मोदी रोजगार मेले के तहत आज नवनियुक्त आवेदकों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र करेंगे प्रदान

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 21 नवम्बर :

            प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रोजगार मेले के तहत 22 नवम्बर को प्रात: 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर इन नवनियुक्त व्‍यक्तियों को संबोधित भी करेंगे।रोजगार मेला रोजगार सृजन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

            रोजगार मेले से आगे रोजगार का सृजन करने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा प्रत्‍यक्ष रूप से राष्ट्रीय विकास में भागीदारी करने के लिए सार्थक अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करने की उम्मीद है। इससे पहले रोजगार मेले के तहत अक्टूबर में 75,000 से अधिक नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।नवनियुक्त व्‍यक्तियों को नियुक्ति पत्रों की भौतिक प्रतियां देश के 45 स्थानों पर (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) सौंपी जाएंगी। पहले भर्ती किए गए पदों की श्रेणियों के अलावा शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी तथा पैरामेडिकल पदों पर भी भर्ती की जा रही हैं। गृह मंत्रालय द्वारा भी विभिन्‍न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में बड़ी संख्या में पदों की भर्ती की जा रही हैं।

            प्रधानमंत्री कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल का भी शुभारंभ करेंगे। यह मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल में नैतिकता और अखंडता, मानव संसाधन नीतियां तथा अन्य लाभ और भत्ते शामिल होंगे जो उन्हें नीतियों के अनुकूल बनाने और नई भूमिकाओं में आसानी से बदलाव करने में मदद करेंगे। उन्हें अपने ज्ञान, कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए  igotkarmayogi.gov.in  प्लेटफॉर्म पर अन्य पाठ्यक्रमों का पता लगाने का भी अवसर प्राप्‍त होगा।

भारत विकास परिषद द्वारा राज्यस्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता – 2022 ‘ आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो21 नवम्बर :

भारत विकास परिषद पंजाब दक्षिणी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता- 2022’ प्रदेशाध्यक्ष विजय कांसल कि योग्य रहनुमाई में सफलता के साथ संपन्न हुई उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रभारी राजीव गोयल बिट्टू बादल ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख राकेश सचदेवा, क्षेत्रीय सचिव संस्कार संदीप व्हाट्स, क्षेत्रीय सचिव सेवा सुनील जैन व प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुमन कांत विज ने बाखूबी आयोजित किया।

इस समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव हरेंद्र गुप्ता ने की।उपरोक्त समागम में डॉक्टर सुधीर पाठक दीपक छापोला लालचंद जैन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्टर छाबड़ा व सचिव भारत गोयल ने मंच संचालन की भूमिका बाखूबी निभाई। भारत विकास परिषद पंजाब दक्षिण की 18 शाखाओं के अधीन 36 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें जूनियर व सीनियर दोनों ही टीमें अबोहर की विजई रही।

प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी विजय गुगलानी की देखरेख में यह समागम यादगार बना  प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज अग्रवाल व हरीश गर्ग, स्थानीय संरक्षक प्रवीण चावला,अध्यक्ष काली ईशपूजानी व कोषाध्यक्ष सुनील बठला ने मेहमानों की आवभगत में जमीन आसमान एक कर दिया।

संयोगवश इस दिन प्रांतीय संरक्षक जयपाल गर्ग व गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रमुख रमेश चूचूरा का जन्मदिन होने पर उन्हें संपूर्ण परिषद द्वारा बधाई दी गई।प्रांतीय महासचिव राजेंद्र गोयल,  प्रांतीय संगठन सचिव राजेंद्र पापनेजा, क्षेत्रीय सचिव महिला सहभागिता मीना वर्मा, प्रांतीय संरक्षक प्रो. अशोक गुप्ता, श्रीनिवास बिहानी,मनोज मोंगा, नरेश पाल कांसल व  सुरेश शर्मा का समागम की सफलता में विषेश सहयोग रहा।

अरुण गोयल ने नए चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,21 नवम्बर :

            निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि अरुण गोयल ने आज भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

            मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अरुण गोयल को उनकी नियुक्ति पर व्यक्तिगत रूप से फोन किया और बधाई दी। राजीव कुमार नेपाल में चल रहे राष्ट्रीय चुनावों के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप आजकल नेपाल में हैं।

            चुनाव आयोग में उनका स्वागत करते हुए  राजीव कुमार ने कहा कि गोयल का विशाल और विविध प्रशासनिक अनुभव चुनावी प्रक्रिया को अधिक समावेशी, सुलभ और भागीदार बनाने में आयोग के प्रयासों को और अधिक मजबूत करेगा।अरुण गोयल, आईएएस (पंजाब कैडर – 1985 बैच),चर्चिल कॉलेज, कैंब्रिज विश्वविद्यालय, इंग्लैंड से विशिष्‍ट योग्‍यता के साथ विकास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर एमएससी गणित

भारत सरकार में पोस्टिंग                                 अवधि सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय                  2020 – 2022

(भारत में ई-वाहन संचलन को टिपिंग प्वाइंट तक उत्प्रेरित किया),

सचिव, संस्कृति मंत्रालय                                                                          2018 – 2019

एएस एंड एफए, श्रम और रोजगार मंत्रालय                                                        2017

उपाध्यक्ष, दिल्ली विकास प्राधिकरण                                                           2015 – 2016

संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग                                                2012 – 2014

संयुक्त सचिव, शहरी विकास मंत्रालय                                                                2011,

पंजाब सरकार में पोस्टिंग प्रधान सचिव (विद्युत और सिंचाई)                                       2010

प्रधान सचिव (आवासन और शहरी विकास)                                                 2007 – 2009

सचिव, व्यय विभाग                                                                                    2006

प्रबंध निदेशक, पंजाब उद्योग और निर्यात                                                   2003 – 2005

निगम प्रबंध निदेशक, पंजाब भण्डारण निगम                                                  2001 – 2002

जिला चुनाव अधिकारी/कलेक्टर, लुधियाना                                                     1995 – 2000

प्रबंध निदेशक, चंडीगढ़ औद्योगिक और पर्यटन                                                    1994

विकास निगम,जिला चुनाव अधिकारी/कलेक्टर, भटिंडा                                                 1993।

आईएफएफआई 53 का फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्‍कार मैगास्टार चिरंजीवी को 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,21 नवम्बर :

            सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि चिरंजीवी। जी हां, 2022 के लिए आईएफएफआई का इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड मैगास्टार और अभिनेता-निर्माता चिरंजीवी कोनिडेला को दिया जाता है। केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आईएफएफआई के 53वें संस्करण के रविवार को गोवा में भव्य उद्घाटन के मौके पर यह घोषणा की।

            4 दशकों से अधिक के शानदार फिल्मी करियर में, चिरंजीवी ने तेलुगु में 150 से अधिक फीचर फिल्मों के साथ-साथ हिंदी, तमिल और कन्नड़ में कुछ फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें तेलुगु सिनेमा के सबसे सफल और प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक माना जाता है।उन्होंने 1982 में इनिट्लो रामय्या वीडिलो कृष्णाय्या में अपने प्रदर्शन के साथ जनता की कल्पना पर कब्जा कर लिया। उनकी अपने दिलचस्‍प नृत्य प्रदर्शन और शक्ति से भरपूर लड़ाई के दृश्यों के लिए सराहना की जाती है। उनके प्रभाव ने उन्हें मैगास्टार की उपाधि दिलाई।भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2006 में  उन्हें भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

            आईएफएफआई के उद्घाटन समारोह में मंच पर केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन की उपस्थिति में इस पुरस्कार की घोषणा की। यह पुरस्‍कार पसंदीदा मेगास्टार को सिनेमा में उनके योगदान, लोकप्रिय संस्कृति और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण कलात्मक कार्य के लिए मान्‍यता प्रदान करता है।

            जाने-माने अभिनेता को बधाई देते हुए, केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि चिरंजीवी का लगभग 4 दशकों का एक शानदार करियर रहा है, जिसमें एक अभिनेता, नर्तक और निर्माता के रूप में 150 से अधिक फिल्में शामिल हैं। दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन!” सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, “दिल को छू लेने वाले अविश्वसनीय अभिनय से, वह तेलुगु सिनेमा में बेहद लोकप्रिय हैं।वहीदा रहमान, रजनीकांत, इलैयाराजा, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, अमिताभ बच्चन, सलीम खान, बिस्वजीत चटर्जी, हेमा मालिनी और प्रसून जोशी जैसे फिल्मी दिग्गजों को पहले इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

रोहित शर्मा संयुक्त रामलीला महासंघ के प्रधान चुने गए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            संयुक्त रामलीला महासंघ की बैठक नेशनल एडी क्लब मणिमाजरा में सम्पन्न हुई।  यहां पर  प्रधान रोहित शर्मा ने पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी का गठन किया। जिसमे सर्वसम्मति से रोहित शर्मा प्रधान, गोबिंद कुमार वरिष्ठ उप प्रधान, अमित गोयल उप प्रधान, सुनील शर्मा उप प्रधान , प्रदीप रावत महासचिव,  पंकज अरोरा सचिव, सुभाष वैद सह सचिव, चमन लाल चीफ पैट्रन, मदन आचार्य लीगल एडवाइजर, प्रेम कुमार डाबरा कोषाध्यक्ष, अनिल सिंगला एडवाइजर चुने गए। 

                बैठक के दौरान महासंघ की बेहतरी और धर्म के प्रचार प्रसार हेतु गंभीरता से चर्चा की गई। 

प्रधान रोहित शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने प्रण लिया कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वो सभी पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से निभाएंगे।

पार्षद अनूप गुप्ता ने सेक्टर 18 और 21 की ग्रीन बेल्ट्स में हाई मास्ट लाइट की इनस्टॉल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            सेक्टर 18 और 21 के पार्क में एरिया पार्षद अनूप गुप्ता एवम मंडल प्रधान सुमिता कोहली और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में हाई मास्ट लाइटिंग इनस्टॉल की गई। 

                एरिया पार्षद अनूप गुप्ता ने बताया कि सेक्टर 18 और 21 की ग्रीन बेल्ट्स में 02 हाई मास्ट लाइट्स और 70 लाइट्स दूसरी इंस्टॉल की गई है। 70 में से सेक्टर 18 की ग्रीन बेल्ट्स में 25 और सेक्टर 21 की ग्रीन बेल्ट्स में 45 लाइट पोल्स शामिल हैं। अनूप गुप्ता ने बताया कि इसके लिए 25 लाख रुपए सैंक्शन हुए हैं। 

            उन्होंने बताया कि जल्द ही वार्ड के अन्य पार्कों में भी लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।

मात्र सुंदर दिखने के लिए नहीं, बल्कि जिंदगी बचाने के लिए भी होती प्लास्टिक सर्जरी: डा. रमेश कुमार शर्मा

  • जवानी में किया धूम्रपान भी बुढ़ापे में कैंसर के लिए खतरा: डा. चित्रेश अग्रवाल
  • महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में सुंदर दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का क्रेज ज्यादा: डा. रमेश कुमार शर्मा
  • प्लास्टिक सर्जन मोल्डर भी तथा टिशूज को ट्रांसफर करने के लिए भी सक्षम

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 20 नवंबर: 

            इंडियन मेडीकल एसोसिएशन (आईएमए) पंचकूला के साथ मिलकर पारस अस्पताल द्वारा एक सीएमई का आयोजन किया गया, जिसमें जाने माने प्लास्टिक  सर्जन रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले लोगों में प्लास्टिक सर्जरी करवाना मात्र सुंदर दिखने तक था, परंतु अब लोग जागरूक हो रहे हैं तथा ऐसे कई गंभीर केसों में भी प्लास्टिक सर्जन या री-कंस्ट्रक्शन सर्जरी एक अहम भूमिका निभा रहा है। पारस अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डा. रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जैसे कुम्हार एक मिट्टी के बर्तन को कोई भी आकार में बदल सकता है, वैसे ही एक प्लास्टिक सर्जन भी इंसान के टिशूज को किसी भी तरह मोल्ड यानि आकार दे सकता है। इस मौके उन्होंने अपने कार्यकाल में की गई चुनिंदा असंभव सर्जरी संबंधी बारे विस्तार से बताया कि कैसे उन्होंने कई कटे हुए अंगों को दोबारा जोडक़र लोगों को नया जीवनदान दिया है। उन्होंने बताया कि आजकल महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में सुंदर दिखने के लिए कास्मेटिक सर्जरी को महत्व दिया जा रहा है।


            इस अवसर पर मेडीकल ऑनकोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट डा. चित्रेश अग्रवाल ने महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के अलावा लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर संबंधी जागरूक किया। उन्होंने लोगों को समय रहते अपने शरीर की मेडीकल जांच करवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अकसर महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के लक्ष्णों को छुपाती है, जो कि भविष्य में उनके लिए काफी हानिकार बनता है। इस अवसर पर उन्होंने कैंसर से संबंधित कई आंकड़ों को पेश किया जिसमें बताया कि कैंसर स्क्रीनिंग किसमें, कब व कैसे होनी चाहिए। इस मौके उन्होंने धूम्रपान को लंग का सबसे बड़ा कारण बताते हुए कहा कि लोग अकसर बुढ़ापे में आकर सिगरेट आदि पीना छोड़ देते हैं, परंतु जवानी के समय किए गए धूम्रपान का भी असर लंबे समय तक शरीर में रहता है।         


            इस अवसर पर पारस अस्पताल के डायरेक्टर डा. जतिन्द्र अरोड़ा ने बताया आम लोगों को इस प्रति जागरूक करके कैंसर से गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। पारस सुपर-स्पैशलिटी अस्पताल पंचकूला, हरियाणा सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं (सीजीएचएस) तथा अन्य बोर्ड कार्पोरेशन के पैनल पर है तथा इनके कर्मचारी यहां इलाज करवा सकते हैं।

भगवान परशुराम छात्र एवं युवा संगठन द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 नवंबर :

            रक्तदान से बढ़कर इस दुनिया में कोई भी दान नहीं है, जिस ने रक्तदान करके किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचा दी उससे बड़ा दानी कोई नहीं हो सकता। यह शब्द सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद तथा नगर निगम मेयर मदन चौहान ने शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।

            बीपीएससी द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचे नवीन तथा मदन चौहान ने यहां रक्तदान करने आए रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं बल्कि इसका जीवन में लाभ ही मिलता है। रफ दाताओं को बैज व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

            इस मौके पर नगर निगम पार्षद तथा रक्तदान शिविर के आयोजक अभिषेक मुदगिल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 155 रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उनका कहना था कि इन दिनों डेंगू महामारी के चलते रक्त की निरंतर आवश्यकता पड़ रही है और यदि ऐसे में समय पर रक्त मिल जाए तो किसी भी मरीज की जान बच सकते हैं।

            उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर के अतिरिक्त वे उनके साथी कार्यकर्ता समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं। इस मौके पर नगर निगम पार्षद संजीव कुमार, राम आसरा भारद्वाज, राकेश त्यागी, नितिन कपूर, अनिल कंबोज, नवनीत शर्मा, गिरधारी लाल, संजय बक्शी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

भविष्य की संभावाओं को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग में करियर की संभावनाएंः डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 नवंबर :

            डीएवी गल्र्स काॅलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग की संभावनाएं विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें डिज्जी सेपर्स यमुनानगर के डायरेक्टर अजिंदरपाल सिंह मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डाॅ सुरिंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

            अजिंदरपाल सिंह ने कहा कि आज फेसबुक, टविटर, व्हाटसएप व अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट सिर्फ संदेश भेजने तक ही सीमित नहीं है। इन सबके माध्यम से दिन प्रतिदिन डिजिटल माॅर्केटिंग का दायरा बढ रहा है। डिजिटल मार्केटिंग में करियर की अपार संभावनाएं है। छात्राएं अपने कौशल विकास व आॅन लाइन मार्केटिंग की नाॅलेज अर्जित कर इस क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने छात्राओं को इंटरनेट की मदद से किसी भी वस्तु को लोकल से ग्लोबल तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग में कम खर्च पर ज्यादा लाभ अर्जित किया जा सकता है। 

            साल दर साल इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गत वर्ष तक आॅन लाइन खरीददारी करने वालों की संख्या 80 मिलियन थी, वह अब बढकर 90 मिलियन तक पहुंच गई है। 

            काॅलेज पिं्रसिपल ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान कंपनियां अपने उत्पाद व सर्विस को बेचने में जिस प्रकार से सफल हुई है, उसमें डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बडा योगदान है। उन्होंने छात्राओं से आहवान किया कि भविष्य की संभावनाओं को समझते हुए डिजिटल मार्केटिंग में करियर तलाश सकती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ मीनाक्षी सैनी, डाॅ मीनू गुलाटी, पूजा सिंदवानी, डाॅ शिखा, इलिसा, प्रीति, अनमोल, शिवानी, प्रियंका व आशना ने सहयोग दिया।  

उद्योगों व शिक्षण संस्थान के बीच बेहतर समन्वय के लिए एम॰ओ॰यू॰ साइन किया : राजेश गढ़

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 नवंबर :

            यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष का समापन कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन कॉलेज, जगाधरी में उद्यमिता और नेतृत्व विकास विषय पर सम्मेलन का आयोजन कर के किया। इस में जी आई एस एफ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र मेहंदीरत्ता, कमल इनकोंन लिमिटेड के निदेशक राजेश गढ़, ओरिएंटल इंजीनियरिंग वर्कस प्राइवेट लिमिटेड से शिवम सलूजा व चैम्बर प्रधान, श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन शिक्षाविद डा एम के सहगल स्पीकर के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और भगवान गणेश के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया गया। प्रिंसिपल पी के वाजपेयी ने सभी स्पीकर्स का कॉलेज कैंपस में पहुंचने पर स्वागत किया। 

            उन्होंने उधमिता पर अपने विचार भी प्रस्तुत किये। कॉमर्स विभाग की प्रमुख डा सीमा गुप्ता ने सभी स्पीकर का व्यक्तिगत ब्यौरा दिया।वरिंदर मेहंदीरत्ता ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए धैर्य रखना बेहद जरूरी है। धैर्य रखकर किसी भी बड़े लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता हैं।

             जो अपने विवेक को धारण किये हुए धैर्य के साथ आगे बढता है वही संसार में इतिहास रचता है। उन्होंने कहा कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए। नकारात्मक विचार व्यक्ति को आगे बढ़ने से रोके रखते हैं। एक बार जब यह मानसिकता हावी हो जाती है, तो आप असफलता के एक अत्यधिक भय से अपंग हो जाएंगे जो आपको अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने से रोक देगा। यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो  ऐसे विचारों पर काबू पाना होगा और उन्हें सकारात्मक विचारों से बदलना होगा। जीवन के किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए हमें उस क्षेत्र का ज्ञान होना जरूरी होता है।जीवन की समस्याओं को ज्ञान की शक्ति से हल किया जा सकता है। ज्ञान हमारे कौशल जैसे तर्क और समस्या को सुलझाने को तेज करता है।राजेश गढ़ ने कहा कि समय सबसे मूल्यवान होता है जो समय एक बार बीत जाता है कभी भी वापस लौटकर नहीं आता है। किसी भी कार्य को भविष्य में करने की सोचने के बजाय वर्तमान में करने की सोच विकसित करनी चाहिए। 

            समय का महत्व समझने वाला व्यक्ति सदैव अनुशासन में रहकर कार्य करता है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति के अंदर जिम्मेदारी लेने कि भावना होनी चाहिए। जिम्मेदार व्यक्ति अपनी अलग पहचान बना लेता है। गैर जिम्मेदार व्यक्ति गलती होने पर दुसरो का दोष निकालने  लग जाता है जबकि जिमेदार व्यक्ति गलती को स्वीकार कर उसे दूर करने की भरपूर कोशिश करता है।शिवम सलूजा ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यक्ति असाधारण क्षमताओं वाला प्राणी है। व्यक्ति को अपनी ताकत से शुरुआत करनी चाहिए। जो व्यक्ति अपनी ताकत को पहचान कर काम करता है वह उन्नति के पथ पर सदैव अग्रसर होता है।उन्होंने सहानुभूति की भावना विकसित करने की बात कही।

            सहानुभूति की भावना से व्यक्ति में मानवता बढ़ती है और वह दूसरे की सहायता तथा सेवा को महत्व देने लगता है और सही  गलत को पहचाने लगता है। उन्होंने सॉफ्ट स्किल पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने  कम्यूनिकेशन ऐंड इंटर पर्सनल स्किल, टीम स्किल,  टाइम मैनेजमेंट स्किल, बिजनस मैनेजमेंट  व बॉडी लैंग्वेज एवं आई कॉन्टेक्ट के बारे में बताया ।डा एम के सहगल ने भारत के युवा उद्यमियों को नई सदी में भारत परिवर्तन की कुंजी बताया उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया की उन्हें अपने जुनून का पालन करना चाहिए और कुछ ऐसा करना चाहिए जो उनके दिल के करीब हो। नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा  देने के लिए प्रेरित किया जो विकास को बढ़ावा देगा और रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगा। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान महात्मा गाँधी के उद्धरण  ग्राहक हमारे परिसर में सबसे महत्वपूर्ण आगंतुक होता है। वह हम पर निर्भर नहीं है, हम उस पर निर्भर हैं। वह हमारे काम में रुकावट नहीं है, वह हमारा उद्देश्य है  का इस्तेमाल भी बखूबी किया।

            इस अवसर पर डा एम के सहगल, वीरेंदर मेहंदीरत्ता, राजेश गढ़, शिवम सलूजा, प्रिंसिपल पी के वाजपई, गौरव बरेजा, डॉ सीमा गुप्ता, डा अनीता विशेष रूप से उपस्थित रहे।