मान सरकार द्वारा कर्मचारियों को पक्का करने का वादा छह महीनों में पूरा: हरजोत सिंह बैंस  

  • बतौर शिक्षा मंत्री 3 महीनों में लम्बे समय से चली आ रही कर्मचारियों की माँग को पूरा किया  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब सरकार द्वारा आज एक और मील पत्थर स्थापित करते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग में काम करने वाले कच्चे अध्यापकों को पक्का करने सम्बन्धी नोटिफिकेशन ‘पॉलिसी फॉर वैलफेयर ऑफ एडहॉक, कॉन्ट्रैक्चुअल, टैम्परेरी टीचर (नेशन बिल्डर) एंड अदर एम्पलॉयज़ इन स्कूल एजुकेशन डिपार्टमैंट’ जारी कर कर्मचारियों को पक्का करने सम्बन्धी किया वादा छह महीनों में पूरा कर दिया है, यह प्रगटावा आज यहाँ स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज यहाँ किया।  


      इस नोटिफिकेशन के साथ शिक्षा विभाग में 8,736 अध्यापक और नॉन-टीचिंग स्टाफ की सेवाएं रेगुलर हो जाएंगी।  


             स. बैंस ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा कच्चे मुलाजिमों के साथ वादा किया था कि पार्टी की सरकार बनने के उपरांत कच्चे मुलाजिमों को छह महीनों में पक्का करने का वादा किया था, जिसको हमारी सरकार ने साढ़े पाँच महीनों में ही पूरा कर दिया था।  


             उन्होंने कहा कि जब पिछली सरकारों को सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों की ज़रूरत थी तो उन्होंने इन अध्यापकों की भर्ती की थी और लम्बे समय तक इनका शोषण किया।  


             उन्होंने कहा हमारी पार्टी के नेता जिनमें स. भगवंत सिंह मान और राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल भी इन अध्यापकों की माँगों का समाधान करवाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शनों में शामिल हुए थे और पंजाब विधान सभा के चुनाव से पहले हमारी पार्टी ने गारंटी दी थी कि इन अध्यापकों को पहल के आधार पर पक्का किया जाएगा।  


            स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने अपना वादा छह महीनों में पूरा कर दिया है और यह विभाग मुझे तीन महीने पहले ही मिला था और मैं मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का शुक्रगुजार हूँ कि उन्होंने मेरा सबसे बड़ा मसला हल कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इन अध्यापकों को बहाने लगाकर दो बार पक्का करने का ऐलान किया, परन्तु ज़मीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ।  


             उन्होंने कहा कि हमने सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर आज यह नोटिफिकेशन जारी किया है और इस फ़ैसले को यदि कोई कोर्ट में चुनौती देता है तो इसको बचाने के लिए सर्वोच्च अदालत तक लड़ाई लड़ेंगे।  


            उन्होंने कहा कि अब हम जल्द कंप्यूटर अध्यापकों की पुरानी माँग को पूरा करने जा रहे हैं।  
इसके बाद अध्यापकों के हित में ट्रांसफर पॉलिसी तैयार हो चूकी है और जल्द ही पोर्टल खोले जा रहे हैं।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सभी हितधारक

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 07 अक्तूबर

            मैं यह सूचित करने के लिए लिखता हूं कि मुझे पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अवैध गतिविधियों के बारे में पता चला है और एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार के रूप में, इन गतिविधियों के बारे में हितधारकों को अवगत कराना मेरा कानूनी और नैतिक कर्तव्य है।

            पिछले हफ्ते या दस दिनों से, मुझे पंजाब में क्रिकेट प्रेमियों और कई हितधारकों से कई शिकायतें मिल रही हैं कि वर्तमान राष्ट्रपति के तहत पीसीए बहुत सारी अवैध गतिविधियों का सहारा ले रहा है जो पारदर्शिता और क्रिकेट प्रशासन की भावना के खिलाफ है। मुझे पता चला कि कल इस संबंध में लोकपाल के पास शिकायत दर्ज कराई गई है।

            मामले की जड़ यह है कि पीसीए अपने पक्ष में संतुलन को झुकाने के लिए मतदान के अधिकार वाले लगभग 150 सदस्यों को शामिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है और ये प्रेरण शीर्ष परिषद / सामान्य निकाय की सहमति के बिना या मुख्य सलाहकार से परामर्श किए बिना किए जा रहे हैं। इसलिए, ये बीसीसीआई के संविधान, पीसीए के दिशा-निर्देशों और खेल निकायों के प्रशासन में पारदर्शिता और नैतिक मानदंडों के उल्लंघन के खिलाफ हैं। अपनी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए वे पीसीए की औपचारिक बैठकें आयोजित नहीं कर रहे हैं, और सभी निर्णय अपने आप ही ले रहे हैं जो उनके स्वार्थी उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं।

            पीसीए के हित में और नैतिकता, वैधता और पारदर्शिता के हित में, अनुरोध करें कि मुख्य सलाहकार के परामर्श के बिना और शीर्ष परिषद / सामान्य निकाय की सहमति के बिना मतदान के अधिकार के साथ नए सदस्यों को शामिल करने सहित ऐसी सभी अवैध गतिविधियों को किया जाना चाहिए। तुरंत रुक गया। यह पीसीए की अखंडता को बहाल करेगा।

खालसा कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित

  • वंशिका बनी मिस फ्रेशर तो जश्मनी बने मिस्टर फ्रेशर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली :

            मोहाली के  खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में  विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

 
            आगाज नामक कार्यक्रम में आयोजित मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर बीए छात्रा वंशिका व मिस्टर फ्रेशर बीसीए के छात्र जश्मनी को चुना गया जबकि मिस चार्मिंग बीए प्रथम वर्ष की दीक्षा बनी व मिस्टर हैंडसम एम.एससी.  प्रथम वर्ष के छात्र करण बने। इस प्रतियोगिता में कॉलेज की लेक्चरर हरलीन बावा मान व हरविंदर कौर ने जज की भूमिका निभाई।


            फ्रेशर्स पार्टी के दौरान सीनियर व जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को समां घंटों बांधे रखा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा गीत, डांस, बॉलीवुड सॉन्ग, भंगड़ा इत्यादि की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।


            कॉलेज में आयोजित अन्य इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित जीवन सफलता के लिए महत्वपूर्ण तथ्य है। इसलिए वे हर स्थिति में अनुशासन का सदा ही पालन करें। उन्होंने कहा कि कॉलेज में रैगिंग पर पूरी तरह से रोक है। सीनियर्स विद्यार्थियों को अपने जूनियर्स की हर प्रकार से सहायता करनी चाहिए और आपसी मेल मिलाप और एकता के साथ रहना चाहिए। इस दौरान उनके साथ कॉलेज के अन्य लैक्चरार्स भी उपस्थित थीं।

लोक निर्माण मंत्री ने तरस के आधार पर 15 उम्मीदवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र

  • हरभजन सिंह ईटीओ ने नये भर्ती हुए उम्मीदवारों को दी बधाई
  • मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध
  • विभाग में 403 और भर्तियां जल्दः कैबिनेट मंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़:

            लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने आज लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू. डी.) में 15 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुये कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। यह नौकरियाँ तरस के आधार पर ग्रेड-3 और ग्रेड-4 के पदों के लिए दीं गई हैं।


            मंत्री ने नये भर्ती हुए उम्मीदवारों को बधाई देते हुये उनको राज्य के लोगों की पूरी तनदेही और इमानदारी के साथ सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

            मंत्री को इस संबंधी अवगत करवाने कि कुछ उम्मीदवार अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं, उन्होंने उम्मीदवारों को आगे अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए भी प्रेरित किया।

            कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।


            उन्होंने बताया कि 201 जूनियर इंजनियर (सिवल), 184 जूनियर क्राफ्टसमैन और 18 जूनियर इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल) समेत कम से कम 403 मुलाजिमों की भर्ती की प्रक्रिया मुकम्मल कर ली गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही उनको नियुक्ति पत्र सौंपने जा रही है।


            ज़िक्रयोग्य है कि लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की तरफ से विभाग में तरस के आधार पर नौकरियों से सम्बन्धित सभी बकाया मामलों को पहल के आधार पर निपटाया गया है। विभाग में अब तक 33 उम्मीदवारों को तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं

आल इंडिया सुदामा कप में दिल्ली की निधि की जीत से रोमांच जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 07 अक्तूबर :

            महिला वर्ग के 35 आयु वर्ग के सिंगल फाइनल मुकाबले में दिल्ली की डा.निधी ने चंडीगढ़ की बिन्नी बंसल को 2-1 के अंतर से हराकर ऑल इंडिया सुदामा कप मास्टर्स बैड‌मिंटन चैपियनशिंप के खिताब पर कब्जा किया।

             स्पोट्स काम्पलैक्स मोहाली में खेले गए मुकाबले में बिन्नी ने डा.निधी को पहले सेट में 21-12 से हराकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन दूसरे सेट में डा.निधी ने वापसी करते हुए बिन्नी को 21-17 तथा तीसरे सेट में 21-18 से हरा दिया। महिला वर्ग के डबल्स के 40 आयु वर्ग में दीपिका व रशमी ने नीतू व संध्या की जोड़ी को 21-12 व 21-17 से मात देकर खिताब जीता।

            वूमैंस के 65 आयु वर्ग के सिंगल फाइनल मैच में मंजीत शर्मा ने डा.मधूलिका को 21-13 व 21-11 से हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। पुरषों के 40 आयु वर्ग के डबल्स मुकाबले के पहले सेमीफाइनल में आशीष व हर्षदीप रावत ने मनदीप व सर्बजीत की जोड़ी को 21-13 व 21-16 के अंतर से तथा दूसरे सेमीफाइनल में डा.विक्रम सचदेवा व पंकज बंसल की जोड़ी ने जोत सिंह व ओंकरजीत सिंह को 21-13,20-22 तथा 21-19 से मात देकर फाइनल में जगह सुनिशिचत की।

डड्डूमाजरा पर फोटो प्रदर्शनी में सिटी ब्यूटीफुल के बदसूरत पहलू को सबके सामने लाया गया

  • खूबसूरत माने जाने वाले चंडीगढ़ शहर की ये तस्वीर भी सभी को देखना जरूरी
  • वॉरियर मॉम्स द्वारा आयोजित, प्रदर्शनी में डंपिंग ग्राउंड की तस्वीरें हैं जो इसके आसपास रहने वाले लोगों की दुर्दशा को उजागर करती हैं।

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              शहर भर के कचरे का दिन प्रतिदिन बड़ा होता पहाड़, कचरे के ढेरों से उठती दुर्गंध के बीच जीते समाज और शहर में हाशिये पर रहने वाले लोग, अलग-अलग तरह के कचरे पर पनपने वाले जानवर, ये कुछ ऐसी भयावह तस्वीरें हैं जो शहर के अपने कचरे को समेटे हुए डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड की हैंँ इस खूबसूरत शहर की पर्दे के पीछे की गंदगी को दिखाती अपनी तरह की इस पहली प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया।

              इस प्रदर्शनी का आयोजन पंजाब कला भवन में वॉरियर मॉम्स, मदर्स नेटवर्क फॉर क्लीन एयर द्वारा किया जाता है और इसका उद्घाटन भुलत्थ के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने किया। वॉरियर मॉम्स शहर में हवा और अन्य सभी तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए प्रयासरत एनजीओ है। प्रदर्शनी शुक्रवार (7 अक्टूबर) से 9 अक्टूबर तक सुबह 11.30 बजे से शाम 6 बजे तक विजिटर्स के लिए खुली है। इसमें डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले समुदायों की दुर्दशा को दर्शाने वाले प्रसिद्ध फोटोग्राफर रितेश तकसांडे द्वारा खींची गई कई तस्वीरें हैं।

              खैहरा ने कहा कि कचरा गिराने की जगहों पर सही इंतजाम नहीं होने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है और ऐसे में लैंडफिल और स्वास्थ्य पर उनके प्रभाव के बारे में बातचीत को बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल थी। कचरा जमा करने वाली जगहें इसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है क्योंकि हवा में जारी विषाक्त पदार्थों से श्वसन संबंधी विकार और त्वचा की बीमारियां होती हैं। जिम्मेदार नागरिकों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में, हमें इस डंप से छुटकारा पाने के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन यानि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर मिलकर काम करना चाहिए। और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कहीं और ऐसे डंप न बनाएं जाएं।’’

              उन्होंने कहा कि ये फोटो प्रदर्शनी कचरा प्रबंधन के मुद्दे के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने में काफी अधिक मदद कर सकती है। इन तस्वीरों को चंडीगढ़ के सभी निवासियों या किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा देखा जाना चाहिए, जिसने अभी तक यहां आसपास रहने वाले लोगों की समस्याओं को महसूस नहीं किया है और ना ही उनको ये अहसास हुआ है कि हमारे कचरे का उचित प्रबंधन करना अन्य सभी लोगों के लिए कितना महत्वपूर्ण है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह के लैंडफिल हमारे देश को कई तरह के नुकसाान पहुंचाना बंद करें। इसके लिए हमें सबसे पहले मजबूत योजना बनानी होगी।

              प्रदर्शनी के साथ ही ‘नो योअर राइट्स-अपने अधिकारों को जानें’ अभियान भी शुरू किया जा रहा है जो कि स्थानीय निवासियों को समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सही अधिकारियों के साथ कचरे और प्रदूषण से संबंधित मुद्दों को उठाने में मदद करेगा। इसका उद्घाटन प्रसिद्ध और वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब के एक पूर्व विधायक कंवर संधू द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डड्डूमाजरा, सिटी ब्यूटीफुल का बदसूरत चेहरा है, जिसे कोई भी देखना पसंद नहीं करता है। यहां पर वेस्ट डंप पर एकत्र किए गए कचरे के ढेर शहर के कचरे के प्रबंधन में प्रशासन की सामूहिक विफलता को दर्शाते हैं।

              वॉरियर मॉम्स ने ‘द डर्टी पिक्चर’ नामक एक फोटो प्रतियोगिता भी आयोजित की थी, जिसमें निवासियों से अपने पड़ोस में कचरे की समस्याओं को दर्शाने वाली तस्वीरें साझा करने के लिए कहा गया था। प्रतियोगिता को शानदार प्रतिक्रिया मिली और विजेता प्रविष्टियों को रविवार को राज्यसभा सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘‘इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़ के युवा निवासियों की भागीदारी देखना बहुत उत्साहजनक है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाएं और एक साथ काम करने के लिए अपनी शक्ति के भीतर सब कुछ करें ताकि एक समुदाय के रूप में, हम अपने कचरे का बेहतर प्रबंधन कर सकें।’’

              डड्डूमाजरा निवासी शिमला देवी ने कहा कि ‘‘यदि आप इस कॉलोनी में जाकर सर्वेक्षण करेंगे तो आपको ये पता चलेगा कि यहां हर कोई कचरे के कारण बीमार है। अधिकांश लोगों को कोई न कोई बीमारी लग चुकी है और वे त्वचा की समस्याएं, सांस लेने में परेशानी, बुखार, खांसी आदि से जूझ रहे हैं। इस डंपिंग ग्राउंड से बड़े और बच्चे सभी प्रभावित हैं। हमारी जिंदगी की काफी दुर्दशा हो चुकी है और हालात वास्तव में काफी खराब हो चुके हैं।’’

              प्रदर्शनी का आयोजन करने वाली पंजाब की एक वॉरियम मॉम समिता कौर ने कहा कि ‘‘चंडीगढ़, राजधानी होने के बावजूद भी खराब कचरा प्रबंधन वाले शहरों की श्रेणी में आता है। माताओं के रूप में, हम यह देखकर चौंक गए हैं कि कचरा प्रबंधन चेन का अंत घर पर ही कचरे को अलग अलग करने की प्रक्रिया के बिल्कुल विपरीत है जिसका नागरिक परिश्रम से पालन कर रहे हैं। क्योंकि यहां पर आकर तो सारा कचरा एक साथ ही डम्प कर दिया जाता है। हमारी मुख्य चिंता ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 पर सही तरह से अमल करने के संबंध में है। नगर निगम चंडीगढ़ और नागरिकों द्वारा व्यापक प्रयासों और व्यावहारिक समाधान के लिए इस कचरे के पहाड़ की समस्या को हल करने की आवश्यकता है।

              फोटो प्रदर्शनी के आयोजकों में से एक नवनीत चीमा, पंजाब की एक और वॉरियर मॉम, ने कहा कि ‘‘डड्डूूमाजरा चंडीगढ़ प्रशासन के एक अनाथ बच्चे की तरह लगता है, जिसकी कोई नहीं सुनता है और जहां रहने वाले एक वोट बैंक के तौर पर ही देखे जाते हैं। हर बार चुनाव के समय जहां के लोगों से बार-बार झूठे वादे किए जाते हैं और चुनाव के तुरंत बाद उन वादों और लोगों को भुला दिया जाता है। अधिकारियों द्वारा कचरे का प्रबंधन करने के लिए सीखने के लिए विभिन्न शहरों में जाकर किए जाने वाले स्टडी टुअर्स का कोई वास्तविक परिणाम भी नहीं दिख रहा है। अगर कोई परिणाम होता तो कम से कम यहां पर सफाई प्रबंधन बेहतर होता।’’

              वारियर मॉम्स बीते काफी समय से लगातार डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड का मुद्दा उठाती रही हैं और इस मुद्दे पर चंडीगढ़ नगर निगम को कई बार पत्र भी लिख चुकी हैं।

भगवंत मान सरकार द्वारा ठेके पर रखे 8736 अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी

  • दीवाली का तोहफ़ा देने के लिए अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया
  • भगवंत मान ने अध्यापकों को बधाई देते हुये राष्ट्र निर्माण के लिए जोश और उत्साह के साथ काम करने की अपील की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़:

            पंजाब सरकार की तरफ से हाल ही में रेगुलर किये गए 8736 अध्यापकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुलाकात करके उनका धन्यवाद किया।


            पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सेवाएं रेगुलर करने की लम्बे समय से लटकती आ रही माँग को स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का तह-ए-दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इस मुद्दे पर सिर्फ़ लटकाये रखा परन्तु भगवंत मान सरकार ने सभी रुकावटों दूर करके उनको रेगुलर करने का रास्ता साफ किया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वह इस ऐतिहासिक प्रयास के लिए मुख्यमंत्री के सदा ऋणी रहेंगे।


            इस दौरान मुख्यमंत्री ने अध्यापकों को नोटिफिकेशन की कापी सौंपते हुये उनके साथ विस्तृत बातचीत की। उन्होंने कहा कि 8736 अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर करने का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और अब वह राज्य सरकार का हिस्सा बन चुके हैं। भगवंत मान ने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुये कहा कि यह अध्यापक पिछले लंबे समय से ठेके के आधार पर काम कर रहे थे। यहाँ तक कि इनमें से कुछ अध्यापक पिछले 14 सालों से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।


            मुख्यमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि विद्यार्थियों के रौशन भविष्य के लिए अध्यापकों की रोज़ी-रोटी को सुरक्षित किया जाना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि इस तथ्य को मुख्य रखते हुये उन्होंने इन अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर करने का फ़ैसला लिया है। भगवंत मान ने अध्यापकों को न्योता दिया कि वह अपने विद्यार्थियों को कान्वेंट स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों के साथ मुकाबला करने के काबिल बनाने के लिए अपनी ड्यूटी और भी तनदेही के साथ निभाएं।


            मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में प्राप्तियां हासिल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अध्यापकों की सेवाएं सिर्फ़ अध्यापन कामों के लिए ही लेने का फ़ैसला किया है। भगवंत मान ने अध्यापकों को बधाई देते हुये भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

स्वास्थ्य मंत्री ने डायरैक्टर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कार्यालय की औचक चैकिंग की

चैकिंग का उद्देश्य विभाग के कामकाज को सुचारू बनाना

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कामकाज को सुचारू और बेहतर ढंग से चलाने के मद्देनजऱ स्वास्थ्य मंत्री पंजाब स. चेतन सिंह जौड़ेमाजरा ने आज शुक्रवार शाम डायरैक्टर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कार्यालय की औचक चैकिंग की।  

              उन्होंने बताया कि यह चैकिंग आम लोगों को सरकारी विभागों में चिकित्सा सेवाएं लेने के दौरान आ रही दिक्कतों के मद्देनजऱ की गई है। मंत्री ने अलग-अलग शाखाओं के कार्यालयों वाली बहु-मंजिला ईमारत के हरेक कमरे की निजी तौर पर जाँच की। उन्होंने दफ़्तर के कर्मचारियों/अधिकारियों की सीटों पर उनकी हाजिऱी भी चैक की।

               इसके अलावा जो कर्मचारी किसी सरकारी काम के लिए दौरे पर गए थे, उनकी लोकेशन भी चैक की गई। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दफ़्तर में कर्मचारियों की हाजिऱी सुनिश्चित बनाने के लिए सख़्त हिदायतें जारी की गई हैं।  

              स. जौड़ामाजरा ने अपने दौरे संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सरकारी विभागों के कामकाज में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे आम लोगों को नागरिक सेवाएं लेने में कोई मुश्किल पेश ना आए।  

              उन्होंने आगे कहा कि आज गैर-हाजिऱ पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खि़लाफ़ बनती कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा मंतव्य प्रशासनिक काम-काज में सुधार लाना है और सरकार का किसी को डराने या धमकाने का कोई इरादा नहीं है।  

जल्द ही और आम आदमी क्लीनिक लोगों को अर्पित किए जाएंगे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            “पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर के लोगों के लिए घर के नज़दीक अति-आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिबद्धता के मुताबिक जल्द ही राज्य के लोगों के लिए ऐसे और आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे।  


            पंजाब किसान विकास भवन, एस.ए.एस. नगर में पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसिज डैंटल कॉलेज के मेडिकल अफ़सर (डैंटल) के लिए सालाना रीओरियनटेशन प्रशिक्षण सैशन के दौरान यह बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि ऐसे और कलीनिकों की शुरूआत की जा रही है और जल्द ही यह क्लीनिक लोगों  को अर्पित किए जाएंगे।  


             प्रशिक्षण प्रोग्राम संबंधी बोलते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के लिए ऐसे ओरिएंटेशन प्रोग्राम अक्सर करवाए जाने चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने डैंटल कैडर को बधाई देते हुए बताया कि नवंबर में 34वां डैंटल पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें समूह मेडिकल (डैंटल) अफसरों को पूरी निष्ठा से काम करने और राज्य के लोगों को दाँतों की बीमारियों संबंधी जागरूक करने के लिए कहा गया है।  


             इस प्रशिक्षण में पंजाब और पंजाब से बाहर से बुलाए गए पाँच वक्ताओं ने डैंटिस्ट्री के अलग-अलग विषयों पर लैक्चर दिए। इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के दौरान डॉ. पूर्वा अरोड़ा, डॉ. गौरव आहूजा, डॉ. राधिका लेखी, डॉ. अंकुर शर्मा और डॉ. प्रीत शर्मा ने डैंटल क्षेत्र की नई तकनीकों और खोजों संबंधी संक्षिप्त में प्रकाश डाला।


            इस मौके पर संबोधन करते हुए डायरैक्टर हैल्थ सर्विसज़ पंजाब डॉ. रणजीत सिंह ने बताया कि पंजाब के पाँच जिलों में डैंटल इम्पलान्ट सैंटर जल्द ही खोले जाएंगे, जहाँ आम जनता को डैंटल इम्पलांट (दाँत लगवाने) की सुविधा दी जाएगी।  


            स्वास्थ्य मंत्री ने समूह मेडिकल (डैंटल) अफसरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगले वर्ष से पंजाब में सबसे ज़्यादा सजऱ्री करने वाले मेडिकल (डैंटल) अफ़सर को सालाना रीओरिऐंटेशन प्रशिक्षण सैशन के दौरान 51 हज़ार रुपए का ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।  


            इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के दौरान एम.डी (पी.एच.एस.सी.) श्रीमति नीलिमा सिंह, डायरैक्टर हैल्थ सर्विसज़ पंजाब डॉ. रणजीत सिंह, डायरैक्टर फैमिली वैलफेयर पंजाब डॉ. रविन्दरपाल कौर, डिप्टी डायरैक्टर डैंटल डॉ. सुरिन्दर मल्ल और डिप्टी डायरैक्टर डॉ. जगदीश सिंह के अलावा पंजाब के समूह जिलों से मेडिकल अफ़सर डैंटल और जि़ला डैंटल स्वास्थ्य अफ़सर मौजूद थे।  

हरभजन सिंह ने पीसीए में चल रहे गड़बड़झाले को लेकर चिंता जताई

  • पीसीए के सभी हितधारकों को पत्र लिख कर अवैध गतिविधियों को तत्काल रोकने के अपील की

डेमोक्रेटेक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 07 अक्तूबर :

            भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर व आप पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह भज्जी ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) में चल रहे गड़बड़झाले को लेकर चिंता जताते हुए पीसीए के सभी हितधारकों को सम्बोधित करते हुए एक पत्र लिखा है। हरभजन सिंह पीसीए के मुख्य सलाहकार भी हैं।
भज्जी ने लिखा है कि उन्हें पीसीए द्वारा अवैध गतिविधियों के बारे में पता चला है और एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार के रूप में, इन गतिविधियों के बारे में संस्था के हितधारकों को अवगत कराना उनका कानूनी और नैतिक कर्तव्य है।


            उन्होंने आगे लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें पंजाब में क्रिकेट प्रेमियों और कई हितधारकों से अनेक शिकायतें मिल रही हैं कि वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल में बहुत सारी अवैध गतिविधियां चल रहीं हैं जो कि  पारदर्शिता और क्रिकेट प्रशासन की भावना के खिलाफ है। भज्जी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कल इस संबंध में लोकपाल के पास शिकायत भी दर्ज कराई गई है।


            हरभजन सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले की जड़ यह है कि पीसीए की वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्य अपने पक्ष में संतुलन को झुकाने के लिए लगभग 150 सदस्यों को मतदान के अधिकार दिला कर शामिल करने के लिए प्रयासरत हैं और ये सब शीर्ष परिषद् या सामान्य निकाय की सहमति के बिना या मुख्य सलाहकार से परामर्श किए बिना किया जा रहा है। हरभजन सिंह ने कहा कि ये बीसीसीआई के संविधान, पीसीए के दिशा-निर्देशों और खेल निकायों के प्रशासन में पारदर्शिता और नैतिक मानदंडों के उल्लंघन के खिलाफ हैं। अपनी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए वे पीसीए की औपचारिक बैठकें आयोजित नहीं कर रहे हैं, और सभी निर्णय अपने आप ही ले रहे हैं जो उनके स्वार्थी उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं।


            पत्र में हरभजन सिंह ने पीसीए के हित में और नैतिकता, वैधता और पारदर्शिता के हित में पीसीए के सभी हितधारकों से अनुरोध किया है कि मुख्य सलाहकार के परामर्श के बिना और शीर्ष परिषद् एवं सामान्य निकाय की सहमति के बिना मतदान के अधिकार के साथ नए सदस्यों को शामिल करने सहित ऐसी सभी अवैध गतिविधियों को तत्काल रोकने के लिए आगे आना चाहिए ताकि संस्था की गरिमा पर कोई आंच ना आए।
हरभजन सिंह के इस पत्र के बाद पीसीए के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी काफी सुगबुहाटें व चर्चाएं चल रही हैं।