सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का स्वर्ण जयंती समारोह बड़े उल्लास, प्रसन्नता और हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। इसी सन्दर्भ में बाल दिवस के उपलक्ष्य में अन्त:विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का विशाल आयोजन पोलीप्लास्टिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एरिया में किया गया जिसमें जिला यमुनानगर के विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और भगवान गणेश के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
प्रतियोगिता का विषय सोशल मीडिया- प्रामाणिक या भ्रामक, युवा पसंद- उद्यमिता या रोजगार रहा। इस अवसर पर जिला यमुनानगर के जिला शिक्षा अधिकारी ने बाल दिवस के उपलक्ष्य पर चैम्बर द्वारा विद्यार्थियो के लिए आयोजित की गयी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए शुभकामनाये प्रेक्षित की। कार्यक्रम के दौरान ईरोल एक्सपोर्ट कि चेयरपर्सन अनीता सलूजा पीठासीन अध्यक्ष व् पॉलीप्लास्टिक से शैरी गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही ।
यमुनानगर जगाधरी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान विख्यात शिक्षाविद् डा एम के सहगल ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी प्रतिभा में निखार आता है। वाद-विवाद प्रतियोगिता अपनी बात को तर्कपूर्ण ढंग से पेश करने की सीख प्रदान करती है । इसमे भाग लेकर विद्यार्थी दूसरों के सामने बोलकर अपनी झिझक मिटा सकते हैं और इस प्रकार भाषण-कला और तर्क-बुद्धि से पारगत हो सकते हैं । इससे उनकी सोचने की शक्ति इतनी प्रखर हो जाती है जिससे वह भविष्य में आने वाली कठिन समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के द्वारा प्रदान किये गये संस्कार विद्यार्थियों के मन पर गहरी छाप छोड़ते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सचिव शिवम् सलूजा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कुदरत ने कोई न कोई विशिष्टता अवश्य प्रदान की हैं, आवश्यकता है उस विशिष्टता को तलाशने और तराशने की। उन्होंने विद्यार्थियों को वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे उन्हें भावी जीवन में बड़ी समस्या से निजात पाने में सहायता मिलती है। निर्णायक मंडल कि भूमिका रचना नायर, मोनिका ओबेरॉय, स्वरांजलि सहगल, नीरू आनंद, प्रकृति चंद्रा व् अवनीत कौर ने निभाई ।
समारोह में आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:
सोशल मीडिया- प्रामाणिक या भ्रामक विषय पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के शौर्य चौहान ने प्रथम स्थान व् दीक्षा राणा ने द्वितीय स्थान, सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल की त्रिशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल से सिमरन बांगा, एस डी मॉडल स्कूल से अमितोज सिंह, एस डी पब्लिक स्कूल से तनवी, विश्व भारती स्कूल से निमि, गॉड ब्लेस पब्लिक स्कूल से आरज़ू व् एम् आर इंटरनेशनल स्कूल से मीरा को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।
युवा पसंद- उद्यमिता या रोजगार विषय पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल की मीनल बजाज ने प्रथम स्थान, स्वराज पब्लिक स्कूल के अर्णव अग्रवाल ने द्वितीय स्थान, एस डी मॉडल स्कूल के पार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल से वासुकि, सरस्वती विद्या मंदिर से ख्वायिश व् स्वराज पब्लिक स्कूल के आयुष कौशल को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।
प्रतियोगिताओं में सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी को सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया और उन्हें ससम्मान विनर ट्रॉफी प्रदान की गई। द्वितीय स्थान एस डी पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन को प्राप्त हुआ और उन्हें रनर अप ट्रॉफी प्रदान की गयी । तृतीय स्थान स्वराज पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ ।
सभी विजेताओं को चेंबर के संस्थापक सदस्य सतीश सलूजा, प्रधान डा एम् के सहगल, सेकेरेट्री जनरल समीरा सलूजा, सेक्रेटरी शिवम् सलूजा, खजांची राजेश गढ़ व निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए। विद्यालयों से आये शिक्षकों को भी स्मृति भेट प्रस्तुत की गयी। सभी के जलपान की व्यवस्था भी चैम्बर द्वारा की गयी। विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों ने कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए चैम्बर प्रबंधन समिति की सराहना की। इस अवसर पर कविता चंद्रा, कामना गढ़, आर बी ओबेरॉय विशेष रूप से उपस्थित रहे।