Monday, December 23
  • नगर निगम लुधियाना की तरफ से फेज़-1 के अंतर्गत 27.17 करोड़ रुपए की लागत से पाँच लाख टन कूड़ा-कर्कट की होगी निकासी : डॉ. निज्जर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/लुधियाना :

                        पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने मंगलवार को ताजपुर रोड डम्प साइट पर विरासती अवशेष के बायोरेमेडिएशन प्लांट के प्रोजैक्ट का उद्घाटन किया जो अगले 22 महीनों में अपने पहले पड़ाव के अंतर्गत पाँच लाख टन विरासती अवशेष की निकासी करेगा।

                        इस प्रोजैक्ट पर 27.17 करोड़ रुपए की लागत आयेगी और इसको लुधियाना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चलाया जा रहा है। लेंडफिल साइट का कुल क्षेत्रफल 51. 36 एकड़ है जोकि शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साइट पर कुल इकट्ठा हुआ विरासती कूड़ा लगभग 25 लाख मीट्रिक टन है।

                        इस मौके पर उनके साथ विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल, मदन लाल बग्गा, हरदीप सिंह मुंडीया, मेयर बलकार सिंह संधू, नगर निगम कमिश्नर डॉ. शेना अग्रवाल, डीसी सुरभी मलिक, ’आप’ ज़िला प्रधान (शहरी) शरनपाल सिंह मकड़, ’आप’ ज़िला प्रधान (ग्रामीण) हरभुपिन्दर सिंह धरौर और अन्य भी उपस्थित थे।

                        इलाका निवासियों को संबोधन करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डम्प साइट पर इक्ट्ठा हुये विरासती अवशेष के निपटारे की प्रक्रिया दो पड़ावों में बायोरेमेडिएशन प्रक्रिया के द्वारा की जायेगी। उन्होंने कहा कि सागर मोटरज़ को पहले पड़ाव का काम सौंपा गया है जो ज़ीरो लेंडफिल तकनीक का प्रयोग करके अपने प्लांट में से रोज़ाना के 1440 टन कूड़ा-कर्कट को साफ़ करेगी। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने अतिरिक्त मशीनरी तैनात करने और समय-सीमा से पहले काम मुकम्मल करने के लिए भी सहमति दी है।

                        डॉ. निज्जर ने बताया कि बाकी रहते 19.62 लाख टन विरासती अवशेष के निपटारे के लिए पड़ाव-2 के लिए टैंडर पहले ही जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट से शहर निवासियों को कूड़ा डम्प वाली जगह से निकलने वाली बदबू से बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शहरों के लिए सब से बड़ी चुनौतियों में से एक है और पंजाब सरकार कूड़े और ठोस अवशेष का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करके पंजाब को साफ़-सुथरा और हरा भरा बनाने के लिए सहृदय यत्न कर रही है।