विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं
- विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में केवल नाममात्र के खर्च पर मिलेंगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
विभिन्न कारणों से इंसान किसी न किसी बीमारी की चपेट में आ जाता है। ऐसी स्थिति में यदि अनुभवी चिकित्सक का परामर्श, लेबोरेट्री सुविधा एवं मिलनसार स्टाफ मिल जाए तो मरीज जल्दी ठीक हो जाता है। ऐसी तमाम सुविधाएं आजाद नगर में स्थापित विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में उपलब्ध हैं। रामनिवास अग्रवाल, संजय गर्ग एवं अरुण बिंदल ने संयुक्त रूप से बताया कि राजगढ़ रोड पर गोदारा पेट्रोल पंप के सामने स्थित विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में ईसीजी, इको, आईसीयू, वेंटिलेटर, डिजिटल एक्स-रे, लेबोरेट्री, फार्मेसी एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर उपलब्ध है। इसके साथ-साथ यहां हृदय व सामान्य रोग, पेट व लीवर के रोग, नाक, कान व गला रोग, प्रसूति व स्त्री रोग, किडनी व मूत्र रोग, मनोरोग, सैक्स व नशे से संबंधित रोग, हड्डी व जोड़ रोग एवं न्यूरो व स्पाइन रोग सहित बहुत से अन्य रोग के उपचार के लिए अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं। यहां पर दूरबीन विधि व चीरा द्वारा हर तरह के ऑपरेशन किए जाते हैं। पित्त की थैली की पथरी, अपेंडिक्स, रसौली की गांठ, बच्चेदानी, हर्निया, गदूद, आंत, बवासीर, भगंदर व हड्डी के सभी प्रकार के ऑपरेशन कि सुविधाएं उपलब्ध हैं।
रामनिवास अग्रवाल, संजय गर्ग एवं अरुण बिंदल ने बताया कि सामान्य व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा गुप्ता, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुश बेरवाल के चिकित्सा अनुभव का मरीज लाभ उठा ही सकते हंै, इसके साथ-साथ कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. संचित मेनन, किडनी ट्रांसप्लांट, लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. संदीप मलिक, नेचुरोपैथी कंसल्टेंट डॉ. सविता कुंडू सिलायच, एनडोस्कोपी व लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. रोहित सागु, जनरल एंड लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. मनोज सोनी, एनेस्थेसिया स्पेशलिस्ट डॉ. संदीप बेनीवाल एवं फिजियोथेरी कंसल्टेंट डॉ. रितेश गुप्ता की सेवाओं का लाभ विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में उठाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि खास बात है कि केवल नाममात्र के खर्च पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।