अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जागरण पखवाड़े का शुभारंभ : सुमित सैनी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जागरण पखवाड़ा की शुरुआत रामपुरा मौहल्ला स्थित कार्यालय में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष नवीन जैन द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। उनके साथ हिसार संगठन मंत्री सुमित सैनी व कोषाध्यक्ष कृष्ण जैन भी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन मंत्र एवं ग्राहक गीत से हुई। इस अवसर पर ग्राहक पंचायत से जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण जैन ने उपस्थित सभी सदस्यों का परिचय करवाया। इसी कड़ी में प्रान्त अध्यक्ष नवीन जैन ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा किए गए कार्य पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति से अवगत कराते हुए संगठन का परिचय करवाया।

            संगठन मंत्री सुमित सैनी ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सदैव ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए तैयार रहती है। संगठन का मूल कार्य दक्ष ग्राहकों को तैयार करना है क्योंकि ग्राहक जितना सजग होगा उतना ही शोषण मुक्त होगा। जागरण पखवाड़ा 30 दिसम्बर तक जिला स्तर पर व 24 दिसम्बर को ग्राहक दिवस के रूप में मनाया जाएगा।  

            इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत से डॉ. ज्ञान सिंह सैनी, मास्टर संदीप, कृष्ण कुमार, अश्वनी, डॉ. डी.के. शर्मा, अमित, पवन, विक्रम, पूर्ण, राजेश आदि ने भाग लेते हुए इसे जिला स्तर से ब्लॉक व गांव स्तर तक ले जाने का प्रण लिया। कार्यक्रम का समापन आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करके कल्याण मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया।

रोटरी क्लब ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की जर्सियां


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :


                        रोटरी क्लब के प्रधान संजय डालमिया, सचिव मोहित गुप्ता ने निकटवर्ती गांव सातरोड स्थित राजकीय उच्च विद्यालय स्कूल में रोटरी क्लब हिसार द्वारा जरूरतमंद व मेधावी बच्चों के लिए जर्सी वितरण समारोह आयोजित किया। श्री डालमिया ने कहा कि  गुरु हमारे जीवन को सही दिशा प्रदान करते हैं, इसलिए उनकी बताई गई बातों का हमें अनुसरण करना चाहिए।

            उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना पुण्य का कार्य है। इससे पूर्व निकटवर्ती गांव बुगाना, चौधरी वास में स्थित सरकारी स्कूल में जरूरतमंद मेधावी छात्रों को स्वेटर व जूते वितरित किए। इस अवसर पर समारोह के प्रोजेक्ट चेयरमैन आनंद बंसल थे।

            इस मौके पर  पवन रावलवासिया, मनोज लोहिया, आशीष गोयल, संदीप राठी, निर्मल गावडिय़ा, प्राचार्य ताराचंद, कैलाश चन्द्र शास्त्री, धर्मबीर ढांडा, सुनील सिंधु, सतीश कुमार, रमेश कुमारी, अर्चना सुहासनी व स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

आठवें खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में अज़ीम शेख़ अभिनीत शॉर्ट फ़िल्म ‘ऑनलाइन पढ़ाई’ का हुआ प्रदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 16 दिसंबर :

            5 दिसंबर से 11 दिसंबर 2022 तक आयोजित आठवें खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में अज़ीम शेख़ अभिनीत शॉर्ट फिल्म ‘ऑनलाइन पढ़ाई’ का प्रदर्शन हुआ। सात दिनों तक चलने वाले इस समारोह का आयोजन फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला के प्रयास प्रोडक्शन के बैनर तले होता है।

            यहाँ आये दर्शकों ने फ़िल्म के मुख्य अभिनेता झांसी निवासी अज़ीम शेख़ के अभिनय और फ़िल्म के विषय की काफी सराहना की। 

            इस मौके पर शेख़ ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं और भावविभोर हूं कि मेरे काम को सराहना मिली। मैं भाग्यशाली भी हूं कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। मेरे काम को खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया, इसके लिए मैं आयोजकों और सभी दर्शकों का धन्यवाद करता हूं। मैं निर्माता मुकेश पंचोली और निर्देशक शिवाजी सारगे का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुख्य भूमिका में मुझे चुना। ‘

            इस शॉर्ट फिल्म की कहानी देश भर में हुए लॉकडाउन के दौरान आम जनता को होने वाली समस्याओं और स्कूलों द्वारा चलाये गए ऑनलाइन पढ़ाई के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है। इससे पहले फ़िल्म ने देश भर मे आयोजित विभिन्न फ़िल्म महोत्सव में उमदा प्रदर्शन करते हुए विभिन्न  श्रेणियों में कई पुरुस्कार अर्जित किये हैं।

संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने पूछा किसानों को एमएसपी गारंटी कब तक लागू करेगी सरकार

  •    एमएसपी गारंटी और किसानों पर दर्ज केस वापसी का मुद्दा आज फिर गूंजा संसद में
  •    राज्य सभा सासंद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों और सरकार के बीच हुए समझौते को लागू करने की उठाई मांग
  •    सरकार ने कहा कमेटी विचार कर रही है, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पूछा विचार के लिये कितना समय और लगेगा?
  •    कमेटी के चेयरमैन वो जो ख़ुद 3 कृषि कानून बनाने वाले थे और अब एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) में कार्यरत हैं – दीपेंद्र हुड्डा
  •    किसानों के लिये बनी जिस कमेटी में किसान ही नहीं उस पर किसान कैसे विश्वास करें – दीपेंद्र हुड्डा
  •    किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लिये जाने पर सवाल पर ठोस जवाब देने की बजाय ढुलमुल रवैया अपना रही है सरकार – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 16 दिसंबर :

            सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज संसद में किसान आंदोलन के दौरान किसान संगठनों और सरकार के बीच हुए समझौते को लागू करने की मांग उठाते हुए सरकार से सीधा सवाल किया कि वो किसानों को एमएसपी गारंटी कब तक लागू करेगी। इस पर जवाब में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कमेटी इस पर विचार कर रही है। जिस पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिस कमेटी में किसान ही नहीं, उस पर किसान कैसे विश्वास करें। MSP पर सरकार द्वारा गठित कमिटी में सदस्य वो हैं जो 3 कृषि क़ानूनों के सार्वजनिक रूप से समर्थक थे और चेयरमैन वो जो ख़ुद 3 कृषि कानून बनाने वाले थे और अब एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) में कार्यरत हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि MSP गारंटी के लिए विचार में कितना समय और लगेगा? उन्होंने मांग करी कि किसान आंदोलन के समय सरकार व किसान संगठनों के बीच हुई सहमति के मुताबिक एमएसपी गारंटी लागू हो और किसानों पर दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए।

            दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों को एमएसपी गारंटी और किसान आंदोलन के दौरान आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लिये जाने पर सवाल पूछा था। सरकार ने इसका कोई ठोस जवाब देने की बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया और जवाब देने से बचती नजर आयी। पूरक सवाल पूछते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एमएसपी को लेकर देश में बहुत बड़ा आंदोलन हुआ और 750 किसानों की जान कुर्बान हुई। 9 दिसंबर 2021 को आंदोलनकारी किसानों व सरकार के बीच समझौता हुआ था। जिसके बाद सरकार ने एक कमेटी बनाई। लेकिन सभी किसान संगठनों ने इस कमेटी का बहिष्कार कर दिया, क्योंकि] सरकार द्वारा गठित कमेटी में ज्यादातर सदस्य वही लोग हैं जो सार्वजनिक रूप से रद्द हो चुके तीन कानूनों के हक में थे और किसान आंदोलन के खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये बनी जिस कमेटी में किसान ही नहीं उसका क्या औचित्य है। सरकार द्वारा गठित की गयी एमएसपी कमेटी में किसानों को छोड़कर बाकी सब हैं।

            उन्होंने आगे कहा कि जिन मांगों पर सरकार और किसान संगठनों के बीच सहमति बनी थी उनको पूरा करने में सरकार कोई भी ढिलाई न बरते और जल्द से जल्द समझौते के अनुसार उन्हें लागू करे। दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि इस शांतिपूर्ण किसान आंदोलन से एक बात तो सरकार की समझ में आ ही गयी होगी कि देश का किसान जब ठान लेता है तो फिर वो न रुकता है, न झुकता है। एक साल से भी ज्यादा समय तक चले किसान आंदोलन में अन्नदाताओं ने सर्दी, गर्मी और बरसात में खुले आसमान के नीचे रातें गुजारी, तमाम सरकारी प्रताड़ना और अपमान सहे। धरनों पर उनके साथियों की लाशें एक के बाद एक उठती रहीं, लेकिन वो विचलित नहीं हुए और शांति व अनुशासन के मार्ग को नहीं छोड़ा। अंततः सरकार को झुकना पड़ा और तीनों कृषि कानून रद्द करने पड़े।

हिमाचल के मियोसीन होपिनिड में 91 वर्ष पुराने छिपकलियों व सांपों के जीवेशम अवशेषों को खोजा : विक्षान मंत्रालय

छिपकली एवं सांप के प्राप्त जीवाश्म से भारत के हिमाचल प्रदेश के हरितल्यांगर में उत्तरार्धकाल के मियोसीन होमिनिड इलाके की जलवायु का संकेत 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 16 दिसम्बर :

            केंद्रीय विक्षान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि     हाल ही में भारत के हिमाचल प्रदेश के हरितल्यांगर में उत्तरार्धकाल के मियोसीन होमिनिड इलाके में 91 लाख वर्ष पुराने छिपकलियों और सांपों के जीवाश्म अवशेषों को खोजा गया है जो इस क्षेत्र में लगभग 15-18.6 डिग्री सेल्सियस के औसत वार्षिक तापमान के साथ क्षेत्र में एक मौसमी आर्द्र उप-शुष्क जलवायु का संकेत देते हैं।

            अब भी इस इलाके में कुछ ऐसा ही हाल है।छिपकली और सांप ठंडे रक्त के शल्क-वाले सरीसृप (रेप्टाइल्स) अर्थात स्क्वामेट हैं जिनका क्षेत्र में वितरण, प्रचुरता और विविधता, तापमान एवं जलवायु जन्य परिस्थितियों पर अत्यधिक निर्भर है। इस कारण से, शल्क-वाले सरीसृप  (रेप्टाइल्स) अर्थात स्क्वामेट को व्यापक रूप से पिछली जलवायु, विशेष रूप से परिवेश के तापमान के उत्कृष्ट संकेतक के रूप में चिन्हित किया जाता है।

            विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी, भारत सरकार) के एक स्वायत्त संस्थान वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी (डब्ल्यूआईएचजी), देहरादून, पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) चंडीगढ़, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ (आईआईटी रोपड़) रूपनगर, पंजाब और  ब्रातिस्लावा में कोमेनियस विश्वविद्यालय, स्लोवाकिया के शोधकर्ताओं के सहयोग से पहली बार इस क्षेत्र से टैक्सा– वरानस, पायथन, एक अहानिकर (कोलब्रिड) और एक नैट्रिकिड सर्प का दस्तावेजीकरण किया गया है।

            हरितल्यांगर में टैक्सा वरानुस की उपस्थिति इसके पिछले जैव विविधता के संबंध में महत्वपूर्ण है क्योंकि एशिया में वैरनाइड्स का एक सीमित जीवाश्म रिकॉर्ड है। इसके अलावा, पाकिस्तान (तिथिक्रम लगभग 18 एमए) और कच्छ, गुजरात (तिथिक्रम लगभग 14-10 एमए) के शुरुआती रिकॉर्ड को छोड़कर, दक्षिण एशिया से जीवाश्म अजगर (पायथन) की उपलब्धि खराब बनी हुई है।

             दो प्रतिष्ठित स्क्वामेट्स- वरानस और पायथन के सह-अस्तित्व ने इस दक्षिणी एशियाई क्षेत्र में इस जीवशाखा (क्लैड) के व्यापक वितरण का पता चला है।समग्र  हरितल्यांगर में व्याप्त शल्क-वाले सरीसृप (रेप्टाइल्स) अर्थात स्क्वामेट जीव, जिसमें बड़े और छोटे अर्ध-जलीय और स्थलीय टैक्सा दोनों का वर्चस्व है, मियोसीन उत्तरार्ध, 9.1 एमए के दौरान क्षेत्र में मौसमी रूप से आर्द्र उप-आर्द्र जलवायु का संकेत मिलता है। इसके अलावा, औसत वार्षिक तापमान भी उस समय इस क्षेत्र में उच्च रहा होगा (15-18.6 डिग्री सेल्सियस से कम नहीं था। आज भी इस क्षेत्र में औसत वार्षिक तापमान के समान), वरानस और अजगर जैसे महत्वपूर्ण थर्मोफिलिक तत्वों की बहुलता से यही संकेत मिलता है।डॉ. निंगथौजम प्रेमजीत सिंह ने वाडिया इंस्टीटयूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी (डब्ल्यूआईएचजी) के  डॉ. रमेश कुमार सहगल और श्री अभिषेक प्रताप सिंह, पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) से डॉ. राजीव पटनायक, डॉ. केवल कृष्ण और शुभम दीप, आई.आई.टी. रोपड से डॉ. नवीन कुमार, श्री पीयूष उनियाल एवं श्री सरोज कुमार और कोमेनियस विश्वविद्यालय से डॉ. आंद्रेज सेरनस्की के साथ इस अध्ययन का नेतृत्व किया। इसे नवंबर 2022 में जियोबिओस जर्नल में प्रकाशित किया गया।

भारतीय रेलवे को कमियों को दूर कर  आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है: द्रोपदी मुर्मु

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 16 दिसम्बर :

            राष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से भारतीय रेलवे के परिवीक्षाधीनों (प्रोबेशनर) ने आज शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।

            इस दौरान राष्ट्रपति ने अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “रेलवे कई लोगों के लिए वास्तविक जीवन रेखा है,जो दैनिक आधार पर नौकरी या व्यवसाय के लिए अपने कार्यस्थलों पर जाते हैं। भारतीय रेलवे के अधिकारियों के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि वे हर दिन लोगों को आजीविका प्राप्त करने में सहायता करते हैं। कई लोग रोगों के उपचार के लिए यात्रा भी करते हैं। आम लोगों के जीवन में रेलवे की भूमिका हमेशा की तरह महत्वपूर्ण बनी हुई है। रेलवे ने पूरे देश में यात्रा व विचारों और सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया है।”

            राष्ट्रपति ने कहा कि आज जब भारत राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ रहा है, इस कारण हम व्यक्ति और सामानों की अधिक आवाजाही देख रहे हैं। यह भविष्य में बढ़ने वाला है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे को भी नवीनतम डिजिटल तकनीकों को अपनाना चाहिए और सुरक्षित, समय की बचत, अधिक सुविधाजनक व उच्च गुणवत्ता वाली परिवहन सेवाओं को लेकर उन्नत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए नए रास्तों की खोज करनी चाहिए।

            राष्ट्रपति ने आगे कहा, “हम सभी ट्रेन यात्रा से जुड़ी यादें लेकर चलते हैं। यह सुनिश्चित करना भारतीय रेलवे के अधिकारियों का कर्तव्य है कि लोग आरामदायक तरीके से यात्रा करें, जिससे उनके साथ इसकी अच्छी यादें जुड़ी रहें। राष्ट्रपति ने अधिकारियों को दिव्यांग व्यक्ति, महिला व वृद्धजनों की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें एक सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे को कमियों को दूर करने और एक समावेशी व आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

            राष्ट्रपति ने कहा कि नई और फिर से उन्नतशील भारत की सोच के अनुरूप भारतीय रेलवे ने बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू की हैं। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की लंबाई का 56 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है।

            उन्होंने कहा कि इससे कार्य और वहन क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इस प्रकार माल परिवहन में क्रांति आएगी और रेल नेटवर्क का रूपांतरण होगा। इन गलियारों के माध्यम से माल ढुलाई लागत और लॉजिस्टिक लागत में भी काफी कमी आएगी। राष्ट्रपति ने आगे बताया कि देश में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति, तेज गति वाली रेल परियोजनाएं, हाइपरलूप आधारित परिवहन, चार धाम रेल परियोजना, सेतु भारतम् जैसे कार्यक्रम औद्योगिक, वाणिज्यिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले हैं। इससे अलावा इनसे संसाधनों के समान वितरण को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।

लायंज क्लब ज़ैतो गंगसर के पदाधिकारिओं ने  स्वास्थ्य मंत्री जौडामाजरा से की मुलाक़ात

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 16 दिसम्बर :

            उत्तरी क्षेत्रीय राज्यों का प्रसिद्ध मानवता को समर्पित लायंज आई केयर सेंटर ज़ैतो के चेयरमैन राकेश रोमाना और डायरैक्टर प्रदीप सिंगला पार्षद ने चंडीगढ़ में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सरदार चेतन सिंह जौड़ामाजरा से मुलाक़ात की ।

            इस अवसर पर उन्होंने  स्वास्थ्य मंत्री पंजाब को लायंज क्लब जैतो गंगसर द्वारा समाजसेवा में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि पिछले 25 वर्षों से भी ज़्यादा समय से लायंस क्लब गंगसर जैतो द्वारा संचालित लायन आईं केयर सेंटर जैतो समाजसेवा में अग्रणिय भूमिका निभा रहा है और अब तक लाखों लोगो का इलाज और मुफ़्त में आँखों के ऑपरेशन कर चुका है।

            मंत्री जौडामाजरा ने कहा कि उन्हें यह सुनकर बहुत ही खुशी हुई है कि लायंस क्लब गंगसर जैतो द्वारा पिछले 25 सालों से मानवता की सेवा में लगा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल लोगों विशेषकर गरीब जनता को उनकी आंखों में रौशनी प्रदान कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री जौडामाजरा ने कहा कि मनुष्य को रौशनी प्रदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने लायन आईं केयर सेंटर के चेयरमैन राकेश रोमाना व डायरैक्टर प्रदीप सिंगला व सभी सदस्यों से कहा कि उनके द्वारा चलाई जा रही मानवता की सेवा जारी रहनी चाहिए। पंजाब सरकार उन्हें हर संभव सहायता देगी।

            इस अवसर पर संस्था की ओर से पंजाब सरकार को सुझाव भी दिए। जिस पर सेहत मंत्री ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश जारी किए।

Police Files, Panchkula – 16 December, 2022

चोरी की दो वारदातो को अन्जान देनें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/16 दिसम्बर :   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा चोरी की दो वारतादों को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमल पुत्र स्व. मोहन लाल वासी झुग्गी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.08.2022 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पास से साइकिल पर रखा मोबाइल फोन को किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस बारे पारुल पुत्री भीमसेन वासी सरस्वती विहार ढकौली जीरकपुर की शिकायत पर थाना सेक्टर 05 में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया इसके अलावा दिनांक 19.11.2022 को सेक्टर 17 घर से किसी अन्जान व्यकित द्वारा इन्वर्टर बैट्ररी चोरी कर लिया गया जिस बारे पीडित विवेक कोहली वासी सेक्टर 17 पंचकूला की शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । दोनो मामलो में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें चोरी की दो मामलो में आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एक्टिवा चोरी के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/16 दिसम्बर :   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा वाहन चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान आरिफ पुत्र अकील वासी रामपुर मनहरण जिला सहारनपुर उतर प्रदेश तथा शदाब पुत्र इन्यात अली वासी  सदर बाजार सहारनपुर उतर प्रदेश हाल गाँव दयालपुर जीरकपुर मौहाली के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुनील कुमार वासी सेक्टर 14 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 03.07.2022 को वह सेक्टर 05 के पार्क में एक्टिवा पर आया जब पार्क से वापिस आनें पर देखा तो उसकी एक्टिवा नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारे थाना सेक्टर 05 में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में क्राईम ब्रांच दोनो आरोपियान को गिरफ्तार करके आरोपियान से चोरी की हुई मोटरसाईकिल को बरामद करके आरोपियान को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सडक सुरक्षा अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों बारे दी जानकारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/16 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सडक सुरक्षा अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व मे चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत दिनांक 15 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक कॉलेज मोरनी पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जिस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक उप.नि. रोशन लाल नें कॉलेज के छात्र- छात्राओं को ट्रैफिक नियमों बारे जानकारी और कहा कि हम सभी को ट्रैफिक सबंधी नियमों का पालना ईमानदारी से करना चाहिए और हमें अपनें परिवार, सबंधियो को भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करना चाहिए क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी अचुक भी काफी भारी नुक्सान कर देती है इसलिए दो पहिया वाहन पर हेल्मेट तथा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए ।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नें बताया कि कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से बहुत सी जिंदगीया बच सकती हैं । इसलिए उन्हे घर से बाहर वाहन पर निकलते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए और अपनें वाहनो के टायरों की हवा और तेल पानी की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए । इसके अलावा समय -2 ब्रेक और क्लच इत्यादि की भी जांच करा लेनी चाहिए । उन्होंने कहा वाहन चलाते समय शराब का सेवन मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए और हमेशा सीट बेल्ट लगानी चाहिए और वाहन को टर्न करते समय हमेशा इंडिकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए । उन्होंने कहा कि अंधेरे व धुंध में चमकने वाली रेडियम स्ट्रिप को वाहनों पर लगाकर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है । जिसको अपना वाहनों के आगे-पीछे रेडियम टेप लगानी चाहिए ।  

पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा भंडारे का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            सक्रांति पर पंजाबी हरियाणा एकता मंच ने सिविल अस्पताल यमुना नगर के बाहर भण्डारा लगाया इस भण्डारे में मंच की प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन श्री मति मलिक रोज़ी आंनद विशेष रूप से उपस्तिथ रही।  भंडारे के उपरांत मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि फेम द्वारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति को भंडारे का आयोजन किया जाता है ओर उन्होंने कहा की हमारा यह भंडारा कोई भी भूखा ना रहे उस सोच के साथ किया जाता है अंत में उन्होंने फेम की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

            चेयरपर्सन  मलिक रोज़ी आनंद ने कहा कि सरकार की अनेक योजनाएं चल रही हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसलिए भाजपा सरकार आम आदमी के हित में काम करती है। लेकिन सरकार की अच्छी नीतिया और योजनाए ही काफी नही है इन सेवा कार्यों के लिए समाज के समर्थ नागरिकों को भी बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे हमारे समाज के मुख्य धारा से हर व्यक्ति को जोड़ा जा सके ताकि सभी का सहयोग हो सके।

            इस कार्यक्रम में फेम के जिलाध्यक्ष सिंकदर मल्होत्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवीन गुलाटी, प्रदेश कार्यालय सचिव हरीश डांग , प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र वधवा , सुरेन्द्र मोहन प्रदेश सचिव जगदीश बब्बर , वरुण अरोड़ा , राजेश (गोलडी) सोंधी , अनिल ठकराल , रजत अरोड़ा , अतुल ग्रोवर हेमंत वर्मा , दीपक नंदा सीमा गुलाटी , रितु भटनागर , रिम्पी सेठ , मोनिका खापरा, रश्मी वर्मा , कंवर भान मेहता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

छोटे स्कूलों को बंद करके शिक्षा को  महंगा  करना चाहती है सरकार – डॉ कुलभुषण शर्मा

डेमोक्रेटिक फॉन्ट संवाददाता, चंडीगढ़ 16 दिसंबर :

            हरियाणा सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैये के कारण हरियाणा के करीब 5000 स्कूल बंदी के कगार पर पहुँच गए हैं, जिनमे 2000 से अधिक स्कूल, वह स्कूल हैं जो अस्थाई मान्यता प्राप्त हैं I हर वर्ष सरकार द्वारा उन्हें एक वर्ष की एक्सटेंशन प्रदान कर दी जाती थी ताकि वे अपने नियम पुरे कर सके इस वर्ष सरकार द्वारा इन स्कूलों की मान्यता की अवधि न बढ़ाने से इनमे पढ़ने वाले 5 लाख बच्चों के भविष्य पर  अंधकार के बादल छा गए हैं यह कहना हैं निसा के राष्ट्रिय अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा का जो आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे I

            उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के चपेट की  आर्थिक मंदी से प्राइवेट स्कूल निकलने की ही कोशिश कर रहे थे की सरकार ने उन की मान्यता की अवधि ना बढ़ाकर उनको मरने के लिए और उनमे पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेसहारा छोड़ दिया है I

            कुलभूषण शर्मा ने कहा की सरकार अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर छोटे स्कूलों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के नियमो का हवाला देकर बंद करना चाहती है जबकि सरकार के खुद के स्कूल आर.टी.ई. के नियमो की पालना नहीं करते है I

            उन्होंने खुद के द्वारा डाली गई RTI के  हवाले के द्वारा दी गयी सुचना के आधार पर बताया की हरियाणा में बहुत से सरकारी स्कूल भी शिक्षा के अधिकार अधिनियम के नियमों पर खरा नहीं उतरते फिर सरकार इस प्रकार की कार्यवाही सिर्फ छोटे-छोटे प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ़ ही क्यों करना चाहती है जो 20-20 सालो से प्रदेश के बच्चों को सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों से एक तिहाई से 1/6 से भी कम पर प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई प्रदान कर रहे है उन्होंने मुख्यमंत्री से इस भेदभाव पूर्ण कार्य पर तुरंत रोक लगा कर ऐसे स्कूलों को रहत प्रदान करने की मांग की है तथा अनुरोध किया है की जब पुरे भारतवर्ष में कहीं भी प्राइवेट स्कूलों से aisa व्यवहार नहीं हो रहा है तो हरियाणा में ऐसा भेदभावपूर्ण व्यवहार बंद होना चाहिए और ऐसे स्कूलों को नियमों में राहत प्रदान कर मान्यता प्रदान करनी चाहिए I

            उन्होंने प्राइवेट स्कूलों में सरकारी स्कूलों में प्रवेश में हो रहे भेदभाव होने का आरोप लगाया उन्होंने कहा की सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन दाखिला करने पर ओ. टी. पी.  सरकारी स्कूल के मुखिया के फ़ोन पर जाता है जबकि प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश करने पर ओ.टी.पी. अभिभावकों के फ़ोन पर जाता है जिससे प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थियों को प्रवेश देने में दिक्कत हो रही है उन्होंने कहा की यह प्रक्रिया एक सामान होने चाहिए, ना कि भेदभावपूर्ण उन्होंने कहा सरकार को तुरंत शिक्षा और वोद्यार्थियों के हित में प्राइवेट और सरकारी स्कूलों और विद्यार्थियों में भेदभाव ख़त्म करना चाहिए वरना प्राइवेट स्कूल इसके लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा I