जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए कारगर है शहर आजीविका मिशन योजना : धीरू

  • मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने किया प्रशिक्षण शिविर को संबोधित
  • शहरी पथ विक्रेताओं को दी योजना की विस्तार से जानकारी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        बरवाला के विशाल योग आश्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में शहर पथ विक्रेता पहुंचे हुए थे। इस योजना के तहत रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों को शहरी पथ विक्रेता का नाम दिया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में शिविर को संबोधित करते हुए मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए यह योजना बहुत कारगर है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को न केवल वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है बल्कि उनकी हर प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि यह योजना उन सभी लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी जो रेहड़ी फड़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। समाजसेवी व शिक्षाविद्ध साधु राम जाखड ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

50 हजार तक का दिया जाता है ऋण

                        मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन धीरू ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति नगर पालिका कार्यालय से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का पूरा लाभ दिलवाया जाएगा। रेहड़ी फड़ी लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों का स्वरोजगार स्थापित करवा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पचास हजार तक की राशि का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। रणधीर सिंह ने कहा कि   शहरी पथ विक्रेताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए रेहड़ी फड़ी लगाने को लेकर हर शहर में स्थल निर्धारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त होने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे । सीएलसी के जिला प्रबंधक प्रवीण बंसल ने कहा कि इस योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को 10 हजार से 50 हजार रुपए की राशि तक का ऋण नाममात्र ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

            स्वरोजगार स्थापित करवाने के लिए पहली बार में पात्र व्यक्ति को ?10000 की राशि दी जाती है। अगर व्यक्ति प्राप्त किए ऋण का भुगतान निर्धारित समयावधि में कर देता है तो उसे दूसरी बार में 20 हजार की राशि का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इसी प्रकार से इसके बाद 50 हजार रुपए की राशि का ऋण दिया जाता। उन्होंने कहा कि अगर शहरी पथ विक्रेता ऋण राशि की अदायगी डिजिटल रूप में करता है तो उसे 12 सौ रुपए की राशि की छूट भी प्रदान की जाती है।
ये रहे मौजूद

                        प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में सीएम विंडो के एमिनियेंट पर्सन प्रवीण सैनी, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पवन शर्मा व बरवाला की रेह्डी यूनियन के प्रधान सुनील बोरडा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विशाल ह्रदय और दूरदर्शी सोच वाली शख्सियत चाचा नेहरू : भूपेन्द्र गंगवा

  • बहबलपुर गांव में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        निकटवर्ती गांव बहबलपुर के बस स्टैंड पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई।   इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र गंगवा कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को देश भर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

            बच्चे भी नेहरू जी को प्यार से चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। श्री गंगवा ने कहा कि पंडित नेहरू विशाल ह्रदय और दूरदर्शी सोच वाली शख्सियत थे। उन्होंने भाईचारे, समतावाद और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ देश की नींव रखी। राहुल ने कहा कि इन मूल्यों के संरक्षण के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। भूपेन्द्र गंगवा ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करना व राष्ट्र और संविधान के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को स्थाई भाव प्रदान करना और योजनाओं के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू करना उनके मुख्य उद्देश्य रहा।

                         नेहरु जी का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलहाबाद मे हुआ था इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा घर पर निजी शिक्षकों से प्राप्त की और 15 साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए पंडित जवाहरलाल नेहरू का बच्चों से काफी लगाव प्यार और स्नेह रखते थे वह बच्चों को एक राष्ट्र की असली ताकत और समाज की नींव मानते थे।    

ये रहे मौजूद

                        इस अवसर पर ओम प्रकाश नंबरदार बहबलपुर, उमेद सिंह नंबरदार, विजय मान, होशियार सिंह सिवाच, जुगलान मास्टर रोहताश, डॉ. मिश्रीलाल नंबरदार, कृष्ण कुमार नंबरदार, रणबीर मास्टर, बलवान सिंह, विजेंद्र कपूर सेवादल जिला के अध्यक्ष, सतबीर सिंह, भले राम, संदीप, फौजी पप्पू, नरेश कुमार फौजी, महेंद्र सिंह, पाले राम, रामसिंह फौजी, भगतराम, दयाल सिंह, जगदीश कुमार, सचिन कुमार, राहुल, प्रताप ढाणी, गारण, मनोहर लाल वर्मा, सीताराम किरोड़ीवाल, पप्पी टाक, माडू राम ठेकेदार आदि मौजूद थे।

Rashifal

राशिफल, 14 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 14 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

14 नवम्बर 2022 :

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 नवम्बर 2022 :

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 नवम्बर 2022 :

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 नवम्बर 2022 :

सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 नवम्बर 2022 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 नवम्बर 2022 :

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 नवम्बर 2022 :

अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। बदलते समय के साथ क़दमताल करने के लिए नई तकनीक से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण रहेगा। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 नवम्बर 2022 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 नवम्बर 2022 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 नवम्बर 2022 :

छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 नवम्बर 2022 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 नवम्बर 2022 :

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफ़ी सराहना मिलेगी। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 14 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 14 नवम्बर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी, रात्रि कालः 03.25 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु दोपहर कालः 01.15 तक है, 

योगः शुभ रात्रि काल 11.42 तक, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः कर्क, 

करणः गर, 

सूर्योदयः 06.47, सूर्यास्तः 05.24 बजे। 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

एसबीआईओए का त्रैवार्षिक शिखर सम्मेलन में बड़ी संख्या में अधिकारियों ने लिया भाग

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 12 नवंबर :

            एसबीआईऑफिसर्स एसोसिएशन चंडीगढ़ सर्कल (एसबीआईओए) के त्रैवार्षिक शिखर सम्मेलन के तहत , बैंक अधिकारियों की एक विशाल जनसभा, इंद्रधनुष ऑडिटोरियमपंचकूला में आयोजित की गई ।

फोटो : राकेश शाह

            जनरल काउंसिल की बैठक की शुरुआत एसबीआईओए के अध्यक्ष और महासचिव द्वारा, अन्य सहयोगियों के अध्यक्षों और महासचिवों की उपस्थिति में,एसबीआईओए के ध्वज को फहराने के साथ हुई। तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज उठा। महिलाओं और युवाओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ 2500 से अधिक प्रतिनिधियों ने सामान्य परिषद की बैठक में भाग लिया। देश के कोने-कोने से आने वाले अन्य मंडलों के अध्यक्षों और महासचिवों का मंच पर अध्यक्ष और महासचिव और मेजबान मंडल के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

            सीजीएम एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल विनोद जायसवाल ने बैठक का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने साझा किया कि चंडीगढ़ सर्कल समर्पित अधिकारियों की एक टीम है जो बैंकिंग ज्ञान और तार्किक सोच से सुसज्जित है। अधिकारी अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने सर्कल में अधिकारी समुदाय के लिए अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से बैंक की व्यावसायिक संभावनाओं को और बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का भी आग्रह किया।

            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रंजन गुप्ता, सीजीएमएचआर, एसबीआई ने एसबीआई चंडीगढ़ परिवार और एसोसिएशन के नेतृत्व से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने साझा किया कि एसबीआई देश के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं में से एक है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि खुश कर्मचारी खुश ग्राहकों की ओर ले जाते हैं, बैंक ने कर्मचारियों के कार्य-जीवन संतुलन और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों के लिए कई अनूठी मानव संसाधन पहल की गयी हैं। उन्होंने व्यक्त किया कि बैंक के पास जीवंत और प्रतिभाशाली अधिकारियों की बहुतायत है और एसोसिएशन और प्रबंधन दोनों को हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने और बैंक को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मिलकर काम करते रहना चाहिए।

            इस अवसर पर बोलते हुए, एसबीआईओए चंडीगढ़ के महासचिव, कॉम. दीपक शर्मा ने बताया कि यह पंचकुला में बैंक अधिकारियों का सबसे बड़ी जनसभा थी और एसबीआईओए चंडीगढ़ पूरे देश में अधिकारियों की बिरादरी की ताकत, एकता और प्रतिबद्धता को गर्व से प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने तीन राज्यों (हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब) और तीन केंद्र शासित प्रदेशों (चंडीगढ़, लद्दाख और जम्मू और कश्मीर) के सर्कल के दूर-दराज के क्षेत्रों से इकट्ठे हुए सदस्यों को बधाई दी।

            कलाकारों द्वारा संगीत और नृत्य प्रदर्शन के साथ प्रत्येक राज्य की संस्कृति और विविधता को प्रदर्शित करती अनूठी झांकी प्रदर्शित             की।

            ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन (एआईएसबीओएफ) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्सकन्फेडरेशन (एआईबीओसी) की महासचिवकॉम. सौम्यादत्ता ने प्रतिभागियों के बीच युवाओं के उत्साह को देखकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “एकता की शक्ति” हमेशा “शक्ति के अहंकार” के लिए एक उपयुक्त काउंटर होगी।उन्होंने बैंक अधिकारीयों  को एकजुट होने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से बताया जैसे कि 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की शुरुआत, जिस पर आईबीए और डीएफएस द्वारा सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि कार्यस्थल में मानवीय गरिमा का सम्मान किया जाए। उन्होंने सदस्यों से सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत शिकायतों को बाहर नहीं निकालने का आग्रह किया, जो बैंक की छवि के प्रतिकूल है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से ‘बैंक बचाओ, देश बचाओ’ आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की और सभी हितधारकों को निजीकरण के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। बैंक स्तर के मुद्दों पर बोलते हुए, उन्होंने वेतन असमानता, कार्य-जीवन संतुलन आदि जैसे मुद्दों का उल्लेख किया।

            दोपहर के भोजन के बाद सामान्य परिषद के सत्र में महत्वपूर्ण प्रस्तावों, उप-नियमों में संशोधन पारित किये गए एवं महासचिवकी रिपोर्ट को अपनाने का अनुमोदन किया गया।

            इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारीयों, ट्रेड यूनियन के दिग्गजों, चंडीगढ़ के अन्य बैंक पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

            एसबीआईओए चंडीगढ़ सर्कल के अध्यक्ष कॉमरेड संजय के शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और अधिकारियों को पिछले वित्तीय वर्ष और अंतिम तिमाही में शानदार वित्तीय परिणामों के लिए बधाई दी, जो उन्होंने कहा, अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

आम आदमी पार्टी के राज में आम आदमी सरकारी एंबुलेंस को तरसे

            चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी जो वादे करती है उसमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा सबसे ऊपर होता है। हालाँकि चुनाव जीतने के बाद हाल क्या होता है इसकी एक तस्वीर डेराबस्सी से सामने आई है जहाँ सिविल अस्पताल में एंबुलेंस सुविधा न मिलने के कारण माता-पिता अपने बेटे को रेहड़ी पर ले जाते दिखाई दिए।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डेराबस्सी :

            लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले आम आदमी पार्टी के राज्य में डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह दम तोड़ रही हैं। डेराबस्सी सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की घोर लापरवाही तब सामने आई जब एक 20 वर्षीय मरीज युवक को चंडीगढ़ अस्पताल रेफर तो कर दिया गया, लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की गई। युवक की गंभीर हालत को देखकर मजबूर माता-पिता बिना समय बर्बाद किए बेटे को मोटर रेहड़ी पर जीएमसीएच सेक्टर-32, चंडीगढ़ ले गए। इसी बीच पिता ने मोटर रेहड़ी चलाई और मां ग्लूकोज की बोतल लेकर पीछे बैठकर गई। यह दिल दहला देने वाला मामला डेराबस्सी में देखने को मिला है।

            चंडीगढ़ पहुँचने के बाद पीड़ित पिता ने बताया कि उनके 20 साल के बेटे को कई दिनों से बुखार आ रहा था। इसलिए उन लोगों ने उसे डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन डॉक्टरों ने उस पर ध्यान नहीं दिया। नतीजतन लड़के की प्लेटलेट केवल 20 हजार बचीं। हालात बिगड़ती देख सिविल अस्पताल ने उसे चंडीगढ़ रेफर किया। मगर वहाँ भेजने की व्यवस्था नहीं की।

            अब्दुल ने खुद एंबुलेंस के नंबर पर फोन लगाया। उन्हें कहा गया कि अभी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हैं और जल्दी में कोई एंबुलेंस नहीं मिल पाएगी। 108 नंबर पर मनाही होने पर पिता मोटर रेहड़ी पर बेटे को चंडीगढ़ लाए। माँ ने लड़के के ग्लूकोज को पकड़ा। अब उसका इलाज वहीं चल रहा है।

            रिपोर्ट के अनुसार सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ धर्मिंदर ने बताया कि शुक्रवार को 2 एंबुलेंस में से एक वीआईपी ड्यूटी पर थी। दूसरी एक मरीज को लेकर चंडीगढ़ गई थी। इसलिए अभिभावकों से कहा गया था कि वो एंबुलेंस की व्यवस्था खुद करें।

            पंजाब की इस घटना पर तजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट किया है। ट्वीट में भाजपा नेता ने लिखा, “आम आदमी की सरकार में एंबुलेंस ‘वीआईपी ड्यूटी’ पर थी… इसलिए बेचारा पिता क्या करता, अपने बेटे को मरता तो छोड़ नहीं सकता था। इसलिए बाप ने रेहड़ी चलाई और माँ हाथ में ग्लूकोज लिए पीछे बैठी रही। ऐसे वो डेराबस्सी से चंडीगढ़ पहुँचे।”

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा एस.एच.ओ. रिश्वतखोरी केस में गिरफ़्तार  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना कुलगढ़ी, जि़ला फिऱोज़पुर में तैनात एस.एच.ओ रुपिन्दरपाल सिंह को रिश्वतखोरी केस में गिरफ़्तार कर लिया है।  

                        यह जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता गगनदीप सिंह निवासी गाँव कासू बेग, जि़ला फिऱोज़पुर ने ब्यूरो को मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर उक्त थानेदार रुपिन्दरपाल सिंह के खि़लाफ़ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसकी पड़ताल के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।  

                        उन्होंने बताया कि इस शिकायत और सबूतों की पड़ताल के दौरान पाया गया कि उक्त गाँव के निवासी मेजर सिंह और उसके बेटे के खि़लाफ़ थाना गुलगढ़ी में दर्ज एक मुकदमे की जाँच उक्त कर्मचारी एस.एच.ओ द्वारा की जा रही थी और उसने इस मुकदमे में उनकी मदद करने और पुलिस केस न दर्ज करने के बदले 80,000 रुपए की माँग की है, जबकि उक्त पुलिस अधिकारी शिकायतकर्ता से 70,000 रुपए रिश्वत के तौर पर पहले ही ले चुका है। जांच के दौरान यह दोष सही पाए जाने पर उक्त पुलिस कर्मचारी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना फिऱोज़पुर में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा न्याय में आसानी लाने के लिए उच्च न्यायालय और कानूनी प्रणाली में हिंदी और पंजाबी के उपयोग का समर्थन करता है

  • कानूनी व्यवहार कोई पेशा नहीं है, बल्कि तपस्या से जीना है, फिर भी लोक सेवा की संतुष्टि है: न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी
  • एक अच्छा वकील वह है जो न्याय के लिए लड़ता है न कि खुद: श्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री हरियाणा
  • एक वकील का काम धर्म में तौलना है, और कड़ी मेहनत एक हाथ से देना और एक हाथ से लेना है

            ये विचार युवा वकीलों और कानून के छात्रों के लिए बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित ‘यंग लॉयर्स: ट्रान्सेंडिंग लीगल बैरियर्स’ पर राष्ट्रीय कानूनी संगोष्ठी 2022 में व्यक्त किए गए थे। दोपहर के भोजन के बाद उप-विषयों पर एक साथ कार्य सत्र भी आयोजित किए गए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 12 नवंबर :

            बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा, चंडीगढ़ ने शनिवार को लॉ ऑडिटोरियम, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (आजादी का अमृत महोत्सव और इसकी स्थापना के 60 साल पर प्रकाश डालते हुए) में “यंग लॉयर्स: ट्रांसेंडिंग लीगल बैरियर्स” पर राष्ट्रीय कानूनी संगोष्ठी 2022 का आयोजन किया।

            माननीय न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी (भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश), मनोहर लाल (हरियाणा के मुख्यमंत्री), माननीय न्यायमूर्ति रविशंकर झा (मुख्य न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय), बलदेव राज महाजन (वरिष्ठ एडवोकेट और एडवोकेट जनरल हरियाणा), प्रो. राज कुमार (वाइस चांसलर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़) ने सेमिनार की शोभा बढ़ाई।

            इस अवसर पर युवा वकीलों को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी ने चंडीगढ़ में अपने मुख्य न्यायाधीश रहते हुए अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि वकालत कोई पेशा नहीं बल्कि तपस्या और संतोष के साथ जीने की प्रथा है। भौतिक चीजें किसी की सफलता का पैमाना नहीं हैं। मायने यह रखता है कि आप अपने काम से कितने संतुष्ट हैं। सफलता का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता है। एक वकील न केवल एक मामले को बल्कि पूरे समाज को दिशा दे सकता है, जैसा कि अनादि काल से किया जाता रहा है।

            हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवा अधिवक्ताओं और विद्यार्थियों से कहा कि समय के साथ-साथ वैधानिक परिवर्तन होते रहते हैं। वकीलों को इन बदलावों से बाहर आना चाहिए। केंद्र सरकार नए कानून पेश करती रहती है और कुछ कानूनों में समय-समय पर संशोधन किया जाता है। एक युवा वकील को इनकी पूरी जानकारी होना और बाधाओं को पार करना जरूरी है। एक अच्छा वकील वही है जो समाज की समस्याओं के लिए सोचता है और जो न्याय के लिए लड़ता है। अपनी लड़ाई जीतने के लिए नहीं बल्कि न्याय पाने के लिए लड़ें। उन्होंने स्थानीय भाषाओं के उपयोग के लिए बार काउंसिल के कदम की सराहना की।

            माननीय मुख्य न्यायाधीश, रवि शंकर झा ने कानूनी नैतिकता और शिष्टाचार की याद दिलाते हुए महाभारत के उद्धरणों का उल्लेख किया। उन्होंने धर्म, प्राचीन ग्रंथों और शास्त्रों के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला और यात्रा शुरू करने से पहले गंतव्य के लिए सड़क को जानने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

            देश के विभिन्न हिस्सों से अंतिम वर्ष के 2000 से अधिक कानून के छात्रों और 500 से अधिक युवा अधिवक्ताओं की भागीदारी के साथ पंजाब विश्वविद्यालय में पांच अलग-अलग शैक्षणिक स्थानों पर विभिन्न संबंधित उप-विषयों के तहत पांच अलग-अलग कार्य सत्र आयोजित किए गए।

            अध्यक्ष, बार काउंसिल सुवीर सिद्धू ने ‘संकल्प से सिद्धि’ और भारत के माननीय प्रधान मंत्री की दृष्टि का उल्लेख करते हुए, इस तरह के सेमिनारों के महत्व को रेखांकित किया और कैसे बार काउंसिल ने प्रगतिशील विकास और डिजिटलीकरण का मार्ग प्रशस्त किया – उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे काउंसिल कोविड-19 के दौरान वकीलों की कल्याण गतिविधियों में लगी हुई थी और जब काउंसिल आजादी का अमृत महोत्सव मनाती है, तो यह 1961 से अपनी स्थापना के 60 साल पूरे होने का भी जश्न मनाती है। कानूनी क्षेत्र में क्षेत्रीय भाषाओं को अनुमति देने की तत्काल आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला |

            लेख राज शर्मा, अध्यक्ष कानूनी शिक्षा समिति चंडीगढ़ ने हिंदी और पंजाबी में कानूनी कार्यों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि कानूनी कार्य सभी लोगों द्वारा समझे जाएं जिसके लिए हर संभव स्तर पर क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने अपनी जीवन यात्रा और पृष्ठभूमि को यह बताने के लिए साझा किया कि कैसे वे विनम्र शुरुआत से उठे और एक सफल पहली पीढ़ी के अधिवक्ता बने।

            मानद सचिव, गुरतेज सिंह ग्रेवाल ने सभा को अवगत कराया कि पंजाब और हरियाणा की स्टेट बार काउंसिल ने पहले ही इस आशय का एक प्रस्ताव पारित कर दिया है, जिसमें उच्च न्यायालय में क्षेत्रीय भाषाओं (हिंदी और पंजाबी) के कार्यान्वयन का संकल्प लिया गया है और इसके उपयोग का आग्रह किया गया है। न्याय में आसानी लाने के लिए कानूनी प्रणाली में क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग का अनुरोध किया गया |

            इस संगोष्ठी में गणमान्य व्यक्तियों और कानूनी दिग्गजों ने भाग लिया। उनमें से कुछ ने युवा वकीलों और न्यायिक सुधारों पर अपने विचार रखे। सुवीर सिद्धू (अध्यक्ष), अशोक सिंगला (उपाध्यक्ष), प्रताप सिंह (सदस्य, बीसीआई) और गुरतेज एस ग्रेवाल (माननीय सचिव) और लेख राज शर्मा, अध्यक्ष कानूनी शिक्षा समिति, चंडीगढ़ (इवेंट कोऑर्डिनेटर) सेमिनार में उपस्थित थे।

एस्कॉन प्राइमेरा ट्राइसिटी बैंकर्स लीग का एडिशन 1 शुरू 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जीता ट्राइसिटी बैंकर्स लीग का पहला मैच

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 12 नवंबर, 2022:

            एस्कॉन प्राइमेरा ट्राइसिटी बैंकर्स लीग (टीबीएल) का प्रथम संस्करण आज यहां स्पोर्ट्स सागा के सहयोग से शुरू हुआ। टीबीएल के भव्य उद्घाटन समारोह में कर्नल अमित मुख्य अतिथि थे।

            पहला मैच भारतीय स्टेट बैंक ने पंजाब राज्य सहकारी बैंक (पीएससीबी) टीम के खिलाफ 34 रन से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए
एसबीआई ने
20 ओवर में 167 रन बनाए, जबकि जवाब में पीएससीबी 133 रन ही बना सका। हार के बावजूद पीएससीबी टीम के रवि को 4 विकेट
लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित हुए। इसी तरह
, एसबीआई के मनदीप सिंह को 37 गेंदों में 59 रन बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, एसबीआई के सैम छेत्री को 3 विकेट लेने के लिए गेम चेंजर और पीएससीबी के अगोचर ग्रेस को 64 गेंदों में 85 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

            एस्कॉन प्राइमेरा के मालिक राहुल जैन और स्पोर्ट्स सागा के संस्थापक गौरव कोहली ने कहा, ”हम ट्राइसिटी बैंकर्स लीग (टीबीएल) के पहले संस्करण की मेजबानी को लेकर उत्साहित हैं। यह बैंक कर्मियों को एक साझा मंच पर लाने का एक प्रयास है। हमें आशा है कि सभी भागीदार बैंकर टीबीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

            इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों में प्रमुख थे: एचके दास (रीजनल हेड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, चंडीगढ़), अरुण कुमार (फील्ड जनरल मैनेजर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया); संजय गुप्ता (मुख्य सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी, पंजाब राज्य सहकारी  बैंक); अखिलेश कुमार (सहायक महाप्रबंधक, बैंक
ऑफ इंडिया
, चंडीगढ़); बृजिंदर शर्मा (विशेष सहायक, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी, और वर्तमान में निदेशक, खिलाड़ी संघ, बीसीसीआई एपिक बॉडी एचपीसीए चैप्टर)।

 

नगर निगम ने सभी 35 वार्डो में कराया स्वच्छ वार्ड सर्वेक्षण

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की तैयारी की दिशा में नगर निगम ने नई पहल के साथ शहर के समस्त 35 वार्ड के बीच स्वच्छ वार्ड सर्वेक्षण कराया।  सभी वार्ड के बीच सबसे स्वच्छ वार्ड की इस प्रतिस्पर्धा में पहली बाजी वार्ड नंबर 23 के हाथ लगी। शहर के सैक्टर-34, 35 और 43 के क्षेत्र को कवर करने वाले वार्ड को जूरी की अगुआई करने वाली मेयर सरबजीत कौर और अन्य सदस्य पार्षद गुरबक्श रावत ने परिणाम जारी करते हुए विजेता घोषित किया गया।


            वार्ड नंबर 23 से एरिया पार्षद प्रेम लता हैं। वहीं, निगम की सितंबर में हुई सदन बैठक के दौरान वार्ड के बीच प्रतिस्पर्धा का प्रस्ताव पारित किया गया था। सभी 35 वार्डों में स्वच्छ वार्ड सर्वेक्षण किया था जिसमें प्रमुख स्वच्छता संकेत  स्रोत स्तर पर कचरे की सेग्रीगेशन, नागरिक सह-•भागिता ,घरेलू खाद और 3 आर सिद्धांतों को अपनाना शामिल रहे।


            सर्वेक्षण के दौरान, जूरी की ओर से अलग-अलग पैरामीटर दिए गए थे और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, कॉलेज, स्कूल, अस्पताल, होटल, गार्डन और सरकारी कार्यालय और वार्ड आदि सहित सभी स्टोकहोल्डरों को शामिल करते हुए विभिन्न श्रेणियों के लिए कुल अंक 100 थे।


प्रतिस्पर्धा के लिए गूगल फॉर्म के जरिए एंट्री ली गई थी।


            आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल/स्वास्थ्य सुविधा, पार्क और उद्यान और सरकारी कार्यालय के बीच सर्कुलर गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिस्पर्धा के लिए एंट्री ली गईं। एंट्री को भौतिक रूप से वैरिफाई करने के लिए, एक ऑन फील्ड निरीक्षण दल का गठन किया गया था जिसमें गैर सरकारी संगठन, एनएसएस स्वयंसेवक और स्वच्छता निरीक्षक शामिल थे।


            विजेता श्रेणियों और मापदंडों द्वारा प्राप्त अंकों के साथ परिणाम इस प्रकार हैं: –
आरडब्ल्यूए श्रेणी :
1. वेल्फेयर कमेटी- वार्ड नंबर 10 (पहला) (50)
2. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर 19ए – वार्ड 11 (दूसरा)(30)
3. रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी – वार्ड 10 (दूसरा) (30)
4. सैक्टर-28 ए  आरडब्लूए (पंजीकृत) -वार्ड नंबर 10 (थ्रर्ड) (27)      

एमडब्ल्यूए :
1. चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सैक्टर 17 चंडीगढ़ – वार्ड 12 (पहला) (47.5)
2. मार्केट एसोसिएशन, सैक्टर-36डी, मुख्य बाजार- वार्ड 24 (दूसरा) (39)
3. व्यापारी बाजार कल्याण संघ- वार्ड 25 (तीासरा) (39)
4. मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर 15- वार्ड 12 (तीसरा) (38)
कॉलेज:
1. पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स सैक्टर 1- वार्ड 13 (पहला) (95.5)
2. पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सैक्टर 11, चंडीगढ़- वार्ड 13 (दूसरा) (93)
3. एमसीएम डीएवी महिला कॉलेज सैक्टर-36 वार्ड 24 (तीसरा) (92.5)


होटल :
1. जेडब्ल्यू मैरियट होटल – वार्ड 23 (पहला) (86)
2. माउंटव्यू, सेक्टर -10- वार्ड 2 (दूसरा) (79)
3. लेमन ट्री होटल- वार्ड 9 (तीसरा) (54)


अस्पताल :
1. पीजीआईएमईआर सैक्टर 12- वार्ड 13 (पहला) (49)
2. सिविल अस्पताल सैक्टर-45- वार्ड 34 (दूसरा) (26)
3. सिविल अस्पताल सैक्टर 22 – वार्ड 17(तीसरा) (25)

पार्क और गार्डन :
1. गुलमोहर उद्यान- वार्ड 10 (पहला) (60)
2. गुलाबी तेज पत्ता – वार्ड 10 (दूसरा) (58)
3. जापानी उद्यान – वार्ड 22 (तीसरा) (54)

सरकारी कार्यालय :
1. नगर निगम चंडीगढ़ – वार्ड 12 (पहला) (81)
2. टीएस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सेक्शन 17 चौधरी- वार्ड 12 (दूसरा) (74)
3. भारतीय बाल कल्याण परिषद – वार्ड 17 (तीसरा) (70)

स्कूल
1. सेंट पीटर्स सेन सेकेंडरी स्कूल सैक्टर 37 बी  – वार्ड 25 (पहला) (89.5)
2. श्री अरबिंदो स्कूल आॅफ इंटीग्रल एजुकेशन- वार्ड 10 (दूसरा) (87)
3. सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल- वार्ड 32 (तीसरा) (82)

वार्ड :
1. वार्ड 23 (पहला) (68)
2. वार्ड 10 (दूसरा) (65)
3. वार्ड 2 (तीसरा) (63)