रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,12 दिसम्बर :
माहेश्वरी सभा बठिंडा द्वारा आयोजित त्रिवार्षिक मीटिंग में सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया करवाई गई। माहेश्वरी सभा के नव- निर्वाचित प्रचार मंत्री गोविन्द माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया के लिए बठिंडा सभा के श्री जगदीश मंत्री को चुनाव अधिकारी बनाया गया था जिन्होंने प्रादेशिक सभा द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक रमेश राठी अबोहर की उपस्थिति सर्वसम्मति से चुनाव करवाया। सबसे पहले सभा के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण मिमानी द्वारा पिछले 3 सालों का लेखा जोखा पेश किया गया। जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।
पूर्व अध्यक्ष सुशील मूंदड़ा ने सभी समाज सदस्यों का पिछली कार्यकारिणी को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने का ऐलान किया। इसके बाद चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षक ने सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों का नाम घोषित किया जिसमें के.के. मालपानी को अध्यक्ष, सुप्रीम कोठारी को सचिव, प्रवीण मिमानी को कोषाध्यक्ष, सुरेश होलानी व मनोज कोठारी को उपाध्यक्ष, गोविन्द माहेश्वरी (डागा) को प्रचार मंत्री, हरीश जी लखोटिया को संगठन मंत्री, चन्द्र प्रकाश काबरा को सह -सचिव, राजेन्द्र जी लखोटिया को सह- कोषाध्यक्ष चुना गया। उपस्थित सभा सदस्यों ने इन चुने गए पदाधिकारियों को अपनी कार्यकारिणी में अन्य सदस्यों की नियुक्ति के लिए अधिकार प्रदान किया। सभी उपस्थित समाज सदस्यों ने नव- निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला डाल कर अभिनंदन किया। सभी के लिए सभा द्वारा चाय,नाश्ते का प्रबंध भी किया गया था।