आयुष्मान योजना का लाभ अभी तक 9.5 लाख लोगों को मिलता था, लेकिन अब हरियाणा के 28 लाख परिवारों को इसे योजना के तहत लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। साथ ही इसके साथ किसी अन्य दस्तावेज दिखाने की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी।
कोरल ‘पुरनूर‘, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :
हरियाणा में आयुष्मान भारत – PMJAY स्कीम अब चिरायु के नाम से जानी जाएगी। CM मनोहर लाल ने गुरुग्राम के मानेसर में योजना के विस्तार के शुभारंभ के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब राज्य में 12 लाख अंत्योदय परिवार और इस योजना से जोड़े गए हैं। सीएम ने कहा कि 31 दिसंबर तक सभी लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण कर दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाया गया है। लगभग 28 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। 5 लाख तक का इलाज सरकारी व पैनल पर प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकेंगे।
कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन से ही गरीब की मूलभूत सुविधाओं की कल्पना की है। इसी को लेकर हमने हमारे राज्य के हिसाब से केंद्र की 1,20,000 वार्षिक आय की सीमा को 1,80,000 तक लेकर गए। वहीं उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के जरिये आम लोगों की जरूरतों को समझा। सरकार का लक्ष्य है कि सरकार की सारी योजनाएं राज्य के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे. सीएम ने कहा कि योजनाओं की शुरुआत नीचे से की जाए तो प्रेदश ज्यादा तरक्की करेगा।
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, स्वावलंबन के सिंद्धांत पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 550 मेले लगाकर 1 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को मजबूत करने का लक्ष्य शुरू किया है। ओवरसीस प्लेसमेंट सेल बनाकर 1 लाख युवाओं को विदेश में भी रोजगार करने लायक बनाएंगे। कालेज के विद्यार्थियों के लिए पासपोर्ट की सुविधा दी जाएगी।
वहीं सीएम ने कहा कि गरीब बच्चों के लिए वर्दी से लेकर भोजन और शिक्षा की व्यवस्था की, 7 लाख बच्चों को टैबलेट देकर तकनीक से जोड़ा गया है। अभी तक केवल साढे़ 9 लाख परिवारों को लाभ मिलता था। वहीं आज से 28 लाख परिवारों को ये लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक सभी को ये कार्ड मिल जाएंगे. इस योजना को चिरायु हरियाणा के नाम से जाना जाएगा। हरियाणा सरकार बड़े राज्यों में देश में सबसे आगे है, हरियाणा की जनता को सुविधाओं का लाभ मिले ये सुनिश्चित करेंगे। करीब 715 अस्पतालों और 575 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध, 1500 के करीब बीमारी इसमें समाहित हैं। वहीं सीएम ने कहा कि 1,80,000 से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को घर बैठे पीला कार्ड मिलेगा।
कैथल के नागरिक हॉस्पिटल के प्रांगण आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये और राज्यमत्री कमलेश ढांडा ने प्रत्यक्ष रुप से कार्यक्रम में शिरकत और लाभार्थियों को मौके पर आयुष्मान कार्ड देकर सरकार द्वारा जारी इस योजना का शुभारंभ किया।
आयुष्मान योजना में लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा प्रांगण में प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा गरीब परिवारों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के तहत अयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अंत्योदय परिवारों के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड भी वितरित किए।
अंबाला में आज आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को बांटे गए। इस दौरान विधायक असीम गोयल मौजूद रहे. उन्होंने 65 लोगों को गोल्डन कार्ड दिए। विधायक असीम गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा तोहफा लोगों को दिया है। इससे 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उन्हें मिल सकेगा।