निवेदिता ट्रस्ट द्वारा एमसीएम डीएवी कॉलेज में  हुआ रोल ऑफ वीमन इन नेशन बिल्डिंग कार्यक्रम 

  • केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने किया उद्घाटन
  • बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित 
  • आहार क्रांति डॉक्यूमेंट्री भी की गई लांच 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 नवंबर :

            12 Nov निवेदिता ट्रस्ट ने किया  एमसीएम डीएवी कॉलेज सेक्टर-36 में शनिवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘रोल आफ वीमन इन नेशन बिल्डिंग’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के कामर्स व इंडस्ट्रीज राज्य मंत्री सोम प्रकाश मुख्य अतिथि थे।  कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निवेदिता के पैटर्न डॉ वरिंदर गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में  आहार क्रांति की डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज़ की गई। 

            इसके अलावा विशेष अचीवर्स महिलाओं को सम्मानित किया गया जिनमें बॉलीवुड की मशहूर गायिका जसपिंदर नरूला और लोक गायिका डॉली गुलेरिया भी शामिल रहीं जिन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने की जबकि मुख्य वक्ता प्रान्त प्रचारक नरेंद्र कुमार थे।ट्रस्ट के फाउंडर व पीजीआई के डॉक्टर वरिंदर ने कहा कि पिछले कई वर्षों में मनुष्य का रहन-सहन बिल्कुल बदल गया है। शारीरिक परिश्रम न के बराबर रह गया है। मशीनीकरण व कंप्यूटरीकरण ने इंसान को पूरा दिन टेबल कुर्सी पर बैठा दिया है इसलिए लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

            उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वर्ष 2030 तक भारत में डायबिटीज की वजह से दवाओं व अन्य से 6 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होगा क्योंकि भारत में लगभग 70 फीसदी लोग उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, मोटापा, एलर्जी और थायराइड आदि के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति के आने से पहले सभी भारतीय मोटा अनाज खाते थे। मोटे अनाज में 5 मिलेट्स का उपयोग होता था, जिन्हें हम समय के साथ बिल्कुल भूल गए लेकिन अब यही मिलेट्स मनुष्य को रोगों से मुक्ति दिलाएंगे।

            उन्होंने कहा कि इस विकराल समस्या का निवारण हरित क्रांति से पहले के समय में हो रहे इस्तेमाल मोटे अनाज के सेवन पर वापस लौटना ही है और यही आहार क्रांति है , कहा निवेदिता फाउंडेशन की मीनाक्षी , डॉ नवनीत ,डॉ लिपिका,अंजू बाला ,डॉ बबिता ,डॉ पूनम ,डॉ बिमल, कल्याणी, शेफ जसविंदर ,निम्रत ने।

Regional GM’s office celebrates 104th Foundation Day of Union Bank of India

Demokratic Front Corrrespondent, Chandigarh November 12:

            The Union Bank of India (UBI), a leading public sector bank, celebrated its 104th Foundation Day at Sydney Height Resorts near here today. UBI Field General Manager, Mr. Arun Kumar, while remembering the founder of the Bank, Seth Sitaram Poddar expressed his gratitude to all the customers and stakeholders for their support and trust in the institution.

            Mr. Arun Kumar, through his message on the occasion, congratulated all the staff members. He lauded the staff members for consistent performance, emphasizing on making the bank truly technology enabled. Along with this, he advised to maintain a customer-oriented approach by delivering innovative products and achieving new milestones.

            He emphasized team building in the institution to work with proper coordination to achieve the corporate goals and motivated the employees to achieve the goals set by the top management in the coming days. He emphasized the importance of integrity, transparency, compliance, ethical banking, and creating a happy work environment.

            On this occasion Deputy Zonal Head Mr. Navneet Gupta, Regional Head, Chandigarh Mr. H.K. Das, and other officers were also present.

गांव बीड बबरान में 13 नवंबर को मनाया जाएगा गुरु पर्व

  • गुरुघर से जुड़ी साध संगतों के बीच श्री अखंड पाठ शुरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :


                        गांव बीड बबरान में प्रथम पातशाही धन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश गुरुपर्व 13 नवम्बर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। निकटवर्ती गांव बीड़ बबरान में प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा साहिब गोबिंदगढ़ (बीड़ बबरान) में कमेटी प्रधान कर्मजीत सिंह की अध्यक्षता में प्रथम पातशाही श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरू पर्व को लेकर एक बैठक हुई।

            बैठक में लिए निर्णय को प्रबंधक कमेटी के सचिव देवेंद्र सिंह ने विस्तार से बताया कि श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरुपर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब में गुरुघर से जुड़ी साध संगतों के बीच श्री अखंड पाठ प्रारंभ कर दिया गया है। आगामी 13 नवम्बर को विधिवत रूप से श्री अखंड पाठ साहिब का भोग होगा। इस के उपरांत  स्थानीय रागी जत्थे   शब्द कीर्तन के माध्यम संगतों को निहाल करेंगे। इस के उपरांत गुरूघर से जुड़े सेवादारों को गुरुघर का सिरोपा भेंट किया जाएगा। समापन अवसर पर गुरुद्वारा के हैड ग्रन्थि देस राज सिंह द्वारा सरबत की भलाई की अरदास करवाई जाएगी व अरदास उपरांत संगतों में गुरू का अटूट लंगर बरताया जाएगा।

            इस अवसर पर प्रधान कर्मजीत सिंह, कुलवंत सिंह भुल्लर, मंजीत सिंह भुल्लर, संदीप सिंह, गुरबक्श सिंह हरपरिंन्द्र सिंह, जोगेंद्र सिंह भुल्लर, गुलजार सिंह, सरदुल सिंह, प्रकट सिंह, रत्न सिंह, दवेन्द्र सिंह, रेयान दीप सिंह, स्वर्ण सिंह,एक्स प्रधान , जुगराज सिंह, निर्मल सिंह, जसवंत सिंह,के अलावा गुरुघर से जुड़े सेवादार मौजूद रहे।

खस्ताहाल रोड की जल्द सुध नहीं ली तो करेंगे आंदोलन : चौहान

  • पूर्व पार्षद ने लगाया शासन व प्रशासन पर रोड की सुध न लेने का आरोप

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :


                        पूर्व पार्षद मान सिंह चौहान ने मिलगेट रोड के खस्ताहाल पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जहाज पुल चौक से लेकर मिलगेट तक का रोड गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस पर वाहन के साथ चलता तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है लेकिन शासन-प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। बार-बार मांग व आवाज उठाने के बावजूद इस रोड की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। रोड के हालात ये हो चुके हैं कि यहां से पैदल गुजरना भी संभव नहीं हो पा रहा है।

            आए दिन लोग यहां पर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं लेकिन विधायक, मेयर व प्रशासनिक अधिकारी इस ओर से आंखें मूंदे हुए हैं। मान सिंह चौहान ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सडक़ का निर्माण नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर इसके खिलाफ बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।

            उन्होंने कहा कि जनता के संघर्ष से जब सडक़ बन जाएगी तो यहां नारियल फोडऩे अनेक नेता पहुंच जाएंगे और इसका श्रेय लेेने के लिए उनकी हौड़ मच जाएगी लेकिन फिलहाल क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी से उन्हें कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने मांग उठाई कि जल्द से जल्द इस रोड को बनाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए नहीं तो शासन-प्रशासन बड़े जन आंदोलन के लिए तैयार रहे।

हिसार जिले में डेंगू के 48 नए मामले आए सामने

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :

                        डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में शनिवार को डेंगू के 48 नए मामले सामने आए हंै। जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1158 हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 4066 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 1158 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 996 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में 157 डेंगू सक्रिय मरीज हैं। जिले में डेंगू से अब तक 5 मरीजों की मृत्यु हुई है।

            उधर  डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 5 तथा रिकवरी रेट बढ?र 98.14 प्रतिशत हो गया है।  उन्होंने बताया कि जिले में 9 लाख 86 हजार 18 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 63 हजार 887 मामले सामने आ चुके हैं।

            अब तक कुल 62 हजार 696 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।

Police Files, Hisar – 12 November

चोरी के दो आरोपी सीआईए पुलिस टीम के हत्थे चढ़े

  • पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की कई वारदातें कबूली

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :

पकड़े गए आरोपियों की जानकारी देते डीएसपी कप्तान सिंह

                        हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए पुलिस टीम ने जवाहर नगर मंडी आदमपुर निवासी बादल उर्फ कोबरा और 12 क्वार्टर हिसार निवासी गुरुचरण सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस चौकी 12 क्वार्टर हिसार में श्याम नगर निवासी जोगी राम ने दिनाक 4-5 अक्टूबर की रात्रि को अपने बंद घर में चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सालासर धाम, राजस्थान गए हुए थे। उनके दोनों मकानों को ताले लगे हुए थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि को घरों के ताले तोड़ आभूषण और नकदी चोरी की है।

   डीएसपी ने बताया कि आरोपी बादल अपने माता पिता से अलग रहता है। आरोपी हेरोइन व गांजा का नशे करने का आदी है। नशे की  पूर्ति करने के लिए मकानों व दुकानों में चोरियां करता है। आरोपी बादल पर थाना आदमपुर में पहले भी एक्साइज, लड़ाई झगड़े और चोरी के अभियोग अंकित है। आरोपी बादल की दोस्ती बारह क्वार्टर निवासी गुरचरण के साथ है। गुरचरण भी बादल के साथ नशा करता है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने दोनों ने मिलकर कोई बड़ी चोरी करने की योजना बनाई। योजनानुसार दोनों आरोपियों ने 4 अक्टूबर को दिन में श्याम विहार कालोनी में स्थित दो बंद मकानों की  रैकी की। रात के समय दोनो पैदल ही उक्त दोनों मकानों में चोरी करने के इरादे से श्याम विहार कॉलोनी चले गये। आरोपियों ने दोनो बंद  मकानों के ताले तोड़ें।  गुरचरण मकान के बाहर गली में निगरानी के लिए खड़ा हो गया और बादल मकान के अंदर घुस गया। बादल ने पहले मकान सोने और चांदी के आभूषण और बीस हजार रूपये नगद चोरी किए और फिर दूसरे मकान से सोने चांदी के आभूषण और 50 हजार रूपये चुराए। चोरी करने के बाद दोनो आरोपी गुरचरण के घर 12 क्वार्टर आ गए। दोनों ने आभूषण आपस में बांट लिए।  आरोपी बादल चोरी की वारदात करने के बाद अपने दोस्त के पास रामा मंडी पंजाब चला गया था। जिसके हिसार वापस आने पर पुलिस ने बादल को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की अनेक वारदाते कबूली की है।  आरोपियों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप, एचसी बलदेव, एचसी ईश्वर, एचसी शमशेर, एचसी मक्खन शामिल थे।

ऑटो चालक से रुपये व मोबाइल फोन छीनने के चार आरोपी गिरफ्तार

  • पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातें कबूली

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :


                        हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना आजाद नगर पुलिस ने थ्री व्हीलर चालक से चाकू के बाल पर पैसे और मोबाइल छीनने के मामले में चार आरोपियों रामगढ़ बस्ती गंगवा निवासी सुखविंदर उर्फ बिंदर, फतेहगढ़ चूडिय़ा पंजाब हाल कैंप हिसार निवासी टोनी उर्फ साबी, रामगढ़ बस्ती हिसार निवासी रोहित उर्फ डांसर  और नरूल, आसाम निवासी जितेन उर्फ आशामी को गिरफ्तार किया गया है। सहायक उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि थाना आजाद नगर में थ्री व्हीलर चालक गांव डाया निवासी सोनू ने 9 नवंबर की रात में आजाद नगर से गांव देवा रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा चाकू के बाल पर उससे पैसे और मोबाइल छीनने के बारे में शिकायत दी थी।

            शिकायत में उसने बताया कि वह थ्री व्हीलर चलाता है और 9 नवंबर को आजाद नगर में सवारी छोडक़र अपने घर गांव डाया जा रहा था कि करीब 10.30 बजे बाइपास से देवा रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन लडक़े आए और मेरा थ्री व्हीलर रुकवा, चाकू के बल पर  मोबाइल फोन और पर्स लेकर भाग गए। पर्स में 3 हजार रुपए थे।  शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। सहायक उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि आरोपी सुखविन्द्र उर्फ बिन्दर ट्रक ड्राइवर है। इसके साथ  टोनी उर्फ साबी, रोहित उर्फ डांसर और जतिन उर्फ आसामी खल्लासी का काम करते थे और वह बारी-2 से इनको अपने साथ लेकर जाता था। जिस कारण इनकी आपस में दोस्ती हो गई और घर तक आना जाना हो गया। ये चारो नशे के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए चारो ने योजना बनाकर चाकू के बल छीनाछपटी करनी शुरू कर दी। आरोपी छीना झपटी की वारदातो में मोटरसाइकिल का प्रयोग करते थे।

            पुलिस टीम द्वारा सख्ती की गई पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त वारदात के अलावा और भी वारदाते कबूली है।

अग्रोहा धाम में कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 व 20 को : गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 12 नवम्बर :

                        वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 19 व 20 नवंबर को जो दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन, 19 नवंबर को कवि सम्मेलन व 20 नवंबर को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है उस पर विचार किया गया।

            गर्ग ने कहा कि 19 व 20 नवंबर को प्रतिनिधि सम्मेलन के अलावा भव्य कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक व भजन संध्या का कार्यक्रम होगा और 20 नवंबर को रात्रि को माता लक्ष्मी जी की महाआरती का कार्यक्रम होगा। जिस कार्यक्रम में देश के कौने-कौने से समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

            गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में अप्पू घर का विस्तार के साथ-साथ करोड़ों रुपए की लागत से मंदिरों का सुंदरीकरण हो रहा है। इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल लुधियाना, पवन मित्तल मुंबई, महावीर प्रसाद जैन फरीदाबाद, विनोद अग्रवाल लखनऊ, अलोक अग्रवाल दिल्ली, सुभाष अग्रवाल राजस्थान, ऋषि राज गर्ग, निरंजन गोयल, ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, सुरेश गुप्ता पंजाब आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

डा. वैभव बिदानी जनसंख्या फाउंडेशन के हिसार जिला अध्यक्ष नियुक्त

पिछले 10 वर्षों से जागरूकता अभियान चला रहा फाउंडेशन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार 12 नवम्बर :

                        शहर के युवा भाजपा नेता डा. वैभव बिदानी को जनसंख्या फाउंडेशन का हिसार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन पिछले लगभग 10 वर्षों से बढ़ती जनसंख्या के प्रति जनता को जागरूक करने की दिशा में कार्य कर रहा है।


                        संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पाल डाबला ने नियुक्त पत्र जारी करते हुए हिसार के डा. वैभव बिदानी को फाउंडेशन का हिसार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। अपनी नियुक्त पर डा. वैभव बिदानी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि वे फाउंडेशन के उद्देश्यों के तहत कार्य करते हुए जनता को जागरूक करने में अपना अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि दिन—प्रतिदिन बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना नितांत जरूरी है और यह केवल जागरूकता से ही संभव है। फाउंडेशन इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाएगा ताकि जनता में जागरूकता पैदा की जा सके।

            उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य को लेकर 27 नवम्बर को फाउंडेशन की ओर से दिल्ली में जंतर—मंतर पर महारैली करके जनसंख्या नियंत्रण बिल पास करवाने की मांग उठाई जाएगी।

देश में धान की खरीद  231 लाख मीट्रिक टन के आंकड़े को पार, 47644 करोड़ रुपए किसानों को भुगतान  

रघुनंदन पराशर,डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 12 नवम्बर :

            उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा खरीफ विपणन सत्र 2022-23 (खरीफ फसल) के लिए धान की खरीद 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सुचारू रूप से चल रही है। पंजाब, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरल, तेलंगाना, हरियाणा और तमिलनाडु में खरीद की प्रक्रिया जारी है।

            10 नवम्बर 2022 तक 231 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसकी तुलना में पिछले वर्ष की इसी अवधि में लगभग 228 लाख मीट्रिक टन धान क्रय किया गया था। खरीद से लगभग 47644 करोड़ रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य के भुगतान के साथ 13.50 लाख से अधिक किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं।इस वर्ष देश में बारिश की स्थिति काफी अच्छी रही और धान का उत्पादन सामान्य रहने की उम्मीद है। वर्तमान खरीफ विपणन सत्र 2022-23 की खरीफ फसल के लिए 771 लाख मीट्रिक टन धान (चावल के मामले में 518 लाख मीट्रिक टन) की खरीद का अनुमान लगाया गया है। इसकी तुलना में पिछले खरीफ विपणन सत्र 2021- 22 (खरीफ फसल) के दौरान 759 लाख मीट्रिक टन धान (चावल के मामले में 510 लाख मीट्रिक टन) खरीदा गया था। इसमें रबी की धान को शामिल करने से पूरे खरीफ विपणन सत्र 2022-23 के दौरान लगभग 900 लाख मीट्रिक टन धान खरीदे जाने की उम्मीद है।

            एनएफएसए/पीएमजीकेएवाई/ओडब्ल्यूएस की आवश्यकता को पूरा करने के लिए केंद्रीय पूल के तहत खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है।अन्य राज्यों में भी खरीद प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है और समस्या मुक्त खरीद कार्यों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

सेक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ज्ञानचंद गुप्ता जी के सात सरोकार कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 नवंबर :

            आज राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ज्ञानचंद गुप्ता जी के सात सरोकार कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें  मुख्य व्यक्ता के रूप में  पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक तथा समाज सेविका ‌श्रीमति प्रियंका पुनिया,एन जी ओ आसमाँ के संचालक मुनीष पुण्डीर तथा प्रसिद्ध टीवी कलाकार अमन ने शिरकत की।

            प्रियंका पुनिया ने छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के बारे में अवगत करवाते हुए पर्यावरण को बचाने हेतु शिक्षा के महत्व को बताया। उनके अनुसार बच्चों को स्वयं अपने भविष्य के लिए पर्यावरण की रक्षा करनी होगी ।अमन ने बच्चों को आश्वस्त किया की उनके चिंटू यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को पढाई में हर संभव सहायता की जाएगी । बच्चों ने इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के लिए भाषण,कविता तथा गीत प्रस्तुत किए । हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विरेंद्र पुनिया ने प्लास्टिक के उपयोग के ख़िलाफ़ इस मुहिम में प्रयासरत हैं। आसमाँ फ़ाउंडेशन ने इस अवसर पर प्रतिभावान छात्राओं को एजुकेशनल किट बाँटी ।

            विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बालविंदर कौर जी ने असमाँ फ़ाउंडेशन के इस कदम की सराहाना की तथा छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का आहवान किया ।