Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 07 November, 2022

भ्रष्टाचार में सलिंप्त एएसआई को किया बर्खास्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 07 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें आज सोमवार को भ्रष्टाचार मामले में संलिप्त पाए जाने पर अपराध शाखा सेक्टर 19 में तैनात एएसआई विक्रमजीत सिंह (एसआईटी सेक्टर 05 मामलों में बतौर अनुसधानकर्ता) को विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए बर्खास्त कर दिया है । संविधान के अनुच्छेद 311-2, बी औैर पंजाब पुलिस नियम 16.2 (1) के तहत यह कार्रवाई की गई है ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.11.2022 को एएसआई विक्रमजीत सिह को 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम नें रगें हाथो गिऱफ्तार किया था जिस पर थाना विजिलेंस सेक्टर 17 पंचकूला में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 07 के मामला दर्ज किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा भृष्टाचार के विरुद्व जीरो टालरेंस नीति दृढ़तापूर्वक लागू करके तथा भृष्टाचार को जड से खत्म से करनें हेतु भृष्टाचार में किसी भी प्रकार की शिकायत में पाया जानें पर किसी भी कर्मचारी को बख्शा नही जायेगा सलिप्त पाया जानें पर पर सख्त कानूनी एंव विभागीय कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा पंचकूला पुलिस द्वारा जीरो टालरेंस नीति दृढ़तापूर्वक लागू करनें हेतु व्टसअप नम्बर 708-709-1100 की शुरुआत की गई है जिस पर कोई भी आमजन व्यकित, अगर उससे कोई कर्मचारी रिश्वत इत्यादि कि डिमांड करता है या किसी अन्य प्रकार के भृष्टाचार सबंधी सूचना आप देना चाहते है तो इसकी सूचना तुरन्त 708-709-1100 पर व्टसअप के माध्यम से (टेक्स्ट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियोतथा लोकेशन) भेजकर सूचित करें औऱ सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रुप से गुप्त रखा जायेगा ।

सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ट्रैफिक नियम तोड़नें वालें 15571 वाहन चालको के घर भेजा जुर्माना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 07 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है परन्तु इसके साथ एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें वाहनों पर ट्रैफिक नाकांबदी चेकिंग तथा सीसीटीवी कैमरो के द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों को अपनानें हेतु लापरवाही करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ट्रैफिक पुलिस नें पंचकूला में लगे सीसीटीवी माह जनवरी से माह अक्तूबर 2022 तक 15571 वाहन चालको द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें चालान करक सीधा घर के पते पर भेजा गया ।

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरो द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों कडी निगरानी की जा रही है जिस निगरानी के दौरान किसी व्यकित या वाहन द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करता पाया जानें पर तुरन्त फोटो कैमरो द्वारा क्लिक करके वाहन चालक के घर के पते पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना करके घर पर भेजा जाता है इसलिए सावधान रहें किसी भी प्रकार से ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें से बचें और दो पहिया पर हेल्मेट तथा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करें । इसके अलावा सडक पर चलते समय अवैध रास्तो गल्त रास्तो को प्रयोग करनें से बचें औऱ किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें ना ही नशा इत्यादि का सेवन करके वाहन चलाएं क्योकि क्योकि इसमें आपके साथ -2 आपकी परिवार भी सुरक्षित रहेगा ।

रिहायसी क्षेत्र में चलाया विशेष साइबर जागरुकता अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 07 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर जागरुकता अभियान को आगे बढाते हुए साइबर थाना प्रभारी श्री योगविन्द्र सिंह द्वारा स्कूल, कॉलेज , मार्किट तथा इत्यादि ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । इस अभियान के तहत आज दिनांक 07.11.2022 को थाना साइबर टीम से उप.नि. सुखबीर सिंह द्वारा कालौनी सेक्टर 21 तथा अन्य रिहायसी क्षेत्र में जाकर लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित द्वारा प्राप्त कॉल पर निजी जानकारी सांझा ना करें क्योकि साइबर अपराधी खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर आपसे आपके बैंक सबंधित निजी जानकारी पुछकर आपके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है । इस सबंध में साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ फोन पर बातचीत ना करें ना ही किसी प्रकार से निजी जानकारी सांझा करें । किसी भी प्रकार का लोभ लालच लॉटरी इत्यादि के लालच में आनें से बचें । अगर किसी प्रकार से आपके साथ आनलाईन ठगी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें अन्यथा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

इस सबंध में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें बताया कि पंचकूला में हर स्कूल, कॉलेज, मार्किट , पार्क तथा हर रिहायशी क्षेत्र में पुलिस साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करेंगी इसके साथ ही आपके भी आज के इस डिजिटल युग में खुद को साइबर अपराधो के प्रति सावधान रहनें की आवश्यकता है अन्जानें में किसी व्यकित के बहकावें में आकर ऐसा कदम ना उठाएं जिससे बाद में पछताना पडे है इसलिए साइबर अपराधो के प्रति सावधान रहें, सुरक्षित रहें ।