Police Files, Panchkula – 03 November 2022
ऑनलाईन साइबर क्रिमनलों से सावधान रहें, तुरन्त 1930 पर सूचित करें : श्रीमति एसीपी ममता सौदा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 03 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु अलग-2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर से जुडे मामलें से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है ।
इस संबध में साइबर नोडल अधिकारी एसीपी श्रीमति ममता सौदान नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया में हर व्यकित अपना काम आनलाईन मोबाइल तथा कम्पयूटर तरीके से करता है चाहे वह पढाई हो, नौकरी, वीजा या किसी भी प्रकार का ऑनलाईन काम ऑनलाईन के माध्यम से ही एप्लाई होता है । परन्तु इसी दौरान ऑनलाईन का फायदा उठाकर साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है । साइबर क्रिमनल पीडित के मोबाइल नम्बर पर कॉल करके , मैसेज भेजकर निजी जानकारी पुछते है और आपको आपका किसी चीज में फायदा या किसी भी प्रकार लोभ लालच ( लॉटरी, नौकरी) इत्यादि दिखाकर आपसे आपकी निजी जानकारी जैसे फोन पर प्राप्त ओटीपी, बैंक डिटेल तथा किसी प्रकार का आनलाईन भेजकर उस पर क्लिक करवाकर आपके खाते बैंक राशि उडा लेते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी भी प्रकार की निजी जानकरी शेयर ना करें ।
इसके अलावा नोडल अधिकारी नें बताया कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु राज्य सरकार द्वारा ठोस कदम उठाते हुए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 चलाया गया है जिस नम्बर पर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर ठगी होनें पर तुरन्त पैसा ब्लाक होकर वापिस आपके बैंक खाते में आ जाता है और साथ पुलिस शिकायत दर्ज हो जाती है ऐसे में अगर आपके साथ किसी प्रकार ऑनलाईन धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें अन्यथा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
साइबर अपराधो से बचनें हेतु सुझाव :
- फोन पर प्राप्त किसी भी प्रकार की ओटीपी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें ।
- ओलेक्श पर किसी भी पुरानें वस्तु को बेचनें व खरीदते समय पहले पेमेन्ट बिल्कूल ना करें । घर पर समान पहुंचते हुए पेमेन्ट करें ।
- फोन में प्राप्त किसी भी अन्जान लिंक पर क्लिक ना करें ।
- सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी जैसे जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर,पता, स्कूल तथा निजी फोटो को पब्लिक ना करें ।
- सोशल मीडिया अकाउँट( फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर प्राईवेसी सेटिंग स्थापित करें । मजबूत पासवर्ड बनाएं रखें ।
- एटीएम, नेटबैकिंग तथा सोशल मीडिया अकाऊँट के सभी के एक सा पासवर्ड ना करें सभी अकाँउट के अलग-2 पासवर्ड बनाएं रखें ।
- गूगल इन्जन पर सीधा कस्टमर केयर नम्बर सर्च ना करें अगर किसी भी बैंक या कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर हेतु बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से लें ।
- किसी अन्जान व्यकित के कहनें पर फोन पर किसी भी व्यकित के कहनें पर किसी भी प्रकार की रिमोट एपलिकेशन जैसे (टीम व्युअर, एनी डैस्क) इन्सटाल करनें से बचें ।
पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत में
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 03 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह के नेतृत्व में बच्ची के साथ छेडछाड करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अक्षय शंकर महापात्रा पुत्र राज किशोर महापात्रा वासी गाँव खुर्द रोड, जंकशन खुर्दा पुरी उडीसा हाल सेक्टर 04 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक वारसान नें पुलिस थाना सेक्टर 05 में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त व्यकित नें 5 वर्ष की बच्ची को किसी खिलानें के बहानें ले जाकर उसके साथ छेडछाड की है । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 342, पोक्शो एक्ट 2012 तथा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 02 अक्तूबर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।