राजकीय महाविद्यालय कालका में वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का किया गया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट

कोरल पुरनूर 

पंचकूला, 14 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।
प्रस्तुत व्याख्यान में मुख्यवक्ता डॉ स्वाति सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी, बदी, हिमाचल प्रदेश रही।
 डॉक्टर स्वाति सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ई-काॅर्मस में ग्रेजुएशन के साथ प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्राप्त कर नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकते हैं। कॉमर्स में युवा टैक्सेशन, कंप्यूटर साइंस फॉरेन ट्रेड इंश्योरेंस कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ ही कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स ऑफिसर, सीए ,सीए का अकाउंट आदि के रूप में कैरियर बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बीकॉम के बाद कंप्यूटर अकाउंटिंग का कोर्स किया जा सकता है। ऑफिशल सेकटरी के कुछ कोर्सिस वाणिज्य के क्षेत्र में किए जा सकते हैं। उच्चतम भुगतान वाली नौकरियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सचिव ,व्यक्तिगत वित्तीय सलाहकार के क्षेत्र में भी अपना कैरियर चुन सकते हैं ।
 प्रस्तुत व्याख्यान कॉमर्स सोसाइटी की प्रभारी प्रोफेसर शीतल मंगला और वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

डीसी उत्तम सिंह की जिला नगर योजनाकार को सख्त हिदायत 

  • अवैध कॉलोनी नहीं पनपनी चाहिए, अवैध कालोनाइजरों पर कड़ी कार्रवाई करो
  • लोगों से की अपील : अवैध कॉलोनाइजरों के चंगुल में न फंसे

पवन सैनीडेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

                        बुधवार को समीक्षा बैठक में डीसी उत्तम सिंह अवैध कॉलोनियों को लेकर गंभीर दिखाई दिए। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बुधवार को समीक्षा बैठक में जिला नगर योजनाकार को सख्त हिदायत दी है कि नीति के तहत आवेदन न करने वाले कॉलोनाइजरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि ऐसे कालोनाइजरों की वजह से ही प्लाट धारकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले में अवैध कालोनियां न पनपे अन्यथा संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उपायुक्त ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे अवैध कॉलोनाइजरों के चंगुल में न फसें।  उन्होंने जिले के सभी तहसीलदारों को अवैध कॉलोनियों को विकसित होने से रोकने के संबंध में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।

डीसी बोले,  प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावें न आएं

                        उपायुक्त ने कहा कि आमजन प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर किसी भी हाउस बिल्डिंग सोसायटी/ मल्टीपरपज सोसायटी आदि के द्वारा विकसित की जा रही अवैध कालोनियों में अलॉटमेंट कार्ड के माध्यम से प्लाट न खरीदें एवं ना ही निर्माण करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर सरकार द्वारा मापदंड निर्धारित किए गए हैं। शहर में किसी भी प्रकार की औद्योगिक इकाई, व्यावसायिक एवं शिक्षण संस्थान तथा मकान आदि का निर्माण करने से पूर्व विभाग के कार्यालय से संपर्क स्थापित करना चाहिए, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्यालय द्वारा शहर का मास्टर प्लान तैयार किया जाता है, जिसका मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के  पश्चात शहर में निर्धारित किए गए मानदंडों के अनुसार ही किसी भी प्रकार की औद्योगिक इकाई, व्यवसायिक स्थल, शिक्षण संस्थान, दुकान तथा मकान आदि का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनी में किसी भी प्रकार का निर्माण करना गैर-कानूनी है। प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करने वाले व्यक्ति लोगों को गुमराह करके प्लाट तथा अन्य किसी भी प्रकार का संपत्ति बेच देते हैं, जिसके कारण संबंधित व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतपाल सिंह तथा डीटीपी मोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अभी तक मिले हैं 11 आवेदन

                        नगर निगम क्षेत्र के बाहर बसाई गई कॉलोनियों के प्लॉट धारकों को जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में अधिसूचना जारी की गई थी। इसके उपरांत वर्ष 2022 में एक नीति भी निर्धारित की गई थी, जिसके तहत कॉलोनाइजर को जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष अपना आवेदन देना था। ऐसी कॉलोनियों को नियमित करने के लिए अभी तक केवल 11 आवेदन ही जिला स्तरीय कमेटी को मिले हैं, जबकि जिला प्रशासन द्वारा निगम क्षेत्र के बाहर ऐसी 177 कॉलोनी/कलस्टर चिन्हित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सेक्टर-12 स्थित सामुदायिक केंद्र में मेले का किया गया आयोजन

-एक लाख 80 हजार रूपए सालाना से कम आाय वाले परिवारों को गांव में हर हित स्टोर खोलने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए जमा करवाए गए दस्तावेज़

-हर हित स्टोर खोलने के लिए गरीब परिवारों को बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा 3 लाख रूपए तक का ऋण

– ऋण पर ब्याज का 2 हजार रूपए प्रति माह के हिसाब से 2 साल तक सरकार करेगी वहन

डेमोक्रेटिक फ्रंट

कोरल पुरनूर

पंचकूला, 14 दिसंबर- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आज सेक्टर-12 स्थित सामुदायिक केंद्र में मेले का आयोजन किया गया जिसमें एक लाख 80 हजार रूपए सालाना से कम आाय वाले परिवारों को गांव में हर हित स्टोर खोलने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण के लिए दस्तावेज जमा करवाये गये।
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि इस मेले में जिला के अंत्योदय परिवारों को आमंत्रित किया गया था। अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से आय में वृद्धि करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी परिवारो के पहचान पत्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि हर हित योजना हरियाणा सरकार की एक सराहनीय पहल है जिसका उद्देश्य उद्यमी को बढावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना और गांव व कस्बों में उचित मूल्यों पर उत्पाद उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे बल्कि लोगों को उनके घर-द्वार पर ही पैकड ब्रांडेड खाद्य पदार्थ उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि गांव में हर हित स्टोर खोलने के इच्छुक लोगों को बैंकों के माध्यम से मुद्रा स्कीम के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। आज आयोजित मेले में ऐसे ही इच्छुक लोगों से ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंकों के माध्यम से जमा करवाए गए हैं। 200 वर्गफीट का हरहित स्टोर खोलने पर लगभग 2 लाख 80 हजार रूपए लागत आएगी।
मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना के तहत स्टोर खोलने वाले को बैंकों के माध्यम से 3 लाख रूपए तक का मुद्रा लोन उपलब्ध करवाया जाएगा जिस पर ब्याज का 2 हजार रूपए प्रति माह के हिसाब से 2 साल तक सरकार वहन करेगी। यह अधिकतम वहन राशि 50 हजार रूपए होगी। इसके अलावा स्टोर की आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए 50 हजार रूपए की अलग से सब्सीडी प्रदान की जाएगी। जो परिवार मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत आते हैं वे बहुत कम निवेष के साथ स्टोर खोल सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऋण राशि स्वीकृत होने के पूर्व हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा स्टोर खोलने के लिए स्थान का सर्वे किया जाएगा और यदि सभी मानक पूरे पाए जाते हैं तो आवेदनकर्ता को 15 दिन के भीतर स्टोर स्थापित करके दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा ही स्टोर को मांग के अनुरूप ब्रांडेड और पैकड खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जाएगी।
इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, एलडीएम श्री ब्रिजेश सिंह तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि और लाभार्थी भी उपस्थित थे।

विकास एवं पंचायत मंत्री 18  को जनप्रतिनिधियों से करेंगे सीधा संवाद : प्रीतपाल सिंह

पवन सैनीडेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

                        जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतपाल सिंह ने 18 दिसंबर को प्रात: 10 बजे जिला स्तरीय जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बुधवार को अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

            उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली जनप्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम में सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

            बैठक में उप-पुलिस अधीक्षक कप्तान सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल, सत्यवान बूरा, अशोक कुमार, एससीपीओ कुलदीप नैन, उप अधीक्षक दिलबाग सिंह, राजेश बडाला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कुश्ती में महलसरा गांव की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

            अंबाला में आयोजत राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गांव महलसरा की बेटी पुष्पा पूनिया ने अंडर 11 के 32 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। गांव पहुंचने पर पुष्पा का स्वागत किया गया।  गांव में बेटी का सम्मान समारोह आयोजित किया।

            इस अवसर पर कोच महावीर सिवाच,  सरपंच महावीर शर्मा, सुभाष गोदारा, जितेंद्र गोदारा, नमेंद्र, अमीलाल पुनिया, सुरेश बॉक्सर, संदीप, राजीव पुनिया, रामनिवास, धर्मपाल शर्मा, रामकुमार, रामनिवास नंबरदार, कृष्ण सहित स्कूल के अनेक विद्यार्थी, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे। छात्रा पुष्पा के स्कूल मोठसरा ब्राइट सन पब्लिक स्कूल का स्टाफ की मौजूद था।

छाजूराम जाट कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

                        छाजू राम मैमोरियल जाट कॉलेज हिसार के महिला प्रकोष्ठ एवं अमेरिकन ऑनकोलॉजी संस्था के संयुक्त संयोजन में कैंसर से बचाव विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज महाविद्यालय परिसर में किया गया।

                        महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्राध्यापिका मीना कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वोदय अस्पताल से मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ त्रिविक्रमाराव मोपी देवी ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। महिला प्राध्यापकों तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर से जुड़े लक्षणों एवं बचाव के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कैंसर से जुड़े लक्षणों को व्यक्ति स्वत: पहचान सकता है।

            कार्यक्रम में सर्वोदय संस्था के सीनियर मैनेजर कपिल, डॉ. बिमला लाठर, डॉ. सुमन रानी, डॉ. नेहा डांगी, प्राध्यापिका चेतना ढुल तथा प्राध्यापिका मोनिका बिश्नोई आदि मौजूद रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 14 December, 2022

पंचकूला के नए डीसीपी आईपीएस सुमेर प्रताप सिंह ने संभाला कार्यभार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 14 दिसम्बर : 

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

शहर के नए पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह ने आज 14 दिसम्बर 2022 को पंचकूला चार्ज संभाल लिया है । इस दौरान पुलिस जवानों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया । पदभार संभालते ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधो को रोकने हेतु प्राथमिकता रहेगी और भृष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा और अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी रोकथाम की जाएगी ओर इनसे जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

  इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देश दिए कि ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाए और थाने में आने वाले हर आम आदमी की परेशानी को ध्यान से सुनें ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो । इसके साथ ही कहा कि निष्पक्षता के साथ सभी मामलों की जांच करना पुलिस अधिकारियों का कर्तव्य बनता है ।

  सुमेर प्रताप सिंह 2012 बैच के आइपीएस अधिकारी हें । उसकी  एएसपी के तौर पर उनकी पहली तैनाती 2014 में पंचकूला में हुई थी । वह एसपी यमुनानगर, एसपी कैथल, एसपी भिवानी, एसपी टेलिकोम, एसपी लॉ एंड ऑर्डर, तथा राज्यपाल के एडीसी रहे चुके है इस से पहले वह एसपी सिक्युरिटी सीआईडी तैनात थे ।

एंटी नारकोटिक्स सेल नें नशीला पदार्थ  गांजा सहित महिला को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 14 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल के अगुवाई में 1 किलो 485 ग्राम गांजा सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कि गई महिला आरोपी की पहचान गीता पत्नी राकेश वासी शिव मन्दिर टिपरा कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13.12.2022 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते गाँव टिपरा कालका में मौजूद थे टिपरा मोड के पास एक महिला आती दिखाई दी जिस महिला को शक की बुनाह पर काबू किया जिस महिला नें अपना नामपता गीता पत्नी राकेश वासी रामबाग रोड कालका उम्र 40 साल बतलाया जिस महिला की तलाशी लेने पर महिला के पास से 1 किलो 485 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिस महिला के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके महिला आरोपी को मौका से अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

स्कूल कैंपस में आयोजित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में बच्चो ने दिखाई अपनी कला प्रतिभा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 14 दिसांबर :

            शिक्षा, खेल और कला के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए गवर्नमेंट हाई स्कूल,कॉलोनी नंबर 04, हल्लोमाजरा कैंपस-II में आयोजित किया गया। स्कूल की कक्षा 9 और 10 के स्टूडेंट्स ने गेम्स, साइंस, मैथ्स, इंग्लिश एग्जीबिशन के जरिए और पाक कला में अपनी अपनी कला प्रतिभा को पेश किया। इस मौके समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फॉउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला बतौर मुख्यातिथि एवम नगर निगम पार्षद मनोज सोनकर सहित पूर्व नगर निगम पार्षद अनिल दुबे बतौर विशिष्ट अतिथि सहित सृष्टि कर्मा फॉउंडेशन से हरचरण सिंह भी मौजूद थे।

            स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत स्कूल प्रांगण में बच्चों की तरफ से होम साइंस टीचर की सहायता से न्यूट्रीशस और हेल्थी फ़ूड बनाकर अपनी पाक कला को प्रदर्शित किया। इस खाने में भारत के अलग-अलग प्रांतों का भोजन को पेश किया गया था। साथ ही हेल्दी डाइट के रूप में फ्रूट सलाद भी रखा गया था। वहीं स्कूल के एक कक्षा रूम में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया था, जिसमें स्कूल के बच्चों ने साइंस के प्रोजेक्ट को बनाकर पेश किया और साथ ही हरेक प्रोजेक्ट को बड़े ही अच्छे तरीके से एक्सप्लेन भी किया। इन प्रोजेक्ट्स में बच्चों ने अपना वैज्ञानिक ओर तकनीकी दिमाग इस्तेमाल किया। इसके बाद बच्चों द्वारा मैथ आधारित एक एग्जीबिशन का भी को भी पेश किया गया था। जिसमें मैथ जैसे कठिन समझे जाने वाले विषय को बड़े ही आसान तरीके से प्रस्तुत किया गया था। जिससे कि हर एक व्यक्ति मैथ को आसानी से समझ सके। इन सबके बाद खेल महोत्सव शुरू हुआ जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिताएं थी, गोला फेक, लॉन्ग जंप, लेमन रेस, पगबाधा दौड़ ओर सर पर मटकी रख बैलेंस दौड़ इत्यादि। खेलकूद प्रतियोगिता मे न केवल बच्चों ने बल्कि टीचर्स ने भी बड़े जोर शोर से हिस्सा लिया। 

            स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती अनुराधा ने ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट का शुक्रिया अदा करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

             वही ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के रविंद्र बिल्ला ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया यह भी कहा कि भविष्य में भी स्कूल के बच्चों के लिए ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने में मदद करते रहेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि जो बच्चे नौंवी और दसवीं कक्षा में अच्छा रिजल्ट लेकर आएंगे, उन्हें भी ओंकार चैरिटेबल फॉउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया गया, ताकि अन्य बच्चे भी इससे प्रोत्साहित होकर आगे बढ़ें।

भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की निशानेबाज टीम द्वारा 03 स्‍वर्ण पदक जीतने पर टीम एवं कोच विराज सिंह का प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भानु पहुंचने पर किया गया भव्‍य स्‍वागत 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 14 दिसांबर :

            भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की शूटिंग टीम ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु पंचकूला, (हरियाणा) में अभ्‍यासरत है। 20नवंबर से 12 दिसंबर 2022 तक भूपाल (मध्‍य प्रदेश) में चले 65वें राष्‍ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 2022 में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की निशानेबाज टीम  ने भाग लिया। इस राष्‍ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में समस्‍त राज्‍यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों की टीमों के अलावा सेना तथा सभी केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की टीमों ने भाग लिया। 

            इस प्रतियोगिता में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की निशानेबाज टीम ने कुल 03 स्‍वर्ण पदक हासिल किये। जिसमें 02 व्‍यक्तिगत रूप से 25 मीटर सेंटर पिस्‍टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में सहायक उप निरीक्षक वि⬩राज सिंह (टीम कोच) एवं 25 मीटर स्‍टेंर्डड पिस्‍टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में हैड कांस्‍टेबल बल्‍लू ने स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किये तथा 50 मीटर पिस्‍टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला टीम द्वारा कांस्‍टेबल कविता ढौंडियाल, कांस्‍टेबल आस्‍था शर्मा एवं कांस्‍टेबल निशु ने अपनी टीम को स्‍वर्ण पदक दिलाया। इस प्रतियोगिता में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की टीम ने सम्‍पूर्ण भारत में सातवां स्‍थान प्राप्‍त किया तथा सभी केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया और आर्मी की टीम आईटीबीपी की टीम से उपर रही। 

            65वें राष्‍ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 2022 के समापन के उपरांत आईटीबीपी की निशानेबाज टीम का प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानु पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, श्री नरेन्‍द्र कुमार टिन्‍ना सेनानी वैट एसएसबी फोर्स एवं अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित थे।  

            ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की निशानेबाज टीम को स्‍वर्ण पदक हासिल करने पर टीम कोच एवं सभी खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अलांयस इंटरनैशनल स्कूल जैतो में हिंदी प्रतियोगिता आयोजित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,14 दिसम्बर :

            क्षेत्र की जानी-मानी शिक्षा संस्थान अलायंस इंटरनैशनल स्कूल इकाई जैतो में हिंदी कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।

            इसमें छात्राओं ने कहानी को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।कहानी को प्रस्तुत करने के लिए छात्रों ने विभिन्न सामग्रियों का प्रयोग किया। इसमें प्रथम श्रेणी के आदित्य गर्ग ने प्रथम, नीतिका जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय श्रेणी में तुषिका ने प्रथम, गरव सुनारिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । तृतीय श्रेणी में कुदरत ने प्रथम, दिवांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा चतुर्थ के रूधर ने प्रथम स्थान, निमृत ने द्वितीय स्थान, खुशाहली ने कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान, गीतांशी ने द्वितीय स्थान, छठी कक्षा की पारुल ने प्रथम स्थान, तमन्ना ने द्वितीय स्थान, कक्षा सातवीं की नव्या ने प्रथम, भावना व नाज ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया।आठवीं कक्षा की नियति ने प्रथम, हरजन्नत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती गुरसेवक मान ने विजेता छात्रों को बधाई दी और अन्य छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

            उल्लेखनीय है कि शिक्षा शास्त्री श्रीमती गुरसेवक मान अपने नर्म मीठे स्वभाव को लेकर एक जानी- मानी शिक्षान प्रबंधक मानी जाती हैं जिनके नेतृत्व में अलांयस इंटरनैशनल स्कूल इकाई जैतो निरंतर ऊंचाई को छू रहा हैं।