अवतार सिंह के 10:30 किल्ले जमीन पर गैंगस्टर सुरजीत सिंह सुंदर ने किया कब्जा
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
N.r.i. सुखविंदर सिंह के पिता मलकीत सिंह ने ने 2008 में अवतार सिंह से 48 कनाल जमीन खरीदी थी जिसमें से 30 कनाल की रजिस्ट्री हो गई थी और दूसरी रजिस्ट्री उन्होंने ज्यादा जमीन डाल के जाली करवाई जिसका इंतकाल अवतार सिंह ने जानकारी मिलने के 3 महीने बाद कैंसिल करवा दिया था।
मलकीत सिंह के मौत के बाद उनका बेटा जाली रजिस्ट्री पकड़कर गैंगस्टरों को बिठाकर अवतार सिंह को झोना काटने से मना कर रहा है और यह सारा कुछ अकाली दल नेताओं की शह पर किया जा रहा है।
अवतार सिंह ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करके भगवंत मान की सरकार को गुहार लगाई कि यह सरकार हम गरीबों के पक्ष की सरकार है लेकिन फिर भी पुलिस वाले हमारी बात नहीं सुन रहे हैं इसलिए सीएम भगवंत मान से गुजारिश है कि मुझे मेरे अपनी जमीन पर झोना काटने दिया जाए मुझे गैंगस्टर ओ एन आर आई के दबाव से मुक्त करवाकर मुझे अपनी ही जमीन पर जो ना काटने के मेरे से पुलिस वाले ₹500000 मांगते हैं यह कहां का इंसाफ है।
गौरतलब है कि बीते दिनों अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने मोगा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बयान जारी करते हुए कहा कि एन आर आई परिवार की जमीन पर आम आदमी पार्टी का एमएलए कब्जा करना चाहता है बल्कि हकीकत इसके उल्टा है इसीलिए मजबूर होकर पूर्व सीएम सुखबीर बादल को हम हाथ जोड़कर विनती करना चाहते हैं कि बयान देने से पहले हकीकत कागजों में देख लिया करें ।
यदि हमें अपना धोना न काटने दिया गया तो हम अगले 10 दिनों में अपनी आत्मदाह को मजबूर हो जाएंगे