बुराई कितनी भी प्रबल क्यों न हो, जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है – आदर्श पाल

छछरौली में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया दशहरा का पर्व

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली/यमुनानगर – 6 अक्तूबर :

            पूरे भारत में दशहरा के पर्व को बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। भारत में विभिन्न स्कृतियां होने के बावजूद, यह किसी भी तरह से इस त्योहार के उत्साह को प्रभावित नहीं करती है। 

            दशहरा के त्योहार में सभी का उत्साह और जोश एक समान रहता है। इसी कड़ी में नवजीवन जन कल्याण वैल्फेयर सोसाइटी छछरौली के द्वारा हर साल की भांति एसएस स्कूल छछरौली के प्रांगण में दशहरा का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिसमे आम आदमी पार्टी के अम्बाला लोकसभा क्षेत्र  संगठन मंत्री चौधरी आदर्श पाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

            इस मौके पर नवजीवन जन कल्याण वैल्फेयर सोसाइटी छछरौली के अध्यक्ष जगमोहन (जग्गी), अमरनाथ चोटानी, रविरंजन बैनीवाल, याद राम नम्बरदार, विशाल सिंगला,  रोमी जगाधरी, बसपा के जिला सचिव राजेश कटारिया, अजय शर्मा समेत गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।


            इस मौके पर बोलते हुए आप नेता आदर्श पाल ने कहा कि  दशहरा को भारत के कुछ क्षेत्रों में विजयदशमी के रूप में भी जाना जाता है। यदि हम क्षेत्रीय और जातीय मतभेदों को अलग रखकर विचार करें, तो इस त्योहार के आयोजनों का एक ही मकसद है और वह है बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देना। दूसरे शब्दों में, यह त्योहार बुराई की शक्ति पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

            हिंदू पौराणिक कथाओं पर नजर डालें, तो कहा जाता है कि इसी दिन देवी दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध कर दिया था। अन्य परंपराओं का यह भी मानना है कि भगवान राम ने दशहरा के दिन ही असुरों के  महान राजा रावण से युद्ध किया था और उसे पराजित कर ये सिद्ध किया था कि बुराई कितनी भी प्रबल क्यों न हो, जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है।


इससे हमें यह पता चलता है कि दोनों घटनाओं का परिणाम समान है।

बॉक्स:
सभी धर्म के लोग होते हैं होते है शामिल : जग्गी
            दशहरा पर्व के आयोजक नवजीवन जन कल्याण वैल्फेयर सोसाइटी छछरौली के अध्यक्ष जगमोहन (जग्गी) ने बताया कि दशहरा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। रावण दहन का यह कार्यक्रम लोगों को एकजुट करता है, क्योंकि इसके दर्शक न कि केवल हिंदू धर्म से बल्कि सभी धर्म के लोग होते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दशहरा हमें सिखाता है कि अच्छाई हमेशा बुराई को मात देती है और प्रकाश हमेशा अंधेरे पर विजय प्राप्त करता है। हर उम्र के लोग इस मेले का लुत्फ उठाने के लिए यहां उपस्थित होते हैं। बच्चे इस आयोजन का सबसे ज्यादा इंतजार करते हैं और अपने माता-पिता से आतिशबाजी को देखने के लिए ले जाने की जिद करते हैं। वे आतिशबाजी देखते हैं और आश्चर्यजनक दृश्यों का आनंद उठाते हैं।

वन्य जीव और भारतीय संस्कृति में अटूट रिश्ता, वन्य जीव प्राणियों की प्राकृतिक संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका-  कवंर पाल

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली/यमुनानगर – 6 अक्तूबर :

            छछरौली के महा विद्यालय में आयोजित किया गया राज्य स्तरीय वन्य जीव सप्ताह, मंत्री कंवर पाल ने किया शुभारम्भ, प्रदर्शनी का किया अवलोकन। 

            हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कवंर पाल ने कहा कि वन्य जीव और भारतीय संस्कृति में एक अटूट रिश्ता है वन्य जीव प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनसे यहां प्रकृति के सौंदर्य में वृद्धि होती है वहीं यह कई वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार भी है।

            मंत्री वीरवार को छछरौली के राजकीय महा विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय वन्य जीव सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने इससे पहले वन्य प्राणियों पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति एक अनूठी संस्कृति है ऐसी संस्कृति जिसकी मिसाल दुनिया में कहीं भी नहीं मिलती है अहिंसा परमो धर्मा और जियो और जीने दो के सिद्धांतों को हमें मां की गोद में ही सिखाना शुरू कर दिया जाता है दुनिया आज जीव जंतु संरक्षण की बात कर रही है लेकिन सच पूछो तो हमारे लिए यह कोई नई बात नहीं है हमारे ऋषि-मुनियों ने हमें जीव संरक्षण का उपदेश दिया यही उपदेश पीढ़ी दर पीढ़ी चल रहा है और उसे हम बखूबी आज भी निभाते आ रहे है। 

                प्रधान वन सरंक्षक हरियाणा जगदीश चंद्र ने कहा कि हरियाणा में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है और प्रदेश के साथ-साथ देश भर में वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है। वन्यजीवों को सुरक्षित करने के लिए आम लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने के लिए यह वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने और वन्यजीवों को संरक्षित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

            मुख्य जीव प्रति पालक हरियाणा विनीत कुमार गर्ग ने कहा कि पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में गिद्धों का बड़ा भारी योगदान है व मरे हुए मवेशियों को खाकर पर्यावरण में दुर्गंध और बीमारी फैलने से बचाते हैं गिद्धों की कम होती संख्या को बढ़ाने हेतु हरियाणा के पंचकुला में बीड़ शिकारगाह  में वर्ष 2001 से जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र कार्य कर रहा है आज जटायु संरक्षण पर प्रजनन केंद्र में 378 गिद्ध है । इस केंद्र में  प्रजनित गिद्धों को माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के कर कमलों द्वारा नवंबर 2015 को सॉफ्ट रिलीज संपन्न हुई। 

            वन एवं वन्य जीव विभाग की मुख्य पब्लिसिटी व ट्रेनिंग अधिकारी सरोज पँवार ने माननीय मुख्य अतिथि को प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला वन मण्डल अधिकारी सूरज भान ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर किया गया। माननीय मुख्य अतिथि कंवरपाल ने महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। मंच का संचालन रंग कर्मी राजीव रंजन ने किया। 

ये रहे उपस्थित :

             इस कार्यक्रम में प्रधान वन सरंक्षक हरियाणा जगदीश चंद्र्र, मुख्य जीव प्रति पालक हरियाणा विनीत कुमार गर्ग, आईएफएस एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एमएल राजवंशी, आईएफएसएस सीसीएफ एस.नारायणन, टीपी सिंह , डिप्टी चीफ वाइल्ड लाइफ पंचकूला श्यामसुंदर कौशिक, एडिशनल पीसीसीएफ विवेक सक्सेना , जी रमन,एमएस मलिक सीसीएफ वाइल्ड लाइफ, जिला वन अधिकारी सूरज भान, राजकीय महाविद्यालय छछरौली के प्राचार्य  संजीव कुमार, जिला वन्य प्राणी अधिकारी श्याम सुंदर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,भाजपा मंडल अध्यक्ष छछरौली कल्याण सिंह, मंडल अध्यक्ष जगाधरी विपुल गर्ग, बलविंदर चेयरमैन मुजाफ़त, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामजतन दमोली, कैलाश चंद शर्मा, मीडिया प्रभारी कपिल मित्तल,पूर्व सरपंच ओमकार देवधर, बिरम सिंह लाकड़, रविंदर कलेसर  सहित विद्यालय के छात्र,छात्राएं व सैंकडो की संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पैंटिंग व क्वींज  प्रतियोगिता  में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित

मंत्री ने कार्यक्रम में पानीपत से आई हुई टीम ने वन प्राणी के साथ रहना सीखना होगा पर नाटक प्रस्तुत करने पर, पैंटिंग प्रतियोगिता में अंजलि को प्रथम, सार्थक को द्वितिय, सिमरन को तृीतय स्थान तथा क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम आने पर दानिशली को प्रथम, नितिन को दूसरा व सुमित को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

युवा रंग कर्मी विकल्प की बेहतर प्रस्तुति पर मंत्री ने खुश होकर दिए 1100 रुपये, अन्य प्रतिभागियों को भी 11 हजार रुपये से किया सम्मानित

            इस मौके पर युवा रंग कर्मी विकल्प ने प्रकृति पर आधारित एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया जिस पर खुश होकर मंत्री ने 1100 रुपये, वहीं राजकीय महा विद्यालय के विद्यार्थियों ने भंगड़ा व स्वागत गीत प्रस्तुत किया इस पर खुश होकर मंत्री ने 11 हजार रुपये सम्मान पूर्वक दिए। 

कालेज के प्रिंसीपल संजीव कुमार को मंत्री ने किया सम्मानित, वन सरंक्षण नियम 2022 पर आधारित एक पुस्तिका का किया विमोचन

इस कार्यक्रम में मंत्री ने वन सरंक्षण नियम 2022 पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में कालेज के प्राचार्य संजीव कुमार का अहम योगदान होने पर उन्हें भी सम्मानित किया

डी ए वी कॉलेज में हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर – 06 अक्तूबर :

            डीएवी  गर्ल्स कॉलेज में गांधी स्टडी सेंटर की ओर से मनाये जा रहे अहिंसा सप्ताह के अंतर्गत इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीनू जैन ने की ! प्रतियोगिता का विषय गांधी जी का व्यक्तित्व एवं मातृत्व था !

            बच्चों ने इस भाषण प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उपस्थित प्राचार्य डाॅ मीनू जैन ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होने कहा कि गांधी जी की तरह सत्यमार्ग पर चलते हुए आगे बढ़ना है और मजबूत बनना है।

            उन्होंने कहा कि गांधी जी के जीवन से हमें स्वरोजगार, अहिंसा, सत्य, स्वच्छता एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव आदि गुणों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  बीए द्वितीय वर्ष की अंजलि, द्वितीय स्थान  बीए द्वितीय वर्ष की रूकसार, तृतीय स्थान बीए प्रथम वर्ष की  तनु ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कनवीनर नीलम काम्बोज, डाॅ इंदू नारंग, डॉ दीपिका घई, डाॅ प्रदीप कुमार एवं कोमल उपस्थित रहे। 

के. एस. खरबंदा बने सीनियर सिटीजन सोशल वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर – 06 अक्तूबर :

            शास्त्री कालोनी कम्यूनिटी सैंटर के सभागार में सीनियर सिटीजन सोशल वैलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक केवल कृष्ण खरबंदा ने की तथा संचालन महामंत्री हरीश कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूर्व प्रधान जी. एस. राय के निधन पर मौन रख कर उनकों श्रद्धांजलि दी।

            संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान राजेन्द्र कुमार ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आज से लगभग 11 वर्ष इस संस्था की स्थापना की गई। संस्था में बुद्धिजीवियों का आगमन होता रहा और संगठन मजबूत बनता चला गया। संस्था में सभी प्रकार के धार्मिक व सामाजिक कार्य किये जाते रहे और इस प्रकार संस्था का कारवां आगे बढ़ता रहा। उन्होंने बताया कि संस्था में लगभग 70 सदस्य एक गुलदस्ते की तरह महक रहा है।

            इसमें विशेष बात यह रही की बैंक, शिक्षा संस्थाओं, सरकारी विभाग, व्यापारी व अन्य कई वर्गों से सेवानिवृत सदस्य जुड़ गये है। इस अवसर पर प्रधान पद के लिये केवल कृष्ण खरबंदा का नाम प्रस्तावित किया गया और सर्व सम्मिति से उन्हें प्रधान चुना गया। इसके अतिरिक्त सीनियर वाईस प्रैसिडेन्ट के पद पर राजेन्द्र कुमार, महामंत्री पद के लिये हरीश कुमार, लीगल एडवाईज़र के पद पर बी. एस. बांगा और कोषाध्यक्ष के पद पर रमेश गोयल को नियुक्त किया गया।

            खरबंदा ने कहा कि उन्होंने जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह निष्ठा व ईमानदारी से पालन करेगें और संस्था के विकास व बुजुर्ग भाईयों के उत्थान के लिये कार्य करेगें। इस अवसर पर सत्पाल मेहता, नरेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश, दीना नाथ अरोड़ा, महेन्द्र गोयल, विनोद गुप्ता, रमेश गोयल, बी. एस. बांगा आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

चाइल्ड लाइन टीम ने दान उत्सव  डी.सी.पी.यू.टीम के साथ मनाया 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  6 अक्तूबर  :

            चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन फरीदकोट की टीम ने जैतो में दान उत्सव का पांचवा दिन डी.सी.पी.यू. टीम के साथ भीख मांग रहे बच्चे और कूड़ा कबाड़ उठाते बच्चो को चैकिंग करके  मनाया गया।इस दौरान जैतो बाजार में भीख मांग रहे बच्चे और कूड़ा कबाड़ उठा रहे बच्चो को लेकर चैकिंग की गई।इस दौरान वहा पर एक बच्ची कूड़ा कबाड़ उठाते रेस्क्यु किया गया।

            बच्ची को रेस्क्यु करके उसकी काउंसलिंग की गई और माता पिता और घर का पता किया गया।बच्ची के घर टीम ने विजिट की ओर बच्ची और उसके माता पिता के जरूरी दस्तावेज़ चेक किए गए।बच्ची और उसके माता पिता को सीडब्ल्यूसी चेयरमैन के सामने पेश किया गय और कागज़ी कार्रवाई पूरी की सी.डब्ल्यू.सी. चेयरमैन जी के आदेश अनुसार बच्ची को उसके परिवार को सपुर्द किया गया।उसके बाद यहां पर चाइल्ड लाइन सेंटर कोऑर्डिनेटर सोनिया रानी ने बच्चों को और उनके माता पिता को दान उत्सव के महत्व के बारे में बताया।सबको बताया गया के यह सप्ताह दान का सप्ताह है।

            किसी गरीब के बच्चे की मदद करके उसको खाना देकर,कपड़े देकर ,पढ़ाई में मदद करके ,खुशियां बटोर सकते हो।चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर क्षेत्रीय लोगों को  बताया के दान उत्सव 2 से 8 अक्तूबर तक मनाया जाता है। उनको बोला गया कि उनके पास कोई भी ऐसी वस्तु जैसे अच्छे पहनने लायक कपड़े, बच्चों के खिलौने,किताब, कॉपी दान उत्सव में दान करें।

            ऐसे हजारों बच्चे जो गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं उनके पास पढ़ने के लिए किताबें कापी और खेलने के लिए खिलौने और पहनने के लिए अच्छे कपड़े नहीं है।संस्था ऐसे बच्चों को उनके क्षेत्र में जाकर दान उत्सव में आई वस्तुओं को वितरित करेंगे।सभी को दान देने के लिए प्रोत्साहित किया।दान उत्सव के अवसर में रोशन लाल गांव सुखन वाला  की तरफ से जरुरत मंद बच्चो के लिए स्टेशनरी का समान भेजा गया।इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चो को पढ़ाई के लिए स्टेशनरी बांट कर कर दान उत्सव भी मनाया।इस दौरान लोगो और बच्चो के चाइल्ड लाइन 1098 नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई वहा पर मौजुद लोगो को बच्चो को पढ़ाई के लिए जागरुक किया गया और बच्चो को अच्छे सपर्श और बुरे सपर्श के बारे में जागरुक किया गया।

            अंत में जरूरत मंद बच्चो की मदद की लिए  रोशन लाल गांव सूखन वाला का तह दिल से शुक्रिया किय।इस अवसर पर सेंटर कोऑर्डिनेटर सोनिया रानी, टीम मैंबर पलविंदर कौर,विकेश कुमार, मनीष कुमार और ज़िला बाल सुरक्षा यूनिट टीम से काउंसलर मालती जैन, आउटरीच वर्कर नेहा,और गुरभेज सिंह भी उपस्थित थे।

मोदी ने मैसूर दाशरा के जश्नों की झलकियां की सांझा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  6 अक्तूबर  :

            प्रधान मंत्री कार्यालय ने वीरवार को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर दाशरा समारोह की झलकियां सांझा की हैं और मैसूर के लोगों की अपनी संस्कृति और विरासत को सुंदर तरीके से संरक्षित करने की प्रतिबद्धता की सराहना की है। प्रधान मंत्री मोदी ने 2022 योग दिवस के अवसर पर सबसे हाल की मैसूर यात्रा की यादों को याद किया।

            एक नागरिक के ट्वीट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि “मैसुर दशरा शानदार है। मैं मैसूर के लोगों की उनकी संस्कृति और विरासत को इतनी खूबसूरती से संरक्षित करने के लिए सराहना करता हूं। मेरे पास अपनी मैसूर यात्रा की यादें हैं, जो सबसे हाल ही में 2022 योग दिवस के दौरान हुई थी।

            कैप्टन – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांझा की झलकियां।

विधायक अमोलक ने जलाया पुतला, दशहरा मेला देखने उमड़ी भीड़ 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  6 अक्तूबर  :

            श्री रामाकृष्ण ड्रामेटिक क्लब जैतो ने स्थानीय रामलीला मैदान में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि जैतो के आप विधायक अमोलक सिंह, विशिष्ट अतिथि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जैतो हरसिमरन सिंह मल्होत्रा, आम आदमी पार्टी  के वरिष्ठ नेता सतपाल डोड व  राजिंदर गोयल कोटकपुरा थे।

            इस मौके पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच सचिव संदीप शर्मा टोनी व सोनू सूरी ने मंच सचिव की भूमिका निभाई। इस मौके पर तहसीलदार जैतो लवप्रीत कौर, डी.एस.पी. जैतो, अवतार सिंह (राज), इंस्पैक्टर मनोज कुमार  एस.एच.ओ. जैतो, थाना बाजखाना के एस.एच.ओ. चमकौर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह बाबा, पार्षद तुलसी राम बांसल, पार्षद डा. हरीश चंद्र गोयल, आप के जैतो के अध्यक्ष अशोक गर्ग आदि उपस्थित थे। 

            इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अमोलक सिंह ने क्लब को आर्थिक सहायता दी। क्लब ने मुख्य अतिथि विधायक अमोलक सिंह, विशिष्ट अतिथियों, समर्थकों व कलाकारों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक अमोलक सिंह और विशिष्ट अतिथियों ने रावण के पुतले को आग लगाई।

            इस अवसर पर श्री राम कृष्ण ड्रामेटिक क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट सतीश कुमार ‘भीरी’, अध्यक्ष अमन बांसल, संरक्षक सुरिंदर गोयल भूची, उपाध्यक्ष अनिल मित्तल ‘टोनी’, सचिव नरेश मित्तल, निदेशक मास्टर सुरिंदर लूंबा, निर्देशक विक्की सदावर्तिया, संगीत निर्देशक सोनू वर्मा व संगीत निर्देशक विक्की सदावर्तिया, कोषाध्यक्ष कमल किशोर गुप्ता, पी.आर.ओ.संदीप लूंबा,ग्राउंड इंचार्ज अशोक कुमार गर्ग, पंडाल ड्यूटी इंचार्ज नानी गोयल, स्टेज सेक्रेटरी संदीप शर्मा टोनी, सोनू सूरी, सोनू लूंबा और पंकज जिंदल, स्वागत समिति के नेता टोनी डोड व दर्शन चौधरी, राम अवतार वर्मा, टिक्कू ढल्ला, पाला रावण, मानक शाह शर्मा, सुनील कुमार फैटी (सोनू), नरेश शिवा, स्टोर कीपर सुदर्शन गोयल कुक्कू और गणेश कुमार डोला, डागर कांत शर्मा, बब्बू नगीना, मोनू लूंबा, एडवोकेट उमाशंकर शंकर शर्मा व अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में लोग दशहरा देखने के लिए उमड़े हुए थे जिन्होंने ने दशहरा मेले का खूब का आनंद लिया। अंत में श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब जैतो के अध्यक्ष एडवोकेट सतीश कुमार ‘भीरी’, अध्यक्ष अमन बांसल और पी.आर.ओ. संदीप लूंबा ने अतिथियों, कलाकारों, सहयोगी सज्जनों और शहरवासियों व पुलिस को धन्यवाद दिया।

rashifal

राशिफल, 06 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 06 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

06 अक्तूबर 2022 :

कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 अक्तूबर 2022 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 अक्तूबर 2022 :

अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 अक्तूबर 2022 :

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। यदि आप नई जानकारी और क्षमताएँ विकसित करने की थोड़ी ज़्यादा कोशिश करेंगे, तो आपको बहुत लाभ होगा। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 अक्तूबर 2022 :

सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। अगर आप अपना नज़रिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 अक्तूबर 2022 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 अक्तूबर 2022 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 अक्तूबर 2022

क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। आपको आश्चर्य में डालते हुए आपके बचाव में आपका भाई आगे आएगा। आपको एक-दूसरे की ख़ुशी के लिए आपसी सहयोग और साथ में मिलकर काम करने की ज़रूरत है। याद रखें कि सहयोग जीवन का केंद्र-बिंदु है। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 अक्तूबर 2022

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

06 अक्तूबर 2022:

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 अक्तूबर 2022

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 अक्तूबर 2022

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 06 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 06 अक्टूबर 22 :

नोटः आज प्रातः 8.28 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

भरत मिलाप

 नोटः आज पापांकुशा एकादशी व्रत है। और भरत मिलाप है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आश्विऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी प्रातः 09.41 तक है, 

वारः गुरूवार।  

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः धनिष्ठा सांय 07.42 तक है, 

योगः शूल रात्रिः 02.20 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक

सूर्योदयः 06.18, सूर्यास्तः 05.57 बजे।

प्रशांत किशोर का दावा- नीतीश कुमार ने दिया जेडीयू अध्यक्ष बनने का ऑफर

            प्रशांत किशोर फिलहाल जन सुराज अभियान के तहत बिहार में 3500 किलोमीटर की पदयात्रा निकाल रहे हैं। पटना से लगभग 275 किलोमीटर दूर पश्चिम चंपारण जिले के जमुनिया गांव में पीके ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा, “नीतीश मुख्यमंत्री बनके बहुत होशियार बन रहे हैं। 2014 में (लोकसभा) चुनाव हारने के बाद दिल्ली आकर उन्होंने कहा था कि हमारी मदद कीजिए। महागठबंधन बनाकर (2015 बिहार विधानसभा चुनाव) में हमलोगों ने उनको जिताने में कंधा लगाया, अब बैठकर (मुख्यमंत्री बनकर) हमें ज्ञान दे रहे हैं । अभी 10-15 दिन पहले बुलाकर बोले कि हमारी पार्टी का नेतृत्व कीजिए, हमने कहा कि अब यह नहीं हो सकता है।”

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/पटना : 

            प॰चंपारण के जमुनिया में जन सुराज पदयात्रा के चौथे दिन प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सार्वजनिक मंच पर नीतीश कुमार के कमरे की बात सार्वजनिक कर दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डर्टी पॉलटिक्‍स राजनीति की पोल खोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे घर पर बुलाया था अपना उत्तराधिकारी बनने का प्रलोभन दिया था। उन्‍होंने कहा कि “वो ये सब क्‍या कर रहे हैं आओ पार्टी संभालो।”  ये बात प्रशांत किशोर ने अपनी चौथे दिन की पद यात्रा के दौरान चंपारण में कही।

            उन्‍होंने कहा कि वो एक साल के भीतर गांवों के उन लोगों को वापस बिहार लाएंगे जो बिहार से बाहर नौकरी के लिए गए हुए हैं। उन्‍होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार आप उसे वो‍ट करिएगा जो आपके बेटी और पत्‍नी को रोटी दे। जो रोजगार दे और आपके अपनों को जो बाहर काम कर रहे हैं, उन्‍हें वापस बिहार बुलाए।

            उन्होंने नीतीश कुमार पर अपना प्रहार जारी रखते हुए कहा, 2014 में (लोकसभा) चुनाव हारने के बाद दिल्ली आकर उन्होंने कहा था कि हमारी मदद कीजिए। महागठबंधन बनाकर (2015 बिहार विधानसभा चुनाव) में हमलोगों ने उनको जिताने में कंधा लगाया, अब बैठकर (मुख्यमंत्री बनकर) हमें ज्ञान दे रहे हैं । अभी 10-15 दिन पहले बुलाकर बोले कि हमारी पार्टी का नेतृत्व कीजिए, हमने कहा कि अब यह नहीं हो सकता है।” आईपैक  के संस्थापक किशोर ने कहा, “मैं एक डॉक्टर का बेटा हूं, देश भर में अपनी योग्यता साबित करने के बाद अपने गृह राज्य में काम करने की कोशिश कर रहा हूं।

            किशोर को 2018 में कुमार द्वारा जदयू में शामिल किया गया था और वह कुछ ही हफ्तों में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए थे। हालांकि सीएए-एनपीआर-एनआरसी विवाद को लेकर कुमार के साथ तकरार के कारण कुछ साल से भी कम समय में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। जदयू नेताओं ने प्रशांत किशोर के नवीनतम बयान पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है पर किशोर का यह गुस्सा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा उनकी फंडिंग के स्रोत पर सवाल उठाने के एक दिन बाद आया। 

            किशोर ने नाराजगी भरे लहजे में कहा, जो लोग जानना चाहते हैं कि मुझे पैसा कहां से मिल रहा है, उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी तरह मैंने दलाली नहीं की है। अपनी बुद्धि से दस साल काम किए हैं। किशोर ने कहा, बडे़-बडे़ नेता उनके पास इस बात के लिए आते थे कि चुनाव कैसे जीतेंगे। इसके लिए कुछ पैसा ले लीजिए । मेरी मदद कीजिए । मीडिया वाले मुझे राजनीतिक रणनीतिकार और चुनाव प्रबंधक कहते थे ।

 उन्होंने अपने अभियान को चलाने के लिए उसके आर्थिक स्रोत पर उठाए गए प्रश्न पर कहा, इससे पहले मैंने कभी किसी से पैसा नहीं लिया । लेकिन आज मैं दान मांग रहा हूं। यह वह शुल्क है जो मैं इस आंदोलन के लिए ले रहा हूं, जिसमें हमारे द्वारा यहां लगाए गए तंबू पर खर्च होता है।