पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा ग्रामीण विकास शुल्क की जगह हरियाणा ग्रामीण विकास अधिनियम लागू करके 1 अक्टूबर 2022 से सभी कृषि उत्पादनों पर निर्धारित दर से 2 प्रतिशत शुल्क लगाना किसान, आढ़ती व मजदूर विरोधी फैसला है इससे सीधे तौर पर किसान व आढ़तियों को नुकसान होगा। इससे हरियाणा का किसान अपनी फसलों को हरियाणा के साथ लगते राज्यों में बेचने पर मजबूर होगा। यह सरकार पूरी तरह से किसान, आढ़ती व मजदूर विरोधी है जिसके कारण किसान व आढ़तियों में बड़ा भारी रोष है।
गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि किसान की आय दो गुणा करेंगे और देश में जीएसटी लागू होने पर एक ही टैक्स रहेगा। सरकार ने जिन वस्तुओं पर टैक्स नहीं था उस पर भी जीएसटी लगा दिया और आम जरूरत का समान जिस पर 5 प्रतिशत वेटकर होता था उस पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर देश की जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है। पिछली सरकार ने सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस पूरी तरह से माफ की थी मगर भाजपा सरकार ने सब्जी व फलों पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगा दी है।
गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को अपने वादे के अनुसार हर अनाज व सब्जी से मार्केट फीस पूरी तरह समाप्त करनी चाहिए और हरियाणा सरकार को हरियाणा ग्रामीण विकास अधिनियम को हटाना चाहिए ताकि किसान, आढ़ती व मजदूरों को राहत मिल सके।