Wednesday, January 22

            गांव मोहम्मद बास उर्फ बुचाका निवासी आशिक नम्बरदार, हनीफ पूर्व सरपंच ने मीडिया को बताया कि मंगलवार देर शाम उनके गांव के बूथ नम्बर 113 व 114 पर पोलिंग पार्टी आई थी। वे उनकी सुविधाओं का जायजा लेने गांव के स्कूल में पहुंचे थे। तभी दूसरे पक्ष के गफ्फार और उनकी पार्टी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि गफ्फार पक्ष के लोगों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पत्थर उनके समर्थक खूबी के सिर में लग गया और वह घायल हो गया। 

गांव जुलानी खेड़ा में जाली वोट को लेकर दो पक्षों में भारी पथराव हुआ

सारीका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            हरियाणा में प्रथम चरण के नौ जिलों में आज सरपंच-पंच के लिए मतदान चल रहा है। भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचपुलिस के मुताबिक कई लोगों को गोली लगने की खबर है। घायलों को मंडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यहां दोनों प्रत्याशियों के गुट में वोट को लेकर झगड़ा हुआ था। अभी स्थिति शांत है। पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में है। मेवात के एसपी वरुण सिंगला का कहना है कि इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है लेकिन अभी वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से फिर से शुरू हो गई है और और अब तक 25 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी है।  कूला, पानीपत और यमुनानगर जिले में शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। पंचायत चुनाव को लेकर नूंह जिले में हिंसा भी हुई है। 

            वहीं कैथल जिला में कलायत के अति संवेदनशील गांव जुलानी खेड़ा में जाली वोट को लेकर दो पक्षों में भारी पथराव हुआ। इसके बाद जुलानी खेड़ा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

            गोकलपुर, चंडाका, जाटका सिसौना, बुबल्हेड़ी और बिसरू समेत कई गांवों में झगड़ा और फायरिंग हुई है। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। कई लोगों को गोली लगने की खबर है। घायलों को मंडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

            जानकारी के अनुसार पोलिंग पार्टी से बातचीत करते हुए दो पक्ष आपस मे भिड़ गए थे जिसके बाद पथराव-फायरिंग हो गयी। इससे पहले मोहम्मद बास उर्फ बुचाका गांव में चुनाव से एक दिन पहले दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। इस घटना से गांव पहुंची पोलिंग पार्टियों में दहशत का माहोल है।

            वहीं कैथल जिले के कलायत में मतदाताओं ने चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाइवे जाम कर दिया है। उनका आरोप है कि खरक पांडवा गांव के पोलिंग बूथ को एक उम्मीदवार ने कैप्चर किया है। जिसके बाद सरपंच पद की उम्मीदवार सुमन देवी के समर्थकों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर डेरा डाल दिया।

            इसका पता चलते ही वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। भड़के ग्रामीण चुनाव रुकवाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भी आयोग को भेज दी है। उनका कहना है कि दूसरे उम्मीदवार ने उनके पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया।

भिवानी जिला के गांव बामला में फर्जी वोट करने के विरोध में सरपंच पद के उम्मीदवार के समर्थकों ने रोड को जाम किया। लगभग 10 मिनट ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम किया और सही तरीके से पोलिंग करवाने के लिए प्रशासन से अपील की।

            जींद जिले के 4 गांवों में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पहले चाबरी, भिड़ताना तथा गांव रोजखेडा के ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया हुआ था। अब चौथे गांव फरैण खुर्द में भी लोग मतदान नहीं कर रहे।

            गांव भिडताना तथा चाबरी के लोगों ने नेशनल हाइवे 352 ए पर रास्ते की मांग को लेकर पंचायती राज संस्था चुनाव का बहिष्कार जारी रखा। यहां पोलिंग पार्टियां तो पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने मत नहीं डाले। उचाना खंड के गांव रोजखेडा को रिजर्व श्रेणी में रखे जाने के चलते ग्रामीणों ने पंच और सरपंच पद के लिए मतदान नहीं किया।

किस जिले में कितना मतदान हुआ-

जिलाकुल वोटवोट (%)कुल वोटर
भिवानी33347251.4659450
झज्जर29449550.8580596
जींद38027052.6723145
कैथल31938451.7618319
महेंद्रगढ़29523649.7593442
नूंह38557359.2651671
पंचकूला7132460.6126929
पानीपत23980152.4457387
यमुनानगर26760054.4492122