प्रधानमंत्री दफ्तर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीमती उमा सचदेव से मुलाकात की। 90 वर्षीया श्रीमती सचदेव ने प्रधानमंत्री को अपने दिवंगत पति कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों की प्रतियां भेंट कीं।ट्वीट की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा कि
“आज मैंने श्रीमती उमा सचदेव जी के साथ एक यादगार बातचीत की। वह 90 वर्ष की हैं और अदभुत जोश एवं आशावाद की भावना से भरी हुई हैं। उनके पति, कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव एक बेहद सम्मानित सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी थे। उमा जी जनरल @Vedmalik1 जी की चाची हैं।”
“उमा जी ने मुझे अपने दिवंगत पति द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों की प्रतियां दीं। उनमें से दो गीता से जुड़ी हैं और तीसरी ‘ब्लड एंड टियर्स’ शीर्षक पुस्तक देश के विभाजन की त्रासद अवधि के दौरान कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव के अनुभवों और उनके जीवन पर इसके प्रभाव का मर्मस्पर्शी वृतांत है।”“हमने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने के भारत के निर्णय पर चर्चा की, जो विभाजन के शिकार उन लोगों के प्रति श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपना जीवन शून्य से दोबारा शुरू किया और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान दिया। ऐसे लोग मानव की दृढ़ता और धैर्य के प्रतीक हैं।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221007-WA0102.jpg819719Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-07 14:54:152022-10-07 14:54:34मोदी ने कर्नल (सेवानिवृत्त) एच.के. सचदेव की पत्नी उमा सचदेव से की मुलाकात
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है जिसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 31अक्तूबर 2022 शाम 5.00 बजे तक कर दी है। आम जनता की जानकारी के लिए है कि नया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल चालू है (https://awards.gov.in/)।
आवेदकों से अनुरोध है कि वे राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in/) पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 के लिए पंजीकरण और आवेदन करें। ://awards.gov.in/)।
यह उन लोगों पर भी लागू होता है जिन्होंने पहले से ही पुराने “पीएमआरपीबी पोर्टल” पर आवेदन किया है। https://nca-wcd.nic.in/।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/bal-puruskar24_202008181068.jpg8271056Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-07 14:48:492022-10-07 14:49:28प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 तक बढ़ाई
सुहागिनों का सबसे प्रिय पर्व करवा चौथ 13 अक्तूबर को चंद्रमा रात्रि लगभग 8.10 से 8.49 बजे के बीच देखा जा सकता हैं।यह चंद्रमा विभिन्न शहरों में अलग – अलग समय पर नजर आएगा लेकिन यह मौसम पर निर्भर रहेगा।
यह जानकारी प्रख्यात ज्योतिषाचार्य दिवंगत पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा ने आज जैतो में दी।
भारत में सनातन धर्मी महिलाएं इस व्रत को दिनभर निर्जल अपने अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही अपना व्रत पूरा करती हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/5-30-1506775053.jpg450600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-07 14:42:112022-10-07 14:42:29करवा चौथ को चंद्रमा 8.10 पर दिखाई देगा
रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित लीला मंचन के अंतिम दिन प्रभु राजतिलक मंचन के मुख्या अतिथि समाजसेवी व नेक स्वभाव के मालिक विशाल डोड व राजीव डोड थे। मुख्य अतिथियों का क्लब के चेयरमैन सतीश भीरी, सरपरस्त सुरेंद्र भुच्ची गोयल, म्यूजिक डायरैक्टर सोनू वर्मा व विक्की सदावर्तिया, डायरैक्टर सुरेंद्र लूंबा,वाइस प्रेसिडेंट ईश्वर जिंदल, दर्शन चौधरी,संदीप पाटिल टोनी, अनिल मित्तल,सचिव नरेश मित्तल, समाज सेवी व पी.आर.ओ. संदीप लूंबा, टोनी डोड, सुनील फैटी,डगर कांत शर्मा, सुरेंद्र कुमार गर्ग आर.ए. आदि ने मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना के उपरांत श्री गणेश व सरस्वती माता की आरती की। इस उपरांत लंका विजय के बाद श्री राम -सीता, लक्ष्मण, भगवान हनुमान आदि अयोध्या नगरी पहुंचे तो मानो खुशियों की बरसात हो गई। एक -एक प्रफुल्लित हो उठा। लीला मंचन पर श्री राम दरबार खूबसूरत ढंग से सजाया गया और और प्रभु राम का राजतिलक विधिविधान से किया और राम राज सिंहासन पर विराजमान हुए। प्रभु राम का राजतिलक मंचन देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
यह दृश्य देखने लायक था। मंच का संचालन संदीप शर्मा टोनी व सोनू सूरी ने बाखूबी से निभाया। श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो के समूह प्रबंधकों , कलाकारों व सदस्यों से दिन -रात राम लीला को सफल बनाने के लिए लगे रहे। इस बीच नगर वासियों ने श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो का आभार व्यक्त किया है जिसने श्री राम जी के जीवन पर आधारित श्री राम मंचन दिखाकर आम जनता में आस्थाभाव पैदा किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221007-WA0090.jpg8781280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-07 14:30:282022-10-07 14:30:50सजा राम दरबार, प्रभु का हुआ राजतिलक, दर्शकों की उमड़ी आस्थाभाव
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिह के मार्गदर्शन में साइबर अपराधो से बचनें हेतु आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है और किसी व्यकित के साथ साइबर अपराध घटित हो जाता है उस बारें में भी किसी प्रकार से बचा जा सकता हेतु जागरुक किया जा रहा है अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर अपराध घटित हो जाता है तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें । इसके अलावा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि साइबर अटैक से बचनें हेतु मजबूत पासवर्ड का भी अहम योगदान होता है जिससे आपका अकांउट सुरक्षित रहते है और हैकर आपके खातें में अटैक करता है तो वह आपके अकांउट को हैक करनें में विफल हो जाता है क्यो क्योकि आपनें अपने नेटबैंकिंग, ईमेल,फेसबुक,इन्सटाग्राम इत्यादि अकाउंट को मजबूत पासवर्ड के सुरक्षित रखा हुआ है ।
इसके साथ ही बताया कि अगर आपनें अपनें किसी नेटबैंकिग, ईमेल या अन्य सोशल मीडिया खातें (फेसबुक,इन्सटाग्राम) इत्यादि सरल पासवर्ड जैसें कि 1234567, मोबाइल नम्बर, abcdefgh जो कि कमजोर पासवर्ड की कैटेगरी में आते है जिस कारण आपका अकांउट कभी भी हैक हो सकता है इसलिए अपनें बैंक खातें, ईमेल तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाएं ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रख सकें ।
पासवर्ड में नंबर और चिन्ह (symbol) दोनों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, AbjsE7uG6!@.
पासवर्ड को मजबूत रखने के लिए उसमें कम से कम आठ अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए, aBjsE7uG.
अपने पासवर्ड को रखते समय किसी बेहद सामान्य शब्दों का इस्तेमाल न करें, उदाहरण के लिए, itislocked या thisismypassword.
इसके अलावा पासवर्ड बनाते समय कीबोर्ड पर एक पंक्ति में अक्षरों का इस्तेमाल न करें, जैसे- qwerty या asdfg.
बेहद सरल पासवर्ड जैसे 1234567 या abcdefgh बिल्कुल न रखें.
अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसे अपने परिवार या जन्म की तारीख से न जोड़ें, जैसे- Ramesh@1967.
अपने पासवर्ड में अपरकेस (बड़े) और लोअरकेस (छोटे) दोनों तरह के अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए, aBjsE7uG.
इसके अलावा बताया कि आज के युग में हर व्यकित के उसके अलग -2 बैंक खाता, सोशल मीडिया अकाऊंट,ईमेल आईडी के पासवर्ड होते है ऐसें कुछ व्यक्तियो को तो अपनें ईमेल या सोशल मीडिया अकाऊंट के जैस फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि का पासवर्ड भी पता नही होता है इसलिए आपके खातो के मजबूत पासवर्ड के साथ सुरक्षित रखें और अपनें सभी अकाउंट का एक पासवर्ड ना रखें सभी अकाउंट का अलग-2 पासवर्ड रखें ।
हेल्मेट पहनकर चालान के साथ-2 जिन्दगी को भी रखें सुरक्षित – एसीपी ट्रैफिक
पिछले दो महिनों में बिना हेल्मेट 843 महिलाओं के काटे चालान
माह जनवरी से अब तक 11563 लोगो पर बिना हेल्मेट पहननें पर किया जुर्माना
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा जागरुकता के साथ-2 ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें बताया कि यातायात के नियमों की उल्लंघना करके हम खुद के लिए समस्या पैदा कर रहे है और नियमों की पालना करनें में आपकी ही भलाई है क्योकि वाहन चलाते समय एक छोटी से चुक आपको भारी पड सकती है ।
एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि पंचकूला ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने और पीछे बैठी महिला सवारी का भी चालान कर रही है पुलिस नें पिछले दो महिनों में 843 महिलाओं के बिना हेल्मेट का चालान काटें गये है ट्रैफिक पुलिस नें अपील की है कि महिलाएं घर से बिना हेलमेट पहने नहीं निकलें । अगर आप बिना हेल्मेट के सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो गई तो आपका चालान सीधा घऱ पर पहुंचेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकंबदी करके भी बिना हैल्मेल वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है चाहे वह महिला है या पुरुष।
एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार महिलाओं को भी पुरुषों की तरह हेलमेट पहनना अनिवार्य है । छूट सिर्फ उन सिख महिलाओं को है, जो पग पहनती हैं । अन्य सभी का चालान काटा जा सकता है । ट्रैफिक पुलिस नें माह अगस्त में 475 और सितम्बर में 368 चालान किए गये है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस अब तक 11563 लोगो पर बिना हेल्मेट के जुर्माना लगा चुकी है और पिछली सवारी द्वारा भी बिना हेल्मेट के चालान काटे जा रहे है।
इसी के साथ ट्रैफिक एसीपी नें बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं का भी एक प्रमुख कारण है । शराब के नशे में गाड़ी चलाकर चालक खुद के लिए और मार्ग में अन्य वाहनों और पैदल चलने वालों के ख़तरे का कारण बनते है । आमजन से निवेदन है शराब पीकर वाहन ना चलाकर अपनी जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।
जान से मारनें की कोशिश में फायर करनें वालें आरोपी काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा जान से मारनें की कोशश में फायर करनें वालें तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निसार मौहम्मद पुत्र सुखबीर अली वासी गांव गढी कोटाहा रायपुररानी पंचकूला उम्र 22 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित सिकन्दर पाल वासी गांव नारायणपुर रायपुररानी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05.02.2022 को वह अपनें गाव की शादी में अपनें दोस्तो के साथ मौजूद था । वहां पर तीन व्यकित मोटरसाईकिल सवार होकर आएं औऱ तीन लडको नें पीडित के साथ गाली गलौच करनीं शुरु कर दी उसके बाद उनमे से दो लडको नें पिस्टल निकाल हवाई फायर किए औऱ सिर में पिस्टल का बट मारकर जानें से मारनें की धमकीदेकर भाग गए । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 283/323/506/34 तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमला में लाई गई और जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए पाँचवे आरोपी को कल दिनांक 06 अक्तूबर को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-07 14:12:002022-10-07 14:24:48Police Files, Panchkula – 07 October
आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), चण्डीगढ़ ने गाँव हल्लोमाजरा में निःशुल्क एनीमिया कैंप लगाया। एसोसिएशन की स्थानीय अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन पिंक हेल्थ के तहत ये कैंप लगाया गया जिसमें महापौर सरबजीत कौर जग्गा मुख्य अतिथि के तौर पर पधारीं।
लगभग 130 महिलाओं ने इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर आई हुईं महिलाओं को इस रोग के प्रति जागरूक भी किया गया व इसके लक्षणों व इससे बचाव के प्रति भी जानकारी दी गई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221007-WA0003.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-07 14:03:212022-10-07 14:03:51आईएमए, चण्डीगढ़ ने मिशन पिंक हेल्थ के तहत निःशुल्क एनीमिया कैंप लगाया
पृथ्वी पर जल, वनस्पति और जीव जंतुओं का संतुलन स्थापित करना ही जैव विविधता प्रबंधन है : संजय बतरा
डेमोक्रेटिक फ्रंटसंवाददाता, करनाल – 07 अक्तूबर :
वन विभाग द्वारा प्रताप कॉलेज आफ एजुकेशन जुंडला में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन विनीत गर्ग के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजय बतरा सदस्य, जैव विविधता प्रबंधक कमेटी, नगर निगम करनाल द्वारा उपस्थित जनसमूह को अपने उद्बोधन में बताया कि पृथ्वी पर जल, वनस्पति और जीव जंतुओं का संतुलन स्थापित करना ही जैव विविधता प्रबंधन है।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पौधारोपण व दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में बीएमसी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ अनुराधा, जागरूकता और शिक्षा अधिकारी, डॉ प्रिया कुमारी तकनीकी विशेषज्ञ वनस्पति विज्ञान हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड, अंजू रानी ट्रेनी, लाइन डिपार्टमेंट से डॉ. आशिमा, प्रिंसिपल दयाल सिंह कॉलेज करनाल, डॉ. अनुराधा, प्रिंसिपल जुंडला कॉलेज व संजय बतरा सदस्य जैव विविधता प्रबंधक कमेटी, नगर निगम करनाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
वन राजीक अधिकारी अनिल कुमार ने पेड़ों की महिमा और उनसे होने वाले फायदों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन रक्षक हैं। जैव विविधता और पर्यावरण के संतुलन में वनों का अहम योगदान है। जागरूकता व शिक्षा अधिकारी डॉ अनुराधा ने बीडीए एक्ट, बोर्ड के गठन, कार्यप्रणाली व बीएमसी के उत्तरदायित्व के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एचएसबीबी द्वारा जिला स्तर पर पूरे हरियाणा में ट्रेनिंग का एक दौर चेयरमैन की अध्यक्षता में पूरा हो गया है और दूसरा दौर शुरू हो गया है। सभी लाइन डिपार्टमेंट से आए हुए अधिकारियों ने भी अपने अपने भाषण के माध्यम से लोगों से जैव विविधता के संरक्षण की अपील की।
संदीप कुमार जिला समन्वयक करनाल ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में सुनील कुमार जिला समन्वयक कुरुक्षेत्र, रेखा रानी जिला समन्वयक कैथल, सौरभ सिंह, नरेंद्र, नरेंद्र कौर, राजेश कुमार, ममता रानी टी एस जी व करनाल की 38 बीएमसी के 195 सदस्यों ने भाग लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221007-WA0048.jpg8161232Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-07 13:58:232022-10-07 13:58:42पृथ्वी पर जल, वनस्पति और जीव जंतुओं का संतुलन स्थापित करना ही जैव विविधता प्रबंधन है : संजय बतरा
प्रमाण गुणायतन के सौजन्य से आनलाईन भावना योग सैमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भावना योग प्रभारी राजेश भईया जी ने की तथा संचालन दीक्षा ने किया।
श्री मुनि प्रमाण सागर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये कहा कि तुम किसी प्रकार की चेषटा न करो, कुछ सोचो मत और आत्मा को आत्मा में स्थिर रखो, यदि परमध्यान है। उन्होंने कहा कि शुन्य भाव में पहुँच जाना, विचार शुन्य, विकल्प शुन्य, क्रिया शुन्य, वह परमध्यान है जोकि इष्टाइष्ट पदार्थों में राग-द्वेश-मोह मत करो।। जैन ध्यान में योग कि शुद्धि की जगह उपयोग यानि भावों की शुद्धि को महत्व दिया गया है। साधना, एकर अभ्साय, एक ऐसा योग जिसके बल पर हम अपनी आत्मा का निर्मलिकरण कर सके। वर्तमान में एक सिद्धांत विकसित हुआ ला ऑफ अट्रैक्शन जिससे हमारे विचार साकार होते है।
उन्होंने आगे बताया कि थॉट बिकम्स थिंग्स, का हमारा पुराना रुपांतरण है। हम जो भावना भाते है वह होता है, पर्माथ चाहिये, परमात्मा चाहिये, त्याग चाहिये, योग चाहिये यदि तुम आत्मा को पाना चाहते हो तो हर पल ध्यान करों कि मैं आत्मा हूँ, मैं शुद्ध आत्मा हूँ, मैं पवित्र आत्मा हूँ, मैं तो केवल एक आत्मा हूँ, शुद्ध आत्मा और पवित्र आत्मा तो तुम्हारा मन बदलदेगी, जीवन बदल देगी। सोह्म वह तत्व रूप है जो संस्कार को प्राप्त कराती है। उन्होंने आगे कहा कि अपने जीवन को विशुद्ध करने के लिये सामाईक, प्रतिक्रमण, स्तुति, वंदना, स्वाध्याय और प्रत्याख्यान है।
प्रतिक्रमण में दोशों को शोधन है और प्रत्याख्यान में भावी दोशों के प्रति जागरुक्ता है, स्तुति-वंदना में एक प्रार्थना है। प्रतिक्रमण वह सब चीजें बताता है कि मुझे क्या ग्रहण करना है और क्या छोडऩा है। इसमें मुख्य रूप से भावना भाई गई है कि जगत में सब सुखि हों, सबका मंगल हो, सभी पवित्र हों, सभी आनन्द का अभास करें। योग हमारे शारीरिक अंगों को सक्षम बनाता है जिससे शरीर में स्फुर्ति आती है। इस अवसर पर डा. रिचा जैन ने सभी साधकों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में तनिष्क सिंघई, संदेश जैन, नीलम जैन, सलोनी जैन आदि ने कार्यक्रम का सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/1.-H.jpg1093945Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-07 13:46:432022-10-07 13:47:51ऑनलाईन भावना योग सैमिनार का हुआ आयोजन
अपने फैंस को ही अपनी धन दौलत मानने वाले दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का एक बीमारी के बाद 79 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। अरुण बाली हरियाणा तथा विशेष रूप से यमुनानगर से भी बहुत प्यार करते थे। उनके निधन का समाचार सुनते हैं प्रदेश भर के उनके फैंस में शोक की लहर है।
वे समय-समय पर यमुनानगर आते रहते थे। 80 के दशक में उन्होंने यमुनानगर में पंजाबी फिल्म बैसाखी की शूटिंग की थी और तभी से वह यमुनानगर के सिनेमा प्रेमियों के साथ जुड़े हुए थे। दूरदर्शन ने शुरुआती दौर में जब धारावाहिक सूरदास का निर्माण किया था तब उन्होंने उस में मुख्य किरदार निभाया था और आज जब उनका निधन हुआ तब भी उनकी फिल्म गुड बाय जोकि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ है रिलीज हुई।
इस दौरान उन्होंने बड़े से बड़े अभिनेता के साथ काम करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। टीवी धारावाहिक चाणक्य में राजा पोरस की दमदार भूमिका निभाने वाले अरुण बाली ने ना जाने कितने धारावाहिक व कितनी हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया।
यमुनानगर के रहने वाले उनके दोस्त व परिवारिक सदस्य वीरेंद्र त्यागी, राजन दुग्गल, पंकज अरोड़ा, प्रदीप बक्शी, एडवोकेट अंकुश, एडवोकेट सिद्धार्थ त्यागी तथा अन्य उनके बारे में बताते हैं कि उन्हें यमुनानगर से तो बेहद लगाव था जिसके कारण वह यहां होने वाले अपने मित्रों के विभिन्न दुख सुख के कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचते थे। उनके बारे में और अधिक जानकारी देते हुए उनके दोस्त इंडियन मीडिया सेंटर के अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी ने बताया कि अक्सर उनसे उनकी बात होती रहती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह बात करने में असमर्थ हो रहे थे।
उन्होंने बताया कि करीब 4 वर्ष पहले उनके बेटे सिद्धार्थ की शादी में वह यमुनानगर में उनके निवास स्थान पर 4 दिन तक रुके थे और इसके बाद सीधे पंजाब में हो रही फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग पर चले गए थे। इस फिल्म में भी वे अभिषेक बच्चन के साथ काम कर रहे थे। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कुछ समय मार्केटिंग की जॉब की थी और उसी दौरान वह यमुनानगर में तथा पूरा हरियाणा में भी अपने काम के सिलसिले में आते जाते रहते थे। तभी से उनका यमुनानगर के साथ काफी लगाव था। जब कभी भी वह पंजाब में किसी धारावाही किया फिल्म की शूटिंग के लिए भी आते थे तो यमुनानगर के संपर्क में जरूर रहते थे। यमुनानगर के सैकड़ों सिनेमा प्रेमी ऐसे होंगे जो उनसे यमुनानगर में है या फिर कहीं ना कहीं मिल चुके होंगे और उनके स्वभाव से बेहद प्रभावित हुए होंगे।
राजन दुग्गल की बेटी की शादी हो या फिर एडवोकेट सिद्धार्थ त्यागी की या फिर एडवोकेट अंकुश की, ऐसे मौकों पर उनके साथ फोटो खिंचवाने वाले या उनसे मिलने वालों का लगातार जमावड़ा लगा रहता था और वह कभी भी इस बात से परेशान नहीं होते थे। वे कहा करते थे कि यही तो मेरी दौलत है। पंजाबी फिल्म निर्माता-निर्देशक रविंद्र रवि के निर्देशन में बन रही फिल्म कौम के हीरे पार्ट टू में भी उन्होंने चंडीगढ़ में शूट किया तथा उनकी अन्य फिल्मों में भी उन्होंने हरियाणा तथा पंजाब में शूटिंग की। रविंद्र रवि बताते हैं कि अरुण वाली बेहद अच्छे इंसान थे और कभी भी उन्होंने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया। वह तो हमेशा कहते थे कि जो यह लोग उनके चाहने वाले हैं यही तो उनकी असली धन दौलत है यदि यह ना हो तो फिर उनको कौन पूछता है।
अरुण वाली के निधन से केवल यमुनानगर व प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश व दुनिया में शोक की लहर है। वीरेंद्र त्यागी ने बताया कि उनके बेटे अंकुश बाली से जब सुबह फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह मुंबई में ही किया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221007-WA0012.jpg524716Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-07 13:39:382022-10-07 13:39:52अभिनेता अरुण बाली अपनी फिल्म गुड बाय की रिलीज से कुछ समय पहले ही कर गए गुड बाय
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में ‘इंवेस्टेचर सेरेमनी’ के अन्तर्गत जूनियर विद्यार्थी परिषद् का गठन किया गया। इस अवसर की अध्यक्षता यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं विख्यात शिक्षाविद् डॉ० एम० के० सहगल ने की। सर्वप्रथम माँ सरस्वती और गणेश जी की आराधना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्ज्वलित किया।
मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० एम० के० सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि जूनियर विद्यार्थी परिषद के गठन का उद्देश्य बचपन से ही छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है| जिम्मेदारी देने से उनमें एक दूसरे के प्रति कर्तव्य भावना, सहानुभूति एवं परस्पर सद्भावों को बढ़ावा मिलता है। इससे विद्यार्थी स्वयं अनुशासित रहते हुए दूसरों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित कर सकते है। डॉ० सहगल ने चुने हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें अपने कार्य को दृढ़ता से सम्पन करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल ने हैड गर्ल अनुष्का और हैड बॉय हर्षुल को बैज और सैशे पहनाकर उनका स्वागत किया एवं परिषद् के सभी पदासीन विद्यार्थियों को भी बैज और सैशे पहनाये गये। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ स्तर का कार्य करने के लिए प्रतिज्ञा ली। डॉ० रजनी सहगल ने कहा कि हैड गर्ल और हैड बॉय स्कूल की आन मान और शान होते हैं। ऐसे ही विद्यार्थी जीवन में बुलन्दियों तक पहुँचते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों का सम्बोधित करते हुए उन्हें अनुशासन की महत्ता, समय का सदुपयोग, स्वच्छता व सजगता जैसे विषयों की गूढ़ता से विद्यार्थियों का अवगत कराया जिससे परिषद् के सभी कप्तान और सचिव ने इनके महत्व को बखूबी समझा। प्रधानाचार्य रविंदर सिंह वधवा ने परिषद् में चुने विद्यार्थियों का परिचय कराया और उनकी कर्तव्य भावना को रेखांकित किया एव बताया कि इस परिषद् के गठन के लिए सभी अभ्यर्थिओ का सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के उपरांत साक्षात्कार भी लिया गया, तदुपरांत मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर डॉ एम के सहगल, डॉ० रजनी सहगल, आर॰सी॰ शर्मा , रविंद्र सिंह वधवा, गगन बजाज, ब्रह्म कांति शर्मा, सुमन यादव, पिंकी बंसल, एवं सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221007-WA0008.jpg5881280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-07 13:29:262022-10-07 13:29:47सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में जूनियर विद्यार्थी परिषद् का गठन हुआ
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.