अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? भागेंगे या डरेंगे तो नहीं : स्मृति ईरानी

            यूपी कांग्रेस नेता अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत में यह विवादित टिप्पणी की थी। उनसे राहुल गांधी के अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा गया था। इस अजय राय ने कहा, “यह अमेठी गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं। राजीव गांधी जी और संजय गांधी जी ने भी इस क्षेत्र की सेवा की है।” राय ने कहा, “अब आप जितनी फैक्ट्रियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। स्मृति ईरानी यहां आती हैं, लटका-झटका’ दिखाती हैं और चली जाती हैं।” उन्होंने कहा, “(अमेठी) सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी. वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि राहुल गांधी वहां अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें।”

  • कांग्रेस नेता अजय राय ने अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की बात कही
  • अजय राय अमेठी के विकास की कमियां गिनाते हुए स्मृति ईरानी पर टिप्पणी की
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर राहुल गांधी को घेरा

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

            भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच एक बार फिर बयानबाजी शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता अजय राय की एक विवादास्पद टिप्पणी से हुई। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए अब इस पर पलटवार किया है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा कि “सुना है राहुल गांधी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?”

            बता दें कि अमेठी की लोकसभा सीट इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह सिर्फ ‘लटके-झटके’ दिखाने के लिए अमेठी आती हैं।

            कांग्रेस के अजय राय की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई। वहीं अब खुद मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर की गई इस टिप्पणी को अभद्र बताया। इसको लेकर उन्होंने सीधे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया। अपने ट्टीट में भाजपा नेता ने कहा, सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?

            अजय राय की इस विवादित टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता आनंद दुबे ने लखनऊ में कहा कि जिस पार्टी ने देश को महिला प्रधानमंत्री दिया हो, उसके नेता की ऐसी टिप्पणी निश्चित रूप से ‘शर्मनाक’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली भाषा हमेशा महिला विरोधी रही है।

            आनंद दुबे ने राय द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “अजय राय और कांग्रेस की जो भाषा है वह सदैव महिला विरोधी रही है और देश की इतनी बड़ी नेता के लिए इस तरह के शब्दों का जो इस्तेमाल हुआ है, वो कांग्रेस की सोच को और संस्कृति को दर्शाता है।”

बाड़मेर एक्सप्रेस की चपेट में आया यात्री, सूरतगढ़ की घटना

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 19 दिसंबर :

            ऋषिकेश से  बाड़मेर एक्सप्रेस में सूरतगढ़ से चढ़ते हुए एक यात्री नीचे प्लेटफार्म पर गिरा। कुछ दूरी तक प्लेटफार्म पर घसीटा गया। ट्रेन में सवार एक यात्री ने घिसटते यात्री को ऊपर डिब्बे में खींच लिया। सूरतगढ़ में गाड़ी करीब ढाई घंटे देरी से  9:33 के पास में पहुंची और तीन 4 मिनट रुकने के बाद में रवाना हुई।

            स्लीपर कोच के बाद बीच में लगे जनरल कोच में चलती ट्रेन में यात्री चढ़ा,वह नीचे गिर गया। कुछ देर बाद ट्रेन में सवार यात्री ने ऊपर खींच लिया अन्यथा गिरा हुआ यात्री पटरी में चला जाता तो बचना मुश्किल होता। यात्री के कमीज पायजामा पहना हुआ और कंधे पर थैला था। वेषभूषा से ग्रामीण लग रहा था।

            अनुमान लगाया जाता है कि यात्री सूरतगढ़ से महाजन लूणकरणसर का था। सर्दी में चोट भयानक लगती है।

            यह घटना रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक पत्रकार ने देखी। उसने तुरंत जिला संयुक्त रेल विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित किशोर शर्मा को फोन कर रेलवे के अधिकारियों को सूचित करने का आग्रह किया। ललित किशोर शर्मा ने तुरंत सूरतगढ़ के एसएस राजसिंह शेखावत को घटना बताई। एसएस ने कहा कि महाजन के स्टेशन मास्टर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित करते हैं।

                        पत्रकार ने राजस्थान पत्रिका के राजियासर संवाददाता भानीराम गोदारा से महाजन संवाददाता के मोबाइल नंबर मांगे और महाजन संवाददाता  लूणाराम वर्मा से बात कर घटना बताई। वर्मा से आग्रह किया गया कि महाजन स्टेशन पर यात्री के बारे में खोज खबर लेकर पता करें कि उसकी स्थिति क्या है? उद्देश्य यह है कि उस यात्री को रेलवे द्वारा कुछ चिकित्सा सहायता महाजन स्टेशन पर उपलब्ध हो जाए।

                        संवाददाता लूणाराम वर्मा ने बताया कि महाजन स्टेशन पर जनरल कोच में पूछताछ की गई लेकिन किसी भी यात्री ने चोट लगने की जानकारी नहीं दी। संभवतया अपनी गलती के कारण यात्री नहीं बोला।

                         यात्रियों से आग्रह करते हैं कि रेल चलने के बाद में किसी भी रूप में रेल में सवारने नहों।  गाड़ी रवाना के समय से पहले स्टेशन पर पहुंचे ताकि सुरक्षित ढंग से गाड़ी में सवार हो सकें। ०0०

रेत और बजरी के लिए सरकारी बिक्री केंद्र, खनन माफिया के ख़ात्मे के लिए भगवंत मान सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक: हरजोत सिंह बैंस  

  • पंजाब सरकार द्वारा रेत और बजरी के लिए पहला बिक्री केंद्र शुरू  
  • अवैध खनन करने वालों को लगाया 2 लाख रुपए जुर्माना  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              पंजाब सरकार ने शपथ ग्रहण के दिन से ही रेत माइनिंग माफिया को ख़त्म करने का प्रण लिया था और ऐसे असामाजिक तत्वों के खि़लाफ़ सख्ती से निपटने के अपने वायदे को पूरा किया है।

 
              यह प्रगटावा आज यहाँ खनन और भू-विज्ञान मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने न्यू-चंडीगढ़ के ईको सिटी-2 में 2 लाख मीट्रिक टन की क्षमता वाले रेत और बजरी के पहले सरकारी बिक्री केंद्र का उद्घाटन करने के अवसर पर किया, जहाँ रेत और बजरी की कीमत 28 रुपए प्रति घन फुट निर्धारित की गई है।  


              लोगों को किफ़ायती दरों पर रेत-बजरी मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मंत्री ने कहा कि हर जिले में जल्द ही ऐसा एक बिक्री केंद्र खोला जाएगा।  


              मंत्री ने कहा कि इस पहल से रेत माफिया पर नकेल कसने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि जब से सरकार ने खनन का काम अपने हाथों में लिया है, खनन माफिया की बड़ी मछलियों को जेल में डाल दिया गया है और अवैध खनन करने वालों को 2 लाख रुपए के जुर्माने किए गए हैं।  


              मंत्री ने आगे बताया कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 11 नवंबर, 2022 को राज्य में सभी खनन गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी थी, परन्तु पंजाब सरकार ने आम लोगों को रेत और बजरी मुहैया करवाने की अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए राज्य से बाहर से इसका प्रबंध किया है और अब तक लोगों को 90,000 मीट्रिक टन की सप्लाई की जा चुकी है।  


              मंत्री ने कहा कि राज्य को हाईकोर्ट से राहत मिलने के उपरांत यह कीमत 15 या 16 रुपए प्रति घन फुट तक नीचे आने की संभावना है।


इस अवसर पर अन्यों के अलावा प्रमुख सचिव खनन और भू-विज्ञान कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे।

गुग्गा जाहरवीर शोभायात्रा सम्पन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 19 दिसंबर :

            गुग्गा जाहरवीर शोभा यात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ द्वारा निकाली गई गुग्गा जाहरवीर शोभायात्रा सेक्टर 25 स्थित नगर खेड़ा से आरम्भ होकर नयागांव में संपन्न हुई।

            कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार प्रधान ने बताया कि यात्रा को नगर भाजपाध्यक्ष अरुण सोड, पूर्व उपमहापौर शीला फूल सिंह व किन्नर महत काजल मंगलामुखी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रास्ते में जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

            अंत में यात्रा ने नयागांव स्थित जनता कॉलोनी में विश्राम लिया। 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया साइबर जागरूकता दिवस

साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता हेतु कार्यक्रम संपन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 19 दिसंबर :

            इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन अपराधों को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने और उन्हें इस तरह की घटनाओं से बचाने के लिए, साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर आज यहां होटल शिवालिक व्यू में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (साइबर अपराध) श्री केतन बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

            केतन बंसल ने इस दिशा में पुलिस विभाग द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई साइबर गिरोहों का पर्दाफाश किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष आवश्यक सावधानियां बरतने की बात की, ताकि साइबर अपराधियों को ठगने के अवसर न मिल पाएं और आम जनता का मेहनत से कमाया पैसा सुरक्षित रह सके।

            कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार ने की। उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए कई उपाय किए गए हैं। 

            कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के अलावा अनेक पेशेवरों और पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप अंचल प्रमुख श्री नवनीत गुप्ता, चंडीगढ़ क्षेत्र प्रमुख श्री एच के दास, अंचल लेखा परीक्षा प्रमुख श्री संजीव वर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

पंजाब पुलिस ने एक हफ्ते में 271 नशा-तस्कर 10 किलो हेरोइन, 13.52 किलो अफीम, 5.52 किलो गांजा, 17.66 लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार

एनडीपीएस अधिनियम के मामलों में कुल 573 पीओज़/भगोड़ों के गिरफ्तार होने से अभियान में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंसेस (एनडीपीएस) के तहत 26 व्यापारिक समेत 192 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर 271 नशा तस्करों/आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

            पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने सोमवार को यहां साप्ताहिक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस ने 10.08 किलो हेरोइन, 13.52 किलो अफीम, 5.52 किलो गांजा, 3.43 क्विंटल चूरा पोस्त और फार्मा ओपिओइड की 54,123 टैबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन/ शीशियों के अलावा उनके कब्जे से 17.66 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की।

            उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह एनडीपीएस मामलों में 11 और घोषित अपराधियों (पीओज़) /

भगोड़ों को गिरफ्तार करने के साथ, 5 जुलाई, 2022 को पीओज़/भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने के बाद से गिरफ्तारियों की कुल संख्या 573 तक पहुंच गई है।

            गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने सभी सी.पीज़/एसएसपीज़ को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले, ख़ास तौर पर नशों की बरामदगी से जुड़े मामलों की बारीकी से पड़ताल करें, भले ही उनसे नशे की मामूली मात्रा ही बरामद की गई हो।  

            पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस द्वारा सीमावर्ती राज्य से नशों के खतरे से निपटने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम शुरू की गई है।

            डीजीपी ने सभी सीपी/एसएसपी को आदेश दिया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में सभी हॉटस्पॉट्स की पहचान करें, जहां नशों का प्रचलन है और सभी शीर्ष के नशा-तस्करों पर नकेल कसें। उन्होंने पुलिस प्रमुखों को गिरफ्तार किए गए सभी नशा-तस्करों की संपत्ति को प्रभावी ढंग से जब्त करने के भी निर्देश दिए, ताकि उनकी अवैध कमाई की वसूली की जा सके।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं और ट्रैफिक-2021 पर वार्षिक रिपोर्ट जारी

  • पुस्तक में पंजाब में सडक़ दुर्घटनाओं, ट्रैफिक उल्लंघना और सडक़ सुरक्षा उपायों का गहन विश्लेषण शामिल
  • डीजीपी गौरव यादव द्वारा पंजाब की सडक़ों को सुरक्षित बनाने के लिए लोगों से सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने सोमवार को यहां पंजाब पुलिस मुख्यालय में अपने कार्यालय में ‘‘सडक़ दुर्घटनाओं और ट्रैफिक-2021’’ पर वार्षिक रिपोर्ट जारी की। पुस्तक का विमोचन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ट्रैफिक ए.एस. राय और ट्रैफिक सलाहकार पंजाब डॉ. नवदीप असिजा की उपस्थिति में किया गया।


              डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह किताब पंजाब पुलिस और पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सैंटर द्वारा सेफ सोसायटी के सहयोग से की गई पहल है। उन्होंने कहा कि इसमें पंजाब में सडक़ दुर्घटनाओं, ट्रैफिक उल्लंघनाओं और सडक़ सुरक्षा उपायों का गहन विश्लेषण शामिल है।


              उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट राज्य में ट्रैफिक से संबंधित मुद्दों को समझने और संबोधित करने के लिए ट्रैफिक और कानून प्रवर्तन कर्मियों के लिए एक मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेगी, इसके अलावा यह सडक़ दुर्घटनाओं, ट्रैफिक उल्लंघनाओं और सडक़ सुरक्षा उपायों के क्षेत्र में काम करने वाले विद्वानों और शिक्षाविदों के लिए एक महत्वपूर्ण संदर्भ सामग्री के रूप में भी काम करेगी।


              डीजीपी ने पंजाब पुलिस, पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सैंटर और सेफ सोसाइटी की टीमों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए लोगों से पंजाब की सडक़ों को सुरक्षित बनाने के लिए सडक़ सुरक्षा नियमों और विनियमों का पालन करने का आग्रह किया।

DEPARTMENT OF PUBLIC RELATIONS

PANJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH

Chandigarh December 19, 2022

University Business School, Panjab University, Chandigarh is organizing Press Conference with regard to placement drive activities of 2021-2023 batch as per details below:-

Date: 20.12.2022

Time:12.00 Noon

Venue: Seminar Room B, Arts Block –III, PU

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण

शक्ति सिंह गोहिलउदयभान और दीपेंद्र हुड्डा ने गुरुग्राम में एलईडी प्रचार वाहनों को दिखायी हरी झंडी

  •          शक्ति सिंह गोहिल, चौ. उदयभान, दीपेंद्र हुड्डा, राव दान सिंह, ने फिरोजपुर झिरका स्थित मौके पर पहुँचकर फाइनल तैयारियों का जायजा लिया
  •          कार्यक्रम स्थल पर एक-एक पॉइंट का बारीकी से निरीक्षण किया, ताकि कहीं कोई कसर बाकी न रहे
  •          हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक होगी और पिछले सारे रिकार्ड तोड़ देगी – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के लिए गठित कमेटियों की रिपोर्ट ली, काम पर संतोष जताया

चंडीगढ़, 19 दिसंबर। 

              हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के आगमन और स्वागत की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। आज गुरुग्राम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने LED प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी राव दान सिंह, विधायक गीता भुक्कल, विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर फिरोजपुर झिरका स्थित मौके पर पहुँचकर फाइनल तैयारियों का जायजा लिया और पूरे रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के साथ दीपेन्द्र हुड्डा ने कार्यक्रम स्थल पर एक-एक पॉइंट का बारीकी से निरीक्षण किया, ताकि कहीं कोई कसर बाकी न रहे।

              इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर पूरे हरियाणा में खास तौर से युवा वर्ग में उत्साह और जोश का माहौल है। हर वर्ग स्वतःस्फूर्त ढंग से इस यात्रा से जुड़ रहा है। उन्होंने दावा किया की हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक होगी और पिछले सारे रिकार्ड तोड़ देगी। उन्होंने बताया की आधुनिक प्रचार माध्यमों को मैदान में उतारा गया है। ये सभी प्रचार वाहन ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी घूम-घूम कर प्रचार करेंगे, यात्रा से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे और लोगों को इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।

              प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान ने बताया की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को प्रातः 6 बजे हरियाणा में प्रवेश करेगी और इसलिये प्रदेश के दूसरे हिस्सों से बड़ी संख्या में आ रहे कार्यकर्ता 20 दिसंबर की शाम को ही मुंडाका बार्डर पर पहुंच जायेंगे। कार्यकर्ताओं के ठहरने और खाने-पीने के इंतजाम का बारीकी से निरीक्षण किया गया और सारी तैयारियों को पुख्ता किया गया ताकि कहीं कोई कोर-कसर बाकी नहीं रह जाए। इस दौरान प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भारत यात्रियों, प्रदेश यात्रियों के खान-पान और रहने की तैयारियों को भी देखा और संतोष जताया। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा की पावन धरा पर पहुंच रही है। भारत जोड़ो यात्रा सुबह ठीक 6 बजे तयशुदा समय से शुरु हो जाती है। उन्होंने प्रदेश यात्रियों और यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों से अनुरोध किया कि कम से कम सुबह 5 बजे उठकर अपने दैनिक कार्यों से निवृत्त हो जाएँ और 6 बजे से पहले ही यात्रा के लिये निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएं।

              उल्लेखनीय है कि यात्रा के स्वागत और हरियाणा में यात्रा के दौरान की तैयारियों के लिये जिन कमेटियों का गठन किया है उनमें प्रचार माध्यम प्रबंधन, चिकित्सा, टेंट प्रबंधन, ट्रांस्पोर्ट, सांस्कृतिक, बिजली-पानी और साफ-सफाई, आवास, खान-पान, प्रशासन, महिला यात्री प्रबंधन, मीडिया प्रबंधन, कंट्रोल रूम और समन्वय समिति, आमंत्रण समिति, सुरक्षा, सोशल मीडिया समिति प्रमुख हैं। जिनकी तैयारियों को लेकर आज प्रदेश प्रभारी ने रिपोर्ट मांगी। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश प्रभारी राव दान सिंह ने एक-एक बिन्दु पर जानकारी दी। प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने समितियों की अभी तक की तैयारियों पर संतोष जताया।

              इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक गीता भुक्कल, विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान, विधायक इंदुराज नरवाल, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज समेत स्थानीय वरिष्ठ काँग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

महाप्रबंधक गंगल ने उत्तर रेलवे की कार्य-प्रगति व कोहरे के मौसम रेलपथों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो :

            उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने आज प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्‍ली में उत्‍तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ एक कार्य-निष्‍पादन समीक्षा बैठक का आयोजन किया । बैठक में कोहरे के मौसम के मददेनज़र रेलपथों और यार्ड में  संरक्षा, बिजनेस डेवलपमेंट और माल लदान पर  ध्यान केन्द्रित किया गया । ​

            गंगल ने बताया कि उत्तर रेलवे ने अप्रैल से नवम्बर 2022 की अवधि के दौरान एचओजी लोकोमाटिवों के इस्‍तेमाल से ईंधन पर 209 करोड़ रूपए की बचत की है । पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान ईंधन पर बचत की राशि 137.95 करोड़ रूपए थी ।

            उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा सर्वोपरि है और ट्रेन एवं यार्ड में  दुर्घटनओं को खत्म करने के लिए सभी उपाय किये जाएंगे । महाप्रबंधक ने सर्दियों के मौसम में कोहरे के दौरान पटरियों में दरारों और रेल वेल्डों की व्यापक रूप से निगरानी के निर्देश दिए ।

            उन्होंने कहा कि रेल परिचालन से सम्बन्धित, सभी कर्मचारियों को फोग सिग्नल (डेटोनेटर) उपलब्ध कराये जाएं, सभी चेतावनी बोर्डों को रिप्‍लेसमेंट पेंट से दुबारा पेंट किया जये जिससे कि रात में कोहरे के दौरान दृश्यता बढ़ सके । उन्होंने जोनल रेलवे में रेलपथों के रख-रखाव, वेल्डों और पटरियों के नवीनीकरण कार्यों की भी समीक्षा की । उन्होंने  कोहरे के मौसम के दौरान संरक्षा बढ़ाने के लिए, और जहां आवश्यक है, वहां कर्मचारियों को परामर्श देने के लिए मंडलों को अभियान चलाने के निर्देश दिए। फ्रेट बिजनेस डेवलेपमेंट पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिटों के साथ परस्पर सम्पर्क बनाए रखना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए की बीडीयू आधीन सक्रियता के साथ  ग्राहकों के बीच भरोसे, सहयोग और आत्मविश्वास का माहौल बनाना चाहिए । उन्होंने रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों और उपायों को ग्राहकों तक पहुँचाने के भी निर्देश दिए ।

            उन्होंने यह भी बताया कि हर गुजरते माह के साथ खाद्यान्न और अन्य मदों के लदान में वृद्धि हुई है ।

             उत्तर रेलवे अपने ग्राहकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।