Saturday, December 28

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित करने की परिकल्पना को साकार करने के लिए टीम के रूप में कार्य करने का किया आह्वान

-देश-प्रदेश की तरक्की का रास्ता गांव से होकर गुजरता है इसलिये मिलकर गांव के विकास में करें सरकार का सहयोग

-प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति के साथ कर रही है कार्य- श्री देवेन्द्र बबली

डेमोक्रेटिक फ्रंट

कोरल पुरनूर 

पंचकूला, 15 दिसंबर-

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र बबली ने जिला के नव निर्वाचित सरपंचों, पंचों, ब्लाॅक समिति व जिला परिषद सदस्यों से आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित करने की परिकल्पना को साकार करने के लिए एक टीम के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है।
श्री बबली आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन (जनप्रतिनिधि संवाद) में जिला के नवनिर्वाचित सदस्य जिला परिषद एवं पंचायत समिति, सरपंच व पंचों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।
श्री बबली ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल के लोगों ने जिस सोच और विश्वास के साथ उन्हे चुन कर भेजा है, वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि लगभग 70 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ग्रामीण आंचल में रहने वाले लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं । इन योजनाओं को धरातल पर लागू करने में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का अह्म योगदान है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की का रास्ता गांव से होकर गुजरता है इसलिये वे मिलकर गांव के विकास में सरकार का सहयोग करें।  
उन्होंने कहा कि गांवों को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत हर हफ्ते दो घंटे स्वच्छता अभियान चलाकर गांव की नालियों के साथ साथ खेल मैदान, चैपाल और पंचायत के अन्य भवनों की साफ सफाई सुनिश्चित करें और इस कार्य में गांववासियों और सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लें। श्री बबली ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में सभी ग्राम पंचायतों की संपत्तियों का ब्लयू पिं्रट तैयार करने के निर्देश दिये है ताकि आवश्यकतानुसार नये ग्राम सचिवालय, चैपाल, खेल स्टेडियम व जिम इत्यादि का निर्माण करवाया जा सके।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव के विकास के लिये कृतसंकल्प है और इस दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। प्रदेश में 18 हजार तालाबों का जीर्णोंद्धार किया जा रहा है और पहले चरण में मार्च-2023 तक लगभग 3500 तालाबों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांव की फिरनियों पर लाईटिंग और सीसीटीवी लगाने की योजना है। हरियाणा में 3.50 लाख किलोमीटर क्षेत्र गांव की फिरनियों के तहत आता है और प्रथम चरण में 1 लाख किलोमीटर क्षेत्र को कवर किया जायेगा। इसी प्रकार गांवों में पुराने भवनों की मरम्मत करवाकर वहां आवश्यकतानुसार लाईब्रेरी और जिम स्थापित किये जा रहे है।
श्री बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है। विकास कार्यों में पारदर्शीता सुनिश्चित करने के लिये ई-टेंडरिंग प्रणाली शुरू की गई है। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे सुनिश्चित करें कि जितना फंड सरकार द्वारा भेजा जाता है, वह शत-प्रतिशत विकास कार्यों पर खर्च हो। उन्होंने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र में अभी तीन माह का समय शेष है। इसलिये ग्राम पंचायतें विकास कार्यों के लिये ऐस्टिमेट तैयार करवाकर सरकार को भिजवायें ताकि फंड उपलब्ध करवाकर शीघ्रातिशीघ्र कार्यों को शुरू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस बार पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों में 50 प्रतिशत महिलायें चुनकर आई है। इसलिये उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने कत्र्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करें। उन्होनंे कहा कि आज बहन, बेटियां किसी से कम नहीं है और हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। उन्होंने आह्वान किया कि महिला प्रतिनिधियों का हौंसला बढ़ाये ताकि वे मजबूती के साथ आगे बढ़े और अपने गांव की तस्वीर और तकदीर बदलने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर श्री बबली ने चारों खंडो से आये पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और गांव के विकास के लिये सुझाव आमंत्रित किये। इसके अलावा उन्होंने गांवों की विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिये मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने विश्वास दिलाया कि वे एक टीम के रूप में कार्य करते हुये ग्रामीण आंचल के विकास के लिये कार्य करेंगे और पंचकूला को नई बुलंदियों पर लेकर जायेंगे।
इस मौके पर डीडीपीओ राजन सिंगला, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, बीडीपीओ पिंजौर मारर्टिना महाजन, जेजेपी के जिलाध्यक्ष ग्रामीण भाग सिंह दमदमा सहित पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।