राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर, कितने नेताओं और राजनेताओं ने पत्रकारों को शुभकामनाएं दी?

  करणी दान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ :

            कहते हैं कि नेताओं राजनेताओं और प्रेस का अटूट संबंध है।  यह अटूट संबंध किस तरह से है? किस प्रकार से है? कैसा है?आज प्रेस दिवस पर इस बंद अटैची को भी खोलना चाहिए। देखना चाहिए।समीक्षा करनी चाहिए।

            नेता और राजनेता अपनी हर छोटी बात को मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाते हैं।अधिक से अधिक लोगों तक बात पहुंचे यह भी सुनिश्चित करते हैं। पूरे साल भर नेताओं राजनेताओं के बयान और फोटो छपने चाहिए। वे ऐसी आशा करते हैं और प्रेस जगत के लोग भी उनकी आशाओं को पूरा करने के लिए दिन रात हर संभव कोशिश करते हैं।

            राजनेताओं के तो 365 दिन ही कोई न कोई पर्व कोई न कोई उद्घाटन कोई ना कोई समारोह होता रहता है लेकिन प्रेस के लिए साल भर में अधिकतम तीन-चार दिन ही आते हैं।

            अंतरराष्ट्रीय प्रेस दिवस, राष्ट्रीय प्रेस दिवस, हिंदी पत्रकारिता दिवस आदि।  अब इन 3 दिनों में नेताओं राजनेताओं की ओर से प्रेस को कितना याद किया गया?इसकी समीक्षा होनी चाहिए।

                                 राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कितने नेताओं या राजनेताओं ने पत्रकारों के कार्यालय या निवास पर पहुंचकर रूबरू होकर आमने सामने खड़े या बैठ कर बधाई दी शुभकामनाएं अर्पित की? कितने लोगों ने पत्रकारों को मोबाइल या  टेलीफोन पर बधाई दी? कितने नेताओं राजनेताओं ने व्हाट्सएप पर मैसेज करके शुभकामनाओं की रस्म निभाई?

            नेताओं और राजनेताओं को भी अपनी समीक्षा कर लेनी चाहिए। पत्रकारों को भी अपनी स्थिति का भान कर लेना चाहिए कि उनको क्या समझा जा रहा है? नेताओं और राजनेताओं के संपर्को में  उनकी स्थिति क्या है?

            पत्रकार खुद को प्रजातंत्र लोकतंत्र का चौथा पाया समझते हैं,खंभा समझते हैं। लेकिन असल में खुद ही समझते हैंअन्यत्र कोई नहीं समझता। चौथा खंबा है ही नहीं ना कहीं लिखा गया है।खुद ही कहते हैं चौथा खंभा और इस चौथे खंभे की मजबूती और असलियत का मालूम होना चाहिए। इसके लिए नेताओं और राजनेताओं की बात जो मैं यहां कर रहा हूं उसकी समीक्षा करनी चाहिए।

                                नेता और राजनेता पूरे साल भर तक पत्रकारों को उपयोग करते हैं लेकिन साल में 3 दिन हैं जिनमें वे बधाई और शुभकामनाएं देने का कर्तव्य भी पूरा नहीं कर पाते। पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाते समय भी अपनी स्थिति का भान होना चाहिए। बिना आवश्यक कार्य के भी बिना किसी मैटर के भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाली जाती है और कहते हैं कि अभी बस आधा घंटे में शुरू होने वाली है। ऐसी स्थिति के अंदर पत्रकारों को भी सोचना और समझना चाहिए कि क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस का विषय ऐसा है जिसमें तुरंत पहुंचने की आवश्यकता है? यदि ऐसा कोई विषय  नहीं है माहौल नहीं है तो उसमें अपनी उपस्थिति को देखना चाहिए कि वहां जाए या नहीं जाए?

            प्रेस कॉन्फ्रेंस में कागज यानी छोटी सी डायरी और एक पेंसिल बॉल पेन जो मिलता है या वह देते हैं उसको लेना भी बंद होना चाहिए।  जब प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होती है तब साल में 362 दिन पत्रकार के पास में अपना ही कागज होता है और अपनी ही बॉल पेन होती है। इसलिए कम से कम यह अंतिम निर्णय कर लेना चाहिए कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना ही कागज और अपनी ही कलम होगी।०0०

कार्यकर्ता मांग रहे थे 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक, नहीं पूरी कर सकता मांग : कंचन जरीवाला

            पंजाब चुनावोंके में राघव चड्ढा पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  विधान सभा के लिए टिकिट बेचने का आरोप लगाया था और चड्ढा वहाँ से भाग निकले थे।  वही आरोप अब दिल्ली में अखिलेश पति त्रिपाठी पर लगाए जा रह हैं। गुजरात में भी यही सब कांड चल रहे हैं।  गुजरात में राजनैतिक विवेचकों के अनुसार आ आपा का भविष्य कुछ नहीं है। इसी बीच गुजरात के एक खिलाड़ी ने अपना नाम वापिस ले लिया और अपनी ही पार्टी के नेताओं से छुटकारा लेने के लिए फोन इत्यादि बंद कर दिये और अपने परिवार को भी आम आदमी पार्टी से दूर किया। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बहुत ही गहरे आरोप लगाए। बाद में जरीवाला ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे साथ कुछ फैमिली मैटर हो गया था। इसलिए ही मैंने अपना नामांकन वापस लिया। भाजपा ने मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं डाला और न ही मैंने किसी के दबाव में अपना नामांकन वापस लिया। मैं आम आदमी पार्टी में हूं या नहीं इस पर मैं जल्द ही स्टैंड क्लियर करुंगा।

Gujarat Election 2022: सूरत में AAP उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया, केजरीवाल भाजपा पर लगा चुके हैं अपहरण का आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर कंचन जरीवाला को अगवा करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरत/चंडीगढ़  :

            गुजरात चुनाव का रण काफी रोचक होता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के सूरत (पूर्व) से उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने बुधवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्होंने अपना बयान भी जारी किया कि उन्होंने किसी के दवाब में नहीं बल्कि स्वेच्छा से अपना नामांकन वापस लिया था। इससे पहले आप ने भाजपा पर जरीवाला को अगवा करने और जबरन नामांकन वापसी का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। 


 
            वहीं, जरीवाला ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे साथ कुछ फैमिली मैटर हो गया था। इसलिए ही मैंने अपना नामांकन वापस लिया। भाजपा ने मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं डाला और न ही मैंने किसी के दबाव में अपना नामांकन वापस लिया। मैं आम आदमी पार्टी में हूं या नहीं इस पर मैं जल्द ही स्टैंड क्लियर करुंगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरे प्रचार के दौरान लोग मुझसे पूछते थे कि मैं एक देश-विरोधी और गुजरात विरोधी पार्टी का उम्मीदवार क्यों बना? इसके बाद मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और मैंने बिना किसी दबाव के अपना नामांकन वापस ले लिया। मैं ऐसी पार्टी का समर्थन नहीं कर सकता जो गुजरात और देश विरोधी हो। 


            अपना नामांकन वापस लेने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कंचन जरीवाला ने इसके पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि मेरे नामांकन वापस लेने का कारण यह था कि सूरत (पूर्व) विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया था। कार्यकर्ता रुपयों की मांग करने लगे थे। जरीवाला ने आगे कहा कि मैं इतना सक्षम नहीं हूं कि 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक चुनाव में खर्च कर सकूं। उनकी मांग इतनी थी कि मैं उसे पूरा नहीं कर सकता था। इसके कारण मैने नामांकन वापस ले लिया। 
भाजपा द्वारा अपहरण किए जाने के आरोप पर उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद उनके ऊपर पार्टी का काफी दवाब था, लोग बार-बार फोन कर परेशान कर रहे थे। मैं अपने बेटे के दोस्तों के साथ चला गया था। उन्होंने कहा कि वहां बीजेपी का कोई नेता नहीं था। अब मैं अपने अगले कदम के बारे में 5-7 दिन बाद बताऊंगा। 

            इससे पहले आप नेता मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग कार्यालय के आगे धरने पर बैठते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा ने सूरत(पूर्व) से हमारे उम्मीदवार कंचन जरीवाला को अगवा कर लिया गया था। सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें आखिरी बार कल आरओ ऑफिस में देखा गया था। सिसोदिया ने कहा, 500 से ज्यादा पुलिस वाले जबरन कंचन जरीवाला को रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर लेकर पहुंचे और बंदूक की नोक पर उनका नामांकन वापस कराया। सिसोदिया ने कहा, जो कुछ हो रहा है वह चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा, मैंने चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा है।

            वहीं, इन शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आप के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। वहीं, मामले में कार्रवाई के लिए गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त को पूछताछ करने और वारंट के रूप में कार्रवाई करने के लिए भेजा गया है।


प्रचारकों में पूर्व CM हुड्‌डा का नाम; सुरजेवाला, शैलजा-किरण चौधरी को जगह नहीं

      आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। आदमपुर में सिर्फ हुड्‌डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा ही प्रचार के लिए पहुंचे। वहीं हार पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हुड्‌डा को तीसरी बार CM प्रमोट करने की वजह से चुनाव हारे। वहीं किरण चौधरी ने भी बिना नाम लिए हुड्‌डा ग्रुप पर जमकर निशाने साधे। रणदीप सुरजेवाला चुनाव को लेकर दूर रहे। वह कुछ दिन पहले रोहतक जरूर आए लेकिन उन्होंने आदमपुर हार पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

                        अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में हरियाणा के दिग्गज नेताओं को जोर का झटका धीरे से लगा है। हरियाणा के केवल एक नेता को चुनाव प्रचार के काबिल मानते हुए उनका नाम स्टार प्रचारको की सूची में शामिल किया गया है। जबकि कोई भी नेता इस काबिल नहीं पाए गए हैं कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों का प्रचार कर सकें।

            गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेताओं को झटका लगा है। कांग्रेस ने सिर्फ पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को जगह दी है। उनके विरोधी गुट के कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी को इस सूची में जगह नहीं दी गई।

            इसको लेकर ज्यादा चर्चा इसलिए है क्योंकि सुरजेवाला और सैलजा को हाल ही में कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी का मेंबर बनाया गया था। मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की जगह 47 मेंबरों की यह पावरफुल कमेटी बनाई गई है। इस वजह से पार्टी में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि हुड्‌डा एक बार फिर अपने विरोधियों पर भारी पड़े हैं।

गुजरात चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट।

            ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) में सचिव और हरियाणा के कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह राठौर का भी नाम लिस्ट में है। राठौर अभी गुजरात सूबे के सह प्रभारी का दायित्व देख रहे हैं। राठौर करनाल जिले के रहने वाले हैं। यहां से वह विधानसभा चुनाव भी लड़ते रहे हैं, लेकिन दो चुनावों से उन्हें जीत नहीं मिल पाई है।

पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे झटका दे चुके हैं। इस कमेटी को पार्टी की CWC कमेटी को भंग कर बनाया गया है। इस कमेटी में हरियाणा से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को मेंबर बनाया गया है। हालांकि इस पर हुड्‌डा सफाई दे चुके हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी कमेटी में नहीं है।

हरियाणा कांग्रेस में इस वक्त 4 गुट बने हुए हैं। जिनमें कुमारी सैलजा,, किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला और भूपेंद्र हुड्‌डा शामिल हैं। फिलहाल हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्‌डा का दबदबा है। उनकी पसंद से ही उदयभान को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन से जुड़े सारे फैसले हुड्‌डा की मर्जी से ही हो रहे हैं।

आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। आदमपुर में सिर्फ हुड्‌डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा ही प्रचार के लिए पहुंचे। वहीं हार पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हुड्‌डा को तीसरी बार CM प्रमोट करने की वजह से चुनाव हारे। वहीं किरण चौधरी ने भी बिना नाम लिए हुड्‌डा ग्रुप पर जमकर निशाने साधे। रणदीप सुरजेवाला चुनाव को लेकर दूर रहे। वह कुछ दिन पहले रोहतक जरूर आए लेकिन उन्होंने आदमपुर हार पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी।

हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी से खफा कांग्रेस हाईकमान इन्हें फटकार भी लगा चुका है। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को अपने बयान से पलटना पड़ा। उनसे किरण चौधरी से टिकट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर उदयभान ने कहा था कि उन्हें किस हैसियत से पूछा जाए। वहीं किरण चौधरी इस मुद्दे पर अब भी खुलकर बयानबाजी कर रही हैं। हालांकि वह किसी का नाम नहीं ले रहीं 

                        दरअसल कांग्रेस की ओर से गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों का प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। जिसमें हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेताओं को पार्टी की ओर से जोर का झटका दिया गया है। कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में केवल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जगह मिल पाई है जबकि उनके विरोधी गुट की कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी को इस सूची में जगह नहीं मिल पाई है। हरियाणा के नेताओं का यह हाल उस स्थिति में है जब रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को हाल ही में कांग्रेस की स्टैयरिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया था। मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थान पर 45 मेंबरों की यह शक्तिशाली कमेटी बनाई गई है। इस वजह से पार्टी में इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हैं कि क्या हरियाणा के कांग्रेसी नेता पार्टी को चुनाव प्रचार के काबिल नहीं लगते हैं?

 पंजाब पुलिस ने 800 करोड़ रुपए की कीमत वाली 151 किलो हेरोइन और 11 क्विंटल पोस्त की नष्ट

हाई लेवल ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी ने अमृतसर में नशीले पदार्थ किए नष्ट

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब पुलिस ने बीते दिन अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 800 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाली 151 किलोग्राम हेरोइन और 11 क्विंटल पोस्त को अमृतसर में भट्टी में जलाकर नष्ट कर दिया है।  


            आईजीपी काउन्टर इंटेलिजेंस राकेश अग्रवाल की अध्यक्षता अधीन नशीले पदार्थों सम्बन्धी हाई लेवल ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी द्वारा इन नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। इस मौके पर हाई लेवल ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी के मैंबर एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिन्दर सिंह मान, एआईजी एसएसओसी फाजिल्का लखबीर सिंह, एआईजी सीआई अमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा और डीएसपी एसएसओसी हरविन्दरपाल सिंह मौजूद थे।  


            पंजाब पुलिस के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एस.एस.ओ.सी., अमृतसर और फाजिल्का में नार्कोटिक ड्रग्ज़ एंड साईकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के अंतर्गत दर्ज किए मामलों सम्बन्धी नशीले पदार्थों को बीते दिन खन्ना पेपर मिल अमृतसर में नष्ट कर दिया गया।  


            उन्होंने बताया कि रेंज लेवल ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी द्वारा 40.5 किलोग्राम अफ़ीम सम्बन्धी डिस्पोज़ल सर्टिफिकेट गवर्नमैंट ओपियम एंड अल्कालॉयड वर्कस, नीमच (एम.पी.) में जमा करवाने के लिए जारी किया गया।  

शहीद भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा और अन्य शहीदों को दिया जाए भारत रत्न: मुख्यमंत्री  

शहीद करतार सिंह सराभा को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा देने की माँग  

 हलवारा में सिविल एयर टर्मिनल का निर्माण कार्य जल्द मुकम्मल करने का ऐलान  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा और अन्य महान शहीदों को भारत रत्न अवॉर्ड देने की माँग की।  


              यहाँ शहीद करतार सिंह सराभा के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद के पैतृक गाँव में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा, शहीद राजगुरू, शहीद सुखदेव, लाला लाजपत राय और अन्यों को भारत रत्न अवॉर्ड देने से इस अवॉर्ड की शोभा और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह महान शहीद इस अवॉर्ड के असली हकदार हैं, क्योंकि उन्होंने देश को विदेशी ग़ुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि इन महान शहीदों को यह अवॉर्ड दिया जाए। भगवंत मान ने शहीद करतार सिंह सराभा को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा देने की माँग करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस मसले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी।  

      
              मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की अथक कोशिशों से मोहाली हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस सम्बन्धी पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भगवंत मान ने आगे कहा कि हवाई अड्डों, यूनिवर्सिटियों और अन्य संस्थाओं के नाम इन शहीदों के नाम पर रखना शहीदों की विरासत को लंबे समय तक कायम रखने के लिए काफ़ी अहम है।  


              मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हलवारा हवाई अड्डे के सिविल एयर टर्मिनल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि तकरीबन 161 एकड़ क्षेत्रफल में करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से इस कार्य को मुकम्मल किया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि इस प्रोजैक्ट से पंजाब की एयर कनैक्टीविटी और मज़बूत होगी और इससे समय एवं पैसा बचेगा और यात्रियों की परेशानी ख़त्म होगी।  

             
              मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों द्वारा देखे गए सपनों के मुताबिक समाज के हरेक वर्ग के कल्याण और पंजाब की तरक्की एवं ख़ुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद अभिव्यक्त की कि इस सिविल एयर टर्मिनल से राज्य ख़ासकर लुधियाना जि़ले की आर्थिक तरक्की को बढ़ावा मिलेगा। भगवंत मान ने कहा कि इससे जहाँ तरक्की के नए रास्ता खुलेंगे, वहीं राज्य के युवाओं के लिए रोजग़ार के नए अवसर पैदा होंगे।  


              मुख्यमंत्री ने गाँव सराभा में स्थित सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल को ‘स्कूल ऑफ ऐमिनेंस’ के तौर पर विकसित करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास सही मायनों में इस नौजवान शहीद को सच्ची श्रद्धाँजलि होगी, जिसने अपनी जवानी में अपनी मातृभूमि की ख़ातिर जान न्योछावर कर दी। भगवंत मान ने दोहराया कि उनकी सरकार शहीद करतार सिंह सराभा के सपनों को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खि़लाफ़ लड़ते हुए वतन की आज़ादी के लिए महान बलिदान दिया।

      
              मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिससे युवाओं की बेमिसाल ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ इस दिशा में सार्थक प्रयास है और यह खेल गुरूवार को लुधियाना में ख़त्म हो रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि इन खेलों ने खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान किया है।

 
              लुधियाना के गुरू नानक स्टेडियम में इन खेलों के समाप्ति समारोह में लोगों को अधिक से अधिक शामिल होने का न्योता देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में राज्य की पुरातन शान को बहाल करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत ही यह खेल करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को प्रफुल्लित करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही, क्योंकि राज्य की तरक्की में खेल अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। भगवंत मान ने कहा कि उभरते हुए खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसी गतिविधियाँ आयोजित करना समय की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने और भारत के लिए ओलंपिक मैडल जीतने को सुनिश्चित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।  


              इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहीद करतार सिंह सराभा के पैतृक घर जाकर शहीद को श्रद्धा-सुमन भेंट किए।

ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल द्वारा राज्य के 46 प्रमुख ब्लॉकों में विकास कार्यों के निरीक्षण और फिजिकल वैरीफिकेशन करवाने के लिए निर्देश जारी   

 पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी के हलकों में विकास कार्यों में गड़बडिय़ों को लेकर काफ़ी शिकायतें  

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

            ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पिछली सारकार के 5 साल के दौरान किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण और फिजिकल वैरीफिकेशन करवाने का फ़ैसला लिया गया है। मंत्री ने कहा कि गाँवों को अनुदान राशि के रूप में दिया जाने वाला पैसा लोगों का पैसा है जिसकी लूट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  


             कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि गाँवों में विकास कार्यों सम्बन्धी ग्रामीण विकास विभाग के पास रोजाना लोगों द्वारा पिछली सरकार के समय ख़ासकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी के हलकों के अलावा कई पूर्व मंत्रियों के हलकों में विकास कार्यों में गड़बडिय़ों को लेकर कई बार शिकायतें की गई हैं।


             उनकी तरफ से पिछले दिनों विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए मीटिंग के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ जब यह मुद्दा विचारा गया तो अधिकारियों द्वारा सुझाव दिया गया था कि विकास कार्यों का निरीक्षण करवाया जाए और कार्यों की फिजिकल वैरीफिकेशन करवाई जाए।


             कुलदीप धालीवाल ने बताया कि विभाग द्वारा पहले दौर में फ़ैसला लिया गया कि राज्य के प्रमुख 46 ब्लॉकों में विकास कार्यों के फिजिकल निरीक्षण का काम किया जाये, विभाग द्वारा इस निरीक्षण के लिए 17 उप मुख्य कार्यकारी अफसरों को हुक्म जारी करके ग्राम पंचायत वार तीन महीनों के अंदर-अंदर विभाग को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं, जिससे गड़बड़ी करने वालों के खि़लाफ़ योग्य कार्यवाही की जा सके।  
            ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा मीटिंग के दौरान यह बताया गया कि लोग माँग करते हैं कि यदि वह शिकायत करते हैं तो अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष रूप से जांच नहीं की जाती और उनको न्याय नहीं मिलता। इसलिए उनकी तरफ से इस मामले में अन्य जिलों से अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिससे सही तस्वीर उभर कर सामने आ सके।  


             ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के मुताबिक रणजीत सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) एस.ए.एस. नगर को पटियाला जि़ले के ब्लॉक पटियाला, नाभा और पटियाला ग्रामीण, विनीत कुमार शर्मा (डिप्टी सी.ई.ओ.) पटियाला को रूपनगर जि़ले के ब्लॉक मोरिंडा, रूपनगर और चमकौर साहिब, परमजीत सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) संगरूर को श्री फ़तेहगढ़ साहिब जि़ले के ब्लॉक अमलोह, शविन्दर सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) बरनाला को मलेरकोटला जि़ले के ब्लॉक मलेरकोटला 1 और अहमदगढ़, नीरज कुमार (डी.डी.पी.ओ. चार्ज डिप्टी सी.ई.ओ.) होशियारपुर को एस.ए.एस. नगर जि़ले के ब्लॉक खरड़ और माजरी, रिम्पी गर्ग (डिप्टी सी.ई.ओ.) मलेरकोटला को संगरूर जि़ले के ब्लॉक भवानीगढ़ और संगरूर, संजीव कुमार (डिप्टी सी.ई.ओ.) फिऱोज़पुर को लुधियाना जि़ले के ब्लॉक खन्ना, लुधियाना 1 और लुधियाना 2, धर्मपाल सिंह (डी.डी.पी.ओ. चार्ज डिप्टी सी.ई.ओ.) फरीदकोट को कपूरथला जि़ले के ब्लॉक ढिल्लवां और कपूरथला, सुखबीर कगौर (डिप्टी सी.ई.ओ.) जालंधर को जि़ला होशियारपुर के ब्लॉक भूंगा, दसूहा, टांडा, होशियारपुर 1 और होशियारपुर 2, बुद्ध राज सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) श्री अमृतसर साहिब को जालंधर जि़ले के ब्लॉक जालंधर पूर्वी और रुडक़ा कलाँ, परमपाल सिंह (डी.डी.पी.ओ. चार्ज डिप्टी सी.ई.ओ.) मानसा को जि़ला गुरदासपुर के ब्लॉक बटाला, फ़तेहगढ़ चूडिय़ाँ और दीनानगर, गुरदर्शन लाल कुंडल (बी.डी.पी.ओ. चार्ज डिप्टी सी.ई.ओ.) पठानकोट को गुरदासपुर जि़ले के ब्लॉक दोरांगल, गुरदासपुर और काहनूवान, दविन्दर कुमार (डिप्टी सी.ई.ओ.) रूपनगर को जि़ला गुरदासपुर के ब्लॉक डेरा बाबा नानक, धारीवाल और कलानौर, गुरप्रताप सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) कपूरथला को जि़ला श्री अमृतसर साहिब के ब्लॉक वेरका, चौगावां और हर्षा छीना, मनमोहन सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) गुरदासपुर को जि़ला फिऱोज़पुर के ब्लॉक गुरू हरसहाए, ममदोट और फिऱोज़पुर, नवनीत जोशी (डी.डी.पी.ओ. प्रभार डिप्टी सी.ई.ओ.) पटियाला को बठिंडा जि़ले के ब्लॉक भगता भाईका, रामपुरा फूल और बठिंडा, हरमेल सिंह (डिप्टी सी.ई.ओ.) बठिंडा को जि़ला श्री मुक्तसर साहिब के ब्लॉक गिद्दड़बाहा, मलोट और श्री मुक्तसर साहिब के निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है।

जिले में अवैध कालोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा  :  उपायुक्त राहुल हुड्डा

  • क्लोनाइजर नियमों अनुसार कालोनी काटने के लिए सरकार से लें अनुमति 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            उपायुक्त राहुल हुड्डा ने जिला नगर योजनाकार को कहा कि हरियाणा सरकार ने जो अवैध कालोनियों को नियमित करने की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा कॉलोनियों को नियमित करवाए। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध कालोनियां को पनपने नहीं दिया जाएगा। जो भी क्लोनाईजर अपनी कॉलोनियां काटना चाहता है। वह सरकार से नियमों अनुसार अनुमति ले।  उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियों को नियमित करने के लिए डीटीपी कार्यालय द्वारा आवेदन मांगे जा रहे है। 

            उपायुक्त ने बुधवार को टास्क फोर्स की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक कॉलोनियों को नियमित करवाए जिस भी विभाग से कोई जरूरत है, संबंधित विभाग से जानकारी ले। 

आवेदन के लिए यह दस्तावेज जरूरी

            इस मौके पर डीटीपी सतीश पुनिया ने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए मलकियत संबंधित सभी राजस्व दस्तावेज (जमाबंदी, इंतकाल, नकल रजिस्ट्री व सजरा), स्वामित्व के प्रमाण के साथ प्लॉट धारक की सूची, कॉलोनी का ले-आउट व सर्वे प्लान व ले-आउट प्लान सैटेलाइट इमेज पर भी तैयार कराए,  कॉलोनियों में गलियों की चौड़ाई  तथा अन्य सुविधाओं का विवरण दर्शाना होगा। इन सभी दस्तावेजों की तीन प्रतियां व एक सॉफ्ट कॉपी में डीटीपी के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। अधिसूचना संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला नगर योजनाकार कार्यालय, यमुनानगर में संपर्क किया जा सकता है तथा उक्त नीति की प्रति विभाग की वेबसाईट टीसीपीहरियाणाडाटजीओवीडाटइन से प्राप्त की जा सकती है।

कॉलोनियों का वर्गीकरण एवं मापदंड

            कॉलोनियों के वर्गीकरण एवं मापदंडों के बारे में जानकारी देते हुए डीटीपी सतीश पुनिया ने बताया अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए बिल्ट अप एरिया आधार पर चार श्रेणी बनाई गई है। वर्ग ए में न्यूनतम निर्मित क्षेत्र 25 प्रतिशत तक निर्धारित किया गया है, जिसमें न्यूनतम आंतरिक सडक़ की चैड़ाई  9 मीटर, न्यूनतम पार्क/खुला क्षेत्र 5 प्रतिशत, अधिकतम वाणिज्यिक क्षेत्र 4 प्रतिशत होनी चाहिए। इसी प्रकार बी वर्ग में न्यूनतम निर्मित क्षेत्र 25-50 प्रतिशत तक, न्यूनतम आंतरिक सडक़ की चैड़ाई 6 मीटर, न्यनतम पार्क एवं खुला क्षेत्र 3 प्रतिशत, अधिकतम वाणिज्यिक क्षेत्र 4 प्रतिशत होनी चाहिए।

            वहीं सी वर्ग में न्यूनतम निर्मित क्षेत्र 50-75 प्रतिशत तक, न्यूनतम आंतरिक सडक़ की चौड़ाई 6 मीटर तथा अधिकतम वाणिज्यिक क्षेत्र 4 प्रतिशत होनी अनिवार्य है। इसी प्रकार डी वर्ग में न्यूनतम निर्मित क्षेत्र 75-100 प्रतिशत तक वाले एरिया में रोड की चौड़ाई 6 मीटर व वाणिज्यिक एरिया चार प्रतिशत होना चाहिए।

कंप्यूटर बंद क्यों है जवाब आज ही बंद हुआ : एपीआरओ, ये ही देखने आया हूं : सीएम मीडिया सलाहकार

छत में सीलन, एक साल से एलसीडी बंद को भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए अधिकारी 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने मीडिया सेंटर का दौरा किया। इस दौरान मिली खामियों पर जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उनको जवाब नहीं दे पाए। सबसे पहले आर्य कंप्यूटर रूम में पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों को कंप्यूटर चलाने के लिए कहा, उनका जवाब था कि कंप्यूटर आज ही खराब हुआ है। इस पर आर्य ने कहा कि वह इसको ही देखने के लिए आया हूं। तभी उनकी नजर छत में आई सीलन पर पड़ गई। इसका भी डीपीअार के अधिकारी व कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने बिल्डिंग को ठीक करवाने के लिए कहा। बाद में प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों के हितों की आवाज उठाते हुए चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। आर्य ने कहा कि हाउसिंग सोसायटी की योजना को पंचकूला से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में  लागू किया है। कैशलेस हेल्थ पालिसी का भी 90 फीसदी कार्य हो चुका है भाजपा सरकार पत्रकारों के लिए और भी योजना तैयार कर रही है। 

पत्रकारों से पूछा क्या दिक्कत आ रहे है आपको

            आर्य ने कहा कि वह उनके परिवार का सदस्य है। लंबे समय तक पत्रकारिता की है। अब सरकार में जिम्मेदारी दी है। उनको भी ईमानदारी से निभाया जा रहा है। भाजपा सरकार ने पत्रकारों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई है। अब उनको दूसरे राज्यों की सरकार भी अपनाने लगी है। उनको इस जिम्मेदारी पर आठ साल हो गई। हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों में कहीं भी मीडिया सेंटर की सुविधा नहीं है। अब पत्रकारों को आयुष्मान योजना में कैटेगिरी के हिसाब से शामिल किया जा रहा है। यह भी बड़ी उपलब्धि होगी। पत्रकारों को निष्पक्ष होकर अपना काम करना चाहिए। समाज व राष्ट्रहित को सभी के मन में होनी चाहिए। 

ये मांग रखी पत्रकारों ने : 

            प्रेस क्लब आफ डिस्ट्रिक्ट के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह उर्फ लक्की, महासचिव हरीश कोहली व अन्य पत्रकारों की पेंशन में जहां नियमों को सरल किया जाए। ऐसा करने से ज्यादा पत्रकारों को सरकार की योजना का लाभ होगा। काेरोना काल में ट्रेन में दी जाने यात्रा की सुविधा बंद हो गई थी। इसको फिर से शुरू किया जाए। दूसरे जिले व प्रदेशों से आने वाले मीडिया कर्मचारियों को आवासीय योजना की सुविधा दी जाए।

            डीपीआरओ कार्यालय में एक रजिस्टर रखा जाए ताकि पत्रकार अपने सुझाव एवं शिकायतों को लिखा जाए। इस रजिस्टर का हर माह मीडिया सलाहकार अथवा कोई अन्य अधिकारी अवलोकन करें। पत्रकारों के समक्ष आने वाली कठिनाइयों व समाचार संकलन के दौरान आने वाली चुनौतियों की चर्चा की।  सरकार द्वारा हर माह पत्रकारों और प्रशासन के बीच होने वाली बैठक भी लंबे समय से स्थगित पड़ी है। पहले मासिक बैठक होती थी। जिससे पत्रकार और प्रशासन जनता से जुड़ी समस्याओं का आदान-प्रदान होता था। उनको फिर से शुरू किया जाए। 

ये रहे मौके पर : 

            नरेश उप्प्ल, संदीप शर्मा, प्रदीप शर्मा, सर्वजीत बावा, राकेश भारती, सुनील कुमार, परवेज खान, सुमित ओबराय, सतीश धीमान, कोशिक खान, कुलवंत, कुलभूषण सैनी, राकेश जोली, राजीव मेहता, रामरतन, राजीव जोली, मोहित वर्मा, अजय खुराना, मनप्रीत कौर, सुधा व अन्य पत्रकार मौजूद रहे

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 16 November, 2022

साइबर अपराधों से बचनें हेतु जागरुकता पंचायत आयोजित :- थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 16 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु विशेष जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शिक्षा सस्थांनों में साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके साइबर के प्रति जागरुक किया जा रहा है । इसी अभियान को आगे बढाते हुए आज बुधवार को साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा सेक्टर 25,25 मार्किट में दुकानदारों तथा अन्य लोगो के इकट्ठे करके साइबर जागरुकता पर पचांयत लगाकर लोगो को साइबर अपराधों से बचनें हेतु जागरुक किया गया ।

                   साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि आज के बढते तकनीकी युग में साइबर अपराधों से खतरा बढता जा रहा है क्योकि साइबर क्रिमनल हर वक्त नजर रखे हुए है और जाल बिछाकर लोगो के साथ आनलाईन ठगी करते है कुछ साइबर क्रिमनल खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगो को फोन करके उनसे उनकी निजी जानकारी बैंक इत्यादि सबंधित पुछकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसके अलावा कुछ साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया पर निगरानी करते हुए असुरक्षित सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करके या किसी भी व्यकित की फर्जी अकाऊंट बनाकर उस व्यकित की परिचित सगे सबंधियो को मैसेज करके पैसे की ठगी करते है इसके अलावा कुछ साइबर क्रिमनल लॉटरी, जॉब, विदेश इत्यादि में नौकरी लगवानें के नाम पर ठगी करते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावें में आनें से बचें और किसी अन्जान व्यकित के द्वारा भेजे गये लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें इसके अलावा किसी अन्जान व्यकित के साथ ओटीपी इत्यादि शेयर करनें से बचें ।

                   साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें कहा कि किसी भी व्यकित के साथ किसी प्रकार की आनलाईन ठगी यो कोई आनलाईन धोखाधडी होनें पर तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा साइबर पीडित नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डैस्क मदद ले सकते है ।

एंटी नारकोटिक्स टीम नें अवैध शराब हैरोइन तस्करी में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 16 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया हुआ है जिस टीम नें कल दिनांक 15 नवम्बर को अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजू पुत्र जीवन लाल वासी गाँव बुलबुल खेडा जिला ऊनाव उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

123123

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते पुराना पंचकुला सेक्टर 01 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी एक व्यकित कोर्ट की तरफ से आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से भागनें लगा । जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से 12.72 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आरोपी के पास अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन पाया जानें पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 थाना में मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस को मिली कामयाबी, अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफतार, 17 मोबाइल फ़ोन,1 लैपटॉप, 52 हजार रुपये बरामद

  • सैर निकलते ही घरो में घुसकर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
  • जल्दी सुबह घरो में घुसकर जो भी सामने महंगी चीज आती चाहे, पर्स हो, मोबाइल, घड़ी इत्यादि चोरी करके भाग जाते थे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 16 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संदीप खिरवार तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु दिनांक 09 नवम्बर को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा जल्दी सुबह लोगो के घरो में घुसकर महगें मोबाइल फोन, पर्स, लैपटॉप, अन्य महंगी चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपी रमेश राय उर्फ सोनू पुत्र स्व. राजेन्द्र राय उम्र 22 साल वासी जिला मुज्फरनगर बिहार को गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था जिस आरोपी नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र से  जिस आरोपी नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र में सुबर करीब 6 बजे घर के अन्दर घुसकर एप्पल वॉच तथा पर्स (जिसमें 25 हजार रुपये) चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था ।

जिस को फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी से पुछताछ करनें उपरान्त आरोपी के पास से करीब 10 मोबाइल 1 लैपटॉप बरामद किया जा चुका है । जिस आरोपी से पुछताछ करनें उपरान्त चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को दिनांक 14 नवम्बर को बिहार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू उर्फ सन्नी पुत्र बिहारी लाल शाह उम्र 22 वर्ष वासी नवा नंगर निजामत साहिब गंज जिला मुज्फरपुर बिहार के रुप में हुई । जिस आरोपी को पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिस आरोपी से अभी तक 7 मोबाइल फ़ोन बरामद किए जा चुके है और अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जो अभी तक दोनों आरोपियों से 17 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप तथा 52 हजार रुपये बरामद किए जा चुके है । 

इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्दर सिंह ने बताया कि ये आरोपी ट्राई सिटी पंचकूला , चंडीगढ़, जीरकपुर पंजाब से चोरी की वारदातो को अंजाम देकर यह से मोबाइल फ़ोन इत्यादि बिहार राज्य में जाकर बेच देते थे जिनमे से आरोपी नरेश उर्फ सोनू ने बिहार से 2 मोबाइल फ़ोन रिकवर करवाये है जिन आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है ताकि पंचकूला से की वारदातों को खुलासा किया जा सके दोनों आरोपियों ने मनसा देवी काम्प्लेक्स में घर मे घुसकर एप्पल वाच व पर्स  25 हजार रुपये सहित 26.10.2022 को वारदात को अंजाम दिया था ।

क्राइम ब्रांच नें चुरा पोस्त तस्करी में 2 को किया काबू

  • चुरा पोस्त तस्करी में 2 आरोपियो को लिया 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 16 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त की तस्करी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान शेर सिंह पुत्र भाई सिंह तथा जितेन्द्र पुत्र नाथू वासीयान गाँव फतेहपुर जिला संम्भल उतर प्रदेश हाल गांव मान्कया जिला पंचकूला के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ पुल के नीचे मौजुद थी तभी पुलिस को गुप्ता सूचना मिली की शेर सिहँ उर्फ सेठी तथा जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू वासियान गाँव फतेहपुर जिला सम्भल (युपी) गाँव मानक्या दिल्ली से चुरा पोस्त लाकर पंचकूला क्षेत्र में अवैध तस्करी करते है जिस बारें सूचना प्राप्त करके कुछ देर बाद दोनों आरोपियो को काबू किया । जिन व्यक्तियों की तलाशी लेनें पर वजन 8 किलो 380 ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया । दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियों से पुछताछ करके मुख्य नशीले पदार्थो के तस्करो को किया काबू किया जा सके ।

महिला एवं बाल विकास विभाग  ने एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला नवंबर 16 :

            महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकुला द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बलजीत कौर के मार्गदर्शन में आज जिला सविवालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे कार्यवाहक जिला बाल सरंक्षण अधिकारी कुसुम शर्मा ने जिला पंचकुला के सभी स्कूलों के प्रधानचार्य को साइबर क्राइम- बच्चों की सुरक्षा बारे  जागरूक किया ।

            इस अवसर पर  सनी पराशत पीआरओ क्राईम ब्रांच व एसआई रघुवीर सिंह ने बताया की यदि आप भी अपनी दिनचर्या के व्यवसाय से जुड़े अधिकतम काम इंटरनेट के जरिए करते हैं तो साइबर क्राइम के बारे में जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है। क्योंकि इंटरनेट ही एक ऐसा जरिया है जो देश विदेश में बैठे लोगों को आपस में एक दूसरे के साथ जोड़ने और व्यवसाय को बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में धीरे-धीरे साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है। यदि सरल शब्दों में बात की जाए तो साइबर क्राइम एक ऐसा क्राइम है जिसमें कुछ अपराधी आपके फोन और इंटरनेट से कुछ अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के अंतर्गत अपराधी आपके फोन या लैपटॉप के सॉफ्टवेयर से अपने सॉफ्टवेयर को जोड़ देते हैं और उसके बाद आपके बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी -बैंक की जानकारी, कोई भी ऑनलाइन फ्रॉड आदि को भी अपराधी अंजाम देते हैं।

            रिसोर्स पर्सन, रंजन शर्मा ,लीगल प्रोबेशन आॅफिसर, यमुनानगर ने  बताया की साइबर क्राइम के तहत अपराधी आपकी निजी पहचान तक चुरा लेते हैं और इसी अपराध के तहत छोटे बच्चों को भी गलत मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। इन सबके अलावा कुछ अपराधी ऐसे भी होते हैं, जो साइबर क्राइम के तहत देश में नफरत फैलाने का काम भी करते हैं।