युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है भाजपा सरकार : गौरव नाशा

युवा कांग्रेसी नेता बोले, रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है युवा वर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार:

                          युवा कांग्रेसी नेता गौरव नाशा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।  नाशा ने कहा कि भाजपा के 8 साल के शासनकाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल  ने एक भी जेबीटभ् भर्ती नहीं निकाली।  भर्ती के इंतजार में लाखों एचटेट पास युवाओं के सर्टिफिकेट कागज का टुकड़ा बनकर रह गया है।

युवा कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं से वायदा किया था कि जो युवा अपनी क्लास में टॉप करेंगे, उन्हें सरकार द्वारा लेपटॉप दिए जाएगा। पिछले 8 सालों में प्रदेश में एक भी  छात्र को लेपटॉप नहीं दिया गया। भाजपा सरकार के अंदर खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह कैंसिल किया जो खिलाडिय़ों की हरियाणा प्रदेश के अंदर रिवॉर्ड राशि थी उसमे कटौती की गयी। गौरव नाशा ने कहा कि रोजगार व पढ़ाई की व्यवस्था के मामले में युवाओं के साथ दिन प्रतिदिन खिलवाड़ हो रहा है।

नाशा ने कहा कि आज युवा वर्ग रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। भर्ती के नाम पर सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है।

ज्याणी ने दिया सरपंच उम्मीदवार बेबी को समर्थन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार:

  अखिल भारतीय ज्याणी खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय वृद्ध महासंघ के राष्ट्रीय सलाहकार व राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिसार लोकसभा क्षेत्र से पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता के जेपी ज्याणी के नेतृत्व में उनके परिवार ने ग्राम पंचायत सीसवाला से सरपंच पद की उम्मीदवार बेबी सहारण का स्वागत करते हुए समर्थन देने की घोषणा की। जेपी ज्याणी कहा कि गांव सीसवाला की सरपंच पद की उम्मीदवार बेबी संघर्षशील उम्मीदवार है।

जेपी ज्याणी ने कहा कि यह आपसी भाईचारे का चुनाव है और चुनाव में हमें भाईचारा बनाए रखना चाहिए।

26 को करनाल में होगी वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई की प्रदेश स्तरीय बैठक : अग्रवाल


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार:

हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई की प्रदेश स्तरीय बैठक 26 नवंबर को करनाल में होगी।  यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के युवा इकाई के जिला युवा अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन मे आगामी रणनीति को लेकर हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई की प्रदेश स्तरीय बैठक 26 नवंबर शनिवार को सुबह 10 होगी।

अग्रवाल ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन मुख्यातिथि के रूप से उपस्थित रहेंगे, जबकि मनीष गोयल अध्यक्षता करेंगे। इसके आलावा प्रदेश महामंत्री अशोक मित्तल, दुर्गादत्त गोयल, प्रवीन बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। करनाल की महापौर रेणु बाला गुप्ता व सुशील गर्ग  जिला अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन उपस्थिति रहेगी।

जिला युवा अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि करनाल मे होने वाली बैठक को लेकर सभी सदस्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है।

Rashifal

राशिफल, 24 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 24 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

24 नवम्बर 2022 :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24 नवम्बर 2022 :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। कामकाज से जुड़े मामलों में दोस्त का अहम सहयोग मददगार रहेगा। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

24 नवम्बर 2022 :

गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24 नवम्बर 2022 :

सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24 नवम्बर 2022 :

आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24 नवम्बर 2022 :

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24 नवम्बर 2022 :

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। वरिष्ठों का सहयोग और तारीफ़ आपके आत्मविश्वास और उत्साह को दोगुना कर देंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24 नवम्बर 2022 :

ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

नवम्बर 2022 : 22

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

24 नवम्बर 2022 :

आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

24 नवम्बर 2022 :

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

24 नवम्बर 2022 :

सेहत को लेकर ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है। होशियारी से निवेश करें। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 24 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 24 नवम्बर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा 

रात्रि काल 01.38 तक है, 

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अनुराधा, सांय कालः 07.37 तक है, 

योगः अतिगण्ड, दोपहर काल 12.19 तक, 

करणः किंस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,

 सूर्योदयः 06.55, सूर्यास्तः 05.20 बजे। 

राष्ट्रपति का गुरु तेग बहादुर जी के ‘शहीदी दिवस’ की पूर्व संध्या पर  संदेश

रघुनंदन पराशर,  डेमोक्रेटिक फ्रंटजैतो –  23 नवम्बर :

            राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को कहा कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने गुरु तेग बहादुर जी के ‘शहीदी दिवस’ की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि “मैं गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था इसीलिए उनके बारे में सही ही कहा जाता है कि “सिर दिया पर सार न दिया।”

            उनके बलिदान को सदैव याद किया जाएगा।उनका यह बलिदान समस्त मानवता के लिए था, जिसके लिए उनको ‘हिन्द की चादर’ कहा गया है। उन्होंने कहा कि आइए हम सब गुरु तेग बहादुर जी के एकता और भाईचारे के जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लें।”

75वें वार्षिक निरंकारी संत समागम में दिया गया रुहानियत और इंसानियत का संदेश

रघुनंदन पराशर,  डेमोक्रेटिक फ्रंटजैतो –  23 नवम्बर :

            75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम स्वयं में दिव्यता एवं भव्यता की एक अनुठी मिसाल बना जिसमें देश-विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने सम्मिलीत होकर सत्गुरु के पावन दर्शन एवं अमृतमयी प्रवचनों का आनंद प्राप्त किया। मानवता का यह महाकुम्भ सम्पूर्ण निरंकारी मिशन के इतिहास में निश्चय ही एक मील का पत्थर रहा जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।निरंकारी संत समागम के इतिहास में ऐसा प्रथम बार हुआ कि जब एक पूरा दिन सेवादल को समर्पित किया गया।

            इस रंगारंग सेवादल रैली में प्रतिभागियों ने शारीरिक व्यायाम, खेलकूद, मानवीय मीनार एवं मल्लखंब जैसे करतब दिखाए। इसके अतिरिक्त वक्ताओें, गीतकारों एवं कवियों ने समागम के मुख्य विषय ‘रूहानियत एवं इन्सानियत’ पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें व्याख्यान, कवितायें, ‘सम्पूर्ण अवतार बाणी’ के पावन शब्दों का गायन, समूह गीत एवं लघुनाटिकाओं का सुंदर समावेश था।

            सेवादल रैली में सम्मिलित हुए स्वयंसेवकों को अपना पावन आशीर्वाद प्रदान करते हुए सत्गुरु माता जी ने कहा कि सेवाभाव से युक्त होकर की गई सेवा ही वास्तविक रूप में सेवा कहलाती है। सेवा का अवसर केवल कृपा होती है, यह कोई अधिकार नहीं होता।

             इस वर्ष के समागम का मुख्य विषय रहा ‘रुहानियत और इंसानियत संग संग’। समागम स्थल की ओर जाते समय स्थान स्थान पर लगाये गये होर्डिंग्ज एवं बैनर्स में कोई भी समागम के इस बोध वाक्य को पढ़ सकता था। समागम के इस मुख्य विषय पर ही वक्ताओं ने अपने भावों को विभिन्न विधाओं के माध्यम द्वारा व्यक्त किया।सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने रुहानियत एवं इन्सानियत के संदेश पर अपने आशीर्वचनों में कहा कि आध्यात्मिकता मनुष्य कीे आंतरिक अवस्था में परिवर्तन लाकर मानवता को सुंदर रूप प्रदान करती है। हृदय में जब इस परमपिता परमात्मा का निवास हो जाता है तब अज्ञान रूपी अंधःकार नष्ट हो जाता है और मन में व्याप्त समस्त दुर्भावनाओं का अंत हो जाता है। परमात्मा शाश्वत एवं सर्वत्र समाया हुआ है जिसकी दिव्य ज्योति निरंतर प्रज्ज्वलित होती रहती है। जब ब्रह्मज्ञानी भक्त अपने मन को परमात्मा के साथ इकमिक कर लेता है तब उस पर दुनियावी बातों का कोई प्रभाव नहीं पडता।

            सत्गुरु माता जी ने कहा कि भक्ति करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती यह किसी भी उम्र और अवस्था में की जा सकती है। वास्तविक रूप में भक्ति ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति के उपरान्त ही सम्भव है।शांति एवं अमन के संदेश की महत्ता को समझाते हुए सत्गुरु माता जी ने कहा कि इन संदेशों को दूसरों को देने सेे पूर्व हमें स्वयं अपने जीवन में धारण करना होगा। किसी के प्रति मन में वैर, ईर्ष्या का भाव न रखते हुए सबके प्रति सहनशीलता एवं नम्रता जैसे गुणों को अपनाते हुए सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनना होगा।

सत्गुरु माता जी ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति के उपरान्त जब संत विवेकपूर्ण जीवन जीते हैं तभी वास्तविक रूप में वह वंदनीय कहलाते हैं। फिर वह पूरे संसार के लिए उपयोगी सिद्ध हो जाते हैं। ऐसे संत महात्मा ब्रह्मज्ञान की दिव्य ज्योति का स्वरूप बन जाते हैं और अपने प्रकाशमय जीवन से समाज में

सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज गांधी ग्लोबल फैमिली द्वारा शांतिदूत सम्मान से विभूषित 

रघुनंदन पराशरडेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो –  23 नवम्बर :

            व्याप्त भ्रम-भ्रांतियों के अंधकार से मुक्ति प्रदान करते हैं। ज्ञान के दिव्य चक्षु से संत महात्माओं को संसार का हर एक प्राणी उत्तम एवं श्रेष्ठ दिखाई देता है और समदृष्टि के भाव को अपनाते हुए हृदय में किसी के प्रति नकारात्मक भाव नहीं रखते।  

            समागम के दौरान गांधी ग्लोबल फैमिली द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज को शांतिदूत सम्मान से विभूषित किया गया। विश्व शांतिदूत सम्मान के प्रति अपने भाव प्रकट करते हुए सत्गुरु माता सुदीक्षा जी ने अपने प्रवचनों  में कहा कि यह उपलब्धि इन संतों की ही देन है जो इस एक प्रभु को जानकर एकत्व के सूत्र में बंध गए हैं।निरंकारी संत समागम में एक मुख्य आकर्षण रहा बहुभाषीय कवि दरबार, जिसका शीर्षक था ‘रुहानियत और इंसानियत संग संग’। इस विषय पर आधारित बहुभाषीय कवि दरबार में देश विदेशों से आये हुए अनेक कवियों ने हिंदी, पंजाबी, उर्दू, हरियाणवी, मुलतानी, अंग्रेजी, मराठी एवं गुजराती भाषाओं के माध्यम से काव्यपाठ किया। सारगर्भित भावों से युक्त इन कविताओं की मंच पर हो रही सुंदर प्रस्तुति को देखकर श्रोताओं ने करतल ध्वनि से अपना आनंद व्यक्त करते हुए कवि दरबार की भरपूर प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त समागम के हर दिन एक लघु कवि दरबार भी आयोजित किया गया जिसमें आध्यात्मिकता एवं मानवता के पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।

             स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत समागम स्थल पर 5 एलोपैथिक और 4 होम्योपैथिक डिस्पेन्सरियां थी। इसके अतिरिक्त 14 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, 1 कायरोप्रैक्टिक चिकित्सा पद्धति शिविर तथा 4 एक्युप्रैशर/फिजियोथेरेपी सुविधा केन्द्र बनाये गए। समागम स्थल पर मंडल की ओर से 12 एवं हरियाणा सरकार की ओर से 20 एम्बुलैन्स की व्यवस्था की गई थी। इसके अतिरिक्त एक 100 बैड का अस्पताल भी जरुरतमंद भक्तों की सेवा कर रहा था।संत समागम की सुरक्षा हेतु मिशन के सैंकड़ों सेवादार दिन-रात ट्रैफिक कंट्रोल की सेवाओं में कार्यरत रहे। समागम मे यातायात प्रबंधन के लिए प्रशासन एवं भारतीय रेलवे ने नियमित आवागमन की यात्रा हेतु दिल्ली के आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन व पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भक्तों को उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई।

            समागम स्थल के निकट भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर आम दिनों में न रुकने वाली ट्रेनों को भी समागम के दिनों में रुकवाने की व्यवस्था रेलवे प्रशासन द्वारा की गई थी।समागम में आये हुए सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए समागम स्थल के चारों मैदानों पर लंगर की उचित व्यवस्था की गई थी। इसके अतिरिक्त 22 कैन्टीनों का भी समुचित प्रबंध किया गया था जिसमें सभी भक्तों के लिए रियायती दरों पर चाय, कॉफी, शीतपेय एवं अन्य खाद्य सामग्रीयां उपलब्ध करवाई गई।समागम स्थल पर स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान दिया गया जिसमें लंगर को केवल स्टील की थालियों में ही परोसा गया तथा कैन्टीनों में भी चाय, कॉफी के लिए स्टील के कपों का इस्तेमाल किया गया ताकि वातावरण की शुद्धता एवं स्वच्छता को किसी प्रकार की कोई क्षति न पहुंचे और समागम का सुंदर स्वरूप बना रहे। कचरे का यथायोग्य निपटान करने हेतु भी समुचित प्रबंध किया गया।समागम के विधिवत रूप से संपन्नता के उपरांत सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं उनके जीवनसाथी निरंकारी राजपिता रमित जी ने एक खुले वाहन पर विराजमान होकर समागम के दौरान जहां सारे श्रद्धालु भक्त ठहरे हुए थे उन रिहायशी टैन्टों में जाकर भक्तों को अपने दिव्य दर्शनों से निहाल किया। दिव्य युगल के आगमन से भक्तों कीे खुशी की कोई सीमा न रही। सभी भक्तों ने आनंदविभोर होकर गीत नृत्यों के माध्यम से अपना आनंद व्यक्त किया और अपने सत्गुरू को रिझाया। सतगुरु भी अपने भक्तों के उत्साह को देखकर अति प्रसन्न हुए और सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इसके साथ ही संपूर्ण समागम के मध्य भी निरंतर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एंव राजपिता रमित जी भी दिन रात मैदानों में रह रहे रिहायशी टैंटों में जाकर अपने आशीर्वाद प्रदान करते हुए निहाल किया।इस विशाल संत समागम के आयोजन की तैयारियां काफी समय पूर्व से ही की जा रही थी जिसका विधिवत उद्घाटन निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन करकमलों द्वारा दि.18 सितंबर, 2022 को किया गया जिसमें स्थानीय भक्तों के अतिरिक्त दिल्ली एवं भारत के अन्य राज्यों से भी सेवादल भाई-बहन और श्रद्धालु भक्तों ने प्रतिदिन आकर तैयारियों में अपना योगदान दिया।

            निरंकारी संत समागम का एक मुख्य आकर्षण ‘निरंकारी प्रदर्शनी’ रहा। 1972 से यह प्रदर्शनी निरंकारी सन्त समागमों का अभिन्न अंग बनती आई है। इसमें मिशन के इतिहास, उसकी विचारधारा एवं समाजिक गतिविधियों को दर्शाया गया था। इस वर्ष यह प्रदर्शनी समागम का मुख्य आकर्षण बनी रही और समागम के दौरान हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते रहे।

            इस वर्ष प्रदर्शनी को छः मुख्य भागों में दर्शाया गया था एवं उसमें आधुनिक तकनिकी का बखुबी इस्तेमाल करके इसे अत्यंत प्रभावशाली बनाया गया था। इन छः भागों में एक मुख्य प्रदर्शनी थी जबकि अन्य भागों में स्टुडियो डिवाईन, बाल प्रदर्शनी, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग प्रदर्शनी, थिएटर और डिज़ाईन स्टुडियो इत्यादि का सुंदर समावेश था।

            समागम के मुख्य विषय ‘रुहानियत और इन्सानियत संग संग’ के साथ साथ 75 समागमों का इतिहास इस वर्ष निरंकारी प्रदर्शनी में प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया था जिसे देखकर दर्शकों ने अति प्रसन्नता व्यक्त की।

            समागम के समापन सत्र में समागम के समन्वयक जोगिंदर सुखिजा जी ने सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी का हृदय से आभार प्रकट किया। इसके साथ ही सभी सरकारी विभागों एवं प्रशासन का हार्दिक धन्यवाद किया जिन्होंने समागम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया।

‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कश्मीरी पंडितों की त्रासदी का दस्तावेजीकरण करके उनके लिए एक हीलिंग प्रोसेस शुरू किया : अनुपम खेर

  • ‘फिल्म में मेरे आंसू और मुश्किलें असली हैं’ – अनुपम खेर

रघुनंदन पराशरडेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो –  23 नवम्बर :

            सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि द कश्मीर फाइल्स  के मुख्य अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि 32 साल बाद इस फिल्म ने दुनिया भर के लोगों को 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई त्रासदी के बारे में जागरूक होने में मदद की है। वे पणजी, गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आयोजित इफ्फी टेबल टॉक्स में हिस्सा ले रहे थे।उन्होंने कहा,”ये सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म के लिए दुनिया भर से लगभग 500 लोगों का साक्षात्कार लिया था। 19 जनवरी 1990 की रात को बढ़ती हिंसा के बाद 5 लाख कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी में अपने घरों और यादों को छोड़ना पड़ा था।एक कश्मीरी हिंदू के रूप में मैंने उस त्रासदी को जिया है। लेकिन उस त्रासदी को कोई कुबूल करने को तैयार नहीं था। दुनिया इस त्रासदी को छिपाने की कोशिश कर रही थी। इस फिल्म ने उस त्रासदी का दस्तावेजीकरण करके एक हीलिंग प्रोसेस शुरू किया।”एक त्रासदी को परदे पर जीने की प्रक्रिया याद करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि “द कश्मीर फाइल्स” उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है,बल्कि एक भावना है जिसे उन्होंने निभाया है। उन्होंने कहा, “चूंकि मैं उन लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं जिन्हें उनके घरों से निकाल दिया गया है, इसलिए मैं सर्वोत्तम संभव तरीके से इसे व्यक्त करने को एक बड़ी जिम्मेदारी मानता हूं। मेरे आंसू, मेरी मुश्किलें जो आप इस फिल्म में देख रहे हैं, वे सब असली हैं।”

            अनुपम खेर ने आगे कहा कि इस फिल्म में एक अभिनेता के रूप में अपने शिल्प का इस्तेमाल करने के बजाय, उन्होंने असल जिंदगी की घटनाओं के पीछे की सच्चाई को अभिव्यक्ति देने के लिए अपनी आत्मा का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि फिल्म के पीछे मुख्य विषय ये है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने कहा, “उम्मीद हमेशा आसपास ही कहीं होती है।”कोविड महामारी और उसके बाद लगे लॉकडाउन ने लोगों के फिल्में देखने के तरीके को प्रभावित किया है। अनुपम खेर ने इस तथ्य पर जोर देते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म से दर्शकों को विश्व सिनेमा और विभिन्न भाषाओँ की फिल्में देखने की आदत पड़ गई है। उन्होंने कहा, “दर्शकों को यथार्थवादी फिल्मों का स्वाद मिला। जिन फिल्मों में वास्तविकता का अंश होगा, वे निश्चित रूप से दर्शकों के साथ जुड़ेंगी। कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों की सफलता इसका प्रमाण है। गाने और कॉमेडी के बगैर भी यह फिल्म कमाल की साबित हुई। यह वास्तव में सिनेमा की जीत है।”उन्होंने उभरते फिल्म निर्माताओं को सलाह देते हुए कहा कि किसी को भी अपने जेहन से यह धारणा निकाल देनी चाहिए कि वे किसी भाषा विशेष के फिल्म उद्योग से आते हैं। श्री खेर ने कहा, “इसके बजाय, सभी फिल्म निर्माताओं को खुद की पहचान भारतीय फिल्म उद्योग के एक ऐसे फिल्म निर्माता के रूप में करनी चाहिए जोकि एक खास भाषा की फिल्म कर रहा है। यह फिल्म उद्योग जिंदगी से भी बड़ा है।”इफ्फी के साथ अपनी यात्रा को याद करते हुए अनुपम ने कहा कि उन्होंने पहली बार 1985 में 28 साल की उम्र में अपनी फिल्म सारांश के लिए इफ्फी में भाग लिया था। उन्‍होंने कहा, “चूंकि मैंने उस फिल्म में 65 साल की उम्र के व्‍यक्ति का किरदार निभाया था, इसलिए उस समय इफ्फी में मुझे किसी ने नहीं पहचाना। 37 साल बाद 532 से अधिक फिल्मों के साथ इफ्फी के लिए फिर से गोवा में होना, मेरे लिए एक महान क्षण है, जो एक प्रतिष्ठित महोत्‍सव बनकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ महोत्‍सवों में शुमार हो चुका है।”

            बातचीत में अनुपम खेर ने यह भी घोषणा की कि वह उड़िया फिल्म प्रतीक्षा का हिंदी में निर्माण करेंगे, जो – पिता-पुत्र की एक जोड़ी की कहानी है, जिसमें बेरोजगारी एक प्रमुख विषय है। उन्‍होंने कहा कि वह स्‍वयं भी इसमें एक मुख्य भूमिका निभाएंगे। प्रतीक्षा के निदेशक अनुपम पटनायक भी महोत्‍सव स्थल पर पीआईबी द्वारा कलाकारों और फिल्मकारों की मीडिया और प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बातचीत के दौरान मंच साझा कर रहे थे। कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने बातचीत में शामिल होते हुए कहा कि यह फिल्म थी जिसने उन्हें चुना था, न कि उन्‍होंने इस फिल्‍म को चुना था।

            सारांश: कृष्णा पंडित एक युवा कश्मीरी पंडित शरणार्थी हैं जो अपने दादा पुष्करनाथ पंडित के साथ रहते हैं। उनके दादा ने 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को देखा था। उन्हें कश्मीर से भागना पड़ा था और उन्‍होंने जीवन भर धारा 370 को निरस्‍त किए जाने के लिए संघर्ष किया था। कृष्‍णा का मानना है कि उनके माता-पिता की मौत कश्मीर में एक दुर्घटना में हुई थी। जेएनयू के छात्र के रूप में, अपनी गुरु प्रोफेसर राधिका मेनन के प्रभाव में वह इस बात पर यकीन करने से इंकार करते हैं कि कोई नरसंहार हुआ था और वह आज़ाद कश्मीर के लिए लड़ता है। अपने दादा की मृत्यु के बाद ही उन्‍हें सच्चाई का पता चलता है।

शिवालिक किड्ज स्कूल जैतो में अंतर हाऊस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

रघुनंदन पराशर,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो –  23 नवम्बर :

            बच्चों में शैक्षिक प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के लिए शिवालिक किड्ज स्कूल इकाई जैतो में अंतर सदन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अशोका हाऊस, अकबर हाऊस, शिवाजी हाऊस और रंजीत हाऊस की कक्षाओं से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 5वीं से 8 वीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में पूरे जोश के साथ भाग लेकर बच्चों ने अपना हुनर ​​दिखाया। प्रतियोगिता में विज्ञान, गणित और सामाजिक अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया था, प्रतियोगियों के लिए तीन खंड और दर्शकों के लिए चौथा खंड। हर बच्चे ने अपने घर को आगे लाने और जीतने की पूरी कोशिश की।

            रंजीत हाऊस और शिवाजी हाऊस की टीमों के बीच मुकाबला बराबर अंकों से अटक गया,लेकिन रंजीत हाऊस ने आखिरी सवाल का सही जवाब दिया और प्रतियोगिता जीत ली।

            स्कूल की प्रिंसिपल व शिक्षा शास्त्री श्रीमती अमनप्रीत कौर ने विजेता टीम को बधाई दी और अन्य छात्रों से इस तरह की शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने की अपील की.विजेता टीम को बधाई।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु  में अन्‍तर सीमान्‍त खेल कूद  प्रतियोगिताओं में सभी टीमें लगा रही अपना अपना जोर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा)

         ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में दिनांक’ 21.11.22 से 26.11.22 तक बल स्‍तर की विभिन्‍न प्रकार की 06 प्रतियोगिताएं जैसे मैराथन, एआईपीडीएम शूटिंग, कमाण्‍डों, फायर विद एनवीडी, ऑप्टिकल एवं वेटनरी फस्‍ट एड फोर इक्‍वाईन्‍स एंड केनायन इत्‍यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इन प्रतियोगिताओं में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के 06 फ्रन्टियरों की टीमें भाग ले रही हैं। 

                भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की अन्‍तर सीमान्‍त प्रतियोगिताओ में दिनांक  23.11.2022 को होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं में डॉ. ए.एस. चावला भा.पु.से. अपर महानिदेशक पुलिस (एडमिनिस्‍ट्रेशन एंड आई.टी एंड टेली) हरियाणा पुलिस, मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर श्री विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) एवं इस अवसर पर बाहर के एवं स्‍थानीय आमंत्रित गणमान्‍य व्‍यक्ति गण  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के अधिकारीगण और इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी फ्रंटियरों से आये हुए प्रतिभागी एवं केन्‍द्र के अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

             बल स्‍तर की इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में दिनांक 23.11.2022 को एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता में से 5000 मीटर  फाइनल,  डिस्‍क थ्रो फाइनल, हैमर थ्रो फाइनल तथा एआईपीडीएम शूटिंग, प्रतियोगिता में राईफल्‍स इवेंटस में 300 मीटर स्‍नेप शूटिंग का आयोजन किया गया। एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता में 5000 मीटर फाइनल में कांस्‍टेबल पवन, उत्‍तरी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल जयवीर, प्रशिक्षण फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल कृश कुमार, पूर्वी पश्‍चमी फ्रंटियर, द्वारा तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। हैमर थ्रो में हैड कांस्‍टेबल मनोज तिवारी, उत्‍तरी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल सुरेन्‍द्र, प्रशिक्षण फ्रंटियर, द्वारा द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं हैड कांस्‍टेबल, पूर्वी पश्‍चमी फ्रंटियर, द्वारा तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 800 मीटर के फाइनल में कांस्‍टेबल टी.अमर सिंह, प्रशिक्षण फ्रंटियर, ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल हंसराज, उत्‍तरी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल  बी. नानाजी, पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। एआईपीडीएम शूटिंग, प्रतियोगिता में राईफल्‍स इवेंटस में 300 मीटर स्‍नेप शूटिंग में कांस्‍टेबल बजरंग लाल, प्रशिक्षण फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल सुभाष भोई, सेंटर फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल सुनील कुशवाह, उत्‍तरी पश्चिम फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 

            इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि महोदय द्वारा  अपने अनुभवों को साझा किया गया महोदय ने बताया कि मैंने इस बल को बहुत नजदीक से देखा है और हिमाचल के शिमला सेक्टर में बतौर उप महानिरीक्षक 2 वर्ष बल में कार्य किया है तब मैंने महसूस किया है की सभी बलो में आईटीबीपी के जवान विषम परिस्थितियों में अपने को समायोजित कर ड्यूटी का निर्वहन करते है एवम्   दिनांक 23.11.2022 को आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्‍मानित किया और इन खेलो में प्रतिभाग करने वाले सभी  खिलाडियों को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी गई तथा सभी खिलाडियों को अनुशासन एवं खेल भावनाओं के साथ खेल खेलने के लिए प्रोत्‍साहित किया गया ।