आर्य कन्या शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 नवंबर :
उकलाना के आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल व आर्य कन्या महाविद्यालय, उकलाना की छात्राओं ने झज्जर जिले में स्थित जॉय गाँव का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य उन्हें ग्रामीण संस्कृति से परिचित करवाने के साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स का अनुभव करवाना था।
छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक क्रियाकलाप जैसे लोक संगीत, कठपुतली नृत्य, जादूगर, मिट्टी के बर्तन बनाने की कला, मूर्तिकला के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ छात्राओं ने पारंपरिक तथा आधुनिक दोनों प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया।
छात्राओं ने पूरे दिन अनेक गतिविधियों जैसे ऊंट गाड़ी सवारी, ऊंट सवारी, मेहंदी लगाना, साहसिक खेल, पारंपरिक वेश-भूषा, झूला झूलना आदि का लुत्फ उठाया। छात्राओं ने बड़े मज़े से तीरंदाजी, निशानेबाजी, डार्ट, मटकी फोड़ आदि खेल खेले। इसके अलावा एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का भी छात्राओं ने भरपूर मज़ा लिया। सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा गोयल ने बताया कि हमें छात्राओं को विद्यालय तक ही सीमित न रखकर समय- समय पर शैक्षणिक भ्रमण भी करवाते रहने चाहिएँ, इससे बच्चों का व्यावहारिक ज्ञान बढ़ता है। इस अवसर पर सुमन कुमारी, शालू शर्मा, शिखा रानी, मनवीन कौर, सुमन रानी, ममता, सुमन, जिया आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।