Thursday, December 26

भैंस का 80 रुपये व गाय का 60 रुपये प्रति लीटर होगा दूध का भाव

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :


            पशु डेयरी एसोसिएशन की बैठक प्रधान नंद प्रकाश पाहवा की अध्यक्षता में हुई जिसमें बढ़ती महंगाई के कारण दूध के रेट बढ़ाने के बारे में विचार विमर्श किया गया। पशुचारा (भूसा व आहार) अत्याधिक महंगा होने से व दूध का रेट कम होने की वजह से डेयरी संचालक परेशान हैं क्योंकि उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं इसलिये पशु डेयरी एसोसिएशन हिसार ने दूध के रेट बढ़ाने का फैसला लिया है।

            प्रधान नंद प्रकाश पाहवा ने बताया कि भैंस का दूध 80 रुपए लीटर, गाय का दूध 60 रुपए लीटर व देसी गाय का (ए 2 मिल्क) 70 रुपए लीटर करने का फैसला लिया गया। नये रेट 1 जनवरी से लागू होंगे।

             बैठक में जयप्रकाश शर्मा, रणजीत वर्मा, राकेश पाहवा, हरबंस लाल, रमेश भाटिया, जयराम चावला, तरूण पाहवा आदि उपस्थित रहे।