Awareness About E-Waste Recycling By Dept. Of Statistics

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front,Chandigarh – November 18 :

The Department of Statistics organized a Seminar on AWARENESS ABOUT E-WASTE RECYCLING on November 17 th, 2022 at 3:00 pm in the Seminar Hall of the Department of Statistics, Panjab University, Chandigarh, wherein Dr. Payal Nandurkar from WE The Recycling Company addressed the audience comprising of students, faculty members along with Chairpersons of various departments: Dr. Amrita Shergill (Economics), Dr. Rohini Sharma (DCSA), Dr. Upneet Kaur Mangat (Human Rights and Duties), Mrs Suman Bala, (Mathematics) to name a few, about how e waste management has become the need of an hour. Additionally, the Chairperson Department of Statistics, Dr. Anju Goyal clearly reflected upon the steps taken by University to recycle E waste and also advised the attendees from different departments to come forth on the path of E- Recycling. Followed by this, the e waste present itself in the department was being handed over to initiate the process formally. This marked the end to the insightful event.

सूरतगढ़ का 1979 का कवि सम्मेलन:मेरी रिपोर्ट के पृष्ठ:आज से 45 साल पहले

करणी दान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  सूरतगढ़ :

            “सूरतगढ़ वाले करणीदानसिंह बोल रहे हो” पूर्व सांसद कवि ओमपाल सिंह निडर का फोन आया और मेरे हां कहने पर कहा कि मैं एक कवि सम्मेलन में सूरतगढ़ आया था।  बहुत पहले की बात है। डॉक्टर डी एल अरोड़ा कैसे हैं?  मैंने अच्छा बताया बातचीत हुई। यह फोनवार्ता करीब एक साल पहले हुई। 

            पुराने रिकॉर्ड में कवि सम्मेलन का निमंत्रण कार्ड और मेरी हस्तलिखित रिपोर्ट वाला कागज भी मिल गया।

            कवि सम्मेलन 22 अक्टूबर 1979 को हुआ था। दीपावली पर्व पर यह है आयोजन एपैक्स क्लब की ओर से करवाया गया था। उस समय शिव शंकर गोयल अध्यक्ष और राजेंद्र स्वामी सचिव थे। 

             कवि सम्मेलन आज 18 नवंबर 2022 से 45 साल पहले हुआ था। उसमें मैंने जो नोटिंग की वह बहुत महत्वपूर्ण और पढ़ने लायक है। डायरी की आवश्यकता नहीं। केवल कागज को मोड़कर के डायरी जैसा बनाया और उस पर रिपोर्टिंग करते हुए 1 से लेकर 6 क्रमांक तक मैं लिखता गया। कुछ कविताओं की मुख्य पंक्तियां। 

            नए जो पत्रकार सीखना चाहें।जो रुचि रखते हैं और पढ़ना चाहें उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इतना पुराना रिकॉर्ड सामने आया है और बहुत सा रिकॉर्ड अभी बंद पड़ा है। मैं आप सभी के सामने समय के हिसाब से कुछ ना कुछ प्रस्तुत करता रहूंगा।

 मैं मानता हूं कि यह अनमोल थाती है। इसे पढ़ा जाना चाहिए।

           

उस कवि सम्मेलन में 10 कवि आमंत्रित किए गए थे। सम्मेलन में 6 कवि पहुंचे थे। पुरानी धान मंडी में वह कवि सम्मेलन आधी रात के बाद तक जमा रहा। लोग सुनते रहे थे।

      कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि ओमपाल सिंह निडर आगरा से पधारे थे। निडर बाद में भाजपा से लोकसभा सदस्य भी चुने गए।

            बंकट बिहारी ‘पागल’ जयपुर से पधारे।  श्री धनेश ‘फक्कड़’ भरतपुर से पधारे। त्रिलोक  गोयल अजमेर से,कानदान कल्पित नागौर से और भवानी शंकर ‘विनोद’  हास्य कवि बीकानेर से पधारे थे। यह कवि सम्मेलन बहुत जमा था।

            मेरी रिपोर्टिंग आप सबके सामने मौजूद है फिर भी थोड़ा बताना चाहता हूं। इस कवि सम्मेलन का संचालन बंकट बिहारी पागल ने किया था।

            इस कवि सम्मेलन में ओमपाल सिंह निडर ने जो कविताएं सुनाई । उनके कुछ मुखड़े यहां हैं। जब तक अधिकारियों की बीवियों की मांग बढ़ती रहेगी,भारत के नेता रंडियों से हो गए,मैं भी अंधियारी रातों में दीप जला सकता हूं। निडर ने चौधरी चरण सिंह इंदिरा गांधी और राजनारायण सिंह पर भी कविताएं पढ़ीं।

            कानदान कल्पित राजस्थान की भाषा के सिरमोर कवि ने जो प्रसिद्ध कविता पढ़ी। मरुधर मेरो देश जो झोरड़ो गांव जठे। आजादी का रखवाला सूत्या मत रेईज्यो रे।एक कविता मोरारजी के ऊपर व्यंग रूप में भी पढ़ी थी।आपरो ही आप पियो छाण छाण सा, ना जाणो पड़े ना लाणो पड़े, ना बासी को झंझट. एक और कविता उन्होंने पढ़ी । विदाई के समय की बेला।  डब डब भरिया बाईसा रा नैण। एक समय के हिसाब से कविता पढी।  हिंदुस्तान की क्या हालत हो गई है और अगर गांधीजी आ गए तो लोग गांधी जी को भी मानेंगे नहीं और बहुत कुछ उनके साथ अजब सा व्यवहार करेंगे इसलिए उन्होंने कविता पढी। म्हारीरी मानो तो गांधी जी भारत में भूलकर मत आईज्यो।

त्रिलोक गोयल ने हास्य कविताएं पढ़ी।

            भवानी शंकर ने कविता पढ़ी।  कुंवारा है,फिर जेल गया एडवांस है विदेश मंत्री बन जाएगा चांस है। एक और कविता थी मैं गंजों का लोहा मानूं। 

धनेश फक्कड़ की कविता थी।  बेटी भाग गई सारे गांव की।

             पागल की कविताओं में थी कुर्सी के भूखों को हिंदुस्तान नहीं देना। अच्छी क्रांतिकारी कविता थी। पापी कुरान बाइबल गीता के पृष्ठ फाड़ डालेंगे। आदमी अपनी आदमीयतता खो देगा। जे मेरो घर वारो घर पर होतो जेठानी जैसे देर से सोती देर से उठती।

 इस कवि सम्मेलन की रिपोर्टिंग के जो पृष्ठ हैं वे बड़े महत्वपूर्ण है जिनको यहां पेश कर रहा हूं।

जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई संपन्न

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 नवंबर:

            महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का तेजली खेल प्रांगण में आयोजन किया गया जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलजीत कौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की खंड स्तर पर प्रतियोगिताओं में विजई प्रतिभागी 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर आलू रेस मटका रेस साइकिल रेस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे विजई प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

            कार्यक्रम में जहां प्रतिभागियो का उत्साहवर्धन किया गया वहीं मुख्य अतिथि ने हेल्दी डाइट के बारे में भी जानकारी दी सभी को बताया गया कि हमारा किस प्रकार का खानपान होना चाहिए स्वस्थ रहने के लिए महंगे पदार्थों की आवश्यकता नहीं है बल्कि घरेलू पदार्थों सही मात्रा में लेने चाहिए हमें घर के खाने में सभी आवशयक तत्व मिल सकते है केवल सही खानपान और आदतों में सुधार की आवश्यकता है।  

            ग्रामीण महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है आज सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने खेल भावना से भाग लिया है इस प्रकार के आयोजनों में ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभा उभर का आती है मोके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कुसुम और सभी सुपरवाईजर मौजूद रही।

समाज का आईना होता है पत्रकार – डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 नवंबर:

            राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में डीएवी गल्र्स कालेज के जनसंचार विभाग की ओर से स्लोगन राइटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की 22 छात्राओं ने भाग लिया। काॅलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन व विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। फाइन आर्ट विभाग इंचार्ज विकास वालिया ने निर्णायक की भूमिका अदा की। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

            डॉ मीनू जैन ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है। जो जनमानस को सही दिशा तो प्रदान करता ही है, साथ ही देश व विदेश में घटी घटनाओं को अखबार, रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम करता है। यही वजह है कि दिन प्रतिदिन पत्रकारिता का वर्चस्व बढ रहा है। परमेश कुमार ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है।

            पत्रकारिता का कार्य बहुत कठिन होता है। पत्रकार को दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। तभी अखबार निकल पाता है या फिर रेडियो व टेलीविजन पर खबरें प्रसारित हो पाती है। लोगों की जुबानी को शासन व प्रशासन तक पहुंचाने का काम भी पत्रकारिता के माध्यम से किया जाता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका पायल व कीर्ति ने सहयोग दिया। 

इस प्रकार रहा परिणामः

            पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए माॅस कम्यूनिकेशन अंतिम वर्ष की यामिनी ने पहला, द्वितीय वर्ष की अनन्या ने दूसरा तथा अंतिम वर्ष की गीतिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। स्लोगन राइटिंग में बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की अंशिका राणा ने पहला, देवांशी ने दूसरा तथा प्रथम वर्ष की साक्षी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। 

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रुपए की लागत से हो रहे हैं विकास कार् – कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 नवंबर:

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल में ही सम्पन्न हुए पंचायती राज चुनावो में  जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थित नव निर्वाचित पंच सरपंचों ने उनसे उनके जगाधरी स्थित कार्यालय में आकर शिष्टाचार मुलाकात की, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा हरियाणा सरकार व भाजपा संगठन की नीतियों से आज हर जाति वर्ग के लोग खुश है इसलिए प्रत्येक चुनावों में भाजपा जीत रही है।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने पंच सरपंचों को बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में गांव छछरौली, गांव कोट गांव खदरी व गांव प्रताप नगर में नए हस्पतालों का निर्माण करवाया जा चुका है जिससे हजारों लोगों को इलाज में सुगमता आ रही है,इसी प्रकार प्रताप नगर में उप तहसील, नया सरकारी कॉलेज ,आईटीआई की बिल्डिंग ,बिजली बोर्ड का सबडिवीजन, नया बस स्टैंड भी बनवाया जा चुका है, क्षेत्र के हथिनी कुंड व कलेसर गांव को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया जा रहा है, छछरौली के सरकारी कॉलेज में लगभग ₹15 करोड़ रुपये की लागत से एक नए अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें हजारों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, क्षेत्र में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट भी मंजूर हो चुका है जिससे लकड़ी उत्पादक किसानों को भी अत्यधिक लाभ मिलेगा।

            छछरौली क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिलने से इन सभी गतिविधियों में और अत्याधिक जोर आएगा व यहां पर और अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे, छछरौली क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिलने से यहां एसडीएम ऑफिस के साथ-साथ कई अन्य सरकारी विभागों के भी दफ्तर खोले जाएंगे जिससे जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ मिलेग, हरियाणा भाजपा सरकार के कार्यकाल में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है ,सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ाने के लिए उनमें विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

            इस दौरान भाजपा युवा नेता  निश्चल चौधरी ,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी ,जिला उपाध्यक्ष रामपाल नंबरदार,मंडल महामंत्री शिवकुमार शर्मा,राजकुमार शर्मा लेदी,सोनू आर्य,सरपंच श्यामलाल ताहरपुर, सरपंच राजेश लेदी, बाबू राम लेदी,अजैब सिंह लेदाखादर,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग आदि साथ रहे।

बीएमएस से सम्बंधित सफ़ाई मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया

-मनोज कुमार को पुनः जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 नवंबर:

            पिछले लंबे समय से नगर पालिका सफाई मजदूर यूनियन संबंधित भारतीय मजदूर संघ जिला यमुनानगर के इकाई में कुछ पदाधिकारियों के द्वारा यूनियन के नियमों की अवहेलना की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला इकाई के प्रधान मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इन सभी पदाधिकारियों राजेंद्र कुमार मोहनलाल गौरी, राजपाल, मांगेराम और कुछ अन्य पदाधिकारियों को इकाई की कार्यकारिणी से बर्खास्त किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ राष्ट्र व मजदूर हितों को ध्यान में रखकर अपना कार्य कर रहा है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यूनियन की जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया।

            इस संदर्भ मे यूनियन का चुनाव किया गया यह चुनाव भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष की देखरेख में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया इस कार्यकारिणी में मनोज कुमार को पुनः जिला प्रधान नियुक्त किया गया वहीं वरिष्ठ उपप्रधान अशोक कुमार उपप्रधान सुखदेव कुमार महासचिव विजय कुमार प्रचार मंत्री राजेश कुमार संगठन मंत्री कश्मीरी लाल कार्यकारी अध्यक्ष राजाराम कोषाध्यक्ष तलविंदर उपाध्यक्ष जितेंद्र ऑडिटर अंकुश सलाहकार गुरमेल उप सलाहकार प्रदीप प्रेस सचिव अंकित तथा कार्यकारिणी के सदस्यों में श्रीमती कुंता देवी श्रीमती पारुल देवी श्रीमती सुरेशो देवी अमन सुरेश जसबीर राजेंद्र हरिदास महिपाल सुरेंद्र व रंजीत का चयन किया गया।

            यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि यूनियन के सभी पदाधिकारी व सदस्य निष्ठा व ईमानदारी से यूनियन,मजदूर एवं राष्ट्र के हिट में कार्य करेंगे।

rashifal

राशिफल, 18 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 18 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

18 नवम्बर 2022 :

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 नवम्बर 2022 :

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

18 नवम्बर 2022 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

नवम्बर 2022 : 18

किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 नवम्बर 2022 :

किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 नवम्बर 2022 :

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 नवम्बर 2022 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 नवम्बर 2022 :

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 नवम्बर 2022 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

18 नवम्बर 2022 :

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 नवम्बर 2022 :

मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 नवम्बर 2022 :

आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 18 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 18 नवम्बर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 09.34 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी, रात्रि कालः 11.08 तक है, 

योगः वैधृति रात्रि काल 01.10 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.50, सूर्यास्तः 05.22 बजे।