Wednesday, January 15
  • अंतिम रिर्हसल के उपरांत पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर बूथों के लिए हुई रवाना
  • 929 बूथों पर सात लाख 27 हजार 671 मतदाता करेंगे वोट, प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा :

            जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए 9 नवंबर को जिला परिषद व खंड पंचायती समिति चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इस महायज्ञ में प्रत्येक व्यक्ति को आहूति अवश्य डालनी चाहिए, इसलिए सभी मतदाता अपने मनपसंद के उम्मीदवार को अपना मत दें।

            यह बात उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में सिरसा खंड की पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल के निरीक्षण के दौरान कही। इससे पहले उपायुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय नाथूसरी चौपटा, ऐलनाबाद व महिला महाविद्यालय रानियां में भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को सफल व शांतिपूर्ण मतदान के टिप्स दिए। उन्होंने 9 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास करवाया। इसके अलावा बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा, महाराणा प्रताप कॉलेज मंडी डबवाली व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया व पोलिंग पार्टियों को संबंधित मतदान केंद्रों पर रवाना किया।

            जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का स्वयं निरीक्षण किया और पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानियों तथा आयोग के निर्देशों के बारे में अवगत करवाते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने को कहा। इस दौरान पंचायती राज चुनाव में मतदान में लगी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य चुनाव सामग्री वितरित की गई। पोलिंग पार्टियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अंतिम रिहर्सल करवाकर चुनाव सामग्री का वितरण किया गया।

जिला परिषद के 24 व पंचायत समिति के 186 वार्डों सीटों के लिए होगा मतदान

            उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि 9 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए होने वाले मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से सभी प्रकार की व्यवस्था पुख्ता की गई हैं। जिला में जिला परिषद के 24 व पंचायत समिति के 186 सीटें हैं, 18 पंचायत समिति की सीटों पर उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुन लिए गए हैं। मतदान के सफल आयोजन के लिए 929 बूथ बनाए गए हैं तथा सात लाख 27 हजार 671 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया के सुचारू ढंग से सम्पन्न से करवाने के लिए 43 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 82 सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। सारी प्रक्रिया पर संबंधित रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की लगातार नजर बनी हुई है तथा 27 नवंबर को मतगणना होगी।

प्रात: 6 बजे मॉक पोल के बाद शुरू होगी मतदान प्रक्रिया

            कल 9 नवंबर को प्रात: 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगी। मतदान के एक घंटे पूर्व यानि प्रात: 6 बजे मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों व पार्टियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल के बाद एजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में सात लाख 27 हजार 671 मतदाता डालेंगे वोट

            उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के 9 व 12 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सभी खंडों में 929 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सात लाख 27 हजार 671 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि खंड बड़ागुढा में 120 मतदान केंद्र होंगे, जिसमें 88 हजार 540 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार खंड डबवाली में 156 मतदान केंद्र होंगे, जिसमें एक लाख 26 हजार 84 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। खंड ऐलनाबाद में 114 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 91 हजार 273 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खंड नाथूसरी चौपटा में 145 मतदान केंद्र होंगे, जिसमें एक लाख 19 हजार 240 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खंड ओढां में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर 99 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 78 हजार 973 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। खंड रानियां में 139 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें एक लाख दो हजार 150 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा खंड सिरसा में 156 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें एक लाख 21 हजार 411 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।