पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 07 दिसंबर :
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 8 दिसंबर को होने वाला भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि 8 दिसंबर को अग्रोहा धाम में कुलदेवी माता लक्ष्मी जी छप्पन भोग, सवामणी के साथ-साथ भव्य भजन-कीर्तन का कार्यक्रम व भंडारा होगा। जिसमें देश के कौने-कौने से भक्तजन भाग लेंगे।
गर्ग ने कहा कि बड़े अफसोस से कहना पड़ता है कि केंद्र सरकार की घोषणा के बावजूद भी अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने व महाराजा अग्रसेन जी का महल जो टीलें के रूप में बदल चुका है उसकी खुदाई का काम शुरू ना करने से देश के वैश्य समाज में बड़ी भारी नाराजगी है जबकि महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी देश के जन-जन तक पहुंचाने के लिए 20 करोड रुपए की लागत से अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर भव्य म्यूजियम बनाया जा रहा है।
अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने की मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा रेल बजट में हो चुकी है। बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने व टीलें की खुदाई का काम तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए और इसके साथ-साथ महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी सीबीएसई के सातवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में लागू करें ताकि युवा पीढ़ी महाराजा अग्रसेन जी के जीवनी से शिक्षा ग्रहण करके राष्ट्र व जनता की सेवा में अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान दे सकें। महाराजा अग्रसेन जी त्याग की मूर्ति थे जिन्होंने गरीब व जरूरतमंदों के लिए अपना धन व अनाज के सारे भंडार खोल दिए थे, जिन्हें युगो-युगो तक याद किया जाएगा।
इस अवसर पर नारायण दास बंसल, पवन गर्ग, सत्यपाल अग्रवाल, शिवकुमार गोयल, नरेश बंसल, बजरंग असरावां, त्रिलोक कंसल, सीताराम सिंगल, नरेंद्र गर्ग आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।