Thursday, July 3
  • बजरंग गर्ग ने स्वामी जी का किया स्वागत

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :


                        स्वामी महामंडलेश्वर श्री कुमार जी अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी के मंदिर में पूजा अर्चना की और अग्रोहा धाम का भ्रमण किया अग्रोहा धाम में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की। स्वामी जी ने कहा कि अग्रोहा धाम का नाम पूरे विश्व में है।

            इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने स्वामी जी को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के प्रति पूरे देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व की आस्था जुड़ी हुई है। देश के महान संत व महामंडलेश्वर अग्रोहा धाम में देश के कौने-कौने से दर्शन के लिए आते हैं। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी है। जहां पर महाराजा अग्रसेन जी ने जन कल्याण के लिए अनेकों ऐतिहासिक योजनाएं लागू करके गरीब जनता को ऊंचा उठाने का काम किया।  

            इस अवसर पर हांसी एसडीएम जितेंद्र अहलावत,  ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, पवन गर्ग, बंटी गोयल, सुरेंद्र मित्तल,  ऋषिराज बुडाकिया, राजेंद्र बंसल, अशोक अग्रवाल, सचिन गर्ग, सत्यपाल अग्रवाल, बजरंग असरावा वाले, निरंजन गोयल, राहुल गर्ग, आनंद मित्तल, अशोक अग्रवाल , प्रदीप अग्रवाल, विमल मंगल, सुशील गोयल, अजय सिंघल, रवि सिंगला, ईश्वर सेठ, सरपंच आत्माराम, प्रवीण कुमार आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।