युवा वर्ग ही देश के भविष्य का करते हैं निर्माण – विधानसभा अध्यक्ष

  • युवा गुणवान है तो राष्ट्र की उन्नती को कोई नहीं रोक सकता
  • गुप्ता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
  • विधानसभा के शीतकालीन सत्र के उपरांत अगले माह विधानसभा में बाल संसद का किया जाएगा आयोजन – ज्ञानचंद गुप्ता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 6 दिसंबर :

            हरियाणा विधाानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग ही देश के भविष्य का निर्माण करते हैं और यदि युवा गुणवान है तो उस राष्ट्र की उन्नती को कोई नहीं रोक सकता। भारतीय युवा शक्ति ने अपनी बुद्धि, कौशल और क्षमता के आधार पर दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है।


            गुप्ता आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


            युवा संसद में स्कूली बच्चों द्वारा सदन की कार्यवाही को बखूबी ढंग से निभाया गया। प्रश्न काल और शून्य काल में बच्चों ने सांसदों के रूप में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया और उन पर तर्क-वितर्क किया। इस कार्यक्रम का आयोजन डाईट पंचकूला और जिला शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।


            विधानसभा अध्यक्ष ने डाईट और जिला शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा संसद जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है बल्कि वे हमारी लोकतंत्रीय प्रणाली को गहराई से समझ पाते हैं।

            गुप्ता ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के उपरांत अगले माह विधानसभा में बाल संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के हर जिले से चुन कर आए प्रतिनिधि बच्चों की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इस अवसर पर उन्हें विधायकों के साथ बातचीत करने का अवसर भी प्राप्त होगा और वे राजनीती के सकारात्मक पहलुओं के बारे में जान सकेंगे।


            गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है। देश की जनसंख्या में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 27.5 प्रतिशत तथा 13 से 35 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 41.3 प्रतिशत है। अपने ज्ञान और कार्यक्षमता के आधार पर भारत के डाॅक्टर और इंजिनीयरों की विदेश में भारी मांग है। इंटरनेट के इस युग में भारतीय युवा शक्ति  विश्व के तकनीक संपन्न देशों से स्पर्धा कर रही है और प्रतिस्पर्धी देशों के मुकाबले में देश तेजी से आगे बढ रहा है। इसके परिणाम स्वरूप भारत आर्थिक क्षेत्र में भी तरक्की कर रहा है और इस उपलब्धि का केन्द्र बिन्दु हमारी युवा शक्ति ही है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध युवा उपन्यासकार चेतन भगत ने कहा है कि युवा पुराने मानदण्डों और बनी बनाई लीक के हिसाब से काम नहीं करना चाहते। उनमें परंपराओं को तोड़ने और अपनी राह खुद बनाने की हिम्मत है।


            गुप्ता ने कहा कि आज के युवा लकीर के फकीर नहीं हैं। उनका मन, सोच और मस्तिष्क ज्यादा खुले और स्वतंत्र हैं। नई पीढी टैक्नोलाॅजी के युग में बड़ी हुई है। वह कम्प्यूटर और इंटरनेट के द्वारा पूरी दुनिया के साथ एकाकार हो रही है। उन्होंने युवा संसद में भाग लेने वाले बच्चों से आहवान किया कि वे आधुनिक तकनीकों से भलि-भांति परिचित रहें।


            इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार दें। शिक्षकों को गुरू का दर्जा दिया गया है। बच्चे सबसे पहले घर से संस्कार लेते हैं और स्कूलों में शिक्षक उन संस्कारों को आगे बढाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा संसद में बच्चों ने जिस निपुणता के साथ सांसदों के रूप में विभिन्न मुद्दों को उठाया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इन सब युवाओं में से ही कल विधायक और सांसद बन सकते हैं।


            इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीईईओ संध्या छिकारा, प्रिंसीपल डाईट महासिंह सिंधू, डीपीसी कुलभूषण शर्मा, पिं्रंसीपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ संजू शर्मा, पिं्रंसीपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट रितु खोसला, मनोनीत पार्षद सतबीर चैधरी, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, रविंदर गोयल, जयपाल गुप्ता सहित स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

मिस एंड मिसेज इंडिया क्लासिक क्राउन क्वीन 2022 शो 11 दिसंबर को होगा आयोजन

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 5 दिसंबर :

            आज भारत का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट शो-मिस एंड मिसेज इंडिया क्लासिक क्राउन क्वीन 2022 रविवार(11 दिसंबर) को चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी मंजरी प्रिया गुप्ता, जबकि सम्मानित अतिथि के तौर पर रिया गोयल बावा, प्रतिमा बहादुर, प्रीति कौर, वेनिका राजावत, रुचि शर्मा और पल्लवी सिंह शामिल रहेंगी।

            शो की आयोजक, मीत संधू, डायरेक्टर एमएस एंटरटेनमेंट, ने कहा,“शो के विजेताओं को आगामी वेब सीरीज और लघु फिल्मों में अभिनय करने का अवसर मिलेगा। कई अन्य छोटे प्रोजेक्ट भी पाइपलाइन में हैं।”

            उन्होंने आगे कहा कि जूरी में अलपा शाह, दिव्या गुजराल, हीना गुसाई और श्वेता चौबे जैसी हस्तियों रहेंगी। विशेष अतिथियों की सूची भी शानदार है, जिसमें गायक शाहजादा, डॉ सोनल चुघ्ज्ञ,डॉ सरबजीत कौर, डॉ ज्योर्तिमय भारती, सुपरना बर्मन, सोनाली शर्मा,अंकिता पराशर,और बिम्पी रेखी जैसे नाम शामिल हैं।

            शो के सेलिब्रिटी मेहमान होंगे बलवीर चोटियन, जैस्मीन चॉटियन, जेनिफर शर्मा, प्रवेश रावत, नवनीत कौर, मेघा डोगरा, शिवांगी परब, पंजाब चीमा, नम्रता कामत, जस ग्रेवाल, सोनू हुरिया, और गायक जेसन। वीआईपी मेहमानों में मधु यादव, मिस मोनिका (अनमोल टीवी), और डॉ उपासना सिंह कालरा के नाम शामिल हैं। 

            शो के डायरेक्टर हैं साइमन कम्बोज,जबकि ईवेंट पार्टनर हैं रजनीश मौर्य और दिनेश सरदाना। विक्रम कुमार शो को एंकर करेंगे और सेलिब्रिटी ग्रूमर अर्चना शेफर अपनी सेवाएं देंगी। मेकअप प्रायोजक हैं गीता वर्मा और क्रिएटिव ज़ोन की अनु गुप्ता। सेलिब्रिटी डिजाइनर शिवानी (ब्यूटी फैशन) भी शो का हिस्सा हैं। यह शो अनमोल टीवी और अंजाने टीवी द्वारा स्पॉन्सर्ड है।

विजय सांपला ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए किया काम

रघुनंदन पराशर, द्मोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 6 दिसम्बर :

            सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

            आयोग मुख्यालय में अध्यक्ष विजय सांपला ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपाध्यक्ष अरुण हालदार, सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी, संयुक्त सचिव ज्ञानेश्वर कुमार सिंह, डीआईजी श्रीमती सन्मीत कौर के साथ-साथ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।

            इस मौके पर अध्यक्ष विजय सांपला ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा, ‘’बाबा साहब अंबेडकर का नाम सुनते ही लोगों के मन में उनके संविधान निर्माता, दलितों के लिए आवाज बुलंद करने वाले मसीहा, कानून के विशेषज्ञ, जातिगत भेदभाव के खिलाफ और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बोलने वाले शख्स की छवि उभरकर सामने आती है। बाबा साहब ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया।श्री सांपला ने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अर्पित किया। आयोग उन्हीं के पदचिन्हों पर चल रहा है।

            राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग समाज के हाशिये पर खड़े वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और आयोग का प्रयास रहेगा कि दूरस्थ गांव से लेकर शहर तक के प्रत्येक अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव या अन्याय न होने पाए।

20 रूपए में पेट भर भोजन कर सकेगें स्वाभिमानी लोग : विजय कांसल 

रघुनंदन पराशर, द्मोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 6 दिसम्बर :

            दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के इस दौर में बहुत से आर्थिक तौर पर कमजोर लोग भरपेट खाना तक नहीं खा पाते ऐसे लोगों तक भरपेट खाना पहुंचाने के लिए भारत विकास परिषद ( पंजाब दक्षिण ) ने एक प्रयास किया है परिषद ने सीता रसोई नाम की एक परियोजना प्रारंभ की है जिसमें कोई भी व्यक्ति 20 रूपए में पेट भर भोजन कर सकेगा।

            रेडक्रास सचिव अशोक बहल ने ज्योति प्रज्वलित कर श्री हनुमान चालीसा पाठ का शुभारम्भ करवाया। भारत विकास परिषद  के प्रदेशाध्यक्ष विजय कांसल ने इस परियोजना की शुरुआत फिरोजपुर छावनी के श्री सनातन धर्म मंदिर से करते हुए कहा कि यह परियोजना विशेष तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर प्रारंभ की गई है जोकि लंगर या भंडारे में भोजन करना पसंद नहीं करते किंतु होटल में जाकर महगें दाम में खाना नहीं खा पाते।

            उपरोक्त विषय पर जानकारी देते हुए परिषद के प्रांतीय मीडिया इंचार्ज राजीव गोयल बिट्टू बादल ने बताया की इस प्रयोजना के सफल होने पर यह परियोजना परिषद की अन्य इकाइयों में भी प्रारंभ की जाएगी

            इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुमन कांत विज, क्षेत्रीय सचिव संस्कार सुनील जैन, प्रांतीय सलाहकार डॉक्टर बी एल पसरिजा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल बजाज,शहरी अध्यक्ष रमन शर्मा, प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष शक्ति चोपड़ा, छावनी अध्यक्ष विशाल गुप्ता, ब्रजमोहन, विशाल सिंगला, नरेश गोयल, विजय गुप्ता, प्रदीप कुमार, विनोद शर्मा, बालकृष्ण मित्तल, ललित मोहन, हरीश गोयल, अरुण कुमार छारिया, हरीश बंसल के इलावा ब्राह्मण सभा सचिव हरिचंद खिदड़ी व समाजसेवी प्रेम कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

मोदी 11 को तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान राष्ट्र को समर्पित करेंगे : सर्बानंद सोणोवाल

रघुनंदन पराशर, द्मोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 6 दिसम्बर :

            आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच), दिल्ली को 11 दिसम्बर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे। ये सैटेलाइट संस्थान अनुसंधान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को और मजबूत करेंगे व बड़ी आबादी के लिए किफायती आयुष सेवाओं की सुविधा प्रदान करेंगे।आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय आयुष मंत्री ने मीडिया को 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (डब्ल्यूएसी) का विवरण भी दिया, जो पंजिम, गोवा में वैश्विक स्तर पर 8-11 दिसम्बर के बीच आयोजित किया जा रहा है। इसमें आयुष प्रणाली में निहित वैज्ञानिकता, प्रभावकारिता और क्षमता को सामने रखा जाएगा। आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई, आयुष मंत्रालय के सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक डा.तनुजा नेसरी और आयुष मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

            इस अवसर पर सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ‘इन संस्थानों की स्थापना प्रधानमंत्री के पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन के विस्तार और अनुसंधान को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इन संस्थानों के माध्यम से भारत सरकार देश के प्रत्येक नागरिक और क्षेत्र तक किफायती व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की अपनी क्षमताओं को और मजबूत करेगी।“ इन तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों की स्थापना से आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी में यूजी-पीजी और डॉक्टरेट करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए 400 अतिरिक्त सीटें सृजित होंगी।

            अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए),गोवा आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली के माध्यम से शिक्षा, अनुसंधान और रोगी देखभाल सेवाओं के पहलुओं में यूजी-पीजी और पोस्ट डॉक्टरल स्ट्रीम्स के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम करेगा। इसे मेडिकल वैल्यू ट्रैवल (एमवीटी) को बढ़ावा देने वाले आयुर्वेद के एक वेलनेस हब के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही यह संस्थान शैक्षणिक व अनुसंधान से संबंधित उद्देश्यों को पूरा करने और अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक मॉडल केंद्र के रूप में कार्य करेगा।राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच), दिल्ली उत्तर भारत में होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली विकसित करने और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपनी तरह का पहला संस्थान है। यह आधुनिक दवाओं के साथ आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को मुख्यधारा में लाने और एकीकृत करने के लिए काम करेगा। इसके साथ ही यह संस्थान अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) व नवाचार को प्रोत्साहित करेगा और राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थानों को विकसित करेगा।

            राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम), गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मौजूदा राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान, बैंगलोर का एक सैटेलाइट केंद्र होगा। यह उत्तरी भारत में इस तरह का पहला संस्थान होगा और एमवीटी के तहत दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य राज्यों के रोगियों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।

            प्रधानमंत्री दिसंबर 2022 को 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (डब्ल्यूएसी) के समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। आयुष मंत्रालय पंजिम, गोवा में डब्ल्यू.ए.सी. आयोजित करने के लिए सहयोग कर रहा है और वैश्विक स्तर पर आयुष प्रणाली और दवाओं की वैज्ञानिकता, प्रभावकारिता, क्षमता का प्रदर्शन करेगा। इसी कड़ी में विभिन्न गतिविधियों की योजनाएं बनाई जा रही हैं और बड़े स्तर पर आयुष जगत से जुड़ीं हस्तियां भी विभिन्न चर्चाओं, प्रस्तुतियों आदि में भाग ले रहीं हैं।

जर्मनी के शिष्टमंडल ने भारत निर्वाचन आयोग के कठोर प्रोटोकॉल और ईवीएम – वीवीपैट की सुरक्षा विशेषताओं का लिया जायजा 

            आयोग के तीनों वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातचीत करते हुये जर्मनी की विदेश मंत्री ने भिन्न-भिन्न भौगोलिक स्थितियों, संस्कृतियों और मतदाताओं वाले दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी प्रबंधन का इतना विशाल काम करने पर भारत निर्वाचन आयोग की प्रशंसा की। विदेश मंत्री को चुनावी प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रौद्योगिकी से अवगत कराया गया।

रघुनंदन पराशर, द्मोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 6 दिसम्बर :

            निर्वाचन आयोग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जर्मनी की विदेश मंत्री महामहिम सुश्री अन्नालीना बेयरबॉक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार और चुनाव आयुक्तों श्री अनूप चंद्र पाण्डेय व श्री अरुण गोयल से मुलाकात की। जर्मनी की विदेश मंत्री के साथ जर्मनी की सांसद सुश्री आगनियेश्का ब्रगर, श्री टॉमस अर्नडल, श्री उलरिख लेश्ते, श्री आंद्रियास लारेम, भारत में जर्मनी के राजदूत महामहिम डॉ. फिलिप ऐकरमन और जर्मन विदेश विभाग के अन्य अधिकारी शामिल थे।

            इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की भावना भारत के ऐतिहासिक संदर्भ और परंपराओं में गहराई से बैठी है। भारत में चुनाव के दायरे का अवलोकन करते हुये उन्होंने जर्मन शिष्टमंडल को विस्तारपूर्वक बताया कि कैसे भारत निर्वाचन आयोग 1.1 मिलियन मतदान केंद्रों पर 950 मिलियन से अधिक मतदाताओं के लिये व्यवस्था करता है, 11 मिलियन मतदान कर्मियों का इंतजाम किया जाता है, ताकि मुक्त, निष्पक्ष, समावेशी, सुगम और भागीदारीपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा सके। श्री राजीव कुमार ने कहा कि आयोग हर स्तर पर राजनैतिक दलों की भागीदारी और दलों द्वारा पूरी जानकारी दिये जाने को सुनिश्चित करता है।

            उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक की चुनौतियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फर्जी सामग्रियों के गलतफहमी फैलाने वाले असर से भी निपटना पड़ता है, जिनके कारण मुक्त व निष्पक्ष चुनाव में बाधा आ सकती है। ऐसी गतिविधियां लगभग सभी चुनाव प्रबंधन निकायों के लिये चुनौती बन रही हैं।आयोग के तीनों वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातचीत करते हुये जर्मनी की विदेश मंत्री ने भिन्न-भिन्न भौगोलिक स्थितियों, संस्कृतियों और मतदाताओं वाले दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी प्रबंधन का इतना विशाल काम करने पर भारत निर्वाचन आयोग की प्रशंसा की। विदेश मंत्री को चुनावी प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रौद्योगिकी से अवगत कराया गया। इस प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी, राजनैतिक दलों/उम्मीदारों और चुनावी प्रक्रिया सम्बंधी लॉजिस्टिक्स के बारे में जानकारी दी गई। ईवीएम-वीवीपैट की जानकारी देते समय उन्होंने खुद ईवीएम के जरिये मतदान करके देखा। इसकी व्यवस्था शिष्टमंडल के लिये की गई थी। विदेश मंत्री और जर्मनी के सांसदों ने ईवीएम के सुरक्षा मानकों को देखा तथा मशीनों के उपयोग में कठोर प्रशासनिक प्रोटोकॉल, आवागमन, भंडारण, संचालन तथा प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि इस पूरी गतिविधि में हर स्तर पर राजनैतिक दलों को संलग्न किया जाता है।

            भारत और जर्मनी, दोनों इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमॉक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिसटेंस (आईडिया), स्टॉकहोम तथा कम्यूनिटी ऑफ डेमोक्रेसीस, वारसॉ के सदस्य हैं। भारत निर्वाचन आयोग लगातार प्रयासरत है कि विदेश के चुनावी प्राधिकारियों के साथ करीबी चुनावी सहयोग को प्रोत्साहित करे तथा लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने और लोकतंत्र सम्बंधी शिक्षा सहित नागरिक शिक्षा व साक्षरता को प्रोत्साहन देने के मद्देनजर लोकतांत्रिक संस्थानों व प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करे। ‘समिट फॉर डेमोक्रेसी’ के तत्त्वावधान में भारतीय निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के पहले जनवरी 2023 में ‘यूज़ ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इलेक्शंस इंटेग्रिटी’ विषय पर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।इस अवसर पर जर्मनी के विदेश विभाग, नई दिल्ली स्थित जर्मनी के दूतावास तथा भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

स्मार्ट फ़ोन क्या आपको सही में स्मार्ट बनाता है जानते है स्मार्ट फ़ोन की लत से कैसे बचे डॉ सुमित्रा अग्रवाल जी से 

सब अपनेपन के लिए तरसते है और फ़ोन से हर समय जूड़े होते है पर अपने प्रियजन से दूर होते है। साथ की खोज में साथी से ही दूर हो जाते है। इसका अत्यधिक इस्तेमाल किया जाए तो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में इसका बड़ा असर होता है।

कैसे अपने स्मार्टफोन की लत को तोड़ें

डॉ सुमित्रा अग्रवाल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कोलकाता – 06 दिसंबर :

            वर्तमान समय में अत्यधिक लोगो के पास स्मार्टफोन है । बड़े हो या छोटे हो सब उम्र के लोग स्मार्टफोन का भरपूर इस्तेमाल करते है । स्मार्ट एडवांस टेक्नोलॉजी ने हमारी ज़िंदगी बहुत आसान बना दी है । हम कोई भी काम आसानी से घर बैठे  कर सकते है ।ऐसे में स्मार्ट फोन के फायदे भी है और नुकसान भी है ।

स्मार्ट फ़ोन से जुड़ी खट्टी मीठी बातें –

            सब अपनेपन के लिए तरसते है और फ़ोन से हर समय जूड़े होते है पर अपने प्रियजन से दूर होते है।  साथ की खोज में साथी से ही दूर हो जाते है।  इसका अत्यधिक इस्तेमाल किया जाए तो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में इसका बड़ा असर होता है ।

कब होती है इस लत की सुरुवात 

            माता पिता छोटे छोटे बच्चो के  हाथो में मोबाइल दे देते है । जिसने अभी चलना सीखा भी नहीं होता है  वो फ़ोन चलना जरूर सिख जाता है। फोन की यही लत खतनाक साबित हो सकती है।  इससे मातापिता को सावधान हो जाना चाहिए क्यों की बच्चो के  हाथो में स्मार्ट फोन पकड़ाना एक कोकीन जैसी नशीली और जहरीली चीज के बराबर है।

            हाल ही में शोध से यह पता चली है की अत्यधिक स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से बच्चे पढ़ने में कमजोर हो रहे है ।बच्चों की प्रतिरोधक  छमता कम होती नजर आ  रही है और बच्चों की एकाग्रहता की शक्ति भी कम होने लगी  है, जिससे बच्चों की रचनात्मक प्रतिभाएं  भी कम  हो रही है  ।

मोबाइल फोन की लत के लक्षण और इससे निपटने के तरीके रुझान और स्वास्थ्य

किन लक्षणों से जाने की स्मार्ट फ़ोन की लत लग गयी है –

इन लक्षणों से करे एडिक्शन की पहचान 

  •  बार बार फोन चेक करने की आदत 
  •    फोन में लंबे व्यक्त तक बाते करना 
  •   बार बार व्हाट्स एप मैसेजेस को चेक करना 
  • पूरी रात फोन में लगे रहना 
  •   रात को मैसेजेस चेक करने की आदत 
  •   कोई दूसरा इंसान आप का फोन मांगे, तो आप को गुस्सा आना 
  • सोते व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना 
  •   पढ़ने के व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना 
  • • फोन इस्तेमाल की टाइमिंग कंट्रोल ना करना 
  • • गाड़ी चलाते व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना 
  • • चालू रास्ते में फोन का इस्तेमाल करना                                                                                                                          

कैसे करे इस लत का समाधान –

ऐसे पाए एडिक्शन से छुटकारा

  • रात को फोन अपने पास ना रखे 
  • • नोटिफिकेशन  और अन्य एप्प को अपने फोन में प्रतिबंध करिये।  
  • • कम से कम एप्प  का इस्तेमाल करे 
  • •  सुबह उठते समय और रात के समय फोन का इस्तेमाल बहुत जरुरी  होने पर ही करे।
  • • अपने आप को व्यस्त रखे 
  • •  क्रिएटिव चीजे करे
  • • नई  प्रतिभा को सीख सकते है ,जिसमें रुचि हो 
  • •  ज्यादातर समय अपने परिजनों के साथ बिताए 
  • •  कम से कम फ़ोन का इस्तेमाल करे 
  • पुराने दोस्तों से मिले 

छोटी पर मोटी बातें 

            आज के दौर में सभी उम्र  के लोग स्मार्ट फोन का हद से ज्यादा इस्तेमाल करते है । स्मार्ट फोन की आदत से छोटे बच्चे को दूर रखे। युवाओ को जागरूक रहना चाहिए।युवाओ को अपना ध्यान अपने करियर में लगाना चाहिए जिससे उसकी जिंदगी निखरे ।स्मार्ट फोन की एडिक्शन से कई बच्चों की जिंदगी खतरे में आती है । माता पिता को जागरूक होना चाहिए , बच्चों को कम से कम फ़ोन देना चाहिए ।

            पुराने मित्र से मिलने की बात ही अलग होती है, पुरानी यादें  ताजा होती है और संबंध भी अच्छे बनते है। स्मार्ट फोन के एडिक्शन से कई लोगो की जिंदगी आसानी से बचाई जा सकती है। बस लोगों के अंदर की  जागरूकता को बढ़ाना होगा ।जब लोग खुद ही समझ जायेंगे की कब फ़ोन का इस्तेमाल करना है और कब नहीं करना है तब कोई भी तकलीफ नहीं रहेगी।

फोन का इस्तेमाल करे , लेकिन एक नियमित समय तक ही करे इससे ज्यादा ना करे।

भाजपा मंडल छछरौली ने भारत रत्न संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव बाबा साहब अम्बेड़कर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नमन किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 दिसंबर :

            भाजपा छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने कहा कि  संविधान निर्माता भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेड़कर बाबा साहब जी ने औद्योगिक विकास, जल संचय, सिंचाई, श्रमिक सुधार, कृषक उत्पादकता और कृषकों की आय बढ़ाने के लिए अनेक सामूहिक प्रयास किए तथा महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया,  बाबा साहब भारतवर्ष के प्रत्येक जाति वर्ग व समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैं ,मंडल महामंत्री जगदीश धीमान ने कहा कि जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए ,संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को उनके परिनिर्वाण दिवस पर विनम्र नमन, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा आदि क्षेत्रों में बाबा साहेब के योगदान को देशवासी सदैव याद रखेंगे , उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है साथ में मंडल महामंत्री डाक्टर जगदीश धीमान, शक्ति केन्द्र प्रमुख मास्टर राजबीर सिंह, युवा नेता कर्मसिंह शेरपुर,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलों का विशेष महत्व :  जगजीत सिंह

  • मानसिक तनाव दूर करने के लिए खेलों की विशेष भूमिका : जगजीत सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 दिसंबर :

            गाँव गधोली मे क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी सरदार जगजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान एक विशेष लेदर की बॉल के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक आशुतोष ,शक्ति , गौरव, विक्की ,युवराज ,बिट्टू व आदि  साथी रहे।जीतने वाली टीम को 51000 का इनाम दिया गया। इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया, फाइनल मैच सपरा11 और आशु11टीम में हुआ।

            मौके पर सरदार जगजीत सिंह ने फाइनल मैच में अपने साथियों के साथ विशेष रुप से उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग कही न कही पथभ्रष्ट होकर नशे के नरक में जा रहा है ऐसे में खेल ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे स्वंम व समाज को स्वस्थ रखा जा सकता है। जगजीत सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को अपने व्यस्तम समय में से कुछ समय खेलों के लिए जरूर निकलना चाहिए क्योंकि खेल जहाँ व्यक्ति को शारिरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं वहीं मानसिक तनाव को भी दूर करने में हमारी सहायता करते हैं।

            उन्होंने इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों को भी बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने की अपेक्षा की। 

            इस मौके पर सरदार जगजीत सिंह के साथ संदीप सिंह, दयाल सिंह, रणवीर सिंह, राजा सिंह, विपुल आदि उपस्थित रहे।

भयानक कोहरा और सर्दी शुरु, तेज और तेज वाहन चलाने को टालें

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 06 दिसंबर :

फोटोशूट. सुबह 7-35 बजे. करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ शहर

            राष्ट्रीय उच्च मार्ग हो या कोई भी सड़क हो तेज और तेज वाहन दौड़ने की बुरे शौक को बदलने की ईच्छा बनाकर ही घर से बाहर निकलें।

फोटोशूट. सुबह 7-35 बजे. करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ शहर
  • आपके जीवन से परिवार ही नहीं अनेक तार जुड़े हुए हैं एवं सड़क पर चल रहे अन्य लोगों का जीवन भी जुड़ा है। वाहनों की गति तो आज बहुत है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उस तेज गति से दौड़ाया जाए.
  • धीमे चले.सुरक्षित चलें। 
  • कोहरे में यात्रा को टालें। बहुत आवश्यक हो तब भी दिन में निकलें। आपका दिन सदा शुभ रहे।