वेद विद्या से होती है अमृतत्व की प्राप्ति : आचार्य चंद्र देव

आर्य समाज, से. 7-बी का 64वां वार्षिक उत्सव शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            आर्य समाज सेक्टर 7-बी चंडीगढ़ का 64वां वार्षिक उत्सव आज शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ प्रातः यज्ञ ब्रह्मा आचार्य चंद्र देव द्वारा किया गया। यज्ञ सहयोगी डॉ जगदीश शास्त्री रहे। सायं कालीन कार्यक्रम में भक्ति भाव से परिपूर्ण भजन गीत और वैदिक व्याख्यान हुआ।

            आचार्य चंद्रदेव ने प्रवचन के दौरान कहा कि शिक्षा अर्थात विद्या से सभ्यता, धर्मात्मा, जितेंद्रियता आदि गुण उत्पन्न होते हैं। गुरु का कार्य शिष्यों को वेदोक्त ढंग से ज्ञानवान बनाना है। वेद ही ईश्वरीय वाणी है। यह गुणों से भरपूर होने के कारण सर्वोत्तम है। प्राचीन काल में गुरुकुल शिक्षा पद्धति होने के कारण ही श्रीराम जी मर्यादा पुरुषोत्तम और श्रीकृष्ण जी आदर्श पुरुष बने।

            उन्होंने बताया कि महाभारत के पश्चात शिक्षा में विकृति आई और उसको दूर करने के लिए महर्षि दयानंद सरस्वती ने वेदों की शिक्षा की ओर प्रेरित किया। वेदोक्त ग्रंथ ही हमें ईश्वर की ओर प्रेरित करके मुक्ति दे सकते हैं। आज की शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने तक ही सीमित है । वेद विद्या से अमृतत्व की प्राप्ति होती है। मनुष्य जन्म प्रभु प्राप्ति के लिए मिला हुआ है। वेदव्यास ने महाभारत में लिखा है कि मनुष्य योनि ही सर्वश्रेष्ठ योनि है इसलिए इस योनि में व्यक्ति मोक्ष प्राप्त कर सकता है। वेद भी मनुर्भव का संदेश देता है। शिक्षा वही है जो मनुष्य को मनुष्य बनाती है। गुरु मिट्टी के कच्चे घड़े को अंदर से सहारा देता हुआ बाहर से थपथपाता है। इसी प्रकार गुरु भी अंदर से मजबूती प्रदान करते हुए बाहर से भय दिखाता है। गुरु के अंदर अमृतमय स्नेह भरा होता है। आचार्य विजयपाल शास्त्रीने भजन प्रस्तुत किये। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।  

इंडस्ट्रियल एरिया में शराब की फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाते दमकल विभाग के कर्मचारी

फ़ोटो : राकेश शाह

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन स्थित फैक्ट्री नंबर-91 में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। पहली मंजिल पर लगी आग की सूचना मौजूद कर्मियों ने तुरंत फायर स्टेशन में दी। सूचना पाकर फेज एक से दमकल कर्मियों सहित दो गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में लग गई। स्थिति को बेकाबू देख राम दरबार फेस वन से भी दो फायर टेंडर बुलवाया गया है। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे है। फ़ोटो : राकेश शाह

जौड़ामाजरा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का जायज़ा

  • स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अधिकारियों को पंजाब की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय रहने के आदेश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा की अध्यक्षता अधीन पंजाब भवन चंडीगढ़ में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान विभाग में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री जौड़ामाजरा ने अधिकारियों को सक्रिय रहने और सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय के अनुसार पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी काम को पूरा करने में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गलती करने वाले अधिकारी के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।  


            राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार लाने के लिए स. जौड़ामाजरा ने अधिकारियों को आदेश दिए कि वह पंजाब की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को उनके मेडिकल उपकरणों की जानकारी मुहैया करवाने के साथ-साथ किसी भी नए उपकरण की ज़रूरत या मरम्मत संबंधी अवगत करवाने सम्बन्धी निर्देश दें, क्योंकि इस सम्बन्धी बजट में उपबंध किया गया है।  


            स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब की स्वास्थ्य संस्थाओं में खराब या इस्तेमाल में ना आने वाले उपकरणों का निपटारा करने की कार्यवाही अमल में लाने के लिए कहा, जिससे अस्पतालों में जगह खाली हो सके। साफ़-सफ़ाई सम्बन्धी मंत्री ने अस्पतालों में साफ़-सफ़ाई के रख-रखाव लिए ठेके की स्थिति संबंधी भी जानकारी ली और अधिकारियों को कहा कि अस्पतालों की बेहतर देखभाल को सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ख़स्ता हालत वाली पुरानी इमारतों को उचित प्रक्रिया अपनाते हुए गिरा दिया जाए।  


            स. जौड़ामाजरा ने बताया कि पंजाब के सरकारी अस्पतालों में 25 जन औषधि स्टोर पहले ही किफ़ायती दरों पर दवाएँ मुहैया करवाने के लिए कार्यशील हैं और लोगों की सुविधा के लिए ऐसे 14 और स्टोर खोलने की योजना है।  


            मंत्री ने अलग-अलग कर्मचारी संगठनों की शिकायतों संबंधी भी विचार-विमर्श किया और अधिकारियों को उनकी जायज माँगों को पूरा करने के निर्देश दिए और कर्मचारियों के हित के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कर्मचारियों के मेडिकल बिलों की अदायगी सम्बन्धी किसी भी बकाया मामले को निपटाने के लिए भी कहा।  


            इस बैठक में मिशन डायरैक्टर एन.एच.एम. अभिनव त्रिखा, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. रणजीत सिंह घोतड़ा, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) डॉ. रविन्दरपाल कौर, डायरैक्टर होम्योपैथी, डायरैक्टर आयुर्वेद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।  

मीत हेयर द्वारा प्रिटिंग और स्टेशनरी विभाग में पुनर्गठन के द्वारा खाली हुए पद तुरंत भरने के आदेश

  • प्रिटिंग और स्टेशनरी मंत्री ने सरकारी प्रैस का दौरा कर अपेक्षित नई मशीनरी लगाने के लिए कहा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              प्रिटिंग और स्टेशनरी विभाग में खाली पद भरने के लिए पुनर्गठन की प्रक्रिया जल्द मुकम्मल कर इन पदों पर भर्ती की जाएगी। यह बात प्रिटिंग और स्टेशनरी मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज सरकारी प्रैस के दौरे के मौके पर कही।  

              मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार द्वारा सरकारी विभागों को मज़बूत करने के निर्देशों के अंतर्गत सरकारी प्रैस को समय का साथी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पदों का सृजन करने के बाद नवीनीकरण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत अनावश्यक सामान का निपटारा कर अति-आधुनिक मशीनें खरीदी जा रही हैं। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि पदों पर भर्ती और अपेक्षित नई मशीनरी स्थापित करने का काम जल्द मुकम्मल कर लिया जाए।  

              मीत हेयर ने सरकारी प्रैस का दौरा कर विभाग के कामकाज की समीक्षा की और मशीनें देखीं। उन्होंने अलग- अलग शाखाओं का दौरा कर कार्य संबंधी जानकारी हासिल की। उन्होंने स्टाफ को कहा कि सरकारी प्रैस को समय का साथी बनाने के लिए काम किए जाएँ।  

              इस मौके पर प्रमुख सचिव वी.के. मीना, विशेष सचिव डॉ. सेनू दुग्गल और कंट्रोलर विम्मी भुल्लर भी उपस्थित थे।  

हरियाणा सरकार ने अपने आठ साल के शासनकाल में तीन-सी यानी करप्शन, क्राइम और कास्ट पर चोट किया है  :  प्रवीण अत्रे

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  27 अक्टूबर :

             भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे का कहना है कि हरियाणा सरकार ने अपने आठ साल के शासनकाल में तीन-सी यानी करप्शन, क्राइम और कास्ट पर चोट किया है। नौकरियों में भर्ती के लिए चलने वाली पची-खर्ची को खत्म कर दिया है। अब रिश्वत या सिफारिश की बजाए उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है। वहीं हरियाणा सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को खुशहाल बनाने के लिए पांच-एस शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान पर खास जोर दिया है और धरातल पर योजनाओं का लाभ आमजन को प्राप्त हुआ है। वर्ना 2014 से पहले हरियाणा में भाई-भतीजावाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद का बोलबाला था।

            मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार के प्रदेश के आठ साल पूरे होने पर प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे ने पार्टी ऑफिस पंचकमल, सकेतड़ी रोड में आठ साल बेमिसाल पर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रेस कांफ्रेंस में उक्त बात कही।  उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पर लगाम लगने से विपक्ष तिलमिला चुका है। राजनीतिक संरक्षण में होने वाला भ्रष्टाचार बंद होने के कारण विपक्ष के राजनीतिज्ञों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार करना शुरू किया। प्रदेश सरकार योजनाएं बनाकर धरातल पर काम करना जारी रखे हुए हैं जिससे किसान, व्यापारी, युवा वर्ग सहित हर वर्ग खुश है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर लोग उन्नति की ओर अग्रसर है। प्रदेश सरकार ने जनहित में करीब 200 योजनाएं शुरू की हैं जिनमें से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई 42 योजनाएं भी हैं।

            हरियाणा में सरकारी योजनाओं का लाभ आम व्यक्ति तक न पहुंचने की बड़ी समस्या थी। लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर परेशान थे। सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे देने के लिए प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र दिए हैं जिससे पैंशन, सब्सिडी सब घर बैठे मिलने लगी है। सीएम परिवार उत्थान योजना के तहत प्रदेशभर में सात लाख लोगों को चिंहित किया गया है जिनकी सालाना आमदन एक लाख से कम है। इनकी आमदन बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं। रोजगार मेले लगाकर बैंकों की मदद से 33,000 लोगों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए लोन दिलाया गया है। बीते आठ सालों में कृषि को जोखिम मुक्त बनाने के प्रयास हुए है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू करके किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर लिया गया है। अधिकांश फसलों का एमएसपी बढ़ाया गया है। आंधी, तूफान बारिश से हुए नुकसान का समय पर उचित मुआवजा दिया जा रहा है। साल 2014 से अब तक आठ हजार करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए गए हैं। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को जागरूक कर पानी दोहन कम करने के प्रयास हुए हैं। धान की जगह कोई अन्य फसल लगाने पर किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ और बीज सरकार की तरफ से दिए गए हैं।

            प्रवीण अत्रे का दावा है कि आठ साल में 98,000 युवाआंे को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया गया है। वर्ना इससे पहले योग्य उम्मीदवार नौकरी से वंचित रह जाते थे और सिफारिशी को नौकरी मिल जाती थी। पूर्व सीएम भूपिंद्र सिंह हुड्‌डा के 10 साल के कार्यकाल में केवल 86,000 को नौकरियां दी गई थी। युवाओं को प्राइवेट जॉब दिलाने के लिए नए उद्योग लगाने के प्रयास हुए हैं। प्रदेश में 1.60 लाख नए उद्योग लगे हैं जिनमें 12.60 लाख को नौकरी मिली है।

            पूर्व सीएम हुडडा के कार्यकाल में 4.23 लाख लोगों को प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिली थी। पहले प्रदेश में 1.27 लाख रुपये प्रति व्यक्ति आय थी जोकि अब बढ़कर 2.47 लाख रुपये प्रति व्यक्ति पहुंच गई है। पूर्व सीएम हुड्‌डा के शासनकाल में बड़ी तादाद में पेपर लीक और भर्ती घोटाले हुए लेकिन एक भी जांच नहीं कराई गई। सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हर पेपर लीक और भर्ती घोटाले की जांच हुई और दोषियों को सजा दी गई है। यहां तक कि एचसीएस अफसर को भी गिरफ्तार किया गया। भर्ती घोटालों में अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया गया। कुल 577 दलालों और सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। कांग्रेस नेता की बनाई एजेंसी सेंटर फॉर मोनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी गलत आंकड़े पेश कर लोगों को गुमराह करती रही है जबकि निति आयोग की नैशनल स्टेटिस्टिक्स ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़े बताते है कि प्रदेश में मात्र 6 परसेंट बेरोजगारी है। विपक्ष झूठ पर आधारित सरकार की आलोचना करता रहा है जबकि सरकार की आलोचना तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए। सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक को चरितार्थ करते हुए आठ साल में पूरे हरियाणा में समान विकास किया है। इस विकास के आधार पर ही भाजपा आदमपुर विधानसभा चुनाव मंे भी जीत हासिल करेगी।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 27 October, 2022

पुलिस ने आयोजित कराई एक शाम शहीदों के नाम, किया शहीदों को नमन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की तरफ से शहीदों की याद मे चलाएं जा रहे दस दिवसीय अभियान (21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर) के तहत आयोजित कराए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढाते हुए शहीदो की याद में आज पुलिस लाईन पंचकूला एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम एसीपी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व मे आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम में मंच का सचांलन एएसआई शिवानी द्वारा किया गया ।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस कर्मचारियों व पुलिस परिवार के सदस्यों नें बढ चढ कर भाग लेकर पुलिस शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान का महिमा का बखान किया ।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस से उप.नि. सुखविन्द्र सिंह नें पुलिस शहीदों के नाम गीत प्रस्तुत करके शहीदों को नमन करनें के साथ देश पर बलिदान देनें वालों की महानता बढाई । इसके अलावा कार्यक्रम में महिला एएसआई कर्मजीत, महिला एएसआई शिवानी नें देशभक्ति गीत, पुलिस परिवार के बच्चो नें डांस की प्रस्तुति करके पुलिस शहीदो को नमन किया ।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लाइन अफसर बलदेव सिंह, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, सीडीआई अजैब सिंह, टीएसआई शिव कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर सिंह तथा अन्य पुलिस कर्मचारी व पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।

पुलिस शहीदों की याद में जवानें व विद्यार्थियों के लिए लगाई हथियारों की प्रदर्शनी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी जिलों में 21 अक्तूबर पुलिस स्मृति दिवस से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदों की याद में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिन निर्देशो के तहत जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में आज पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस शहीदों की याद में पुलिस हथियारों तथा लडाकू वाहनों इत्यादि उपकरणों की प्रर्दशनी लगाई गई ।

पुलिस लाइन में हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर जवानों को हथियारों के बारे में विस्तार से सीडीआई अजैब सिंह नें जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में हर जवान को आधुनिक हथियारों की जानकारी होनी चाहिए क्योकि आज की आधुनिक युग में नये -2 तरीके के हथियार आ रहे है उनको सचालिंत करनें , खोलनें तथा बंद करनें के बार में हर जवान को जानकारी दी गई ।

इस मौके पर इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि 21 अक्तबूर का दिन उन दस पुलिस वालों पर समर्पित है जो 1959 में भारत चीन की सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थें औऱ हर वर्ष 21 अक्तूबर के दिन पुलिस में सेवा करनें के दौरान शहीद होनें वाले कर्मचारियो को याद किया जाता है उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है इसके साथ ही पुलिस महानिदेश श्री पी.के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदों की याद में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित करके पुलिस शहीदों का याद किया जाता है और आज इसी उपलक्ष में पुलिस शहीदों की याद में पुलिस हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी गई । इस मौके पर लाईन अफसर बलदेव सिंह, सीडीआई अजैब सिंह, केएचसी बलविन्द्र सिंह, टीएसआई शिवकुमार इत्यादि मौजूद रहें ।

घर मे घुसकर जानलेवा हमला करनें वालें 3 व्यकित गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 02 उप.नि. तेजिन्द्र पाल सिंह के द्वारा घर में घुसकर मारपिटाई तथा चाकू से जानलेवा हमला करनें के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुमेश पुत्र रमेश वासी गांव भप्टा मयू ककौरी जिला लखनऊ उतर प्रदेश हाल गाँव रैला सेक्टर 12 पंचकूला, रणजीत उर्फ अन्ना पुत्र सुरेश कुमार वासी गांव भाप्टा मयु जिला लखनऊ उतर प्रदेश हाल गाँव रैला सेक्टर 12 पंचकूला तथा सुरज पुत्र प्रकाश वासी गाँव सन्तोखा काशीपुर हाल आशियाना गाँव रैली सेक्टर 12-ए पंचकूला के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक पीडित गुडिया वासी गांव मौवई ऊनाव हाल गाँव रैला सेक्टर 12 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि कल दिनांक 25.10.2022 को उसका भतीजा सुनिल कुमार घर की छत पर मौजूद था और मकान की छत पर अन्ना पनें साथियों के साथ ताश खेल रहे थे और वहां पर मौजूद सुनील कुमार भी था तभी अन्ना नें सिगरेट जलाकर उसकी राख को पीडिता के भतीजे सुनिल के मुँह पर फैंक दी । जिस बात को लेकर सुनिल कुमार व अन्ना के साथ इस बात को लेकर बहस हो गई उसके कुछ देर बाद सुनील कुमार अपनें घर पर आकर सो गया । फिर रात को करीब 11.30 पी.एम पर अन्ना अपनें साथी सुरज, पुनीत तथा सुमेश उर्फ अईया व अन्य के साथियों के साथ घर पर घुसकर हाथ में लिये चाकू के साथ पीडिता के बेटे राजा पर वार किया और पीडिता के पति गुड्डु पर जानलेवा हमला किया और उसके भतीजे सुनील के साथ मारपिटाई लडाई झगडा किया फिर वह जान  से मारनें की धमकी देकर भाग गये । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 148, 149, 323, 307, 452, 506 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में 3 मुख्य आरोपियों को कल दिनांक 26 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत आरोपी रणजीत उर्फ अन्ना को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा आरोपी सुरज तथा आरोपी सुमेश को न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

जानबुझकर कार चढाकर जान से मारनें की कोशिश करनें के मामलें में, 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में कल दिनांक 27.10.2022 को जान से मारनें की नीयत से कार से टक्कर मारनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सचिन पुत्र स्व. दयाल सिंह वासी गाँव भूड रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 25.10.2022 को नीरज कुमार वासी गांव भूडदरा रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह कल दिनांक 25.10.2022 को करीब 2.30 पी.एम पर जब वह अपनें चचेरे भाई आकाश व प्रदीप के साथ गांव दरे का भूड के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाँव की तरफ जा रहे थे । जब वह गाँव गनोली के पास पहुँचे तभी रास्तें में सामनें से आ रही अल्टो कार नें सीधा टक्कर शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल में मारी फिर वह मोटरसाईकिल से गिर गये । उसके बाद भी मोटरसाइकिल से गिरनें के बाद भी दोबारा कार सवारों नें दोबारा गाडी चढाकर जान से मारने की नीयत से हमारे उपर हमला किया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 279/337/307/34 के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 25.10.2022 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

मानवता की सेवा में जुटे रहे ‘भाटिया अंकल’ नहीं रहे

डेमोक्रेटिक फ़्फ़्रोंत संवाददाता, मोहाली/ सांता क्लारा, कैलिफ़ोर्निया  –  27 अक्टूबर :

            कैलिफोर्निया में यूनाइटेड सिख्स के निदेशक, अमृतपाल सिंह भाटिया का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्वयंसेवकों के बीच उन्हें ‘भाटिया अंकल’ के रूप में जाना जाता था। वह हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते थे और सेवा कार्यों मे अथक परिश्रम करते थे। सिख धर्म के सिद्धांतों में दृढ़ विश्वास रखने वाले भाटिया जी ने हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद की।

            उन्होंने लगभग दो दशकों तक दुनिया के विभिन्न हिस्सों में यूनाइटेड सिख्स के कई महत्वपूर्ण मानवीय प्रोजेक्ट चलाए। आपदाओं से प्रभावित लोगों तक पहुंचने के लिए उन्होंने कैलिफोर्निया से लुइसियाना, और पाकिस्तान से नेपाल तक की दूरी तय की। चाहे भूकंप से तबाही हुई हो, आग से नुकसान हुआ हो, तूफान आया हो, या उत्पीड़न का मामला रहा हो, ‘भाटिया अंकल’ एक चट्टान की तरह हमेशा मजबूती से साथ खड़े होते थे। 

            वह 2005 में कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट शहर से ‘होमटाउन हीरो अवार्ड’ जीतने वाले पहले एशियाई बने। उन्होंने कैटरीना तूफान से हुए विनाश के बाद पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए यूनाइटेड सिख्स का नेतृत्व किया। बगदाद में श्री गुरु नानक साहिब से जुड़े ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब की हालत को लेकर वह अत्यधिक चिंतित थे, जो अमेरिकी बमबारी के दौरान ढह गया था। वह 2020 में गुरुद्वारा स्थल की सफाई और पेंट करने के लिए वहां गए और एक बाड़ लगवाई। उन्होंने दुनिया भर के सिखों से ऐतिहासिक स्थल की तीर्थ यात्रा शुरू करने और गुरुद्वारा साहिब की बहाली के प्रयास करने की अपील की।

            युनाइटेड सिख्स इंटरनेशनल एड के निदेशक गुरविंदर सिंह ने कहा, “उन्होंने हजारों लोगों के जीवन को छुआ और पीड़ित परिवारों को मदद प्रदान की। वह कहते थे कि उन्हें सेवा करने का आशीर्वाद मिला हुआ है।”

            “वह हमेशा सेवा करने के लिए उत्सुक रहते थे और सिख धर्म के मूल्यों को मानते थे। उनमें सकारात्मकता और चढ़दी कला की भावना थी। वह एक वन-मैन-आर्मी थे और डरते नहीं थे। 

            उनकी विरासत, प्रतिबद्धता और सोच यूनाइटेड सिख्स का मार्गदर्शन करती रहेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें,”  यूनाइटेड सिख्स के निदेशक सरनदीप सिंह ने कहा।

हरि कीर्तन मंडली, दरिया ने धर्मेंद्र सिंह सैनी को मनोनीत पार्षद बनने पर शुभकामनाएं दी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            हरि कीर्तन मंडली, दरिया ने धर्मेंद्र सिंह सैनी को मनोनीत पार्षद बनने पर शुभकामनाएं दी और इसके लिए पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित का भी धन्यवाद किया।

            हरि कीर्तन मंडल की तरफ से राम कुमार द्विवेदी, राजेश कुमार पांडे, संतोष कुमार पोद्दार, रमेश कुमार, हितेश कुमार, नित्यानंद, मोनू यादव, मुलायम सिंह यादव, राजेश कुमार द्विवेदी, राम कुमार पासवान, अंसारी, सुनील कुमार, सुमित कुमार पोद्दार उपस्थित रहे।

जिला परिषद वार्ड नंबर 10 से भाजपा उम्मीदवार जयचंद कश्यप भारी जनसमर्थन से विजयी होंगे : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर  –  27 अक्तूबर :

            यमुनानगर जिला में पंचायती राज चुनाव के अन्तर्गत 30 अक्तूबर 2022 को जिला परिषद के पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट डालने की अपील की है।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जिला परिषद वार्ड नम्बर 10 के  गांव याकूबपुर, शेरपुर, चुहडपूर ,सिंहपुरा, भीलपुरा, शाहजहांपुर,जैधर,जैधरी,खदरी,आदि दर्जनो गावों में जनसम्पर्क किया,जिला परिषद के वार्ड नम्बर 9 के गाँव खदरी में भाजपा उम्मीदवार जयचंद कश्यप के समर्थन में विशाल चुनावी सभा में बोलते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा द्वारा चलाई गई जनहित नीतियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण लोगों में भाजपा के प्रति गजब का उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है।

             जिसके चलते जिला में भाजपा समर्थित सर्वाधिक उम्मीदवारों को जीत अवश्य मिलेगी और जिला परिषद एवं ब्लाक समितियों के चेयरमैन भी भाजपा के ही बनेगेंं। इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता भाजपा के विकास एवं भ्रष्टाचार पर लगाम के कारण भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का काम करेंगी।  शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री ने लोगों को कहा कि जिला परिषद के वार्ड नम्बर 10 के उम्मीदवार जयचंद कश्यप मेहनती व ईमानदार उम्मीदवार हैहरियाणा में भाजपा के 8 साल के शासन से लगातार सेवा, सुशासन एवं गरीबों व हर वर्ग के उत्थान के साथ प्रदेश प्रगति के स्वर्णिम पथ पर अग्रसर हो रहा है।

            केन्द्र सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में देशहित में ऐतिहासिक निर्णय लिए और जनकल्याण के लिए अनगणित योजनाएं लागू कर देश की दशा-दिशा सुधारने का बहुत बड़े कार्य किये, जिससे देश विश्व के अग्रणी देशों की श्रेणी में शूमार होने से बड़ा कीर्तिमान स्थपित हुआ।भाजपा के विकास कार्यों की बदौलत जनता भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को अपना मत अवश्य देगी। भाजपा ने अपने शासनकाल में सबसे पहले शासन एवं प्रशासन तंत्र में फैले भ्रष्टाचार एवं भाईभतीजावाद को जड़ से समाप्त कर दिया है।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने लोगों से अपील की कि वे जिला परिषद के वार्ड नम्बर 10 में जयचंद कश्यप को भारी मतो से भाजपा उम्मीदवार उम्मीदवारों को अपना सहयोग, समर्थन एवं आर्शीवाद दें और मैं आपको आश्वासन देता है कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों, नीतियों एवं जनकल्याण की योजनाओं के कारण विपक्षी दलों में बौखलाहट है और वे इस कारण लोगों में भ्रामक बातें फैला रहे हैं, क्योंकि विपक्षी दलों के पास लोगों से वोट मांगने का कोई मुददा ही नहीं हैं जिससे वे जनता से वोट मांग सकें। लेकिन जनता समझ चुकी है कि भाजपा बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाने में विश्वास रखती है।

            शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री ने बताया कि भाजपा से जुड़े वरिष्ठï नेतागण एवं कार्यकर्ता दिन-रात कड़ी मेहनत कर लोगों के बीच जाकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की बारीकी से जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में भाजपा जिला परिषद का चुनाव अपने चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर चुनाव लड़ रही है, इसलिए पार्टी के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक की जिम्मेवारी बन जाती है कि भाजपा समर्थित जिला परिषद के सदस्यों को अपना पूरा सहयोग दें ,भाजपा की केन्द्र में सरकार है,प्रदेश में भाजपा की सरकार है व अब जिला परिषद में भी भाजपा की सरकार बनेगी।

मनोहर लाल सरकार के आठ साल का सफर, इन आठ बड़े फैसलों से बदली तस्‍वीर:- भारतभूषण जुआल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर  –  27 अक्तूबर :

            भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुआल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार को आठ साल पूरे हुए! सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के सिद्धांत को अपनाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन आठ सालों में यूं तो सैकड़ों फैसले लिए, लेकिन इस डबल इंजन की सरकार के आठ प्रमुख फैसले ऐसे हैं, जो प्रदेश की जनता तथा भाजपा शासित राज्य सरकारों के लिए नजीर (उदाहरण) बन गए हैं।

            हरियाणा को डबल इंजन सरकार (केंद्र और राज्‍य में भाजपा की सरकार) का फायदा मिला है। पिछले आठ सालों में सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि अगर कोई है तो वह सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और मैरिट के आधार पर युवाओं का चयन है।सरकारी भर्ती में पारदर्शिता आई व नौकरी माफिया बेनकाब हुआl मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर सीआइडी और विजिलेंस हरियाणा में बरसों से जमे बैठे उस नौकरी माफिया को बेनकाब करने में भी कामयाब रही है, जिसने सरकारी नौकरियां बेचने में महारथ हासिल कर रखी थी। हवन में आहुति डालते समय हाथ जलते ही हैं, ठीक इसी तर्ज पर जब मनोहर सरकार ने नौकरी माफिया पर हाथ डाला तो विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार में ही माफिया पनपने के आरोप लगाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया, लेकिन सच्चाई यह है कि यदि नौकरी माफिया पर नकेल नहीं डाला जाता तो आज मेरिट में आने वाले युवाओं को नौकरियां मिलने की बजाय पर्ची-खर्ची के सिस्टम में यकीन रखने वाले ही नौकरियां पाते।

            भाजपा प्रदेश सहप्रवक्ता भारतभूषण जुआल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में 98 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं, जो किसी भी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सबसे अधिक हैं। नेशनल एजुकेशन पालिसी को अपने राज्य में दो साल पहले यानी 2023 में लागू करने का लक्ष्य लेकर चल रही मनोहर सरकार ने नौवीं से 12वीं क्लास के बच्चों को पांच लाख लेपटाप दिए हैं। राज्य सरकार की आनलाइन शिक्षक तबादला नीति का पूरे देश में डंका है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में मनोहर सरकार की इस नीति की दिल खोलकर सराहना कर चुके हैं। शिक्षकों के आनलाइन तबादलों के बाद अब इस सिस्टम को बाकी सरकारी विभागों में भी लागू किया गया है।

            गांवों में लाल डोरा खत्‍म किया गयाl हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में भू-स्वामित्व योजना लागू की है। प्रदेश सरकार ने गांवों में लाल डोरा खत्म कर दिया है और शहरों में इस योजना को लागू करने की तैयारी है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि लाल डोरे के दायरे में रहने वाले लोग अब प्रापर्टी के मालिक बन गए हैं और वह ऐसी प्रापर्टी की खरीद फरोख्त भी कर सकते हैं। कर्ज लेकर निर्माण कार्य कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने पूरे देश में हरियाणा की इस भूस्वामित्व योजना को लागू किया है।हरियाणा सरकार प्रदेश की विकास परियोजनाओं के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहीत करने से साफ बची रही है।

            भाजपा जब विपक्ष में थी, तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार पर सीएलयू कारोबार चलाने व किसानों की जमीन के जबरदस्ती अधिग्रहण के आरोप लगाती थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार में किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने की बजाय उनकी मर्जी से जमीन खरीदने की परिपाटी आरंभ की, जिसके लिए ई-भूमि पोर्टल बनाया गया। किसान इस पोर्टल पर स्वयं अपनी जमीन बेचने की पेशकश करते हैं। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) मुख्यमंत्री की बेहद मह्तवाकांक्षी योजना है। परिवार पहचान पत्र में पूरे प्रदेश की जनता का डाटा अपलोड किया गया है। जैसे-जैसे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ के पात्र होते जाएंगे, उन्हें बिना किसी आवेदन के इन योजनाओं का लाभ मिलता चला जाएगा।हरियाणा देश में एकमात्र ऐसा राज्य है, जो अपने यहां 16 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कर रहा है।

            प्रदेश सरकार बाजरा तक एमएसपी पर खरीदती है। ऐसा पहली बार हुआ, जब किसानों की बासमती बाजार रेट से अधिक पर हैफेड ने खरीदी। नतीजतन हरियाणा सरकार अब दो लाख टन बासमती चावल के निर्यात का लक्ष्य लेकर चल रही है।राज्य में करीब साढ़े छह हजार गांव हैं। इनमें से करीब साढ़े पांच हजार गांवों में जगमग हरियाणा के तहत 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जा चुकी है। पानी बचाने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत तथा बर्बाद फसलों के लाभ के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल आरंभ किए गए हैं, जिनकी चर्चा देश भर में है। महाग्राम और ग्राम दर्शन के बाद नगर दर्शन पोर्टल योजना को भी खासा पसंद किया जा रहा है।