हिमाचल महासभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैडमिन्टन टूर्नामैण्ट का शुभारम्भ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  01 अक्तूबर  :

            आज हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैडमिन्टन टूर्नामैण्ट का सैक्टर 42 स्थित स्पोर्टस कम्पलैक्स में शुभारंम्भ हुआ जिसमें पार्षदों सरदार हरदीप सिंह बुटेरला व गुरब्खश रावत ने दीप  प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन करने के पश्चात एक फ्रैण्डली मैच खेला। तत्पश्चात ट्राईसिटी के अतिरिक्त शिमला, करनाल, लुधियाना व जालंन्धर से आए खिलाडियों ने एक के बाद एक 85 धुआँदार मैच खेले जिसमें   राम कुमार गौतम, जिला आयुक्त, नाहन हिमाचल प्रदेश ने भी अपने जौहर दिखाए।

            इसके अतिरिक्त पीजीआई  के डॉक्टरों के अलावा पंजाब विश्वविद्यालय से भी कई नामी हस्तियों नें उत्तम खेल का प्रदर्शन किया। सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती ने बताया कि कल रविवार को सुबह 08.00 बजे से दोपहर तीन बजे तक 36 मैच सेमी फाइनल और फाइनल के खेले जाऐंगे।

            खिलाडियों ने अपने अभिभावकों सहित हिमाचली धाम का लुत्फ उठाया और महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की खूब प्रंशसा की। 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: चंडीगढ़ भारत का 12वां सबसे स्वच्छ शहर

  • सीधे 66वें रैंक से 12वीं रैंक पर आया
  • देश में ‘सबसे तेज गतिमान पूंजी’ घोषित किया गया
  • मेयर ने चंडीगढ़ के नागरिकों को धन्यवाद दिया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में 66वें स्थान से ऊपर चढ़ते हुए, चंडीगढ़ ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 12वां सबसे स्वच्छ शहर का टैग हासिल किया और इसे देश में सबसे तेज गति से चलने वाली राजधानी का दर्जा दिया गया।

              दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में 4354 शहरों के बीच किए गए सर्वेक्षण के नतीजे घोषित किए गए।  भारत के माननीय राष्ट्रपति ने समारोह की अध्यक्षता की।

              बाद में राज्य मंत्री कौशल किशोर ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2022’ के पुरस्कार प्रदान किए।  समारोह का आयोजन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में किया गया था।

              यह पुरस्कार चंडीगढ़ की मेयर  सरबजीत कौर और निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा द्वारा प्राप्त किया गया था।  उनके  साथ नई दिल्ली में पुरस्कार समारोह में उपस्थित थे दलीप शर्मा, वरिष्ठ उप महापौर, .  अनूप गुप्ता, उप महापौर  ईशा कंबोज एवं श्री.  गुरिंदर सिंह सोढ़ी, संयुक्त आयुक्त, मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता।

              चंडीगढ़, जिसे सुंदर शहर के रूप में भी जाना जाता है और देश के सबसे अच्छे नियोजित शहरों में से एक है, ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपने 66 वें स्थान से बहुत बड़ा सुधार देखा है, जब इसमें उचित कचरा निपटान की कमी थी और नागरिकों की प्रतिक्रिया में अच्छा स्कोर नहीं था कि कितना साफ है। 

              कमियों से सीखते हुए, निगम ने इस बार इन क्षेत्रों में ठोस प्रयास किया और 12 वां स्थान हासिल करने में सफल रहा।  इस उपलब्धि को हासिल करने पर, चंडीगढ़ की मेयर ने कहा कि यह चंडीगढ़ के सभी निवासियों, अधिकारियों और नगर पार्षदों के लिए गर्व का क्षण है, जिन्होंने चंडीगढ़ को एक सुंदर शहर के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए मिलकर काम किया।  मेयर ने आयुक्त के कुशल नेतृत्व में निगम की पूरी टीम को बधाई दी और लोगों से शहर को हमेशा साफ सुथरा रखने के लिए अच्छा काम करते रहने का आग्रह किया.

              इस वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण में, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 40 प्रतिशत अंक आवंटित करके सेवा स्तर प्रगति घटक (सतत स्वच्छता और सफाईमित्र सुरक्षा, कचरे का अलग संग्रह और प्रसंस्करण और निपटान) श्रेणी को अधिक वेटेज दिया, जो निर्णय लेने में एक प्रमुख मानदंड है।  चंडीगढ़ की रैंकिंग का नतीजा  जबकि नागरिक आवाज (नागरिक प्रतिक्रिया, नागरिक जुड़ाव, नागरिक अनुभव, नवाचार और नागरिकों द्वारा सर्वोत्तम अभ्यास, स्वच्छता ऐप, आपदा / महामारी प्रतिक्रिया तैयारी) श्रेणी में 30 प्रतिशत अंक आवंटित करके और तीसरा प्रमुख घटक कचरा मुक्त शहर और ओडीएफ प्रमाणीकरण 30 प्रतिशत था।  निशान।

              चंडीगढ़ ने सर्विस लेवल प्रोग्रेस घटक से कुल 3000 अंकों में से 2512 अंक प्राप्त किए;  सिटीजन वॉयस (फीडबैक) के तहत कुल 600 अंकों में से 582 अंक;  सर्टिफिकेशन (कचरा मुक्त शहर और ओडीएफ) घटक के तहत कुल 2250 अंकों में से 1600 अंक और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन खंड के तहत अधिकतम 2100 अंकों में से 1838 अंक।

              पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बोलते हुए,     मेयर सरबजीत कौर ने कहा कि शहर को साफ रखने और स्वच्छता से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के बारे में रिपोर्ट करने और स्वच्छता-एमओएचयूए ऐप पर प्रतिक्रिया देने के लिए निवासियों को प्रोत्साहित करने के लिए, एमसीसी ने सभी हितधारकों यानी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट को भी शामिल किया है।  कल्याण संघ।

              आतिथ्य क्षेत्र, उद्योगपति, सरकार, साथ ही निजी संस्थानों और विशेष रूप से शहर के युवाओं ने प्रस्तुतियां दीं और जागरूकता पैदा की कि स्वच्छता प्रतिक्रिया कितनी महत्वपूर्ण है।  निगम ने सक्रिय रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया कि लोग आगे आएं और प्रतिक्रिया दें, जिसके आधार पर अधिकारी समस्याओं को ठीक कर सकते हैं।

              इसके अलावा नगर निगम चंडीगढ़ ने भी आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को स्वच्छता और शहर की समग्र नागरिक संरचना से संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए पूरी लगन से काम किया है।  इससे यह स्थापित करने में मदद मिली है कि चंडीगढ़ में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को एक कुशल तरीके से लागू करने के लिए सिस्टम और प्रक्रियाएं हैं और सेवा स्तर प्रगति पैरामीटर पर उच्च स्कोर किया है।

              स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 में, चंडीगढ़ ने स्वच्छता के सभी पहलुओं को बनाए रखते हुए, स्वच्छता से लेकर घर-घर कचरे के उचित संग्रह और उसके प्रसंस्करण के साथ-साथ चंडीगढ़ को  कचरा मुक्त शहर  बनाने की दिशा में निरंतर नागरिक भागीदारी के साथ भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनने के लिए सभी प्रयास किए हैं।  

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ‘आम आदमी पार्टी’ को दी चेतावनी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब और देश की विरोधी ताकतों के विरुद्ध जागने की चेतावनी दी है।

            पंजाब लोक कांग्रेस के पूर्व सदस्यों को भाजपा में शामिल करने के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधन करते हुए कैप्टन ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है और ऐसी ताकतें और उनकी गतिविधियों का सामना करना राज्य सरकार का फर्ज और जिम्मेदारी है।

            यह पूछे जाने पर की इस तरह की सभी गतिविधियों के पीछे किसका हाथ है, तो उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान हैं जिसने कभी भी शरारत करने और पंजाब में गड़बड़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

            उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से यह बात मानते आ रहे हैं कि पाकिस्तान पंजाब में हथियार और नशा भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने बताया कि पहले ड्रोन की रेंज 7 किलोमीटर थी लेकिन अब 42 किलोमीटर तक भी जा सकती है।

            उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ने कड़ी और ठोस कार्यवाही नहीं कि तो हालात और भी बिगड़ सकते है, जिसे पंजाब बर्दाश्त नहीं कर सकता।

            पंजाब की खराब आर्थिक स्थिति और जमा हुए बड़े कर्ज के बारे में पूछे गए सवाल का उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि केंद्र राज्य को राहत दे सकता है, यह संभव नहीं है। ” केंद्र के पास इतना पैसा नहीं है की वो कर्जा माफ कर सके क्योंकि सब कुछ योजनाबद्ध और बजट में है।” उन्होंने ने इशारे में कहा कि राज्य को अपने स्रोत पैदा करने और जुटाने की जरूरत होगी।

            हालांकि, उन्होंने ऐसी किसी भी संभावना पर गंभीर संदेह जाहिर किया, क्योंकि पंजाब सरकार राघव चड्डा और अरविंद केजरीवाल द्वारा रिमोट कंट्रोल की जा रही थी। उन्होंने कहा कि यह बेमिसाल और गैर-संविधानिक है कि राघव चड्डा जैसा कोई व्यक्ति सीनियर अधिकारियों की मीटिंग बुलायेगा और भगवंत मान की जगह केजरीवाल को मामला भेजेगा।

            कैप्टन ने पीएलसी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया जो मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहे। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा और मजबूत होगी। उन्होंने एलान किया कि नीचले स्तर के कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करने के लिए माझा, मालवा और दोआबा में  तौर पर ऐसे समागम करवाये जायेगे।

            इस से पहले प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पीएलसी के लीडरों और सदस्यों का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी का आधार और विशाल हो गया।

280 नये एनरोल्ड   एडवोकेट्स ने शपथ के साथ प्राप्त किया एनरोलमेंट सर्टिफिकेट

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

शनिवार को सेक्टर 37 स्थित लॉ भवन के दीवान आत्मा राम सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और शपथ दिलाकर 280 से अधिक एनरोलमेंट सर्टिफिकेट नये एनरोल्ड एडवोकेट्स को वितरित किए। उपमुख्यमंत्री ने उप-मंडल और जिला स्तर पर अभ्यास करने की आवश्यकता पर जोर दिया, साथ ही डिजिटलीकरण के महत्व और व्यापक कानूनी अनुसंधान तक पहुंच की उपलब्धता पर भी विस्तार से बताया। दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा राज्य में परिषद की एक सहायक उप-सुविधा स्थापित करने के संबंध में बार काउंसिल के अनुरोध को स्वीकार किया और संबंधित तिमाहियों के साथ इसे आगे बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की। मुख्य अतिथि ने राज्य में अधिवक्ताओं के लिए कुछ कल्याणकारी योजनाओं / नीतियों को लागू करने के संबंध में काउंसिल के अनुरोध को आगे बढ़ाने के लिए भी सहमति व्यक्त की। 

सुवीर सिद्धू, चेयरमैन, बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा  ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए नये एनरोल्ड एडवोकेट्स को महान कानूनी पेशे की गरिमा बनाए रखने की सलाह दी। बीसीआई मैंमबर श्री प्रताप सिंह, को-चेयरमेन अशोक सिंगला, ऑनरी सैक्रेटरी गुरतेज सिंह ग्रेवाल, को-चेयरमेन श्री एस.डी. शर्मा, श्री राज कुमार चौहान, रणवीर सिंह ढाका, पूर्व चेयरमेन लेख राज शर्मा और बार काउंसिल के अन्य सदस्यों व एडवोकेट्स के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और यू.टी के विभिन्न स्थानों से आने वाले नये एनरोल्ड एडवोकेट्स उपस्थित थे।  यहां यह भी उल्लेख करना उचित होगा कि बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की स्थापना एडवोकेट्स एक्ट 1961 के तहत की गई थी और इसकी स्थापना से बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा में लगभग एक लाख तीस हजार एडवोकेट हैं।

ठोस और तरल कूड़े की उचित संभाल करने वाली 23 पंचायतों को मिलेगा 1-1 लाख रुपए का इनाम – जिम्पा

होशियारपुर में 2 अक्तूबर को मनाया जा रहा है राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस 2 अक्तूबर को होशियारपुर में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर ठोस और तरल कूड़े की उचित संभाल करने वाली राज्य की 23 पंचायतों के खाते में 23 लाख रुपए ( एक लाख रुपए प्रति पंचायत) के इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। 3 अन्य पंचायतों को भी 10-10 हज़ार रुपए देकर उत्साहित किया जायेगा। इसके इलावा बढ़िया कारगुज़ारी करने वाले अधिकारियों का भी सम्मान होगा। इस दौरान स्वच्छता सम्बन्धी नुक्कड़ नाटक, लघु फ़िल्म और अन्य प्रस्तुतिकरण विशेष आकर्षन का केंद्र होंगी।

            जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार गाँवों में साफ़ और पेयजल की सप्लाई के लिए शानदार काम कर रही है। इसके इलावा गाँवों में कूड़े की संभाल और प्रबंधन के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय राज्य के 15 जिलों (होशियारपुर, मलेरकोटला, फरीदकोट, जालंधर, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, पठानकोट, गुरदासपुर, एस. ए. एस. नगर, कपूरथला, मानसा, लुधियाना, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला और एस. बी. नगर) के सभी 8292 गाँवों में घर-घर साफ़ पानी दिया जा रहा है। इन 15 जिलों को भी समागम के दौरान सम्मानित किया जायेगा।

            जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ने आगे बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (पड़ाव-2 की राज्य में शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत सभी गाँवों में ठोस और तरल अवशेष के प्रबंधन का उचित प्रबंध किया जायेगा। जिम्पा ने कहा कि मार्च 2025 तक हरेक गाँव को ओडीऐफ पल्स ऐलानने के लिए यत्न तेज कर दिए गए हैं।
           
कबिलेगौर है कि 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक गाँवों में फैले कूड़े की सफ़ाई और कूड़ा प्रबंधन के विषय पर मुहिम चला कर कई गतिविधियों को उत्साहित किया गया है। राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा मुख्य मेहमान जबकि पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे।

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को लिखा पत्र

  • पंजाब ने उत्तर-पूर्वी और पहाड़ी राज्यों की तर्ज़ पर 15 एच. पी. तक के खेती पंपों को सौर ऊर्जा पर करने के लिए माँगी वित्तीय सहायता

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने उत्तर पूर्वी और पहाड़ी राज्यों की तर्ज़ पर 15 हार्स पावर ( एच. पी.) क्षमता तक के खेती पंपों को सौर ऊर्जा पर करने के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता (सी. एफ. ए.) की माँग की है जिससे राज्य में अधिक से अधिक पंपों को सोलराईज़ (सौर ऊर्जा आधारित) किया जा सके। यह सहायता पी. एम.- कुसुम स्कीम के अंतर्गत दी जाती है।

            पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने बिजली और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा संबंधी केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह को लिखे पत्र में राज्य को इस स्कीम के दायरे से बाहर रखने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने 01. 08. 2022 को उत्तर पूर्वी और पहाड़ी राज्यों के किसानों को 15 एच. पी. क्षमता तक के खेती पंपों के लिए सी. एफ. ए. प्रदान करने की व्यवस्था की है जबकि पंजाब में यह सुविधा सिर्फ़ 7.5 एच. पी. तक है। अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब का हरित क्रांति में बड़ा और अहम योगदान रहा है, जिस काराण राज्य को देश के अन्न भंडार के तौर पर जाना जाता है। इसलिए केंद्र को पंजाब के किसानों की भी बाज़ू थामनी चाहिए और वह भी इस स्कीम का लाभ लेने के हकदार हैं।

            उन्होंने बताया कि पंजाब खेती प्रधान राज्य है और राज्य में सिंचाई के लिए लगभग 14 लाख इलेक्ट्रिक मोटरों और तकरीबन 1.50 लाख डीज़ल पंपों का प्रयोग किया जा रहा है। अमन अरोड़ा ने बताया कि राज्य में ज़्यादातर पंपों की क्षमता 10 एच. पी. से 15 एच. पी. तक है। इन पंपों को सोलराईज़ करने पर बड़ी लागत आयेगी जोकि किसानों की पहुँच से बाहर है। इसलिए इन पंपों को सौर ऊर्जा आधारित करने की लागत को किसानों की पहुँच में लाने के लिए उच्च क्षमता वाले पंपों के लिए सी. एफ. ए. प्रदान करने की ज़रूरत है।

            इस पत्र में अमन अरोड़ा ने जिक्र किया है कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय पी. एम. – कुसुम स्कीम के कम्पोनेंट-बी और सी के अंतर्गत 7. 5 एच. पी. तक की क्षमता वाले कृषि पंपों की सोलराईज़ेशन के लिए 30 फीसद सी. एफ. ए. प्रदान कर रहा है।

            उन्होंने बताया कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से पंजाब के लिए कम्पोनेंट- बी के अधीन 50,000 ऑफ ग्रिड पंपों और कम्पोनेंट-सी के अंतर्गत 1.25 लाख बिजली मोटरों को सौर ऊर्जा पर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसलिए पंजाब को 15 एच. पी. क्षमता तक के खेती पंपों के सोलराईज़ेशन के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता दी जानी चाहिए।

विजीलैंस ने जाली दस्तावेज़ों के द्वारा बैंक कर्ज़ लेने के केस में वांछित दो महिलाओं को किया गिरफ़्तार


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने आज दो दोषी महिलाओं को गिरफ़्तार किया है जो साल 2017 में ब्यूरो की तरफ से दर्ज किये गए एक जालसाज़ी केस में वांछित थी और गिरफ़्तारी से बचने के लिए फ़रार (पी. ओ.) चलीं आ रही थीं।

            यह जानकारी देते हुये आज यहाँ विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम अनीता और अम्बिका, दोनों निवासी सुल्तानपुर लोधी, ज़िला कपूरथला को जनवरी 2021 को विजीलैंस थाना जालंधर में एफआईआर नंबर 05 तारीख़ 09. 03. 2017 के अंतर्गत पहले ही दर्ज एक मुकदमे में आइपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120- बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13( 1( और 13( 2) के अधीन केस में अदालत की तरफ से पीओ करार दी गई थीं।

            उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोषी महिलाएं सुल्तानपुर लोधी के पूर्व काऊंसलर तिलक राज की पत्नी और माता हैं। तिलक राज इस मामलो में 05- 02- 2018 में पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है।

            और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उक्त मुलजिम महिलाओं ने स्टेट बैंक आफ इंडिया ( एसबीआइ) की शाखा सुल्तानपुर लोधी और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभुगत करके जाली और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों पर क्रमवार 20 लाख और 28 लाख रुपए का कर्ज़ लिया था। उक्त दर्ज होने के बाद यह दोनों हाईकोर्ट से ज़मानत ख़ारिज होने के बाद 28- 08- 2018 से फ़रार थे।

            प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह मामला विजीलैंस इनकुआरी नंबर 12/ 2013 के आधार पर दर्ज किया गया था, जिसमें मई 2013 से अप्रैल 2016 के समय के दौरान समकालीन दोषी मैनेजर सुलिन्दर सिंह और अन्यों की तरफ से जाली दस्तावेज़ों के आधार पर एस. बी. आई. से खेती कर्जों से सम्बन्धित के कुल 107 केस मंज़ूर किये गए थे जिसके द्वारा बैंक के साथ 15 करोड़ 83 लाख रुपए का गबन किया गया।

            उन्होंने आगे कहा कि विजीलैंस ब्यूरो ने पहले पड़ाव के दौरान 14 कर्ज़ों के मामलों की जांच की और इन मामलों में कुल 33 मुलजिमों को नामज़द किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 26 मुलजिमों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और 7 मुलजिम अभी भी फ़रार चल रहे हैं जिनको जल्दी ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।

पंजाब पुलिस ने आईएसआई की हिमायत प्राप्त आतंकवादी माड्यूल के एक और गुर्गे को किया गिरफ्तार

  • पंजाब पुलिस की तरफ से एके-56 राइफल समेत दो आपरेटिवों की गिरफ्तारी से आठ दिनों बाद अमल में लाई कार्यवाही : डी. जी. पी. गौरव यादव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/जालंधर :

            पंजाब पुलिस ने कैनेडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा और पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविन्दर सिंह रिन्दा की तरफ से सांझे तौर चलाए आईएसआई हिमायत प्राप्त आतंकवादी माड्यूल के तीसरे संचालक को गिरफ्तार किया है।


            यह जानकारी देते हुये डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए मुलजिम की पहचान फ़िरोज़पुर के गाँव जोगेवाल के हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच के तौर पर हुई है।


            यह कार्यवाही ए. आई. जी. नवजोत सिंह माहल के नेतृत्व वाली काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर टीम की तरफ से इस माड्यूल के दो संचालकों जिनकी पहचान बलजीत सिंह मल्ली और गुरबख्श सिंह उर्फ गोरा संधू, दोनों निवासी फ़िरोज़पुर के तौर पर हुई थी, की गिरफ्तारी से आठ दिन के बाद सामने आई है। पुलिस ने गुरबख्श सिंह की तरफ से उसके गाँव में बताए टिकाने से दो मैगज़ीन, 90 जिंदा कारतूस और दो गोलियों के खोल समेत एक आधुनिक ए. के.- 56 असाल्ट राइफल भी बरामद की थी।


            डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मुलजिम बलजीत मल्ली के खुलाके बाद पुलिस टीम ने हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जोकि इटली स्थित गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी संघेड़ा का करीबी माना जाता है और कैनेडा स्थित गैंगस्टर लखबीर लंडा के संपर्क में भी था। ज़िक्रयोग्य है कि बलजीत सिंह भी हैपी संघेड़ा के संपर्क में भी था और उसके निर्देशों पर ही उसने जुलाई 2022 में गाँव सूदण में मक्खू- लोहियाँ रोड पर स्थित सीमा रेखा से हथियारों की खेप हासिल की थी।
डीजीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच ने लखबीर लंडा के साथी जगजीत सिंह उर्फ जोटा निवासी मेहता रोड अमृतसर और उसके साथी के लिए फ़िरोज़पुर के मक्खू क्षेत्र में एक खाली पड़े घर में 10 दिन ठहरने का प्रबंध करने की बात  कबूल की है। उन्होंने कहा कि जोटा पर चार अपराधिक केस चल रहे हैं और वह इस समय पर केंद्रीय जेल, अमृतसर में बंद है।

            उन्होंने बताया कि दोषी हर सरपंच ने यह भी खुलासा किया कि वह तरन तारन पुलिस की तरफ से पहले ही गिरफ्तार किये गए नछत्तर सिंह उर्फ मोती के नज़दीकी संपर्क में था और अपनी नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार में उसकी तरफ से नशे की खेप लाने-लेजाने के लिये इस्तेमाल करता था। ज़िक्रयोग्य है कि हाल ही में अमृतसर कमिशनरेट पुलिस की तरफ से उक्त बी. एम. डब्ल्यू कार को ज़ब्त किया गया था।

            और जानकारी देते हुए ए. आई. जी. नवजोत सिंह माहल ने बताया कि मुलजिम हर सरपंच गैंगस्टरों लखबीर लंडा और हैपी संघेड़ा के नाम पर पैसे इकठ्ठा करता था और उनके साथियों को वित्तिय सहायता और लाजिस्टिक सहायता देता था। उन्होंने कहा कि आगे जांच जारी है और मुलजिम हर सरपंच की तरफ से जल्दी ही और खुलासे होने की उम्मीद है।

            ज़िक्रयोग्य है कि कैनेडा स्थित लंडा पाकिस्तान स्थित वांछित और बब्बर खालसा इंटरनेशनल ( बीकेआई) में शामिल हुए, गैंगस्टर हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा का करीबी माना जाता है, और इनके आई. एस. आई. से भी नजदीकी सम्बन्ध हैं। लंडा ने मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हैडक्वाटर पर रॉकेट प्रोपेलड ग्रेनेड (आरपीजी) आतंकवादी हमले की साजिश रचने में मुख्य भूमिका निभाई थी और अमृतसर में सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार के नीचे एक आईईडी भी लगाया था।

            बताने योग्य है कि इस सम्बन्ध में एक एफआईआर नंबर 29, तारीख़ 22. 09. 2022 को यूए ( पी) एक्ट की धाराओं 10, 13, 18 और 20 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत अमृतसर में मामला दर्ज किया जा चुका है।

10 जिलों में बनेंगे वृद्धा आश्रम, मानसा और बरनाला में निर्माण आखिरी पड़ाव पर – कैबिनेट मंत्री

  • बुज़ुर्गों में ’अकेलेपन’ को दूर करने के लिए ’पिंड दी सत्थ’ प्रस्ताव को राज्य के शहरी क्षेत्रों में लागू किया जायेगा – डा बलजीत कौर
  • कहा, बुज़ुर्ग लोग इकठ्ठा होकर विचार-चर्चा कर सकेंगे

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/लुधियाना :

            पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने स्कूलों में बच्चों को बुज़ुर्गों का सम्मान करना सिखाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।


            स्थानीय गुरू नानक भवन में अंतरराष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस मनाने सम्बन्धी राज्य स्तरीय समागम की अध्यक्षता करते हुये कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा परिवारों में बड़ों का सम्मान करने के बारे जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ माता-पिता को भी सामाजिक और पारिवारिक मूल्य प्रदान करने चाहिएं जिससे वह अपने परिवारों में बुज़ुर्गों के साथ बढ़िया समय बिता सकें, जो अब देखने को नहीं मिलता।

            उन्होंने कहा कि अकेलापन बुज़ुर्गों को घुन की तरह अंदर से अंदर खोखला किए जाता है और अब नौजवानों और बुज़ुर्गों के बीच खाई को जल्द ख़त्म करना समय की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बुज़ुर्गों के पास तजुर्बों का ख़ज़ाना होता है और यदि बच्चे उनके साथ रहेंगे, समय बिताऐंगे तो उनको सभ्याचार, अच्छे गुणों, अच्छी आदतों और अन्य सामाजिक मुद्दों के बारे ज्ञान हो सकेगा।

            कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बुज़ुर्गों की भलाई के लिए हर संभव कदम उठा रही है और ’ पिंड दी सत्थ ’ के प्रस्ताव को शहरी क्षेत्रों में भी दोहराया जायेगा जिससे बुज़ुर्ग लोग ’अकेलेपन’ को ख़त्म करने के लिए इकठ्ठा होकर विचार-विमर्श कर सकें।

            डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मानसा और बरनाला जिलों में जल्द ही नये वृद्ध आश्रम बनाऐ जाएंगे जहाँ निर्माण का काम शुरू हो चुका है। इसके इलावा राज्य में 10 जिलों में वृद्ध आश्रमों के लिए नयी इमारतें भी बनेंगी, जिस सम्बन्धी बजट भी मंज़ूर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के बुज़ुर्गों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और बुढ़ापा पैंशन प्रणाली को पूरी तरह प्रभावशाली और पारदर्शी बनाया गया है।

            इस दौरान डायरैक्टर श्रीमती माधवी कटारिया ने कहा कि बुज़ुर्गों की शिकायतों का निपटारा तेज़ रफ़्तार से करने के लिए सरकार ने उनके लिए टोल- फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 शुरू किया है और हेल्पलाइन के द्वारा बुज़ुर्गों की सेवा करके उनको जल्द सेवाएं और सहूलतें यकीनी बनाईं जा रही हैं। उन्होंने यह भी अपील की कि वह हेल्पलाइन का अधिक से अधिक लाभ उठाएं जब भी उनको ज़िंदगी में कोई मुश्किल आती है।

            इससे पहले कैबिनेट मंत्री को पहली बार लुधियाना पहुँचने पर कमिशनरेट पुलिस की तरफ से गार्ड आफ आनर भी दिया गया।

            इस मौके पर विधायक हरदीप सिंह मुंडीआं, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान स. हरभुपिन्दर सिंह धरौड़, ’आप’ के सीनियर नेता मास्टर हरी सिंह, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती सुरभी मलिक, पुलिस कमिश्नर डॉ. कौसतुभ शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) श्री अमित कुमार पंचाल के इलावा अन्य भी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव राहुल भंडारी द्वारा जन हितैषी स्कीमों संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए संसाधनों के उचित प्रयोग पर ज़ोर

  • सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की विभिन्न शाखाओं और सैक्शनों के कामकाज की समीक्षा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी ने मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से चलाईं जा रही अलग-अलग जन हितैषी स्कीमों संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए उपलब्ध संसाधनों ख़ास तौर पर सोशल मीडिया का उचित प्रयोग करने पर ज़ोर दिया।

            यहां आज पंजाब भवन में विभाग के अधिकारियों के साथ अपनी पहली मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये प्रमुख सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई प्रमुख और जन कल्याण स्कीमों के बारे लोगों को जानकारी प्रदान करने के लिए उत्साहजनक प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उचित जानकारी होने पर ही लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने फीडबैक विधि को और मज़बूत करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।

            अच्छे शासन में सोशल मीडिया की अहम भूमिका पर ज़ोर देते हुये उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सूचना के मुख्य स्रोत के तौर पर उभरा है और इसका प्रयोग लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा सकता है।

            उन्होंने विभाग की अलग-अलग शाखाओं और सैक्शनों के कामकाज का जायज़ा लिया जिनमें प्रैस सैक्शन, सोशल मीडिया, इश्तिहार शाखा, क्लिपिंगज़, अमला शाखा, आर. टी. आई., प्रोडक्शन, सौंग एंड ड्रामा आदि शामिल हैं।

            प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री या अन्य मंत्रियों की तरफ से किये जाते ऐलान, भलाई स्कीमों, जन हितैषी पहलकदमियों और अन्य सरकारी हुक्मों को सरकार के सोशल मीडिया हैंडलों पर भी पोस्ट किया जाये जिससे इनके बारे लोगों को समय पर जानकारी उपलब्ध हो सके।

            मुख्यमंत्री के संयुक्त प्रमुख सचिव-कम-अतिरिक्त डायरैक्टर (एडमिन) सूचना एवं लोक संपर्क विभाग श्री सन्दीप सिंह गाड़ा ने प्रमुख सचिव को बताया कि सरकारी ऐलानों, हुक्मों और जन कल्याण स्कीमों सम्बन्धी सारी जानकारी विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों का प्रयोग करके लोगों तक पहुंचायी जा रही है, इसके इलावा सरकार की प्राप्तियों और पहलकदमियों की सोशल मीडिया कवरेज़ भी यकीनी बनाई जा रही है।


            इस मौके पर अतिरिक्त डायरैक्टर डा. ओपिन्दर सिंह लांबा, ज्वाइंट डायरैक्टर श्री रणदीप सिंह आहलूवालीया, ज्वाइंट डायरैक्टर हरजीत सिंह ग्रेवाल, डिप्टी डायरैक्टर इशविन्दर सिंह ग्रेवाल, डिप्टी डायरैक्टर श्रीमती शिखा नैहरा और डिप्टी डायरैक्टर मनविन्दर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।