, शशि गोयल,, सुरेंद्र झाझडिय़ा, रमेश पूनिया, चंद्रभान काजला, अमर गुप्ता, रोशन लाल पूनिया, विक्टर डेविड, सोवित तरार, राजेश कासनिया, आनंद जाखड़ आदि मौजूद थे।  

एक जनवरी से हिसार में होगा दूध महंगा

भैंस का 80 रुपये व गाय का 60 रुपये प्रति लीटर होगा दूध का भाव

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :


            पशु डेयरी एसोसिएशन की बैठक प्रधान नंद प्रकाश पाहवा की अध्यक्षता में हुई जिसमें बढ़ती महंगाई के कारण दूध के रेट बढ़ाने के बारे में विचार विमर्श किया गया। पशुचारा (भूसा व आहार) अत्याधिक महंगा होने से व दूध का रेट कम होने की वजह से डेयरी संचालक परेशान हैं क्योंकि उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं इसलिये पशु डेयरी एसोसिएशन हिसार ने दूध के रेट बढ़ाने का फैसला लिया है।

            प्रधान नंद प्रकाश पाहवा ने बताया कि भैंस का दूध 80 रुपए लीटर, गाय का दूध 60 रुपए लीटर व देसी गाय का (ए 2 मिल्क) 70 रुपए लीटर करने का फैसला लिया गया। नये रेट 1 जनवरी से लागू होंगे।

             बैठक में जयप्रकाश शर्मा, रणजीत वर्मा, राकेश पाहवा, हरबंस लाल, रमेश भाटिया, जयराम चावला, तरूण पाहवा आदि उपस्थित रहे।

न्यू इंडिया कान्वेन्ट स्कूल में सेमिनार का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            न्यू इंडिया कान्वेन्ट स्कूल में सोमवार को मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता इन्दौर के सुरेश सिंह सोनगरा ने छात्रों को कम्यूनिकेशन स्किल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट व परीक्षा के समय लेजर शार्प फोकस जैसे विषयों पर जबरदस्त प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही उन्होंने माता -पिता के उपकारों को न भूलने की प्रेरणा दी।

            इस अवसर पर स्कूल निर्देशिका निर्मल शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हे भी सुरेश सोनगरा कि तरह जोश रखते हुए जीवन मे सफल होना है। इस समारोह मे मुख्यातिथि ने बोर्ड परीक्षा मे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विदेश यात्रा करवाने का वायदा भी किया।

            इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर खेला गया प्रोपर्टी डीलिंग का खेल : राड़ा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा ने कहा की हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को लेकर भाजपा-जजपा सरकार के मंत्रियों ने जनता को बरगलाया है। इससे सरकार के मंत्रियों व नेताओं के झूठे दावों की पोल जनता के सामने खुल गई है।

            कांगे्रसी नेता राड़ा ने कहा की एयरपोर्ट की आड़ में एक बड़े स्तर पर प्रॉपर्टी डीलिंग का खेल खेला गया जिससे हिसार में प्रॉपर्टी के दाम आम नागरिक व गरीब की पहुंच से बाहर कर दिए गए। इससे गरीब व आम आदमी का अपना आशियाना बनाने का सपना इस सरकार ने व स्थानीय मंत्रियों ने चकनाचूर कर दिया।

            राड़ा ने कहा की भाजपा सरकार ने जनता को बरगलाने के सिवाय कुछ नहीं किया। राड़ा ने स्थानीय नगर निकाय मंत्री से सवाल करते हुए कहा की मंत्री जी को अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए।

            उन्होंने कहा कि हिसार का एयरपोर्ट आने वाले समय में एक बहुत बड़ा घोटाला साबित होगा। राड़ा ने कहा की हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट  बनाने का जुमला केवल कुछ बड़ेे उद्योगपतियों को फायदा करने को किया गया है जिसके लिए हिसार की जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी।

शहीद भगत सिंह युवा क्लब महलसरा के शिविर में 68 ने किया रक्तदान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        शहीद भगत सिंह युवा क्लब महलसरा की ओर से गांव में सरकारी स्कूल मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अग्रोहा मेडिकल की टीम ने 68 यूनिट रक्त संग्रहण किया।

            इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच महावीर शर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि जिला पार्षद वीरसिंह राहड़ ने शुभारंभ किया।

            शिविर के आयोजनकर्ता सुरेश गोदारा बॉक्सर, क्लब के प्रधान राजीव पूनिया, संदीप पूनिया, राधेश्याम गोदारा, स्कूल मास्टर नमेंद्र, सुरेश लाली, दिनेश वकील, रामनिवास गोदारा, डॉक्टर सुंदर, प्रवीण, कपिल पूनिया बिरान, पंचायत समिति मेंबर पवन सुथार व रक्तदान सेवा समिति अग्रोहा से परमजीत जाखड़, आजाद हिंद युवा संगठन मोहब्बतपुर से ज्ञानी राम, सहारा युवा संगठन कोहली से प्रवीण, दीपक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

            कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर ओमप्रकाश ने अपने जन्मदिन पर 41वीं बार रक्तदान किया, उनकी बेटी सपना ने भी पिता के जन्मदिन पर रक्तदान किया। अनेक युवाओं को ब्लड बैग कम होने के कारण वापिस जाना पड़ा।