Wednesday, January 22

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

सेक्टर 48 में न्यू मोटर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ । यह एसोसिएशन सेक्टर 48 में काम करने वाले मकैनिको की एसोसिएशन है ।   चुनाव में कुल 150 मकैनिको ने अपने मत का प्रयोग किया । इस चुनाव को बलदेव सिंह ( बिल्ला ) ने अपने प्रतिद्वंद्वी बिट्टू को  74 वोट से हराया । 
बलदेव सिंह ( बिल्ला ) को 112 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को केवल 38 वोट मिले।    
बलदेव सिंह ने चुनाव जीतने पर अपने सभी साथियों का धन्यवाद किया और कहूं कि सभी मकैनिको के हकों के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे।