Monday, January 27
  • उपायुक्त उत्तम सिंह ने समारोह स्थल का दौरा कर प्रबंधों की समीक्षा की
  • बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की लगाई ड्यूटियां

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि महाराजा शूरसेन सैनी जयंती के अवसर पर 20 दिसंबर को हिसार में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन राज्य सरकार की संत महापुरुष एवं विचार प्रसार योजना के तहत होगा। उन्होंने समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए वीरवार को सैनियान मोहल्ला स्थित सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया।

            इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठï नेता जवाहर सैनी भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न प्रबंधों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सुरक्षा प्रबंध सहित समारोह के लिए अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। सैनियान मोहल्ला स्थित सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित कई कैबिनेट मंत्री व सांसद गण शिरकत करेंगे। समारोह में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में समाज के नागरिक हिस्सा लेंगे।

            भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह व वरिष्ठ नेता जवाहर सैनी ने कहा कि महाराजा शूरसेन जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। पहली बार हरियाणा बनने के बाद महापुरुषों की जयंती मनाने का प्रचलन शुरू किया गया है ताकि युवा वर्ग ऐसे महापुरुषों के तरफ से प्रेरणा ले सके।

बैठक में ये रहे मौजूद

                        बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, एसडीएम जयबीर यादव, संयुक्त आयुक्त बैलिना लोहान, कार्यकारी अभियंता बिजेंदर लांबा, रजनीश गर्ग, सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश राड़ा, महामंत्री प्रवीन पोपली, रामचंद्र गुप्ता, धर्मवीर रतेरिया, अशोक गर्ग, कृष्ण बिश्नोई, अनिल कैरो, सुरेंद्र सैनी, सुभाष ढींगड़ा सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।