देश के व्यापार समुदाय से आग्रह वह भारत में निर्मित उत्पादों को प्रधानता दे : पीयूष गोयल 

विश्व के विकसित राष्ट्र अब भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने के आकांक्षी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो29 अक्तूबर :

            वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने भारत के व्यापार समुदाय से आग्रह किया है कि वह भारत में बने उत्पादों को प्रधानता दे। वे हैदराबाद में ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन (एआईवाईएफ) को सम्बोधित कर रहे थे।

गोयल ने भारत में उद्योग और निर्माण-कार्य को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि इससे रोजगार बढ़ेगा और हमारे नागरिकों के जीवन में समृद्धता आयेगी।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यात्रियों और पर्यटकों का आह्वान किया था कि वे अपने यात्रा बजट का कम से कम 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों को खरीदने में व्यय करें। श्री गोयल ने प्रधानमंत्री के इस आह्वान का स्वागत करते हुये कहा हमारे प्रतिभाशाली शिल्पकार, दस्तकार और उद्यमी समर्थन तथा प्रोत्साहन के हकदार हैं। उन्होंने कहा  कि पिछले 30 वर्षों में भारत का सकल घरेलू उत्पाद 11.8 गुना बढ़ा था।

            उन्होंने कहा कि उस समय आबादी का बड़ा वर्ग जीवन की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में ही लगा रहता था, जैसे रोटी, कपड़ा और मकान। उन्होंने कहा कि ढांचागत सुधारों पर सरकार की विस्तृत नजर के कारण हालात में जबरदस्त बदलाव आया है। इससे लोगों को जीवन की जरूरतों के लिये लगातार संघर्ष करने से मुक्ति मिल गई है।श्री गोयल ने इन सभी पहलों का उल्लेख करते हुये कहा कि ऐसे बुनियादी कामों से हमारी आबादी, खासतौर से हमारे युवाओं के लिये यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि वे विकास तथा प्रगति को बढ़ाने वाला हर काम करने के लिये मुक्त हैं; इस तरह हमारे यहां मौजूद विविधता की पूरी क्षमता का उपयोग होगा। उन्होंने कहा, “हमारे युवा अब जरूरतों के लिये संघर्ष करने से आजाद हो चुके हैं और वे बहुत आकांक्षी हैं। वे नवोन्मेषक और उद्यमी बनना चाहते हैं तथा देश के विकास में योगदान करना चाहते हैं।”

            गोयल ने महिलाओं की बुनियादी जरूरतें पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया, खासतौर से रजोधर्म-स्वास्थ्य के क्षेत्र में। किशोरावस्था में पहुंची लड़कियों द्वारा स्कूल बीच में छोड़ देने पर चिंता व्यक्त करते हुये श्री गोयल ने कहा कि सरकार बहुत कम कीमत पर सेनेटरी पैड उपलब्ध करा रही है। उन्होंने और अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर बल दिया, ताकि रजोधर्म-स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर महिलाओं को शिक्षित किया जाये ताकि वे सुरक्षित हों। श्री गोयल ने ए.आई.वी.एफ. से कहा कि वह यह सुनिश्चित करे कि अगले एक वर्ष में देश की एक-एक महिला जागरूक बने और सेनेटरी पैड तक उसकी पहुंच हो जाये।

            गोयल ने जोर देते हुये कहा कि भारत विकसित राष्ट्र, विश्वगुरु बनने की दिशा में निर्णायक कदम उठाने के लिये तैयार है। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत की विशाल युवा आबादी इस प्रयास को आगे ले जाने में समर्थ है। उन्होंने कहा, “आज विश्व में अकेला भारत आशा की किरण है। पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा से देख रही है।” उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र अब भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने के आकांक्षी हैं; इस संदर्भ में सबसे तेज एफटीए सिर्फ 88 दिनों में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि शेष जीसीसी राष्ट्र भी भारत के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर करने के लिये तैयारी कर रहे हैं।

             उन्होंने सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया और कहा कि नये भारत में विघटनकारी रुझानों की कोई जगह नहीं है। श्री गोयल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रतिपादित ‘पंच प्रण’ का उल्लेख किया और कहा कि एकता और एकात्म का प्रण, पंच प्रण का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि अगर भारत वाकई अपनी अपार क्षमता का इस्तेमाल करना चाहता है, तो यह बहुत जरूरी है कि एक राष्ट्र के रूप में हम एकता तथा एकात्म की भावना के साथ काम करें।

            गोयल ने भरोसा जताया कि अगर हम एक राष्ट्र के रूप में मिलकर काम करेंगे, तो हमारे बच्चे राजाओं, निजामों और उपनिवेशवाद के शाही दिनों के बजाय अपनी इतिहास की पुस्तकों में हमारे प्रयासों, हमारी चेष्टाओं से सीखेंगे।

कझेड़ी सब्जी मंडी विक्रेताओं ने लगाए आम आदमी पार्टी के पार्षद लखबीर सिंह उर्फ बिल्लू पर अवैध वसूली मांगने के आरोप

  • 200 सब्जी एवं फिश विक्रेताओं ने उनके रोजगार खत्म कर रोजी-रोटी छिनने के लिए एरिया पार्षद व अफसरों को ठहराया जिम्मेदार। 
  • हाथ जोड़ते रहे सैकड़ों सब्जी विक्रेता अफसरों ने लेकिन अफसरों ने मंडी की जगह पर कब्जा लेकर कटीली तार लगा दी 
  • 200 सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मंडी लगाने के लिए दूसरी जगह की मांग की

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 29 अक्तूबर : 

            कजहेड़ी में पिछले  10 सालों से चल रही मंडी बंद करवाए जाने के खिलाफ विक्रेता रोष में है। बीते दीन उन्होंने मंडी बंद करने वाले सरकारी आदेशों के खिलाफ प्रदर्शन किया।  मंडी प्रधान बाबा सिंह दीवाना एवं फिश मंडी  प्रधान बॉबी सिंह के नेतृत्व में दर्जनों विक्रेताओं ने विरोध प्रकट करते हुए उन्हें दूसरी जगह पर स्थापित करने की मांग की। वहीं, क्षेत्रीय पार्षद पर मंडी लगाने की एवज में वसूली के आरोप लगाए गए।

            बाबा सिंह दीवाना और  बॉबी सिंह ने कहा कि इस सब्जी मंडी को हटाए जाने के पीछे  पार्षद लखबीर सिंह उर्फ बिल्लू की साजिश है। एरिया पार्षद ने सब्जी मंडी को चलते रहने के लिए नाजायज तौर पर अवैध वसूली की मांग की थी। विक्रेताओं ने अवैध वसूली देने से साफ मना कर दिया था। जिसके बाद  पार्षद ने गलत मंशा से और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए 200 गरीब परिवार की रोजी-रोटी छीन कर सब्जी मंडी बंद करवा दी और साथ ही अफसरों को गुमराह करके उन्हें भी मुहिम में शामिल कर लिया।

            पार्षद ने विक्रेताओं के बयानों को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि  पिछले महीने प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने यहां का दौरा किया था,  प्रशासन की जमीन पर अवैध रूप से लगी मंडी को लेकर भी समीक्षा की गई थी। जिसके बाद पटवारी समेत अन्य सरकारी अफसरों ने जमीन की नपाई कर सरकारी जमीन पर कब्जा छुड़वाया था और साथ ही उन्होंने बताया कि जिस जगह मंडी लगी हुई थी वहां पर पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव है।

            सब्जी और फिश विक्रेताओं का कहना है कि पिछले 8 से 10 साल से लगातार सब्जी मंडी लग रही थी। इससे 200 गरीब परिवार सब्जियां, फिश, चिकन बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे थे।  अचानक बिना किसी नोटिस और जानकारी के  अफसरों एवं पार्षद द्वारा मिलकर सब्जी मंडी बंद करवा कर सारी जगह पर कब्जा करके उसमें कांटेदार तार लगा दी गई। विक्रेताओं ने रोजगार ना छीने जाने और कजहेड़ी में मंडी लगाने के लिए कोई दूसरी जगह उपलब्ध करवाने की मांग की है।

ज्वाला प्रेमी के घर हुआ प्रभात फेरी का आयोजन 

पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर से कार्तिक माह में प्रतिदिन की जा रही प्रभातफेरियां 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर : 29 अक्तूबर :

            पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर आई टी आई ससौली रोड यमुनानगर से मॉडर्न कॉलोनी यमुनानगर में ज्वाला प्रेमी के  घर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया,पूज्य ज्वाला माता जी ने अपने मुखारबिंद से साध संगत को निहाल करते हुए भजन प्रवचन किये और बताया की हमे अच्छे कर्म करने चाहिए जिससे हमे अच्छे फल की प्राप्ति हो सके।

            कार्तिक माह के बारे में बताते हुए माँ जी ने कहा इस माह में किये गए जप तप भक्ति का कई गुना अधिक  फल मनुष्य को प्राप्त होता है आज के इस युग में मनुष्य का ध्यान दुनयावी वस्तुओं में ज्यादा और प्रभु भक्ति की तरफ कम है सूंदर भजनो का श्रवण करते हुए संगत ने खूब आनंद से प्रभातफेरी में समय बिताया ,पूज्य ज्वाला माता जी का पुष्पवर्षा से अभिनन्दन और स्वागत किया गया।

             मंदिर से सेवक समर्पित जी और सेवक रसिक जी ने बताया की पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर से कार्तिक माह में ज्वाला प्रेमियों के घर प्रभात फेरियों का आयोजम किया जा रहा है और दिनक 13 नवंबर 2022 को पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर यमुनानगर से पूज्य शाकुम्भरी देवी मंदिर उत्तर प्रदेश तक बस यात्रा जाएगी जिसमे हजारो की संख्या में ज्वाला प्रेमी यात्रा में शामिल होंगे।  

            शाकुम्भरी देवी मंदिर में विशाल सत्संग प्रवचन के साथ साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा और विशाल भंडारा भी भक्तो के लिए सत्संग प्रवचन के बाद वितरित किया जायेगा , पूज्य ज्वाला माता जी ने बताया की 25 दिसंबर 2022 को यमुनानगर में महानगर कीर्तन का आयोजन भी होने जा रहा है जिसमे पूज्य ज्वाला माता जी अपने हाथों पे ज्वाला माता जी मंदिर हिमाचल प्रदेश से ज्योतों को विराजमान कर यमुनानगर आएंगे।  

            इस अवसर पर कई शहरों से संत महापुरुष भी यमुनानगर की प्यारी संगत को आशीर्वाद देने पहुँच रहे है।

देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा म्हारा छोरा अखिल शर्मा इसमाइलपुर 

मलेशिया में होने जा रही यूएन की संस्था बेस्ट डिप्लमैटस की कॉन्फ़्रेन्स में हुआ चयन 80 देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर : 29 अक्तूबर :

            यमुनानगर के गाव ईसमाईलपुर निवासी अखिल शर्मा का चयन वैश्विक मुद्दों को लेकर संयुक्त राष्ट्र की बेस्ट डिप्लमैट्स संस्था की चार दिवसीय कॉन्फ़्रेन्स जनवरी में मलेशिया में होगी जिसमें शहर के जाने माने परथिष्ठित परिवार के सदस्य पूर्व ज़िला जज  शिवा शर्मा इस्माइलपुर के भतीजे व युवा समाजसेवी अधिवक्ता अखिल शर्मा का चयन एक परीक्षा के माध्यम से हुआ है।

            जानकारी देते हुए उनके भाई अधिवक्ता निखिल शर्मा ने बताया कई महीने के परिश्रम का ही फल है जो हमारे शहर के होनहार बेटे का चयन हुआ है जो अपने परिवार की भाँति देश ओर यमुनानगर का नाम रोशन करने जा रहा है वैश्विक समस्याओं को लेकर होने जा रही इस कॉन्फ़्रेन्स में 80 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे जो 4 दिन तक चलेगी अखिल पहले भी हिमाचल प्रदेश विश्वविधालय में अपना लोहा मना चुका है ज़िले के सबसे शिक्षित परिवार से सम्बंधित अखिल के परिवार से आइएस आइपीएस जज डीजीपी आदि रह चुके है अखिल स्वयं LLB Llm करने के पश्चात अब  phd के छात्र है हम आशा करते है वो इतने बड़े मंच पर देश प्रदेश ज़िले का नाम रोशन करेंगे।

आशीष मित्तल फाउंडेशन द्वारा युवा बैठक का आयोजन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  मोहाली – 29 अक्टूबर :

आशीष मित्तल फाउंडेशन द्वारा युवा बैठक का आयोजन उनके परिसर में किया गया ।

घटनाओं में प्रेरक भाषण, सफलता की कहानियां और परिवर्तन के प्रशंसापत्र शामिल किये गए। इसके बाद लड़कियों और लड़कों के लिए खेलो का आयोजन भी किया किया गया ।  
आशीष मित्तल फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि एएमएफ इन आयोजनों को युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा की ओर और ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन के दबाव से दूर रखने के लिए आयोजित करता है।

Royal Kennel Club to hold a mega Dog Show in Panchkula on Nov 5-6

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Panchkula. Oct 29, 22 :

The Royal Kennel Club, Panchkula will organize the 1st & 2nd Championship Dog show, largest in the North India, at the showground, opposite Hotel Holiday Inn, Sector 3, here on November 5 & 6, 2022. Display of Rottweiler and Golden Retriever dogs will be the highlight of the show. It was announced at a press conference at Hotel Red Bishop, Panchkula here today. 

Mr Dushyant Chautala, Deputy Chief Minister of Haryana will be the chief guest at the prize distribution ceremony on the second day of the show. The dog show will witness the participation of some European countries including Serbia, Italy, Germany, Slovenia, and Russia. In the domestic circle, dogs will arrive from Haryana, Punjab, Delhi, Mumbai, Tamilnadu, Kerala, Maharastra, Madhya Pradesh, Himachal Pradesh, and the Tricity.  

Mr Sikandar Singh, General Secretary, Royal Kennel Club, said that different varieties of dogs will be seen at the dog show, where you will find dogs worth lakhs of rupees. Proper security has been ensured at the show.  The show will witness the participation of over 200 breeds and more than 400 dogs. A number of VIP guests and bureaucrats are expected to visit the show.” 

Mr Sunny Shekon, President, Royal Kennel Club, Panchkula, said, “Among the jury members, Mr Zoran from Serbia, Mr Dasko, CV Sudanshan, and CA Martian are the prominent names. 

The show is being sponsored by the Directorate of MSME Haryana, Planet Pets, and Cherubs Play School. Interested parties may call at 99152-68876 for registration.

गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाने की घोषणा

            गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने और इसे लागू करने के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की गई है। राज्य के CM भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया कि राज्य कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का फैसला किया है। यह कमेटी गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत की समीक्षा करेगी साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने भी समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था। इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार संसद को समान नागरिक संहिता पर कोई कानून बनाने या उसे लागू करने का निर्देश नहीं दे सकता है।

  • गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड कमिटी बनाने का फैसला
  • गुजरात कैबिनेट की बैठक में कमेटी बनाने पर लगी मुहर
  • मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल जल्द ही इस कमिटी का गठन करेंगे
  • उत्तराखंड सरकार पहले से इस दिशा में काम कर रही है

अजाय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, अहमदाबाद/चंडीगढ़ : 

            गुजरात चुनाव से पहले राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश में यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लागू करने की घोषणा करने जा रही है। इसको लेकर आज दोपहर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो गुजरात सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी बनाएगी। इस संबंध में शनिवार को कैबिनेट में प्रस्ताव आ सकता है। हाईकोर्ट के रिटायर जज यूसीासी पर बनी इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी आज दोपहर 3 बजे इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे सकते हैं।

            आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काफी लंबे समय से भाजपा के प्रमुख चुनावी मुद्दों में रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण, जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 की समाप्ति के अलावा देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना शामिल रहा है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 समाप्त हो चुका है, अब यूसीसी का मुद्दा शेष रह गया है। भाजपा इसके पक्ष में रही है कि देश के सभी नागरिकों के लिए समान कानून होना चाहिए। धर्म के आधार पर अलग-अलग व्यवस्था न हो। शादी, तलाक और संपत्ति जैसे मुद्दों पर एक जैसी व्यवस्था हो। इसके लिए केंद्रीय स्तर पर फिलहाल कोई प्रयास तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन भाजपा शासित राज्य इस संबंध में जरूर निर्णय ले रहे हैं। उत्तराखंड पहले ही राज्य में यूसीसी लागू करने को लेकर कमेटी गठित कर चुका है।

            केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने गुजरात सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि गुजरात के यूनिफॉर्म सिविल कोड की दिशा में एक राज्य ने पहले ही कदम बढ़ाए हुए हैं। अब गुजरात ने इसे लागू करने का फैसला किया है। रुपाला ने कहा कि गुजरात ने कहीं न कहीं देश को यूनिफॉर्म सिविल कोड की तरफ ले जाने की शुरुआत की है। रुपाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से पहले कमिटी बना दी जाएगी।

            रूपाला ने कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कार्यान्वयन के लिए समिति की अध्यक्षता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे और इसमें तीन से चार सदस्य होंगे। इस बैठक को भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली कैबिनेट की आखिरी मुलाकात माना जा रहा है, क्योंकि राज्य चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा अगले हफ्ते होने की उम्मीद है।

            गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने भी समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था। इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार संसद को समान नागरिक संहिता पर कोई कानून बनाने या उसे लागू करने का निर्देश नहीं दे सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय की ओर से याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें उत्तराधिकार, विरासत, गोद लेने, विवाह, तलाक, रखरखाव और गुजारा भत्ता को विनयमित करने वाले व्यक्तिगत कानूनों में एकरूपता की मांग की गई थी। केंद्र सरकार ने इसी याचिका के जवाब में हलफनामा दाखिल किया था। 

फर्जी ट्रेवल एजेंटों के राज खोलेगी राहदारियां

प्रोड्यूसर मीनार मल्होत्रा की जल्द रिलीज होने वाली वेब सीरीज करेगी आए आम लोगों को सावधान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :  

फर्जी ट्रेवेल एजेंट विदेश जाने के इच्छुक लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगते है और उनको मुसीबत में फंसा देते हैं। देश की इस बड़ी समस्या की कुछ ताज़ी घटनाओं से प्रेरित ऐसी ही सीरीज है राहदारियाँ। जिसे आम लोगो को सावधान करने के उद्देश्य से लेकर आएं हैं प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और लेखक मीनार मल्होत्रा। 

वेब सीरीज राहदारियां  उन फर्जी एजेंट माफिया पर आधारित है जो झूठे वीजा और शादी के नाम पर लोगों को ठगते हैं व  इनसे कैसे बचना चाहिए।  इस सीरीज की खूबी है कि इसको पंजाब के भुक्तभोगी युवाओं की स्टडी करके तैयार किया गया है बताया मीनार मल्होत्रा ने ।

PU Employees Cricket Team to Participate in 18th All India VC’s Cricket Cup 2022

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh – 29 October

Panjab University Employees Cricket Team is all set to play 18th All India T-20 Vice- Chancellors Cricket Cup 2022 beginning 2nd November, 2022 at Chaudhary Charan Singh University of Hissar after a gap of 3 years due to Covid 19.

Around 28 teams of different Universities across India will be participating in this event. Among prominent players playing, include Mr. Surinder Singh Captain, Mr. Amrinder Singh Bajwa Vice-Captain, Mr. Naveen Pathak, an all-rounder etc.

Panjab University has been participating in such Cricket tournaments for many years and has secured positions too. In the 17th tournament which was held at University of Kolhapur, PU secured place in quarter finals.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh extended his best wishes to the Cricket team and inspired them with his encouraging words.

राशिफल, 29 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 29 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

29 अक्तूबर 2022 :

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे। इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29 अक्तूबर 2022 :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

29 अक्तूबर 2022 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने प्रेमी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29 अक्तूबर 2022 :

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। आज अपने घर की छत में लेटकर खुले आसमान को निहारना आपको अच्छा लगेगा। आज आपके पास इसके लिए पर्याप्त समय होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29 अक्तूबर 2022 :

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29 अक्तूबर 2022 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। जीवन में सरलता तभी रहती है जब आपका व्यवहार सरल रहता है। आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

29 अक्तूबर 2022 :

क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। आज आप किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार से अपने दिल के गम साझा कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29 अक्तूबर 2022 :

ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। आज आप ऑफिस के कामों को इतनी तेजी से निपटाएंगे कि आपके सहकर्मी आपको देखते ही रह जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

29 अक्तूबर 2022 :

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है। परन्तु परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

29 अक्तूबर 2022

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। टी. वी. देखना टाइम पास करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है परन्तु लगातार देखने से आँखों में दर्द संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

29 अक्तूबर 2022 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा। आपकी ऊर्जा आज बेवजह के कामों में जाया हो सकती है। जीवन को सही से जीना चाहते हैं तो टाइम टेबल के हिसाब से चलना सीखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

29 अक्तूबर 2022 :

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं। अपने पिता के साथ आज दोस्त की तरह आप बात कर सकते हैं। आपकी बातों को सुनकर उनको खुशी होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327