प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु  में अन्‍तर सीमान्‍त खेल कूद  प्रतियोगिताओं में सभी टीमें लगा रही अपना अपना जोर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा)

         ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में दिनांक’ 21.11.22 से 26.11.22 तक बल स्‍तर की विभिन्‍न प्रकार की 06 प्रतियोगिताएं जैसे मैराथन, एआईपीडीएम शूटिंग, कमाण्‍डों, फायर विद एनवीडी, ऑप्टिकल एवं वेटनरी फस्‍ट एड फोर इक्‍वाईन्‍स एंड केनायन इत्‍यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इन प्रतियोगिताओं में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के 06 फ्रन्टियरों की टीमें भाग ले रही हैं। 

                भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की अन्‍तर सीमान्‍त प्रतियोगिताओ में दिनांक  23.11.2022 को होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं में डॉ. ए.एस. चावला भा.पु.से. अपर महानिदेशक पुलिस (एडमिनिस्‍ट्रेशन एंड आई.टी एंड टेली) हरियाणा पुलिस, मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर श्री विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) एवं इस अवसर पर बाहर के एवं स्‍थानीय आमंत्रित गणमान्‍य व्‍यक्ति गण  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के अधिकारीगण और इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी फ्रंटियरों से आये हुए प्रतिभागी एवं केन्‍द्र के अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

             बल स्‍तर की इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में दिनांक 23.11.2022 को एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता में से 5000 मीटर  फाइनल,  डिस्‍क थ्रो फाइनल, हैमर थ्रो फाइनल तथा एआईपीडीएम शूटिंग, प्रतियोगिता में राईफल्‍स इवेंटस में 300 मीटर स्‍नेप शूटिंग का आयोजन किया गया। एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता में 5000 मीटर फाइनल में कांस्‍टेबल पवन, उत्‍तरी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल जयवीर, प्रशिक्षण फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल कृश कुमार, पूर्वी पश्‍चमी फ्रंटियर, द्वारा तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। हैमर थ्रो में हैड कांस्‍टेबल मनोज तिवारी, उत्‍तरी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल सुरेन्‍द्र, प्रशिक्षण फ्रंटियर, द्वारा द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं हैड कांस्‍टेबल, पूर्वी पश्‍चमी फ्रंटियर, द्वारा तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 800 मीटर के फाइनल में कांस्‍टेबल टी.अमर सिंह, प्रशिक्षण फ्रंटियर, ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल हंसराज, उत्‍तरी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल  बी. नानाजी, पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। एआईपीडीएम शूटिंग, प्रतियोगिता में राईफल्‍स इवेंटस में 300 मीटर स्‍नेप शूटिंग में कांस्‍टेबल बजरंग लाल, प्रशिक्षण फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल सुभाष भोई, सेंटर फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल सुनील कुशवाह, उत्‍तरी पश्चिम फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 

            इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि महोदय द्वारा  अपने अनुभवों को साझा किया गया महोदय ने बताया कि मैंने इस बल को बहुत नजदीक से देखा है और हिमाचल के शिमला सेक्टर में बतौर उप महानिरीक्षक 2 वर्ष बल में कार्य किया है तब मैंने महसूस किया है की सभी बलो में आईटीबीपी के जवान विषम परिस्थितियों में अपने को समायोजित कर ड्यूटी का निर्वहन करते है एवम्   दिनांक 23.11.2022 को आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्‍मानित किया और इन खेलो में प्रतिभाग करने वाले सभी  खिलाडियों को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी गई तथा सभी खिलाडियों को अनुशासन एवं खेल भावनाओं के साथ खेल खेलने के लिए प्रोत्‍साहित किया गया ।