फर्स्ट स्टेप स्कूल के स्टूडेंट्स पहुंचे पलाक्षा यूनिवर्सिटी 

  • करियर काउंसलर पुनीता वढेरा भी थी स्टूडेंट्स के साथ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            फर्स्ट स्टेप स्कूल चंडीगढ़ सेक्टर 26 के स्टूडेंट्स ने रीजन की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी पलाक्षा यूनिवर्सिटी की मेकर लैब का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ शहर की जानी-मानी काउंसलर पुनीता वडेरा भी थीं। इस विजिट का मकसद बच्चों को उनके करियर के लिए पहले से तैयार करना था।

            अक्सर जब स्कूल के बच्चे 8वीं क्लास से आगे जाते हैं तो उनके सामने करियर को लेकर एक बड़ा चैलेंज खड़ा हो जाता है और उन्हें ये पता ही नहीं होता कि लाइफ में आगे किस फील्ड में उन्हें अपना करियर बनाना है। बच्चों की इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए उन्हें पलाक्षा यूनिवर्सिटी में विजिट करवाया गया।

            पुनीता वढेरा फाउंडर एडुसेंसी ने कहा कि विजिट के दौरान स्टूडेंट्स की करियर काउंसलिंग की गई और उनमें क्या प्रतिभा छिपी हुई है उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया।