कपड़ा मंत्रालय ने प्रमुख कार्यक्रम राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन तहत 20 प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी : पीयूष गोयल 

  • भारत में तकनीकी टैक्सटाइल क्षेत्र में अनुसंधान व विकास के लिए उद्योग व अकादमिक जगत को आपस में जोड़ना जरूरीः पीयूष गोयल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,2 नवम्बर  :

            कपडा मंत्रालय ने कहा कि कपड़ा मंत्रालय ने एग्रो-टैक्सटाइल, स्पेशियलिटी फाइबर, स्मार्ट टैक्सटाइल, एक्टिव-वियर टैक्सटाइल, रणनीतिक एप्लीकेशन क्षेत्र, रक्षात्मक परिधान और खेल परिधान की लगभग 74 करोड़ रुपए की 20 रणनीतिक अनुसंधान परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में दी गई। ये सभी रणनीतिक अनुसंधान परियोजनाएं प्रमुख कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ के दायरे में आती हैं ।

            इनमें 20 अनुसंधान परियोजनायें, पांच स्पेशियलिटी फाइबर परियोजनाएं, छह एग्री-टैक्सटाइल परियोजनाएं, स्मार्ट टैक्सटाइल से दो, रक्षात्मक परिधान से दो, जियो-टैक्सटाइल से दो, एक्टिव-वीयर से एक, रणनीतिक एप्लीकेशन क्षेत्र से एक और खेल परिधान से एक परियोजना शामिल है।

            गोयल ने विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में तकनीकी टैक्सटाइल से जुड़ी जानकारी दी। अग्रणी भारतीय संस्थान, जैसे आई.आई.टी.,सरकारी संगठन, अनुसंधान संगठन, जाने-माने उद्योगपति और अन्य लोगों ने सत्र में हिस्सा लिया। इसी सत्र में भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिये जरूरी परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इस तरह आत्मनिर्भर भारत और खासतौर से जियो-टेक, औद्योगिक और रक्षात्मक, कृषि तथा अवसंरचना विकास की दिशा में पहलकदमी की गई।

            जाने-माने वैज्ञानिकों और तकनीक विशेषज्ञों को सम्बोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा,“भारत में तकनीकी टैक्सटाइल के क्षेत्र में विकास तथा अनुसंधान के लिए उद्योग तथा अकादमिक जगत का जुड़ाव जरूरी है। अकादमीशियनों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के साथ साझा समझ विकसित करना समय की जरूरत है।”श्री पीयूष गोयल ने प्रौद्योगिकी के योगदान तथा भारत के तकनीकी टैक्सटाइल के भावी विकास में विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और अकादमीशियनों के महत्त्व को रेखांकित किया। भारत में स्पेशियलिटी फाइबर के भरपूर इस्तेमाल के बावजूद प्रौद्योगिकी का स्वदेशीकरण आज भी प्रमुख चुनौती बना हुआ है।

            उन्होंने कहा कि इसके लिये उद्योग और अकादमिक जगत की सहयोगी पहलकदमी जरूरी है।श्री गोयल ने जोर देते हुए कहा कि मशीनों और उपकरणों के स्वदेशीकरण की बहुत जरूरत है, ताकि तकनीकी टैक्सटाइल सेक्टर विश्व मंच पर अपने कदम मजबूती से जमा सके।अनुसंधान एवं विकास दिशा-निर्देशों की समीक्षा तथा एन.टी.टी.एम. के तहत समर्पित स्वदेशी मशीनरी व उपकरण विकास दिशा-निर्देश तैयार करने पर भी चर्चा की गई।तकनीकी टैक्सटाइल में नवाचार तथा शोध इको-प्रणाली को बढ़ावा देने के लिये एन.टी.टी.एम.ने क्रमशः 50 लाख और 100 लाख रुपए कीमत की परियोजनाओं का खाका बनाने था प्रोटोटाइप तैयार करने को समर्थन देने का निर्णय किया है। इनमें इस बात की समुचित क्षमता है कि ये इन्हें वाणिज्यिक उत्पादों और प्रौद्यगिकियों में बदल सकें।

जीरकपुर में अथर्व जन कल्याण फाउंडेशन का पहला रक्त दान शिविर 6 नवंबर को

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जीरकपुर 2 नवंबर :

            अथर्व जन कल्याण फाउंडेशन द्वारा रविवार (6 नवंबर) को सामुदायिक केंद्र, गोगामाड़ी के सामने, पभात गांव, जीरकपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ (जीएमसीएच-32) की मेडिकल टीम सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच रक्तदान शिविर का संचालन करेगी।

            अथर्व जन कल्याण फाउंडेशन के निदेशक, श्री कृष्ण कुमार और सुरुचि शर्मा ने कहा, “हमें 6 नवंबर को जीरकपुर में पहले रक्तदान शिविर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। शिविर के दौरान एक लंगर भी आयोजित किया जाएगा। शिविर में कई स्थानीय गणमान्य लोग शामिल होंगे। हमारा लक्ष्य लड़कियों, महिलाओं और बच्चों के लिए प्राथमिकता के आधार पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, शैक्षिक व कल्याणकारी कार्यक्रम चलाना है।

            उन्होंने कहा कि अकुशल महिलाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और अन्य सेवाएं हमारा पहला 

धयेय रहेगा। एक अन्य प्राथमिकता क्षेत्र उन लोगों के लिए वृद्धाश्रम की सुविधा प्रदान करना है जो अकेले रह रहे हैं और अनाथ बच्चों का कल्याण भी फाउंडेशन की सूची में शामिल है।

मोदी ने गुलाम नबी की भी तारीफ की अब गुलाम नबी आजाद की राह पर जाएंगे अशोक गहलोत : सचिन पायलट को अंदेशा

      राजस्थान के बांसवाड़ा में ‘मानगढ़ धाम की गौरव यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि अशोक गहलोत और मैंने सीएम के तौर पर साथ काम किया था। वह देश के सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक हैं। इसके अलावा उन्होंने अशोक गहलोत को एक अनुभवी राजनेता बताया था। इसके बाद अशोक गहलोत ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। गहलोत ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में जहां भी जाते हैं, वहां सम्मान पाते हैं। दोनों नेताओं की ओर से एक-दूसरे की तारीफों के बाद कयासों का दौर तेज है।

सारीका तीवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जयपुर/ चंडीगढ़  : 

            राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में भूचाल आना तय है। पहले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे पर हमला बोला। अब खुद सचिन पायलट ही मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने सीधे-सीधे पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अनुशासनहीनता के आरोपी और बगावत करने वाले नेताओं पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। यह नेता अशोक गहलोत के समर्थक माने जाते हैं। 

            राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर फिर हमला बोला है। PM मोदी ने कल गहलोत की जिस तरह तारीफ की, उस पर तंज कसते हुए पायलट ने यहां तक कह दिया कि मोदी ने गुलाम नबी आजाद की भी इसी तरह तारीफ की थी, बाद में क्या हुआ सब जानते हैं। वहीं पायलट के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गहलोत ने नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करना चाहिए

            बुधवार को जयपुर में पायलट ने कहा- प्रधानमंत्री ने कल जो तारीफ की, मैं समझता हूं, वह कल का बड़ा दिलचस्प डेवलपमेंट है। इसी तरह प्रधानमंत्री ने सदन के अंदर गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी, उसके बाद क्या घटनाक्रम हुआ, वह हम सबने देखा है। इसे इतना लाइटली नहीं लेना चाहिए।


            पत्रकारों से चर्चा में सचिन पायलट ने कहा कि जहां तक राजस्थान की बात है, सब जानते हैं कि 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। वह मीटिंग हो नहीं पाई। उसके लिए खुद मुख्यमंत्री जी ने सॉरी फील किया। माफी भी मांगी थी। पार्टी से भी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जी से भी। उसके बाद जो पर्यवेक्षक यहां आए थे- अजय माकन और मल्लिकार्जुन खरगे साहब। उन्होंने भी इसे गंभीरता से लिया था। उस पर संज्ञान लेने के बाद एआईसीसी ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना। 

नूंह के कई गांवों में मतदान को लेकर हिंसा, फायरिंग में कई लोगों को लगी गोली

            गांव मोहम्मद बास उर्फ बुचाका निवासी आशिक नम्बरदार, हनीफ पूर्व सरपंच ने मीडिया को बताया कि मंगलवार देर शाम उनके गांव के बूथ नम्बर 113 व 114 पर पोलिंग पार्टी आई थी। वे उनकी सुविधाओं का जायजा लेने गांव के स्कूल में पहुंचे थे। तभी दूसरे पक्ष के गफ्फार और उनकी पार्टी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि गफ्फार पक्ष के लोगों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पत्थर उनके समर्थक खूबी के सिर में लग गया और वह घायल हो गया। 

गांव जुलानी खेड़ा में जाली वोट को लेकर दो पक्षों में भारी पथराव हुआ

सारीका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            हरियाणा में प्रथम चरण के नौ जिलों में आज सरपंच-पंच के लिए मतदान चल रहा है। भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचपुलिस के मुताबिक कई लोगों को गोली लगने की खबर है। घायलों को मंडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यहां दोनों प्रत्याशियों के गुट में वोट को लेकर झगड़ा हुआ था। अभी स्थिति शांत है। पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में है। मेवात के एसपी वरुण सिंगला का कहना है कि इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है लेकिन अभी वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से फिर से शुरू हो गई है और और अब तक 25 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी है।  कूला, पानीपत और यमुनानगर जिले में शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। पंचायत चुनाव को लेकर नूंह जिले में हिंसा भी हुई है। 

            वहीं कैथल जिला में कलायत के अति संवेदनशील गांव जुलानी खेड़ा में जाली वोट को लेकर दो पक्षों में भारी पथराव हुआ। इसके बाद जुलानी खेड़ा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

            गोकलपुर, चंडाका, जाटका सिसौना, बुबल्हेड़ी और बिसरू समेत कई गांवों में झगड़ा और फायरिंग हुई है। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। कई लोगों को गोली लगने की खबर है। घायलों को मंडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

            जानकारी के अनुसार पोलिंग पार्टी से बातचीत करते हुए दो पक्ष आपस मे भिड़ गए थे जिसके बाद पथराव-फायरिंग हो गयी। इससे पहले मोहम्मद बास उर्फ बुचाका गांव में चुनाव से एक दिन पहले दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। इस घटना से गांव पहुंची पोलिंग पार्टियों में दहशत का माहोल है।

            वहीं कैथल जिले के कलायत में मतदाताओं ने चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाइवे जाम कर दिया है। उनका आरोप है कि खरक पांडवा गांव के पोलिंग बूथ को एक उम्मीदवार ने कैप्चर किया है। जिसके बाद सरपंच पद की उम्मीदवार सुमन देवी के समर्थकों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर डेरा डाल दिया।

            इसका पता चलते ही वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। भड़के ग्रामीण चुनाव रुकवाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भी आयोग को भेज दी है। उनका कहना है कि दूसरे उम्मीदवार ने उनके पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया।

भिवानी जिला के गांव बामला में फर्जी वोट करने के विरोध में सरपंच पद के उम्मीदवार के समर्थकों ने रोड को जाम किया। लगभग 10 मिनट ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम किया और सही तरीके से पोलिंग करवाने के लिए प्रशासन से अपील की।

            जींद जिले के 4 गांवों में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पहले चाबरी, भिड़ताना तथा गांव रोजखेडा के ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया हुआ था। अब चौथे गांव फरैण खुर्द में भी लोग मतदान नहीं कर रहे।

            गांव भिडताना तथा चाबरी के लोगों ने नेशनल हाइवे 352 ए पर रास्ते की मांग को लेकर पंचायती राज संस्था चुनाव का बहिष्कार जारी रखा। यहां पोलिंग पार्टियां तो पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने मत नहीं डाले। उचाना खंड के गांव रोजखेडा को रिजर्व श्रेणी में रखे जाने के चलते ग्रामीणों ने पंच और सरपंच पद के लिए मतदान नहीं किया।

किस जिले में कितना मतदान हुआ-

जिलाकुल वोटवोट (%)कुल वोटर
भिवानी33347251.4659450
झज्जर29449550.8580596
जींद38027052.6723145
कैथल31938451.7618319
महेंद्रगढ़29523649.7593442
नूंह38557359.2651671
पंचकूला7132460.6126929
पानीपत23980152.4457387
यमुनानगर26760054.4492122


Rashifal

राशिफल, 02 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 02 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

02 नवम्बर 2022 :

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

02 नवम्बर 2022 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

02 नवम्बर 2022 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

02 नवम्बर 2022 :

गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

02 नवम्बर 2022 :

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

02 नवम्बर 2022 :

आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

02 नवम्बर 2022 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

02 नवम्बर 2022 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

02 नवम्बर 2022 :

भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। कोई पौधा लगाएँ। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

02 नवम्बर 2022 :

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

02 नवम्बर 2022 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

02 नवम्बर 2022 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 02 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 02 नवम्बर 22 :

नोटः आज दोपहर 02.16 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

नोटः आज अक्षय कूष्माड नवमी, आरोग्य व्रत आमला नवमी व्रत (में ऑवले के वृक्ष का पूजन तथा देव पूजन व ब्रह्मण पूजन तथा भोजन कराने और परिवार के साथ इस नवमी में ऑवले के वृक्ष के नीचे भोजन प्रसाद खाना चाहिये जिससे रोग व पाप नष्ट होते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी, 

रात्रिः 09.10 तक है,

वारः बुधवार।  

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः धनिष्ठा रात्रि कालः 01.43 तक है, 

योगः गण्ड प्रातः काल 10.26 तक, 

करणः बालव, 

सूर्योदयः 06.38, सूर्यास्तः 05.31 बजे। 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,