चैम्बर के स्वर्ण जयंती के अवसर पर इंटर – स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :  

            यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का स्वर्ण जयंती समारोह  बड़े उल्लास, प्रसन्नता और हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। इसी सन्दर्भ में बाल दिवस के उपलक्ष्य में अन्त:विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का विशाल आयोजन पोलीप्लास्टिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एरिया में  किया गया जिसमें जिला यमुनानगर के विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक  प्रतिभागियों ने  भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और भगवान गणेश के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

            प्रतियोगिता का विषय सोशल मीडिया- प्रामाणिक या भ्रामक, युवा पसंद-  उद्यमिता या रोजगार रहा। इस अवसर पर जिला यमुनानगर के जिला शिक्षा अधिकारी ने बाल दिवस के उपलक्ष्य पर चैम्बर द्वारा विद्यार्थियो के लिए आयोजित की गयी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए शुभकामनाये प्रेक्षित की। कार्यक्रम के दौरान ईरोल एक्सपोर्ट कि चेयरपर्सन अनीता सलूजा  पीठासीन अध्यक्ष व् पॉलीप्लास्टिक से शैरी गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही ।

            यमुनानगर जगाधरी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान विख्यात शिक्षाविद् डा एम के सहगल ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी प्रतिभा में निखार आता है। वाद-विवाद प्रतियोगिता अपनी बात को तर्कपूर्ण ढंग से पेश करने की सीख प्रदान करती है । इसमे भाग लेकर विद्यार्थी  दूसरों के सामने बोलकर अपनी झिझक मिटा सकते हैं और इस प्रकार भाषण-कला और तर्क-बुद्धि से पारगत हो सकते हैं । इससे उनकी सोचने की शक्ति इतनी प्रखर हो जाती है जिससे वह भविष्य में आने वाली  कठिन समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते है।

            उन्होंने कहा कि शिक्षकों के द्वारा प्रदान किये गये संस्कार विद्यार्थियों के मन पर गहरी छाप छोड़ते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सचिव शिवम् सलूजा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कुदरत ने कोई न कोई विशिष्टता अवश्य प्रदान की हैं, आवश्यकता है उस विशिष्टता को तलाशने और तराशने की। उन्होंने विद्यार्थियों को वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे उन्हें भावी जीवन में बड़ी समस्या से निजात पाने में सहायता मिलती है। निर्णायक मंडल कि भूमिका रचना नायर, मोनिका ओबेरॉय, स्वरांजलि सहगल, नीरू आनंद, प्रकृति चंद्रा व् अवनीत कौर ने निभाई ।

समारोह में आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:

            सोशल मीडिया- प्रामाणिक या भ्रामक विषय पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के शौर्य चौहान ने प्रथम स्थान व् दीक्षा राणा ने द्वितीय स्थान, सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल की त्रिशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल से सिमरन बांगा, एस डी मॉडल स्कूल से अमितोज सिंह, एस डी पब्लिक स्कूल से तनवी, विश्व भारती स्कूल से निमि, गॉड ब्लेस पब्लिक स्कूल से आरज़ू व् एम् आर इंटरनेशनल स्कूल से मीरा को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।  

            युवा पसंद-  उद्यमिता या रोजगार  विषय पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल की मीनल बजाज ने प्रथम स्थान, स्वराज पब्लिक स्कूल के अर्णव अग्रवाल ने द्वितीय स्थान, एस डी मॉडल स्कूल के पार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल से वासुकि, सरस्वती विद्या मंदिर से ख्वायिश व् स्वराज पब्लिक स्कूल के आयुष कौशल को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।  

            प्रतियोगिताओं में सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी को सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया और उन्हें ससम्मान विनर ट्रॉफी प्रदान की गई।  द्वितीय स्थान एस डी पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन को  प्राप्त हुआ और उन्हें रनर अप ट्रॉफी प्रदान की गयी । तृतीय स्थान स्वराज पब्लिक स्कूल को  प्राप्त हुआ ।

सभी विजेताओं को चेंबर के संस्थापक सदस्य सतीश सलूजा, प्रधान डा एम् के सहगल, सेकेरेट्री जनरल समीरा सलूजा, सेक्रेटरी शिवम् सलूजा, खजांची राजेश गढ़ व निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए। विद्यालयों से आये शिक्षकों को भी स्मृति भेट प्रस्तुत की गयी। सभी के जलपान की व्यवस्था भी चैम्बर द्वारा की गयी। विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों ने कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए चैम्बर प्रबंधन समिति की सराहना की। इस अवसर पर कविता चंद्रा, कामना गढ़, आर बी ओबेरॉय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बाल दिवस पर उपायुक्त राहुल हुडा ने विजयी प्रतिभागी बच्चो को किया सम्मानित

ओवरऑल ट्रॉफी सरस्वती पब्लिक स्कूल ने जीती 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :  

            बाल भवन में बाल दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय बच्चों को श्री राहुल हुड्डा , आईएएस उपायुक्त यमुनानगर द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके बच्चों को उनके अवॉर्ड्स और प्रमाण पत्र दिए गए।

            हुड्डा ने बताया की बाल भवन में 12 अक्टूबर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया था जो जिला स्तर पर 19 अक्टूबर तक चला और 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक विजय बच्चों में से मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन पंचकूला में तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में करवाया गया।

            उन्होंने बताया की जिला यमुनानगर में सुखमिंदर सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा बाल भवन में आज इन सब विजय बच्चों को पुरस्कार देने के लिए बाल दिवस के मौके पर बुलाकर सम्मानित करवाया जा रहा है। इसमें 468 बच्चो को सम्मानित किया गया और उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के विकास में बड़ी ही अहम भूमिका निभाती हैं जो बच्चों के व्यक्तित्व को  संवारने का यह बहुत ही सुंदर प्रयास हैं कि एक मंच पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बुलाकर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहे। इस मौके पर सुश्री मनीषा खन्ना, मंडल बाल कल्याण अधिकारी अंबाला द्वारा राज भवन से प्राप्त माननीय राज्यपाल के संदेश पड़ा गया जिसमें माननीय राज्यपाल द्वारा बच्चों को उनकी ओर से शुभकामनाएं भेजी गई ।

            इस मौके पर आज श्रीमती मीनाक्षी अय्यर आजीवन सदस्य श्रीमती रक्षा गर्ग आजीवन सदस्य विक्रम कपूर आजीवन सदस्य तथा इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम निकलने वाली 15 जजों की टीम ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से उप जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कैलाश, सुनील कुमार सचिव जिला रेड क्रॉस, गोविंद सिंह भाटिया शिक्षाविद शिक्षा विभाग विशेष रूप से अतिथि के रूप में और और बाल भवन से श्री राम अवतार कार्यक्रम अधिकारी मांगे राम सहायक बाल भवन का पूरा स्टाफ ओपन सेंटर होम से समन्वयक संजीव कुमार सोशल वर्कर ताहिर तारिक अज़ीज़ इस मौके पर मौजूद रहकर अपने सेवाएं देने में आगे आए है।

            आज बाल भवन का परिसर इन बच्चों के साथ अपनी खुशी जाहिर कर रहा था और आज बच्चों ने खूब बड़े चढ़कर आनंद का अनुभव ग्रहण किया है। इस मौके पर सुखमिंदर सिंह जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में पहुंचने में सभी छात्रों अध्यापकों अतिथि गणों का आभार धन्यवाद किया गया।

सुप्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर अनिल अग्रवाल को राज्य स्तरीय अवार्ड से किया सम्मानित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :  

            यमुनानगर जिला के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर अनिल अग्रवाल को सर्जरी के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए एसोसिएशन ऑफ सर्जनस ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर राज्य कॉन्फ्रेंस में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है हालांकि इससे पहले भी डॉ अनिल अग्रवाल को कई बार बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया है। अंतर राज्य कॉन्फ्रेंस में उत्तर क्षेत्र के पीजीआई चंडीगढ़ के अलावा 15 मेडिकल कॉलेज के 300 प्रोफेसर व अन्य सर्जनस ने भाग लिया और अपने अपने पेपर प्रस्तुत किए कई समीनार व ग्रुप डिस्कशन किए गए। 

            डॉ अनिल अग्रवाल को उनके द्वारा सर्जरी के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें चेयरपर्सन चुना गया और उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

            डॉ अनिल अग्रवाल को इस से पूर्व कई बार राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है उन्हें 12 बार हरियाणा के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है हाल में ही उन्हें इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जनस शिकागो की मानद फेलोशिप से सम्मानित किया जा चुका है।

अवैध माइनिंग/अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही करें संबंधित अधिकारी : उपायुक्त

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

            उपायुक्त उत्तम सिंह ने खनन विभाग, पुलिस विभाग तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव को जिले में अवैध माइनिंग/अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में अवैध माइनिंग से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

            उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर अवैध माइनिंग/अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के चालान करने की हिदायत दी है। अवैध खनन पर अंकुश लगाने तथा प्रगति की समीक्षा करने के लिए प्रत्येक मास बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला खनन अधिकारी अशोक कुमार को खनन कार्य से जुड़े अधिक से अधिक वाहनों की चैकिंग करने तथा अनियमितता में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी।

            बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ सुनील कुमार ने भी गत मास के दौरान अवैध खनन से संबंधित वाहनों की रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

            जिला खनन अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से 13 नवंबर 2022 तक अवैध खनन/अवैध परिवहन में संलिप्त 13 वाहन पकड़े गए, जिनमें 8 वाहन मालिकों से 17 लाख 61 हजार रुपये से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की गई।

            बैठक में एसीयूटी नरेंद्र कुमार, जिला वन अधिकारी पवन ग्रोवर, उप-पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार (मुख्यालय), निरीक्षक राजबीर सिंह, मंदीप सांगवान, ललित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मानव संसाधन का समुचित प्रबंधन जरूरी : प्रो. बी.आर. काम्बोज

हकृवि में वित्त एवम् प्रशासनिक मामलों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        चौधरी चरण सिहं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक कार्यालय द्वारा हरियाणा सरकार के हरियाणा लोक प्रशिक्षण संस्थान (हिपा)विभाग एवं मानव संसाधन निदेशालय के सहयोग से उपाधिक्षकों, सहायकों एवं लिपिकों के लिए वित्त एवम् प्रशासनिक मामलों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज मुख्यातिथि थे जबकि हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के पूर्व चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

                        प्रो. काम्बोज ने अपने संबोधन में कहा कि मानव संसाधन का समुचित प्रबंधन जरूरी है। इसके लिए उनके कौशल विकास करने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्रतिभागी अपने रोज के वित्त और प्रशासनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं को बिना संदेह के वक्ताओं के समक्ष रखें और समाधान की प्रक्रिया को समझ कर जाएं। उन्होंने आयोजकों को भी कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नावली सभी प्रतिभागियों को देने का आह्वान किया ताकि इसका मूल्यांकन किया जा सके कि प्रतिभागयों ने इस कार्यक्रम से कितना लाभ उठाया और इस तरह के आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में और सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इन कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए ताकि समय के साथ बदलते समीकरणों के अनुसार विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने को ढाल सके व सभी नवीनतम नियमों की जानकारी से जागरूक रह सके। उन्होंने इस प्रशिक्षण के लिए वित्त नियंत्रक नवीन जैन और उनकी टीम की प्रशंसा की।

                        वित्त नियंत्रक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोर्स निदेशक नवीन जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 30-30 के 10 ग्रुपों में आयोजित किया जा रहा है जो जनवरी 2023 के अंत तक चलेगा व विश्वविद्यालय के करीब 300 कर्मचारियों के लिए उनके दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से अधिक दक्षता के साथ निपटाने में लाभदायक होगा। प्रधानाचार्य हिपा,  डी.एन.एस. चहल ने अपने विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी।

                        मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. मंजु महता ने सब प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, रजिस्ट्रार डॉ. सुरेन्द्र महता और विश्वविद्यालय के सभी डीन, डायरेक्टर, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ. जयंती टोकस ने किया।

हकृवि  के  गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने गवर्नमेंट स्कूल में दी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गवर्नमेंट स्कूल में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग आयोजित करवाई। गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. मंजु महता ने बताया कि आजकल के समय में खुद को बेहतर तरह से प्रेजेंट करना आना बेहद जरूरी है और काम वही कर सकता है जिसे अपने व्यक्तित्व के बारे में अच्छी तरह ज्ञान हो।

            किसी भी कंपनी में इंटरव्यू हो या फिर मीटिंग में कम्यूनिकेशन स्किल्स उसमें अच्छा प्रभाव डालती है। हमारे अंदर सेल्फ कॉफिडेंस का होना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि हम हमेशा मुस्कुराते रहें, क्योंकि मुस्कुराता चेहरा हमेशा कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा। दूसरों को कोसने की बजाए खुद में सुधार लाएं। इस ट्रेनिंग की संयोजिका डॉ. प्रोमिला ने बताया कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय की अधिष्ठाता एवं पारिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजु महता की देखरेख में आयोजित किया गया।

            उन्होंने बताया कि छात्राओं द्वारा  बच्चों  की कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए भाषण व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसीपल श्री नरेंद्र दुहन, रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीमती बिमला देवी बतौर जज के रूप में उपस्थित रहे। कविता प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्रा कुमकुम ने प्रथम पुष्पा ने द्वितीय और तन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में नंदिनी ने  प्रथम  व भानु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मेडल, कॉपी व पेन देकर सम्मानित किया गया।

चाचा नेहरू की वेशभूषा में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

डिवाइन लाइट स्कूल लाडवा में धूमधाम से मनाया बाल दिवस

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

            डिवाइन लाइट सीनियर सेकंडरी स्कूल लाडवा में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या अनिता सिंधु ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। प्राचार्या ने विद्यार्थियों को बाल दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चे भी चाचा नेहरू की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से बच्चों को मानसिक दबाव से रहित आधुनिक शिक्षा की और ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर उप प्राचार्या राखी तनेजा, जूनियर कॉर्डिनेटर किन्नु शास्त्री सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।

मिल गेट रोड बनवाने के लिए पहले मंत्रियों व विधायकों को देंगे ज्ञापन, सुध नहीं ली तो घरों के आगे खोदेंगे गड्ढे

  • सामाजिक संगठनों ने शासन प्रशासन को दिया दो सप्ताह का अल्टीमेटम

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        हिसार संघर्ष समिति, भीम आर्मी एवं शहीद भगत सिंह जनकल्याण समिति की एक संयुक्त बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में सामाजिक संगठनों ने मिलगेट सहित अन्य क्षेत्रों में सडक़ों की खस्ताहाल पर गहरा रोष जताते हुए इसके लिए शासन प्रशासन को जिम्मेदारी ठहराया। इसके साथ ही संगठनों ने शासन प्रशासन को दो सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सडक़ों को दुरूस्त नहीं किया गया तो सभी सामाजिक संगठन मिलकर शहर के विधायकों व मंत्रियों के आवास के बाहर गड्डे खोदने पर मजबूर हो जाएंगे। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि यह शहर का दुर्भाग्य है कि सरकार में डिप्टी सीएम, नगर निकाय मंत्री, डिप्टी स्पीकर सहित अन्य मंत्री हिसार से होने के बावजूद यहां पर विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

            विशेष तौर पर मिलगेट क्षेत्र के लोग पिछले लंबे समय से खस्ताहाल सडक़ से परेशान है, लेकिन प्रशासन कभी किसी विभाग तो कभी किसी विभाग का हवाला देते हुए मामले का लटकाए हुए है। उन्होंने कहा कि यह केवल बहाने है, क्योंकि सभी विभाग सरकार के अधीन है और सरकार चाहे तो बिना किसी बहाने के इस सडक़ को बनवा सकती है। उन्होनें इसके लिए विभाग के अधिकारियों के साथ साथ शासन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।

            उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन सभी मंत्रियों व विधायकों को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। अगर फिर भी सडक़ को नहीं बनवाया गया तो दो सप्ताह बाद सभी सामाजिक संगठन मिलकर इन मंत्रियों व विधायकों के आवास के बाहर गड्डे खोदने का काम करेंगे ताकि उन्हें भी जनता को होने वाली तकलीफ का आभास हो सके। इस मौके पर शहीद भगत सिंह जन कल्याण समिति से अनिल कुंडू, भीम आर्मी से प्रदीप भानखड़, संतलाल अंबेडकर, शांति भाटी, अमित जाटव, रमेश राणा, मुन्ना वाल्मीकि, बलराज, सतबीर मुंगेरिया, विवेक प्रधान, कृष्णा पूनिया, ईश्वर सैनी व राजेश भगत सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

 बीड़ बबरान स्थित गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व

गुरु नानक देव जी के शब्दों से साध-संगत को किया निहाल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  


                        निकटवर्ती गांव बीड़ बबरान स्थित गोबिंदगढ़ गुरुद्वारा साहिब में प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 553वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब में रखे श्री अखण्ड पाठ साहिब का विधिवत रूप से भोग हुआ व श्री गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी देसराज सिंह ने उपस्थित संगतों के बीच सरबत की भलाई के लिए विधिवत रूप से अरदास की। रागी जत्था ने फरमाया कि हर वर्ष हम उनके प्रकाशोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।

            अनेक धर्म के कार्य करके नगर कीर्तनों का आयोजन करते हैं। ऐसे महान गुरु नानक देव जी महाराज के बताए मार्ग पर चलते हुए हमें भलाई के कार्य करने चाहिए। इसके अलावा शब्द-कीर्तन में शबदों का गायन किया। रागी जत्थे ने उपस्थित साध संगतों को अपनी मधुर वाणी से श्री गुरु गं्रथ साहिब में वर्णित वाणी से जोड़ते हुए निहाल किया। जब चारों ओर अत्याचार और हिंसा का वातावरण था। ऐसे समय में गुरु नानक देव जी ने सभी को शांति और सद्भाव बनाए रखने की शिक्षा दी।

            नानक देव जी ने समाज से ऊंच-नीच का भेद खत्म किया और सभी के साथ समान व्यवहार करने की बात कही।

                        कार्यक्रम में प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कर्मजीत सिंह, सचिव देवेंद्र सिंह ने सभी साध संगतों को गुरु पर्व की बधाई दी व आए सेवादारों को गुरु का सिरोपा भेंट किया। सरबत की भलाई की अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर लगाया गया। इस मौके पर प्रधान कर्मजीत सिंह, कुलवंत सिंह भुल्लर, मंजीत सिंह भुल्लर, संदीप सिंह, गुरबक्श सिंह हरपरिंन्द्र सिंह, जोगेंद्र सिंह भुल्लर, गुलजार सिंह, सरदुल सिंह, प्रकट सिंह, रत्न सिंह, दवेन्द्र सिंह,रेयान दीप सिंह, स्वर्ण सिंह,एक्स प्रधान , जुगराज सिंह, निर्मल सिंह,जसवंत सिंह,के अलावाजसवंत सिंह भुल्लर, गुरू साहिब सिंह, गुरमीत कौर, प्रकाश कौर, कुलवंत कौर,बलविंद्र कौर, जसवंत कौर, कुलदीप कौर इत्यादि उपस्थित रहे।

कांग्रेस भवन में मनाई चाचा नेहरू की जयंती

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  
                        हिसार के कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी ज्याणी ने बताया कि कांग्रेस भवन में भारत  के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल  नेहरू जी की  जयंती के पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनके द्वार किए गए कार्यों को  याद किया गया।

            इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मवीर गोयत, वरिष्ठ नेता वजीर सिंह पूनिया, अमर गुप्ता, राममेहर घिराए, विक्टर डेविड, छत्रपाल सोनी, रामप्रसाद गढ़वाल, राधाकृष्ण नारंग, हरीश गोयल, एडवोकेट अनुज पानू, पुनीत मुकलान, अजय कुमार अग्रवाल, राजेश, रणवीर मंडी आदमपुर, बालू, रमेश चौहान हेतराम गंगवा सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चाचा नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया।