विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं

  • विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में केवल नाममात्र के खर्च पर मिलेंगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        विभिन्न कारणों से इंसान किसी न किसी बीमारी की चपेट में आ जाता है। ऐसी स्थिति में यदि अनुभवी चिकित्सक का परामर्श, लेबोरेट्री सुविधा एवं मिलनसार स्टाफ मिल जाए तो मरीज जल्दी ठीक हो जाता है। ऐसी तमाम सुविधाएं आजाद नगर में स्थापित विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में उपलब्ध हैं। रामनिवास अग्रवाल, संजय गर्ग एवं अरुण बिंदल ने संयुक्त रूप से बताया कि राजगढ़ रोड पर गोदारा पेट्रोल पंप के सामने स्थित विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में ईसीजी, इको, आईसीयू, वेंटिलेटर, डिजिटल एक्स-रे, लेबोरेट्री, फार्मेसी एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर उपलब्ध है। इसके साथ-साथ यहां हृदय व सामान्य रोग, पेट व लीवर के रोग, नाक, कान व गला रोग, प्रसूति व स्त्री रोग, किडनी व मूत्र रोग, मनोरोग, सैक्स व नशे से संबंधित रोग, हड्डी व जोड़ रोग एवं न्यूरो व स्पाइन रोग सहित बहुत से अन्य रोग के उपचार के लिए अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं। यहां पर दूरबीन विधि व चीरा द्वारा हर तरह के ऑपरेशन किए जाते हैं। पित्त की थैली की पथरी, अपेंडिक्स, रसौली की गांठ, बच्चेदानी, हर्निया, गदूद, आंत, बवासीर, भगंदर व हड्डी के सभी प्रकार के ऑपरेशन कि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

               रामनिवास अग्रवाल, संजय गर्ग एवं अरुण बिंदल ने बताया कि सामान्य व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा गुप्ता, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुश बेरवाल के चिकित्सा अनुभव का मरीज लाभ उठा ही सकते हंै, इसके साथ-साथ कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. संचित मेनन, किडनी ट्रांसप्लांट, लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. संदीप मलिक, नेचुरोपैथी कंसल्टेंट डॉ. सविता कुंडू सिलायच, एनडोस्कोपी व लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. रोहित सागु, जनरल एंड लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. मनोज सोनी, एनेस्थेसिया स्पेशलिस्ट डॉ. संदीप बेनीवाल एवं फिजियोथेरी कंसल्टेंट डॉ. रितेश गुप्ता की सेवाओं का लाभ विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में उठाया जा सकता है।

            उन्होंने बताया कि खास बात है कि केवल नाममात्र के खर्च पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

20 दिसंबर को हिसार में महाराजा सूर सैनी की जयंती समारोह में आएंगे सीएम मनोहर लाल

मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने सैनी स्कूल का दौरा कर किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        आगामी 20 दिसंबर को महाराजा सूर सैनी की जयंती पर सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन की तैयारियों को लेकर नगर गिनम मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी सैनी ने कार्यक्रम स्थल सैनी स्कूल का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हिसार आगमन पर सभी तैयारियां मुकम्मल रूप से की जाएंगी।

                        सैनी सभा ट्रस्ट के महासचिव राजकुमार सैनी ने बताया कि हर वर्ष सैनी सभा ट्रस्ट द्वारा महाराजा सूर सैनी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस बार उनकी जयंती पर इस वार्षिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे हैं जो समाज के लिए बहुत खुशी की बात है।

                        उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं तथा समारोह को भव्य व शानदार बनाने के लिए ट्रस्ट के मैंबर व समाज के लोग पूरी मेहनत से लगे हुए हैं।

                        इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी सैनी, प्रधान औमप्रकाश राड़ा, राजकुमार सैनी महासचिव, रघुबीर सैनी वित्त सचिव, बलवंत सैनी संरक्षक, ओंकार सैनी उपप्रधान, सुरेंद्र सैनी सहसचिव, रामनिवास सैनी बैंक वाले सदस्य, देवेंद्र सैनी हलवाई, रामसिंह सैनी लेखाकार व सुशील सैनी खोवाल मीडिया प्रभारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी में श्रीअखण्ड पाठ शुरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            श्रीगुरु नानक साहिब के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी, मौहल्ला डोगरान में आज प्रात: श्रीअखण्ड पाठ साहिब का शुभारंभ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में पहुंचकर माथा टेका। तीन दिनों तक चलने वाले उत्सव की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी के प्रधान गोबिंद बेदी ने बताया कि 26 नवम्बर को सायं 4 से 6 बजे तक स्त्री सत्संग, रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भाई केवल सिंह हजुरी रागी श्रीबंगला साहिब (दिल्ली) व भाई जगतार सिंह श्रीदरबार साहिब (अमृतसर) कीर्तन व सत्संग से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे।

            पर्व के अंतिम दिन 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रागी जत्थे श्रीगुरु नानक देव के जीवन पर शब्द कीर्तन करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति पर अरदास के साथ अटूट लंगर चलाया जाएगा। पर्व के पहले दिन भाई चरणजीत, जगदीश सेठी, गुलशन पाली, हरीश, अनिल सेठी, ननी, जुगनू, हरीश सेठी, देवकीनंदन, भाई सुरेन्द्र, भाई जोगी, गोबिंद डिगगा, किशनलाल, प्रेम दीवान, जयगोपाल दीवान, अनिल बेदी, सतीश, ओमप्रकाश, संजय, राजू पीपे वाला, सुरेन्द्र आदि भी उपस्थित थे।


मेडिकल कैम्प में दवाईयां व कई टेस्ट फ्री होंगे

                        गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी के प्रधान गोबिंद बेदी ने बताया कि प्रकाश उत्सव के अंतिम दिन 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई रोगों के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। कैम्प का शुभारंभ नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना करेंगे। इनमें जनरल सर्जन डॉ. जतिन बेदी, एमडी मेडिसन डॉ. अमित वर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र सोनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गर्ग, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिका शामिल हैं। पैथ काइंड लैब की ओर से एचबी, आरबीएस, लिपिड प्रोफाइल के टेस्ट फ्री किये जाएंगे। कैम्प में रोगियों को दवाईयां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।  

राज्य खेलों में पदक जीतने पर बेटियों को किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            राज्य स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में हिसार के वार्ड 11 सातरोड योग सेवा समिति की 4 बेटियों ने राज्य स्तरीय अंडर 14 महिला  हैंडबॉल टीम का नेतृत्व करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। जानकारी देते हुए हैंडबॉल कोच श्री सतबीर पांनु ने बताया कि मात्र 2 माह की कड़ी मेहनत के बल पर बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।उन्होंने बताया कि बेटियों के अनुशासन के कारण प्रदेश में नाम हुआ है।

            योग कोच विनोद सैनी एवम विकास कार्य ने कहा कि लगभग 2 वर्ष पूर्व वार्ड में योग प्रशिक्षण की शुरुआत की थी जिससे बच्चों में लचीलापन, उत्साह,प्रतिस्पर्धा की भावना व आत्मविश्वास जगा जिसके कईं बच्चे जिस भी खेल में जा रहे हैं,गांव व माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।

            इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी वार्ड पार्षद सरोज सैनी, मास्टर मदनलाल शर्मा, दादी गायत्री देवी ने ग्रामवासियों की तरफ से विजयी बेटियों जिनमें योगिता, सारिका, रजो व रीना व कोच सतबीर पानू को सम्मानित किया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ से मुकेश कुमारसुनील शर्माआशीष शर्मा,अजय ग्रेवाल, अमित गर्ग, सुमन सैनी, रेणु, किरण आदि मौजूद रहे। 

27 नवंबर को मनाया जाएगा बाबा बंदा बहादर गुरुद्वारा में  गुरुपर्व

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            प्रबंधक कमेटी बाबा बंदा बहादर गुरुद्वारा द्वारा प्रथम पातशाही धन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश गुरुपर्व 27 नवम्बर को संत नगर मे स्थित गुरुद्वारा साहिब मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर  डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मुख्य मेहमान के रूप मे उपस्थित रहेंगे।

            प्रबंधक कमेटी के प्रधान बिशंबर गावड़ी की अध्यक्षता में प्रथम पातशाही श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरू पर्व को लेकर एक बैठक हुई,बैठक में लिए निर्णय को प्रबंधक कमेटी के सचिव भूपेंद्र पाहवा ने बताया कि धन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरुपर्व के उपलक्ष्य में 27 नवम्बर को गुरुद्वारा साहिब में गुरुघर से जुड़ी साध संगतों के बीच सुबह 9.00 बजे श्री सहज पाठ का विधिवत रूप से भोग होगा।

            सुबह 10 बजे से गुरु घर से जुडी बीबियो द्वारा कीर्तन होगा, उस के उपरान्त तख्त दमदमा साहिब तलवंडी साबो हजूरी रागी जत्था भाई प्रदीप सिंह व भाई जोगा सिंह व बीबी भूपेंद्र कौर द्वारा उपस्थित साध संगतो को शब्द कीर्तन से निहाल करेंगे।

            समापन अवसर पर गुरुद्वारा के हैड ग्रन्थि द्वारा सरबत की भलाई की अरदास होगी,अरदास उपरांत संगतों में गुरू का अटूट लंगर लगाया जाएगा। 

जिले में डेंगू के 31 नए केस मिले, डेंगू  का नहीं मिला कोई नया केस

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में शुक्रवार को डेंगू के 31 नए मामले सामने आए हंै। जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढक़र 1631 हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 5144 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 1631 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 1472 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके हैं और फिलहाल जिले में 154 डेंगू सक्रिय मरीज हैं।

                        जिले में डेंगू से अब तक 5 मरीजों की मृत्यु हुई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या शून्य तथा रिकवरी रेट 98.14 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में 9 लाख 88 हजार 480 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 63 हजार 891 मामले सामने आ चुके हैं।

            अब तक कुल 62 हजार 705 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बनने वाला कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी ना देने से देश के वैश्य समाज में नाराजगी :  बजरंग गर्ग

बजरंग गर्ग बोले, “सरकार द्वारा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी ना देकर जनता के  स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है”

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

              वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक वैश्य समाज अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष  बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहां कि अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में हरियाणा सरकार की इजाजत से समाज द्वारा कैंसर हॉस्पिटल बनाया जा रहा था जिस पर 120 करोड रुपए खर्च होने थे जिसका आधा खर्च मुंबई के मधु सूदन ने देने कर दिए थे और कैंसर हॉस्पिटल बनाने की आधारशिला सम्मेलन करके मेडिकल कॉलेज में रख दी गई थी।

              मधु सूदन द्वारा टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट मुंबई से भी मेडिकल कॉलेज को पूरा सहयोग करने की बात हो गई थी मगर सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी ना देने से देश के वैश्य समाज में बड़ी भारी नाराजगी है। जबकि समाज कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए वचनबद्ध है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार जगह-जगह मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कर रही है मगर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में जो कैंसर का हॉस्पिटल बन रहा था जिसकी आधारशिला तक रख दी गई थी। सरकार उसकी मंजूरी ना देकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जबकि कैंसर हॉस्पिटल की अग्रोहा में बड़ी भारी जरूरत है।

              अग्रोहा में कैंसर का हॉस्पिटल से देश व प्रदेश के मरीजों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज चौ देवी लाल जी के सहयोग से बना हुआ है आज देवीलाल जी का  पड़पोता दुष्यंत चौटाला हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद भी सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल के काम को रोककर चौ देवी लाल जी की भावनाओं का अनादर कर रही है, जो उचित नहीं है।

               सरकार को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए जबकि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में संस्था के पदाधिकारी व सभी मेडिकल स्टाफ मरीजों की सेवा में रात दिन कार्य कर रहे हैं और कोरोना काल में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज व अग्रोहा धाम की संस्था ने मरीजों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसके कारण हजारों मरीजों को बहुत बड़ी राहत मिली है।

              इस अवसर पर रमेश बंसल दिल्ली, सचिन अग्रवाल मुम्बई, सुरेश गुप्ता, श्रीमति कांता गोयल पंजाब, हनुमान मित्तल राजस्थान, चुडियाराम गोयल टोहाना, रिऋी गर्ग, पवन गर्ग, निरजन गोयल, रवि सिंगला आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

स्कन्दपुराण में किस शक्तिपीठ को काशी से भी ज्यादा महत्वपूर्ण बताया गया है  जाने शक्तिपीठो के बारे में डॉ सुमित्रा अग्रवाल जी से  भाग २  

वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा अग्रवाल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कोलकाता

            महिषमर्दिनी माँ १८ भुजाओं वाली, सिंह पर विराजमान है। उसके हाथों में एक बीज, कमल, तलवार बाण वज्र मिसाइल, गदा, चक्र, डंडा , ढाल, धनुष, सुपारी और कमंडल की माला है। माँ का चेहरा सफेद, कमर और पैरों का रंग लाल है। टांगों की जांघें और पिंडली नीले रंग की होती हैं। कमर का अगला भाग बहुरंगी वस्त्रों से ढका रहता है। उनकी माला, वेश-भूषा, आभूषण और श्रृंगार-प्रसाधन सभी दर्शनीय हैं। 

सती को महिषमर्दिनी और शिव को क्रोधीसा कहा जाता है। इसे करबीर शक्तिपीठ भी कहते हैं।

महिषमर्दिनी माँ कहा विराजमान है  १६ .४२०  अक्षांश और ७६ .१६०  देशांतर पर सह्याद्री पहाड़ियों पर कोल्हापुर महाराष्ट्र में स्थित है महिषमर्दिनी माँ का दरबार । 

            कोल्हापुर महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा की सीमा रेखा पर स्थित है। मुंबई और पुणे से कोल्हापुर के लिए कुछ ही सीधी ट्रेनें हैं। हालांकि पुणे, गोवा सीधी ट्रेन। मिराज जंक्शन के माध्यम से सेवा, जो पूर्व में लगभग ५४  किमी दूर है, मौजूद है। मुंबई कोल्हापुर से ५२०  किमी दूर है। मुंबई से सीधी ट्रेन महालक्ष्मी एक्सप्रेस उपलब्ध है।

            महिषमर्दिनी का मंदिर कोल्हापुर स्टेशन से लगभग ३  किमी दूर है। ५२  स्तंभों पर भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसमें मां की भव्य मूर्ति है। मंदिर के पास पद्म सरोवर, काशी तीर्थ और मणिकर्णिका पवित्र स्थान हैं। परिसर में ही एक बड़ा भैरव मंदिर स्थित है। मंदिर के मुख्य भाग का निर्माण नीले पत्थरों से किया गया है। महालक्ष्मी का भव्य मंदिर कोल्हापुर में पुराने शाही महल के पास कोषागार के पीछे स्थित है। इस स्थान का महालक्ष्मी मंदिर शक्तिपीठ है। यह स्थान महालक्ष्मी का नित्य निवास माना जाता है। हीरा मिश्रित कीमती पत्थरों से बनी देवी की चमकती हुई मूर्ति स्वयंभू है और इसी तरह बीच में स्थित पद्मरागमणि है।  3.५  फीट ऊंचाई की यह मूर्ति काफी खूबसूरत है। पैर के पास सिंह भी मौजूद है। मंदिर का आधार क्रययंत्र पर आधारित है। यह पांच चोटियों और तीन खुले हॉल से सुशोभित है।

सती माता का कौनसा अंग यहाँ गिरा था –

यहां सती माता के नेत्र गिरे थे। 

 स्कन्दा पुराण , काशी और महिषमर्दिनी माँ –

महिषमर्दिनी माँ के स्थान का महत्व और भी अधिक बताया जाता है काशी की तुलना में।

वाराणस्याधिकं क्षेत्रं करवीरपुरं महत्व ।

भुक्तिमुक्तिप्रदं नृणां वाराणस्य यवाधिकम् ।।

अर्थात – करवीरपुर वाराणसी का सबसे बड़ा क्षेत्र है और इसका बहुत महत्व है।

यह वाराणसी से भी बढ़कर है और मनुष्यों को सुख और मुक्ति प्रदान करता है।

बीएमएस से सम्बंधित सफ़ाई मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया

           सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            नगर पालिका सफाई मजदूर यूनियन संबंधित भारतीय मजदूर संघ की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान मनोज कुमार द्वारा की गई। मनोज कुमार ने भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश सचिव हवासिंह मैहला को एक पत्र जारी करते हुए यूनियन की जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों व स्वंम के जिला प्रधान पद से इस्तीफा देने का आह्वान किया है।

            मनोज कुमार ने बताया कि इस संगठन में काफी लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण कुछ लोग संगठन में कहीं न कहीं संगठन को कमजोर करने का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन को तोड़ने वाले लोगों में कुछ लोग स्वर्ण जाति के लोग हमारे समाज में फूट डालकर विवाद पैदा करने का काम कर रहे हैं जो एक असहनीय कृत्य है।

            मनोज कुमार ने कहा कि सगठन में सभी साथी संविधान व समाज को मानने वाले लोग हैं और कोई भी ऐसा कार्य नही करना चाहते जिससे आपसी द्वेष उतपन्न हो इसलिए हम चाहते हैं कर्मचारी साथियों आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने यूनियन के सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।

            मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए उन्होंने प्रदेश सचिव से इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की है। 

गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में गीता अभिप्रेरणा सप्ताह मनाया गया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25

            गुरूनानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा यमुनानगर में जी .आई. ई. ओ. गीता ( ग्लोबल इंस्प्रेशन एण्ड इन्लाइंटमेन्ट आर्गनाइजेशन) व गुरूनानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के संयुक्त तत्वावधान में अत्यंत धूमधाम से दो दिवसीय  ‘गीता अभिप्रेरणा सप्ताह ‘ मनाया गया ।जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें  प्रतिभागियों ने अपनी कला के माध्यम से महाभारत के क्षणों को उकेरने का सफल प्रयास किया।

            पहले  दिन रंगोली ,पोस्टर मेकिंग व कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।जिसमें रंगोली कलाकृति प्रतियोगिता में भविका ,सोनाली व सलोनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।निर्णायक मंडल की भूमिका सी टी विभाग की प्रो.दीवी पाठक व फाइन आर्ट विभाग की प्रो. तरनजीत कौर ने निभाई ।इसी प्रकार पेंटिंग कलाकृति प्रतियोगिता में रितिका ,मुस्कान व नंदिनी ने क्रमश: प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसका निर्णय इतिहास विभाग की प्रो. मनीषा राणा व फाइन आर्ट विभाग की प्रो. तरनजीत कौर ने किया।

            कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में अंजलि ,बी ए जनरल ने प्रथम व हिस्ट्री आनर्स की अंजलि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका होम साइंस विभाग की ङाॅ वंदना सिंह व ङाॅ . निरूपमा सैनी ने निभाई।गीता अभिप्रेरणा सप्ताह के दूसरे दिन महाविद्यालय में श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता  तथा भारतीय संस्कृति , गीता – महाभारत के महत्त्व ,प्रासंगिकता व पात्रों पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

            श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में डाॅ. अमिता रेङ्ङू व ङाॅ. अनुभा जैन ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। ङाॅ अमिता ने गीता जयंती के महत्व से अवगत करते हुए बताया कि यह जयंती नवंबर- दिसंबर  महीने में लगभग दस दिन तक मनाईं जाती है तो वहीं डॉ अनुभा जैन ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि – ” गीता मानव जीवन की सभी समस्याओं के हल और मानव प्रबन्धन का सबसे उत्तम मार्गदर्शक है।”

            इस प्रतियोगिता में खुशी ,दिव्या ,प्रियंका व रचना ने क्रमश: प्रथम ,द्वितीय , तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त किया ।जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता हिन्दी विभागाध्यक्ष ङाॅ. गीतू खन्ना के मार्गदर्शन में संपन्न हुई ।जिसमें प्रतिभागियों का मनोबल बढाते हुए ङा गीतू ने कहा कि- ” गीता हमें धर्म के साथ -साथ कर्म का संदेश भी देती है ।हमें इसके महत्व को आत्मसात कर कर्म के मार्ग पर चलना चाहिए। “


            इस प्रतियोगिता का निर्णय हिन्दी विभाग की ङाॅ. गीतू खन्ना ,ङाॅ. शक्ति व ङाॅ.लक्ष्मी  ने किया ।प्रतियोगिता में साक्षी ,भावना व संजना ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय की निदेशिका ङाॅ. वरिन्द्र गांधी ने कहा कि – ” पूरे विश्व में हरियाणा को वीर भूमि के नाम से जाना जाता है ।  कुरूक्षेत्र भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जन्मस्थली और आध्यात्मिक चिन्तन का प्राचीनतम केन्द्र है। इसी धरा पर भगवान श्रीकृष्ण के मुखारविन्द से श्रीमद्भगवद् गीता के स्वर गूंजे थे, जो आज भी मानवता का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।”महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या ङाॅ. हरविंद्र कौर ने सभी का मनोबल बढाते हुए कहा कि- “सभी छात्र इसी प्रकार अपनी श्रेष्ठ कला का प्रदर्शन करते हुए अपने काॅलेज के साथ अपने जिले का नाम भी रौशन करें।