Thursday, December 26
  • बिजनेसमैन अमित सिंगला ने मॉल में खरीदा ऑफिस, लेकिन अब तक नहीं हुई रजिस्ट्री 
  • मॉल मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर के लिए डीजीपी को लिखा लेटर
  • विरोध के तौर पर पुलिस हेडक्वार्टर में ऑफिस की चाबियां लेकर पहुंचे सिंगला

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सेक्टर-27 के रहने वाले बिजनेसमैन अमित सिंगला ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गाेदरेज माॅल में ऑफिस स्पेस खरीदा। 11 हजार स्क्वायर फीट के ऑफिस के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। लेकिन अभी तक कंपनी ने ऑफिस की रजिस्ट्री उनके नाम करवाई है। मंगलवार को उन्होंने मॉल मैनेजमेंट के खिलाफ डीजीपी चंडीगढ़ को शिकायत दी। उन्होंने मॉल मैनेजमेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किए जाने की मांग की है।

            सिंगला का कहना है कि उन्होंने 15 करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन कंपनी ने उन्हें अब तक रजिस्ट्री नहीं दी है। उन्हें अब सूत्रों से पता चला है कि लैंड ऑनर ने खुद ही मॉल मैनेजमेंट को एनओसी देने से मना कर दिया है। सिंगला ने कहा कि ये झगड़ा लैंड ऑनर और मॉल का है, लेकिन परेशान उन्हें होना पड़ रहा है। मंगलवार को वे पुलिस हेडक्वार्टर में अपने दफ्तर की चाबियां लेकर पहुंचे और बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग उठाई कि अगर उनके केस में एफआईआर दर्ज नहीं तो उनके ऑफिस की चाबियां ही रख ली जाएं क्योंकि रजिस्ट्री न होने पर वे ऑफिस का क्या करेंगे।

            सिंगला ने बताया कि उनका कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का बिजनेस है। उनके ज्यादातर प्रोजेक्ट बॉर्डर राेड ऑर्गेनाइजेशन(बीआरओ) और नेशनल हाईवेज के साथ होते हैं। उन्होंने बताया कि वे चंडीगढ़ में अपना ऑफिस बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी से 5 ऑफिस यूनिट बुक करवाए। इसमें से 3 यूनिट के उन्होंने करीब 8 करोड़ रुपए कंपनी को जमा करवा दिए। इन 3 यूनिट का कुल एरिया 11 हजार स्क्वायर फीट है। इस ऑफिस पर उन्होंने 7 करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में लगा दिए। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी कंपनी ने ऑफिस की रजिस्ट्री उनके नाम पर नहीं करवाई। वे लगातार कंपनी से बात करते रहे लेकिन कंपनी ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। आखिर में उन्होंने अब कंपनी के खिलाफ क्रीमिनल कंप्लेंट फाइल की।