विश्वकर्मा चौंक बनाए जाने पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का धन्यवाद किया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के जगाधरी स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विश्वकर्मा मंदिर कमेटी जगाधरी ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल व भाजपा युवा नेता निशचल चौधरी का जगाधरी में विश्वकर्मा चौक बनाने की घोषणा करने पर धन्यवाद किया।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि महापुरुष सभी के सांझे होते है,भाजपा सभी महापुरुषों का सम्मान करती है

            इस मौके पर भाजपा नेता निशचल चौधरी,भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रिंकू धीमान ,श्री विश्वकर्मा मंदिर जगाधरी के प्रधान अनुज धीमान , सचिन धीमान , जयपाल धीमान , पवन धीमान ,संदीप धीमान , सुनील धीमान , नरेंद्र धीमान व भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकना अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस का उद्देश्य:-बंतो कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            अंतराष्‍ट्रीय महिला हिंसा उन्‍मूलन दिवस का उद्देशय महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकना और महिलाओं के बुनियादी मानवाधिकारों व लैंगिक समानता के विषय में जागरूक करना है यह जानकारी दी भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने दी। 

            भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व् गेल की पूर्व डायरेक्टर श्रीमती बंतो कटारिया ने कहा की  दुनिया भर में महिलाओं पर हो रही हिंसा को रोकने और महिलाओं को जागरूक करने के लिए हर साल 25 नवंबर को ‘अंतर्राष्‍ट्रीय महिला हिंसा उन्‍मूलन दिवस’ मनाया जाता है। 

            बंतो कटारिया ने बताया की अंतराष्‍ट्रीय महिला हिंसा उन्‍मूलन दिवस का उद्देश्‍य इस दिवस को  महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकना और महिलाओं के बुनियादी मानवाधिकारों व लैंगिक समानता के विषय में जागरूक करना है l  बंतो कटारिया ने बताया की एनसीआरबी के अनुसार 2020 में देश में यौन शोषण के प्रतिदिन लगभग 77 मामले दर्ज किए गए थे और कुल 28,046 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं दुनियाभर में महिला हिंसा के 3,71,503 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनका निपटान अति शीघ्रता से किया जा रहा है l 

बंतो कटारिया ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्रर मोदी के नेतृत्व में महिलाओ के हित कि रक्षा हेतु कई कदम उठा रही है l 

  1. तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करने की पहल,मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाने का साहस अगर किसी सरकार ने दिखाया तो वह मोदी सरकार ने ही दिखाया
  2. महिला ई-हाट से कारोबार को बढ़ावा, महिलाओं द्वारा अपने से तैयार किए गए उत्पादों के प्रदर्शन के लिए ये एक बेहतरीन मंच है। महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के इरादे से ही महिला ई-हाट की शुरुआत की गई है
  3. जन धन योजना के खाताधारियों में अधिकतर महिलाएं, आजादी के दशकों बाद तक देश की करीब आधी फीसदी आबादी के पास अपने बैंक खाते नहीं थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सामाजिक अन्याय को दूर करने के लिए कदम उठाया
  4. महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम, महिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोकने के लिए मोदी सरकार कड़े से कड़े कदम उठाने में भी नहीं हिचकिचाई है। केंद्र सरकार ने महिला सुरक्षा से जुड़े कई कानूनों को सख्त करने का काम किया है। सरकार ने मासूमों पर होने वाले जघन्य अपराध से जुड़े कानूनों में बदलाव कर बच्चियों से रेप के दोषियों के लिए फांसी तक की सजा का प्रावधान किया है। नए प्रावधानों के अनुसार 16 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों से रेप पर सजा अब 10 साल की जगह न्यूनतम 20 साल तक की गई है 
  5. एससी और एसटी की न्यया प्राप्ति को मजूबती मिली और बच्चो के खिलाव यौन अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया l 

             हिंसा को रोकना और महिलाओं के बुनियादी मानवाधिकारों व लैंगिक समानता के विषय में जागरूक करने के लिए महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 की इस बार की थीम है ‘यूनाइट’ यानी महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए एकजुटता और सक्रियता  है।

            बंतो कटारिया ने बताया की संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह अभियान 25 नवंबर से शुरू होकर 16 दिनों तक चलेगा. इस का समापन 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन होगा।

चाइल्डलाइन ने बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे मे दी जानकारी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन के कार्यालय मे जीएनजी कॉलेज की छात्राओ को  साइबर जागरुकता अभियान के तहत जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपेई  ने ऑनलाइन फ्रॉड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, सोशल मीडिया उचित उपयोग, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग कर पैसों की डिमांड करने जैसे साइबर अपराधों से बचाव हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।

            साथ ही चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली महिला एवं बाल अपराधो के संबंध में जानकारी, किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) 2012 बाल तस्करी से संबंधित जानकारी, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी साझा कर छात्रों को जागरुक किया गया।साथ ही चाइल्डलाइन के टीम सदस्य रविंद्र मिश्रा ने चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन-1098 चौबीस घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है।

            यह उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है। कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो, कोई बच्चा बीमार या अनाथ या बेसहारा हो, बाल बंधुआ मजदूर हो या बच्चे से मजदूरी करवा कर उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो 1098 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर बच्चे की मदद कर सकता है, बच्चों का किसी प्रकार से उत्पीड़न न हो, इसके लिए उन्हें संरक्षण देने की जरूरत है तथा बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। 

            उक्त कार्यक्रम में कॉलेज की अध्यापिका और 45 छात्राएं उपस्थित रही।तथा चाइल्डलाइन टीम से हनी ,स्वाति, रविंद्र मिश्रा,सुमित सोनी, वॉलंटियर,आशीष मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल बेमिसाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है – रत्नलाल कटारिया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            पूर्व केंद्रीय मंत्री अम्बाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हमारी विचारधारा को नीचे तक पहुंचाने वाले महत्वपूर्ण उपकरण हैं। त्रिदेव सम्मेलन में बूथ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि सत्ता का रास्ता बूथ से होकर गुजरता है, बूथ हमारी असली ताकत है, बूथ शक्ति का स्त्रोत है, बूथ मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी। इसीलिए हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल बेमिसाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। हम अपनी नीतियों और योजनाओं को सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बनाएं। समाज के सभी वर्गों तक उसको पहुंचाने का काम करें। गांव, गरीब, शोषित, वंचित, दलित, पीड़ित, आदिवासी, महिला और युवाओं तक हमें पहुंचना है और उनका सशक्तिकरण करना है,भाजपा सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल में भारत की गरीबी 12% से अधिक घटी है। कांग्रेस की सरकार में जहां देश में गरीबी 22% से अधिक थी, वहीं आज 10% से नीचे आ गई है। साथ ही भारत में अत्यंत गरीबी की दर भी 1% से नीचे 0.8% पर बनी हुई है।

            सांसद कटारिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास और सरकार की जन हितैषी नीतियों के कारण भारत की पिछले 8 वर्षों की यात्रा हर स्तर पर अद्भुत उपलब्धियों, व्यापक परिवर्तनों एवं अविस्मरणीय कार्यों से भरी हुई है। आज भारत जबरदस्त आत्मविश्वास से भरकर वैश्विक स्तर पर अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरा है। चाहे वह कोविड-19 वैश्विक महामारी का दौर हो, किसी भी देश पर कोई प्राकृतिक आपदा हो या कहीं युद्ध ही हो रहा हो, भारत हर देश के साथ उसके संकटकाल में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। जिस प्रकार से भारत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अन्य देशों की सहायता की उस की सर्वत्र भूरी-भूरी प्रशंसा हुई है।

            मेड इन इंडिया टीके कई देशों के लिए वरदान सिद्ध हुए हैं और यहां तक कि इस दौर में अमेरिका जैसे विकसित देश को भी समय पर दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। आज जब पूरा विश्व इस महामारी के साये से बाहर निकलने के लिए प्रयासरत है, भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7% विकास दर प्राप्त कर विश्व की सबसे तेज गति की प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही इसने भारी मात्रा में विदेशी निवेश अपनी और आकर्षित किया है तथा निर्यात में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आज भारत का निर्यात 700 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है। यह सब आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत उठाए गए कदमों के परिणाम है, जिससे हर चुनौती को अवसर में परिवर्तित किया जा सका है।

            अम्बाला लोकसभा भाजपा सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कांग्रेसनीत यूपीए के कुशासन, भ्रष्टाचार, घपलों एवं घोटालों को देश आज भी भुला नहीं है। यह वह दौर था जब हर दिन कोई ना कोई घोटाला समाचार पत्रों की सुर्खियां बना रहता था और “पॉलिसी पैरालाइसिस” जैसे शब्द सरकार के शब्दकोश की पहचान बन गए थे। एक दिशाहीन एवं नेतृत्वविहीन सरकार केंद्र में थी। पूरे देश में निराशा एवं हताशा का वातावरण था, ऐसे समय में पूरे देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में जनादेश दिया। आज 8 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई एवम् दूरदर्शी नेतृत्व में देश ने नित नई ऊंचाइयों को छुआ है। देश सुशासन एवं विकास के रास्ते पर “पॉलिटिक्स आफ परफॉर्मेंस” के नए मानदंडों को स्थापित कर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प सिद्ध हो रहा है तथा “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सब का प्रयास” का मंत्र हर किसी को राष्ट्रीय पुननिर्माण में योगदान करने को प्रेरित कर रहा है। पूरे देश ने एक बड़ी करवट ली है। प्रदेश दर प्रदेश भाजपा को जनादेश मिला है।

हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोजी आनंद ने किया औचक निरीक्षण

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोजी आनंद अचानक ही एक्शन मोड में नजर आई। चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद गांव बुढ़िया में आंगनवाड़ी में औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने आंगनवाड़ी में मिली खामियों को तुरंत ठीक करने के आदेश दिए इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा आ रहे राशन की भी जांच की साथ ही आंगनवाड़ी में जो रजिस्टर लगाए गए हैं उनकी भी बारीकी से जांच की गई।

            चेयरपर्सन मलिक रोजी आनंद ने बताया कि भाजपा सरकार ने अनेक योजनाएं चला रखी है उन्होंने राशन को ठीक तरह से लाभार्थियों तक पहुंचाने की व्यवस्था के बारे में भी आंगनवाड़ी वर्करों से बातचीत की इस निरीक्षण के उपरांत उन्होंने आदेश दिया कि राशन की गुणवत्ता सही होनी चाहिए।

            उन्होंने बताया कि यहां निरीक्षण नियंत्रण ऐसे ही आगे भी चलता रहेगा इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण नीतियों लाभार्थियों तक सही से पहुंच रही है या नहीं इसकी जांच कर रही है अगर उसमें किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो उसे तुरंत ठीक करने के आदेश दिए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा की मनोहर सरकार का एक ही लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद तक हर सुविधा पहुंच सकें और उसकी हर संभव सहायता हो सके हमारी सरकार अंत्योदय की सोच को लेकर चल रही है इसी सोच से हम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उसको समाज की मुख्यधारा में लाने का काम कर रहे हैं।

             उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार हर जरूरतमंद के साथ मजबूती से खड़ी है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि हर व्यक्ति को वह सुविधा दी जाए जिसकी उसे जरूरत है। कोई भी भूखा न सोए और इस उद्देश्य के साथ हम निरंतर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्करों को आदेश दिया कि जो भी राशन दिया जा रहा है उसकी गुणवत्ता सही होनी चाहिए।इसके अलावा चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने सफाई को लेकर भी कहा कि आंगनवाड़ी में पूरी तरह से सफाई होनी चाहिए क्योंकि यदि कोई छोटे बच्चे यहां आते आते उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए जहां पर सफाई होगी वहां खाना भी अच्छा बनेगा और ना ही मक्खी मच्छर पैदा होंगे जिससे की हम बीमारियों से भी बच पाएँगे ओर उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही उद्देश्य है कि भारत एक स्वस्थ भारत हो इसलिए वह अनेक योजनाएं भी चला रहे हैं हमें सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

chandramohan

हरियाणा सरकार द्वारा  प्रदेश में  एम एम बी एस  में दाखिला लेने वाले छात्रों  पर बाण्ड भरने के  तानाशाही – चन्द्र मोहन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला –  25 नवंबर :

                        हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने  कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा  प्रदेश में  एम एम बी एस  में दाखिला लेने वाले छात्रों  पर बाण्ड भरने के  तानाशाही आदेश  थोपने के आदेश को वापस  लिया जाए ताकी प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बद से बदतर होने से बचाया जा सके।

         उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से आग्रह किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करके इस नीति को गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए  वापस लिया जाए ताकी गरीब बच्चों को भी डाक्टर बनने का सौभाग्य प्राप्त हो सक। उन्होंने कहा कि  जिस प्रकार से प्रदेश में जबरदस्ती  अधिनायकवादी तरीके से यह बाण्ड पालिसी  जबरदस्ती थोपी गई है  उससे स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी  सरकार की  गरीबों के प्रति संवेदना बिल्कुल मर चुकी है। 

                        उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से  पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर मैडिकल कॉलेज रोहतक के एम बी बी एस कर रहे डाक्टरों ने उनकी मांगों को न माने जाने पर आन्दोलन  तेज करने के साथ साथ  आपात कालीन और आई सी यू की सेवाएं  बंद करने का निर्णय लेने का फैसला किया है  उसका परिणाम गरीब व्यक्तियों को भुगतना पड़ेगा।

              चन्द्र मोहन ने कहा कि  हरियाणा सरकार ने अगर  समय रहते इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो  प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर जो असर पड़ेगा उसके लिए यह सरकार दोषी होगी। इस लिए  मुख्यमंत्री को अपना अड़ियल रवैया परित्याग करके  उनकी  समस्याओं के समाधान के लिए तुरंत कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से इस सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब की पहुंच से दूर करने का संकल्प लिया हुआ है और शिक्षा तथा चिकित्सा सुविधा को नीजि हाथों में सौंपने के बारे में गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

                  उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि सन् 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में प्रत्येक जिले में  एक मैडीकल कालेज खोलने का वायदा  किया था और हरियाणा सरकार  बता सकती है कि पिछले 8 वर्षों के दौरान हरियाणा में कुल कितने मैडिकल कॉलेज खोले गए हैं।  जनता को गुमराह करके वोट हासिल करना भारतीय जनता पार्टी की पुरानी आदत है और सत्ता में आने के पश्चात् लोगों की आशाओं पर तुषारापात करना भारतीय जनता पार्टी के चरित्र में बसता है।‌उन्होने मुख्यमंत्री से पुनः आग्रह किया है कि बड़ा दिल दिखाते हुए इस बाण्ड पालिसी को वापस लिया जाए  क्योंकि डाक्टर बनने वाले बच्चों पर  बाण्ड नीति थोपना  उनके साथ घोर अन्याय होगा। इस लिए अपना तानाशाही आदेश वापस लेकर गरीब लोगों को सस्ता और सुलभ ईलाज उपलब्ध करवाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

rashifal

राशिफल, 25 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 25 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

25 नवम्बर 2022 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 नवम्बर 2022 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

नवम्बर 2022 : 25

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 नवम्बर 2022 :

शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 नवम्बर 2022 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 नवम्बर 2022 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 नवम्बर 2022 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 नवम्बर 2022 :

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 नवम्बर 2022 :

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 नवम्बर 2022 :

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

नवम्बर 2022 : 25

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 नवम्बर 2022 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 25 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 25 नवम्बर 22 :

नोटः आज शुक्र पश्चिम में उदय होगा : पश्चिम दिशा से शुक्र तारा उदय, मांगलिक कार्यों की शुरुआत

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि कालः 10.35 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा, सांय कालः 05.21 तक है, 

योगः सुकृत सांयः काल, 08.43 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.56, सूर्यास्तः 05.20 बजे। 

फीचर फिल्म दी ब्लैक  पियानो का  हुआ मुहर्त, अगले साल से शुरू होगी शूटिंग

भारत के अलावा यूके में भी होगी शूटिंग 

हॉलीवुड के कलाकारों का भी दिखेगा अभिनय

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :

            हॉरर और सस्पेंस से भरी फीचर फिल्म ”  दी ब्लैक  पियानो ” का वीरवार को चंडीगढ़ में स्क्रीन मुहूर्त किया गया। इस फिल्म की शूटिंग साल 2023 में शुरू की जाएगी जिसकी पूरी शूटिंग UK में की जाएगी। जैसा की अधिकतर हॉरर फिल्मो में VFX का इस्तेमाल किया जाता है ताकि फिल्म और भी बेहतर बने, लेकिन इस फिल्म ka अधिकतर भाग बिना VFX के शूट किया जायेगा जिससे यह फिल्म अधिक से अधिक वास्तविक लगे |

            फिल्म “THE BLACK PIANO” में अधिकतर कलाकार यूके के यानि हॉलीवुड के देखने को मिलेंगे और साथ ही सपोर्टिंग कलाकारों के रूप में बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ NSD के कलाकार देखने को मिलेंगे, जिससे NSD के कलाकारों को भी काम करने का और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। यह फिल्म हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओ में देखने को मिलेगी, फिल्म को थिएटर के साथ साथ बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज़ किया जायेगा |

            फिल्म “THE BLACK PIANO” के निर्माता “अश्वनी तनेजा” (Ashwani Taneja ) है इस फिल्म से पहले अश्वनी के प्रोडक्शन हाउस “Epitome Production House ” द्वारा एक और फीचर फिल्म Hanky Panky का भी प्रोडक्शन चल रहा है, जिसकी शूटिंग कनाडा में चल रही है, और साथ ही इस फिल्म के सह निर्माता ‘सोनू’ है, फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर ‘बजिंदर सिंह’ है और पोस्ट प्रोडक्शन मैनेजर ‘विशाल’ है. फिल्म का निर्देशन ‘मयंक शर्मा’ (MAYYANK SHARRMA ) द्वारा किया जायेगा जो ‘विकसी’, ‘भैया जी स्माइल’ तथा ‘छोटे उस्ताद’ जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुके है और साथ ही फिल्म की सह निर्देशक ‘संजलि सूरी’ (SANJALI SURI ) है इसके साथ ही फिल्म के कला निर्देशक ‘अन्नू’ (Annu ) है, इस फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर ‘बजिंदर सिंह’ है और पोस्ट प्रोडक्शन मैनेजर ‘विशाल’ है. फिल्म “THE BLACK PIANO” के लेखक ‘नवाब’ है |

जीरकपुर मेट्रो स्टोर के सामने किया 73 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जीरकपुर – 24 नवंबर :

            श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक  द्वारा आज वीरवार को मेट्रो स्टोर के सामने जीरकपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर मीडिया मंत्रा पीआर एण्ड ऐड्वर्टाइज़िंग के फाउन्डर डायरेक्टर श्री मुकेश चौहान ने अपनी माता दिवंगत श्रीमती सुनीता देवी जी की याद में लगवाया। इस अवसर पर उनके साथ धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका व पुत्री अनिका भी मौजूद रही।

            शिविर में इंडियन रैडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। आज कल डेंगू की वजह से रक्त व रक्त के कॉमपोनेन्टस की भारी मात्रा में कमी चल रही है इसी के मद्देनजर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।  शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ व सांय 4 बजे तक चला।  

            विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 73 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

            शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि शाश्वत विश्वास, डॉक्टर प्रेमनाथ बंसल, पवन जी, वीनू रानी, संदीप परमार, शत्रुघन कुमार, विशाल कुवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।