केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ‘साई’ के पटियाला केंद्र का 300 बिस्तरों वाले नए छात्रावास का उद्घाटन किया

इस प्रतिष्ठित केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एथलीटों को रहने की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो17 दिसम्बर :

            केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शनिवार को पटियाला में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एसएसएनआईएस) का दौरा किया और 300 बिस्तर वाले एक नए छात्रावास का उद्घाटन किया, जिसकी निर्माण लागत 26.77 करोड़ रुपये है।श्री ठाकुर ने भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद और धाविका पीटी उषा को समर्पित छात्रावासों का भी उद्घाटन किया, जिन्हें 5.25 करोड़ की कुल लागत से पुनर्निर्मित और उन्नत किया गया है।

            उद्घाटन के दौरान संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा, “सरकार का प्रयास एथलीटों को सर्वोत्तम संभव सुविधाएं उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमेशा एथलीटों को सभी नीतियों के केंद्र में रखने के महत्व पर बल दिया है। यह 300 बिस्तरों वाला छात्रावास एवं पुराने छात्रावासों का उन्नयन इस दिशा में एक और कदम है, ताकि इस प्रतिष्ठित केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एथलीटों को रहने की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें।

            ठाकुर ने एनएसएनआईएस पटियाला में शैक्षणिक पाठ्यक्रम में पहली बार शामिल स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस एनालिसिस कोर्स का भी उद्घाटन किया। इस पाठ्यक्रम के छात्रों के पहले बैच के साथ बातचीत करते हुए ठाकुर ने कहा, एक एथलीट की वास्तविक क्षमता का आकलन करने के लिए खेल विज्ञान और खेल प्रदर्शन विश्लेषण को शामिल करना बहुत महत्वपूर्ण है, जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के समग्र प्रदर्शन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।” अपनी यात्रा के दौरान श्री ठाकुर ने 400 से अधिक एथलीटों और प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की और उन्हें खेलों पर ध्यान केंद्रित करने तथा देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एथलीटों से केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और वर्तमान ढांचे में सुधार के बारे में जानकारी मांगी।पिछले कुछ वर्षों के दौरान साई पटियाला ने कई विख्यात एथलीट देश को दिए हैं। जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक पदक सहित देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं।

            वर्ष 2021 में, साई पटियाला के एथलीटों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में छह स्पर्धाओं में कुल 72 पदक जीते। वर्ष 2022 में यह संख्या बढ़कर 195 पदकों तक पहुंच गई।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साई पटियाला के एथलीटों ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप, यूरोपीय ओपन और जूनियर विश्व चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं में 19 पदक जीते हैं।

अस्ट्रेलिया विंग ने सहारा सर्बत सेवा ट्रस्ट को दी एंबुलेंस, हरी झंडी देकर किया रवाना

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  कालांवाली :  

            शहर के सहारा सर्बत सेवा ट्रस्ट कार्यालय में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी डाॅ राजकुमार गर्ग ने मुख्यातिथि के तौर पर जबकि आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राकेश नीटा व उपप्रधान कविश गर्ग, स्वर्णकार एसो के प्रधान सुभाष सोनी, , शैलर एसोसिएशन के डायरेक्टर संजय दानेवालिया व प्रधान सुरेंद्र नेहरू, काटन एसो के प्रधान सुरेश कुमार, महेश झोरड़, हरपाल सिंह नंबरदार, विनोद मित्तल, प्रदीप जैन, मलकीत सीआईडी सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत देकर आर्थिक रूप से भरपूर सहयोग दिया। साथ में मुख्य मेहमानों ने इंडिया से अस्ट्रेलिया में रह रहे इंडियन के गु्रप अस्ट्रेलिया विंग की तरफ से सहारा सर्बत सेवा ट्रस्ट को दी गई एंबुलेंस को हरी झंडी देकर रवाना किया।

            कार्यक्रम के दौरान सहारा सर्बत सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि संस्था सितंबर 1998 से लगातार शहर व आस-पास के क्षेत्रों में सडक दुर्घटनाओं में घायलों के दर्द को अपना दर्द मानकार उन्हे अस्पताल पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिससे प्रेरित होकर कालांवाली व आस-पास के एरिया के करीब 50 लोगों जोकि अस्ट्रेलिया में रह रहे है और अस्ट्रेलिया में अस्ट्रेलिया विंग के नाम से अपना सहयोग कर रहे है ने सर्बत सहारा सेवा ट्रस्ट को नई एंबुलेंस सौंपी है। जिस पर सहारा सर्बत सेवा ट्रस्ट अस्ट्रेलिया विंग के मिंटू बराड़, गुरमीत सिंह सरां देसूमलकाना सहित सभी 50 लोगों और ट्रस्ट को सहयोग करने वाले सभी शहरवासियों व गांववासियों का आभार व्यक्त करती है। कार्यक्रम के दौरान संस्था में सहयोग करने वाले लोगों व उनके परिवारों को स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया गया।

बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती : जयंती

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  कालांवाली :  

            बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती। एक पूर्ण गुरु ही मानव के घट के भीतर ही दिव्य दृष्टि खोलकर उसे अंदर से प्रभु के प्रकाश रूप का साक्षात्कार करवा सकते है।

श्री कृष्ण कथा के दौरान श्रद्वालुओं को संबोधित करती साध्वी जयंती भारती

            यह बात दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की तरफ से शहर के महाजन धर्मशाला में आयोजित पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा के तीसरे दिन आशुतोष महाराज की शिष्य साध्वी जयंती भारती ने उपस्थित श्रद्वालुआंे को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान साध्वी जयंती भारती ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया।

            साध्वी जयंती भारती ने श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण जी ने जनकल्याण के लिए द्वापर युग में अवतार लिया। प्रभु जब भी कोई कार्य करते हैं तो वह लीला कहलाती है। भगवान श्री कृष्ण जी ने श्रीमद्भागवत गीता में कहा है कि अर्जुन मेरा जन्म भी दिव्या है और मेरे द्वारा किया गया प्रत्येक कर्म भी दिव्य है। प्रभु द्वारा की गई प्रत्येक लीला में अध्यात्मिक रहस्य छिपे होते हैं लेकिन समय के गर्त में वह धूमिल हो जाते हैं। जिसके कारण मनुष्य सत्य के मार्ग से भटक जाता है। समय-समय पर संत महापुरुष इस धरा पर आकर अन्य रहस्य को उजागर करते हैं। प्रभु जब-जब इस धरा पर आकर लीला करते हैं तो साधारण मानव उन लीलाओ को समझ नहीं पाते क्योंकि वह अपनी बुद्धि का प्रयोग करते हैं। परंतु प्रभु बुद्धि वैसे ही नहीं है, प्रभु तो ज्ञान का विषय है प्रभु को तत्व से जानने के पश्चात ही प्रभु की लीलाओं के वास्तविक मर्म को समझा जा सकता है।

            भगवान श्री कृष्ण ने जब माटी खाई तो यशोदा ने कन्हैया का मुंह खोल कर दिखाने को कहा प्रभु ने जब अपना मुंह खोला तो यशोदा को प्रभु के मुख्य में ब्रह्मांड का दर्शन हुआ। इस लीला के माध्यम से प्रभु ने समझाया कि जो कुछ भी इस ब्रह्मांड में है वह सब घट के भीतर भी है। गुरु के द्वारा प्राप्त ज्ञान से यह बात समझ आती है।

दुर्गा मंदिर बरवाला में पांच दिवसीय संगीतमय आध्यात्मिक सत्संग का समापन

  • गुरु जी तेरा पल्ला रूप तेरा रंग वरगा पर झूम उठे श्रद्धालुगण

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  सिरसा :  

            अखिल भारतीय सेवा संघ बरवाला और दुर्गा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में  दुर्गा मंदिर बरवाला में आयोजित पांच दिवसीय संगीतमय आध्यात्मिक सत्संग का समापन हुआ।

             इस पांच दिवसीय सत्संग में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक वेद नारंग, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, वाइस चेयरमैन ताराचंद नलवा, प्रधान मदन गिरधर, युवा प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल, पवन शर्मा व भाजपा नेता रणधीर पनिहार ने शिरकत की| मंच संचालन पूर्व पार्षद प्रतिनिधि  विक्की रहेजा ने किया।

             इस सत्संग में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संत शिरोमणि बाल योगिनी साध्वी करुणागिरी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष प्रवचन करते हुए कहा कि जिंदगी में कुछ बनना होता है तो बाल्यकाल में ही उसका रंग ढंग अलग होता है| सुलझा हुआ व्यक्ति ही बता देता है कि वो जीवन में आगे कुछ बनेगा| साध्वी करुणागिरी महाराज द्वारा गाए गए भजन गुरु जी तेरा पल्ला रूप तेरा रंग वरगा पर उपस्थित श्रद्धालुगण झूम उठे|

            इन मुख्य अतिथियों ने साध्वी करुणा गिरी महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया और इन मुख्य अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया| इस दौरान भंडारा चलाया गया|

            भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया| इस अवसर पर प्रधान विक्की रहेजा, पूर्व पार्षद कविता रहेजा, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र सेतिया, संरक्षक केवल कृष्ण आर्य, प्रधान ओमप्रकाश रहेजा, ओ.पी. वधवा, डॉक्टर सुंदर चावला, ओमप्रकाश सेतिया, मास्टर मनोहर लाल रहेजा, धर्मबीर बजाज, दीवान सरदाना, प्रेम प्रकाश, हरीश कथूरिया, महेश, प्रधान गोबिंद नारंग व सौरभ चुघ समेत सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे|

मुख्यमंत्री द्वारा वकील भाईचारे को जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की आवाज़ बनने का न्योता

पंजाब और हरियाणा बार कौंसिल के नये वकीलों को लायसंस बाँटे, बार कौंसिल की आनलाइन सेवाओं का उद्घाटन


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज वकील भाईचारे को बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को पहल के आधार पर इन्साफ दिलाने का न्योता देते हुये कहा कि उनको समाज के कल्याण के लिये सक्रिय भूमिका अदा करनी चाहिए।
आज यहाँ पंजाब और हरियाणा बार कौंसिल के नये वकीलों को लायसंस बाँटने और बार कौंसिल की आनलाइन सेवाओं की शुरुआत करने के मौके पर करवाए समागम के दौरान मुख्यमंत्री ने नौजवान वकीलों को बड़े लोक हितों के लिए अपनी ज़िम्मेदारी पेशेवर वचनबद्धता, समर्पण भावना और संजीदगी के साथ निभानी के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समर्पित होकर काम करने वाले वकील न सिर्फ़ अपना नाम रौशन करते हैं बल्कि अदालतों में जरूरतमंद लोगों को इन्साफ दिला कर उनके चेहरों पर मुसकराहट भी लाते हैं। इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि मानक शिक्षा, बेहतर सेहत सेवाएं और जरूरतमंद को इन्साफ दिलाना उनकी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है और इस सम्बन्धी कई बड़े प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने वकीलों को रूबरू होते हुये कहा, ‘‘तरक्की कभी भी रातों-रात नहीं मिलती, सफलता का एकमात्र ढंग सख़्त मेहनत और लगन ही है जो मनुष्य को उसकी मंजिल पर पहुँचा देता है। आप भी वकालत शुरू करने जा रहे हो, जोकि बहुत ज़िम्मेदारी वाला पेशा है। उम्मीद है कि आप जरूरतमंद व्यक्ति को सेवा-भावना के साथ इन्साफ दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।’’
लायसंस प्राप्त करने वाले नये वकीलों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि जिस तरह नये आई. ए. एस और आई. पी. एस. अधिकारी तजुर्बा हासिल करने के लिए अपने कॅरियर की शुरुआत ज़िला स्तर के दफ़्तरों और थानों से करते हैं, उसी तरह नये वकीलों को भी सरकार के महत्वपूर्ण कानूनी मामलों में ट्रेनी के तौर पर शामिल करना चाहिए जिससे वह सीनियर वकीलों की तरफ से उभारे जाते नुक्तों के बारे अपने पेशे की शुरुआत में ही तजुर्बा हासिल कर सकें।
बार कौंसिल की तरफ से उठाई अलग-अलग माँगों के जवाब में भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार ज़िला स्तर पर वकीलों के लिए चैंबरों की व्यवस्था, लायब्रेरियां आदि सहूलतें मुहैया करवाने के लिए उपयुक्त सहयोग देगी।
इस मौके पर राज्य सभा मैंबर राघव चड्ढा, पंजाब और हरियाणा के एडवोकेट जनरल विनोद घई और पंजाब और हरियाणा बार कौंसिल के चेयरमैन सुरवीर सिद्धू समेत अन्य शख़्सियतें भी उपस्थित थी।

माई भागो इंस्टीट्यूट की दो महिला कैडेटों का फ्लायंग अफ़सर के तौर पर चुना जाना पंजाब के लिए गौरवपूर्ण बात

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  माई भागो आर्म्ड फोर्सिज़ प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट ( ए. एफ. पी. आई) फॉर गर्लज़, मोहाली की दो छात्राओं सहजप्रीत कौर और कोमलप्रीत कौर का शनिवार को एयर फोर्स अकैडमी, डुंडीगल, हैदराबाद से बतौर फ्लायंग अफ़सर चुना जाना संस्था के लिए गौरवपूर्ण बात है और इससे इंस्टीट्यूट की प्रतिष्ठा में और विस्तार हुआ है।

ज़िक्रयोग्य है कि फ्लायंग अफ़सर सहजप्रीत कौर, जो फ्लायंग ट्रांसपोर्ट शाखा में सेवा निभाएगी, भारतीय फ़ौज के सूबेदार मेजर की बेटी है और अमृतसर ज़िले की निवासी है। उसने अकैडमी में शानदार प्रदर्शन किया और अफसरों जैसे गुणों और जनरल स्टड्डीज़ में सर्वोत्तम कैडेट का अवार्ड जीता है। इसी तरह फ्लायंग अफ़सर कोमलप्रीत कौर के पिता पंजाब पुलिस में सेवा निभा रहे हैं और वह ज़िला गुरदासपुर से सम्बन्ध रखती है। उसकी नियुक्ति हवाई सेना की नेविगेशन शाखा में हुई है।

माई भागो ए. एफ. पी. आई, रोज़गार सृजन, हुनर विकास और प्रशिक्षण विभाग के अधीन पंजाब सरकार की एक निवेकली पहलकदमी है, जिससे पंजाब की लड़कियाँ को हथियारबंद सेनाओं में कमिशनड अफ़सर बनने के योग्य बनाया जाता है। इंस्टीट्यूट अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ और पूरी तरह रिहायशी सहूलतों के साथ लैस है और देश में अपनी किस्म का यह एक कैंपस है। यहाँ की लड़कियों को एएफसीएटी, सीडीएस और एस. एस. बी जैसी राष्ट्रीय स्तर की लिखित मुकाबला परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।

संस्था के डायरैक्टर मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू, ए. वी. एस. एम. (सेवामुक्त) ने बताया कि अब तक 23 महिला कैडेटें अलग-अलग आर्म्ड फोर्सिज़ ट्रेनिंग अकैडमियों में चुनी जा चुकी हैं, जिनमें से 13 की नियुक्ति अफ़सर के तौर पर हुई है।

भाजपाइयों ने फूंका बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  सिरसा :  

            पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सिरसा में भाजपा का गुस्सा फूट पड़ा। भाजपा के जिला महामंत्री अमन चोपड़ा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शनिवार को सुभाष चौक पर एकत्रित हुए और रोष स्वरूप पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का पुतला फूंका।

            अमन चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा दिए गए बयान की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि ऐसा देश और ऐसा विदेश मंत्री जो वहां की अर्थव्यवस्था नहीं संभाल पा रहा। उनके देश में गृहयुद्ध की स्थिति हो रही है, वो भारत के प्रधानमंत्री पर निजी टिप्पणी करता है जो समझ से परे की बात है क्योंकि विश्वभर में पाकिस्तान के हालात किसी से छिपे नहीं हैं।

            चोपड़ा ने ये भी कहा कि बिलावल भुट्टो के बयान ने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी नहीं सुधरने वाला। उनके देश में भुखमरी है, लेकिन वे भारत पर कटाक्ष करके अपने देश की जनता का विरोध नजरअंदाज कर रहे हैं।

            उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब पाकिस्तान में आंतरिक युद्ध होगा क्योंकि वहां की जनता लगातार विद्रोह भी कर रही है।

            प्रदर्शन में सुरेश पंवार, रेणू शर्मा, पदम जैन, सुनील बामनिया, नीरज बंसल, कर्मजीत, कर्ण बत्रा, भावना शर्मा एडवोकेट, वीरेंद्र गिरी, महेंद्र धिंगतानियां, विकास जैन, राकेश कटारिया, अजय शेरपुरा, नारायणपाल, तरसेम सामा, रणबीर बागंडवा, राज मट्टू, कौशल्या वर्मा, मुकेश मेहता, रोहित मेहता, भालचंद भाटीवाल, ललित छिंपा, सोनू, नरेश सैनी, गिंदू एमसी, अनिल सोलंकी व रतन फ्रंड आदि मौजूद थे

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में साहिल व महक रहे विजेता

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        डीएवी सेटेंनरी पब्लिक स्कूल आर्यनगर में शनिवार को सामाजिक विज्ञान व गणित विषयों पर मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों पर बहुत ही आकर्षक मॉडल बनाते हुए अपनी कल्पनाशीलता व बुद्धिता का परिचय दिया।

            स्कूल के डायरेक्टर अजय खुडिया ने मॉडल्स का अवलोकन करते हुए बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और आह्वान किया कि वे इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लें। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कक्षा 10वीं के साहिल ने विज्ञान व महक ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं सामाजिक विज्ञान विषय में आठवीं कक्षा के विद्यार्थी विजेता रहे।

            सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्या सुनीता खुडिया सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।

श्रीश्याम सेवा परिवार का श्याम महोत्सव व भंडारा 22 जनवरी को

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        श्री श्याम सेवा परिवार की बैठक संस्था के प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी की अध्यक्षता में हुई संरक्षक विरेन्द्र लाहौरिया के विकास नगर स्थित कार्यालय में हुई जिसमें सरपरस्त मनोज खटाना, प्रवक्ता अतुल बागड़ी, वरिष्ठ सदस्य गजानंद गर्ग ने बताया कि आपसी विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष 22 जनवरी 2023 को विशाल श्याम महोत्सव व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की रुपरेखा तय करते हुए सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई।

            बैठक में सभी श्याम मंडलों के प्रधान दीपक गर्ग, समाजसेवी सुरेश जैन सिसाये वाले, सोनू बंसल, दुनीचंद गोयल, विरेन्द्र गुप्ता, जगदीश वर्मा, अनिल सिंगला, अमित सोनी, कैलाश सिंगला, आशु सलूजा, कृष्ण सैनी, सुमित कुमार, लोकेश गर्ग, सुशील गोयल, अशोक सिंगल, अंकित बंसल, अंकुर बागड़ी, डॉ. अजय, संदीप सिंगला, अजय डाबड़ा, दीपक महिपाल, नवीन गोयल, प्रवेश बिंदल, अतुल बंसल,  सुमित गोयल, विनोद वधवा आदि उपस्थित रहे।  

भाजपा ने पाक विदेश मंत्री की टिप्पणी पर पुतला जलाकर जताया रोष

पाकिस्तान के मंत्री का दोनों देशों के बीच तनाव पैदा करने वाला : डॉ. गुप्ता

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  


                        भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर रोष जताते हुए जिला कार्यालय के समक्ष पुतला जलाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, विधायक विनोद भयाणा, मेयर गौतम सरदाना, पीयूष महता, कार्यक्रम संयोजक प्रो. मंदीप मलिक, जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, प्रवीण पोपली, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, रवि सैनी, आशा खेदड़, अनिल कैरो, कृष्ण खटाना, रणधीर धीरू, रामचंद्र गुप्ता, रमेश मिर्जापुर, जोगीराम खुडिया, सतीश सुरलिया, प्रवीण बंसल, सीमा शर्मा, प्रोमिला पूनिया धत्तरवाल, विनोद तोषावड़, संजय कायत, विनोद बराड़, रोहतास नागर, महावीर नागर, विकाश जैन,डॉ. महेंद्र जुनेजा, सुनील वर्मा, सज्जन शर्मा, रघुबीर सिंह लाम्बा, संदीप गोयल, पवन खारिया, रविंद्र रोकी, तनुज खुराना, अनिल जोगी, दिलबाग सहित अनेक पार्टी नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री का बयान निंदनीय व दोनों देशों के बीच तनाव पैदा करने वाला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को अपने इस बयान के लिए भारत से माफी मांगनी चाहिए।

                        राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स ने कहा कि पाकिस्तान के इस तरह के दोनों देशों के बीच के विवादास्पद मुद्दों पर बयानबाजी से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के सामने पाक कहीं पर भी नहीं टिकता और हर जगह मुंह की खाता है, इसीलिए वह इस तरह के बयान देकर विवाद पैदा करता रहता है लेकिन अब केवल भारत की जनता ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की जनता पाक की करतूत को जान चुकी है।