राजकीय महाविद्यालय कालका में वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का किया गया आयोजन
डेमोक्रेटिक फ्रंट
कोरल पुरनूर
पंचकूला, 14 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।
प्रस्तुत व्याख्यान में मुख्यवक्ता डॉ स्वाति सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी, बदी, हिमाचल प्रदेश रही।
डॉक्टर स्वाति सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ई-काॅर्मस में ग्रेजुएशन के साथ प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्राप्त कर नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकते हैं। कॉमर्स में युवा टैक्सेशन, कंप्यूटर साइंस फॉरेन ट्रेड इंश्योरेंस कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ ही कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स ऑफिसर, सीए ,सीए का अकाउंट आदि के रूप में कैरियर बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बीकॉम के बाद कंप्यूटर अकाउंटिंग का कोर्स किया जा सकता है। ऑफिशल सेकटरी के कुछ कोर्सिस वाणिज्य के क्षेत्र में किए जा सकते हैं। उच्चतम भुगतान वाली नौकरियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सचिव ,व्यक्तिगत वित्तीय सलाहकार के क्षेत्र में भी अपना कैरियर चुन सकते हैं ।
प्रस्तुत व्याख्यान कॉमर्स सोसाइटी की प्रभारी प्रोफेसर शीतल मंगला और वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।