दिव्यांशु बुद्धिराजा बने मलिक्कार्जुन खड़गे के हरियाणा से पोलिंग एजेंट

  • कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मलिकार्जुन खड़गे की ओर से हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को मिली अहम ज़िम्मेवारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 13 अक्तूबर :

            भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी 17 अक्तूबर को पूरे देश में होने जा रहे हैं , जिसमें विभिन्न प्रदेशों से चुन कर आए डेलिगेटस वोट डालकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव करेंगे । 

            राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी व शशि थरूर हैं। इस चुनावी प्रक्रिया में हरियाणा से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा जी को मलिक्कार्जुन खड़गे जी ने अपना पोलिंग एजेंट नियुक्त किया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी को हरियाणा से मात्र 2 पोलिंग एजेंट बनाने की अनुमति दी गयी है। जिसके अंतर्गत मलिक्कार्जुन खड़गे जी द्वारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिव्यांशु बुद्धिराजा को सौंपी है।

            दिव्यांशु बुद्धिराजा ने ये अहम ज़िम्मेवारी मिलने पर मल्लिकार्जुन खड़गे जी का ,राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी का जो कि खड़गे जी के हरियाणा से एकमात्र चुनाव प्रचारक के रूप में कार्य कर रहे हैं , भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी व उदय भान जी का धन्यवाद व्यक्त किया है व विश्वास दिलाया है कि वे पूरी ईमानदारी से इस ज़िम्मेवारी का निर्वहन करेंगे ।

आरवी हेल्थकेयर ने माइंडरे सक्षम स्मार्ट आईसीयू को इंटीग्रेट किया

  •  हेल्थकेयर में मरीजों की सुरक्षा और बेहतर गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशंस को प्रदान किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, गुरुग्राम – 13 अक्तूबर  :   

            एक अस्पताल में इंटेसिव केयर यूनिट्स सबसे महत्वपपूर्ण और संपूर्ण तौर पर जीवन रक्षक हैं। स्मार्ट आईसीयू के शुरूआत ने अस्पतालों को गंभीर रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज करने और उनके जीवन को बचाने में सक्षम बनाने में एक बड़ी बदलाव लाने में योगदान दिया है। न्यू गुरुग्राम स्थित, आरवी हेल्थकेयर एक ऐसा अस्पताल है जो स्मार्ट पेशेंट केयर को अपनाने में अग्रणी रहा है। 200 बिस्तरों वाला मल्टी, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मरीजों की उम्मीदों पर खरा उतरा है और अत्याधुनिक, स्मार्ट आईसीयू के इंटीग्रेशन ने गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए नई आशा की पेशकश की है। आधुनिक तकनीक के साथ-साथ सही उपचार का तालमेल ऐसे रोगियों के बेहतर इलाज प्रबंधन के लिए सर्वाेत्तम संभव तरीके से सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करना संभव कर रहा है।

            आरवी हेल्थकेयर, ने 2021 में अपनी स्थापना के बाद से, अपने रोगियों को सभी सुपर स्पेशियलिटी स्ट्रीम्स में उपचार के तौर-तरीकों को पूरा करने वाली सबसे एडवांस्ड इलाज और डायग्नोस्टिक तकनीकों की पेशकश की है। टेक्नोलॉजिकल के साथ तालमेल रखते हुए, आरवी हेल्थकेयर ने अब खुद को माइंडरे मेडिकल इंडिया के अल्ट्रा-मॉडर्न हेल्थ टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस से लैस किया है, जो मेडिकल डिवाइस टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर का एक प्रमुख वैश्विक प्रदाता है। साथ ही माइंडरे अस्पतालों, चेन लैब्स के लिए अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक उत्पादों और स्टैंडअलोन डायग्नोस्टिक सेंटर के निर्माण में माहिर है। अपने एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशंस की तैनाती के माध्यम से, माइंडरे मेडिकल इंडिया ने आरवी हेल्थकेयर में स्मार्ट आईसीयू को स्थापित कर सक्षम किया है।

            आरवी हेल्थकेयर में एम-कनेक्ट आईटी समाधान का इंटीग्रेशन, बेडसाइड डिवाइस, वेंटिलेटर और इन्फ्यूजन पंपों को एक निगरानी प्रणाली से जोड़कर एक त्रुटि-मुक्त (एरर-फ्री) रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण प्रदान करता है, जिसकी बारीकी से निगरानी की जाती है और किसी भी जरूरत के समय तुरंत कार्रवाई की जाती है। बेडसाइड मॉनिटरिंग सिस्टम को विभिन्न उपकरणों से सभी डेटा को इंटीग्रेट करने के लिए प्रोग्राम किया गया है। डेटा इंटीग्रेटेशन के आधार पर, मरीज की देखभाल करने वाले क्लीनिकल सहायता प्रदान करने में सक्षम होते हैं जिसमें डायग्नोसिस और उपचार एक जीरो-एरर आधार पर किया जाता है।

            आरवी हेल्थकेयर में इसके कार्यान्वयन के साथ, माइंडरे की एम-कनेक्ट की रोगी-केंद्रित वितरित निगरानी का समर्थन करने की बेजोड़ क्षमता को उचित रूप से प्रदर्शित किया गया है। रोगी मॉनिटर, इंटीग्रेटेड वेंटिलेटर, इन्फ्यूजन पंप और अन्य निगरानी उपकरण विभाग के हर क्षेत्र, इंट्रा-अस्पताल और यहां तक कि दूरस्थ स्थानों पर भी सटीक डेटा और वेव के साथ देखभाल करने वालों को प्रदान करते हैं ताकि डॉक्टर बारीकी से निगरानी कर सकें और स्थिति के अनुसार तुरंत कार्य कर सकें। इसके साथ ही बिना कोई समय बर्बाद किए रोगी की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए सही उपचार प्रदान किया जाता है।

            वेंटिलेटर इंडीकेटर्स द्वारा डाले गए वास्तविक समय के आंकड़ों की निगरानी से उपयुक्त रिस्पांस पर त्वरित निर्णय लेने में मदद मिलती है, एम-कनेक्ट द्वारा तय विभिन्न फीचर्स डॉक्टरों को दवा के वास्तविक समय के प्रभावों का आकलन करने में मदद करती हैं, बातचीत करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही मेडिकल स्टाफ को वार्ड के अंदर दाखिल होने की कम से कम जरूरत पड़ती है और इससे मरीज को संक्रमण का जोखिम भी बेहद कम हो जाता है और मरीजों को बेहतर आराम करने का मौका मिलता है।

            डॉ. विक्रम यादव, मेडिकल डायरेक्टर और कंसल्टेंट सर्जन, आरवी हेल्थकेयर, गुरूग्राम का कहना है कि “डॉक्टरों द्वारा निर्मित और प्रबंधित हमारा सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, विभिन्न प्रकार के रोगों में विश्व स्तरीय उपचार प्रदान करता है। माइंडरे द्वारा स्थापित एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशंस की मदद से नए दौर की स्मार्ट आईसीयू टेक्नोलॉजीज के साथ, रोगी की स्थिति पर वास्तविक समय डेटा तक पहुंच और डॉक्टरों और देखभाल करने वालों द्वारा तेजी से इंटरवेंशन एक वास्तविकता बन गई है। वास्तविक समय में रोगी डेटा कहीं भी और किसी भी समय उपलब्ध होने से, लोगों की जान बचाना आसान हो गया है।”

            आईसीयू में तत्काल मेडिकल रिस्पांस के महत्व को महसूस करते हुए, डॉ. रेणु यादव, निदेशक और सीईओ, आरवी हेल्थकेयर, गुरुग्राम ने कहा कि “आईसीयू में गंभीर रोगियों की निगरानी और आकलन में एम-कनेक्ट तकनीक का लाभ उठाने से आरवी हेल्थकेयर को अपनी स्थिति को बनाए रखने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने में मदद मिली है। इनोवेशन के साथ-साथ कम्पेशोनेट हेल्थकेयर के प्रावधान के साथ हेल्थकेयर इंडस्ट्री का नेतृत्व करने का मिशन आगे बढ़ाया जा रहा है।”

            चौबीसों घंटे उपलब्ध रियल टाइम डेटा डॉक्टर के हस्तक्षेप में किसी भी देरी से बचने में मदद करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि मरीज की जान बच जाए। आरवी हेल्थकेयर के कंसल्टेंट एनेस्थेटिस्ट डॉ. विवेक सलूजा ने कहा कि एम-कनेक्ट डिलीवरी सिस्टम काफी प्रभावी साबित हुआ है, और इसे और अधिक अस्पतालों में अपनाया जाना बेहतर साबित होगा।

            डॉ. (कर्नल) सुनील सिंह, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट, आरवी हेल्थकेयर ने कहा कि “मेडिकल एडिमिनिस्ट्रेशन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक चरण में संपूर्ण रोगी संतुष्टि सुनिश्चित करना है। बेहतरीन रोगी फीडबैक प्राप्त करने में अस्पताल में स्मार्ट आईसीयू समाधानों को सक्षम करना एक महान सुविधाकर्ता रहा है।”

            डॉ. सुरभि अवस्थी, डायरेक्टर, आईसीयू और ईआर, आरवी हेल्थकेयर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि “जब आईसीयू में गंभीर मामलों को संभालने की बात आती है, तो समय पर प्रतिक्रिया और चौबीसों घंटे सक्रिय निगरानी प्रमुख महत्व रखती है। एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशंस और स्मार्ट आईसीयू इंटीग्रेशन ने निश्चित रूप से डॉक्टरों और कर्मचारियों को एक सुविधाजनक बिंदु प्रदान किया है, जिससे वे बीमार रोगियों के डेटा को सटीक रूप से ट्रैक और मॉनिटर कर सकते हैं और समय पर और प्रभावी उपचार के तौर-तरीके प्रदान कर सकते हैं।”

            मंजू गोयल, डिप्टी डायरेक्टर, पेशेंट मॉनिटरिंग एंड लाइफ सपोर्ट, माइंडरे मेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि “अस्पतालों में अधिक दक्षता और बेहतर रोगी देखभाल के लिए प्रयास करने के साथ, यह अनिवार्य हो गया है कि आधुनिक समय के टेक्नोलॉजिकल समाधानों की शुरुआत की जाए। माइंडरे इंडिया अपने एम-कनेक्ट आईटी समाधान और स्मार्ट आईसीयू सॉल्यूशंस के साथ इसे हासिल करने में सफल रहा है। अब इसे आरवी हेल्थकेयर सहित विभिन्न अस्पतालों द्वारा अपनाया जा रहा है, यह संदेह से परे साबित हो गया है कि एक कनेक्टड वर्कफ्लो रोगी की निगरानी की पूरी क्षमता प्रदान करता है ताकि रोगी देखभाल की एक अत्यंत कुशल प्रणाली सुनिश्चित हो सके।” 

            एम-कनेक्ट आईटी सॉल्यूशंस डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा देने वालों को किसी भी समय कहीं भी रोगी डेटा तक पहुंचने की क्षमता प्रदान करता है, जिससे रोगी सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता में वृद्धि सुनिश्चित होती है। आरवी हेल्थकेयर में टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ है, क्योंकि यह डॉक्टरों को एक सुव्यवस्थित वर्कफ्लो के साथ रोगियों के प्रवेश से लेकर डिस्चार्ज होने तक में मदद करता है, जो बदले में, उन्हें एक साथ उनकी दक्षता बढ़ाने के लिए कार्यभार में कटौती करने में मदद करता है, जिससे वे अधिक से अधिक जीवन बचाने में सफल होंगे।

SBI OFFICERS ASSOCIATION HOLD KARVA CHAUTH FUNCTION

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh :

State Bank of officers Association, Panchkula Module organised, pre karva chauth celebrations function at SBILD.


Lady Officers in  large number from tricity has participated in it. Fun games and other programs were conducted in it. A special arrangements for mehndi was also there. Preeti Sharma , AGM,SBILD PANCHKULA conducted the program . Stage was conducted by Archna Bedi and Swati Batra. The program was a grand success.

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने स्पेशल बच्चों के हाथों मेहंदी लगवाने के कार्यक्रम किया आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  13 अक्तूबर  : 

            ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने स्पेशल चिल्ड्रन के हाथों में करवाचौथ के पावन उपलक्ष्य में मेहंदी लगवा कर ना केवल उनको बल्कि अपने आपको भी आत्मिक संतुष्टि का अहसास करवाया। इस दौरान 15 स्पेशल गर्ल चाइल्ड के हाथों पर फाउंडेशन की ओर से मेहंदी लगाई गई।

            काबिले जिक्र है कि समर्थ जिओ रेजिडेंशियल केयर सेंटर मध्य मार्ग सेक्टर  15 चंडीगढ़ में स्थित है, यहां मल्टीपल डिसीजज़ के शिकार लोगों का ध्यान रखा जाता है। जिनको स्पेशल चाइल्ड भी कहा जाता है। बेहद भोले और मासूम इन लोगों के साथ ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने त्योहार की खुशियां बांटने के लिए चुना और यह फैसला किया कि इस बार करवा चौथ पर मेहंदी इन विशेष बच्चों को भी लगाई जानी चाहिए। वहीं जब इन बच्चों को फाउंडेशन की मेहंदी एक्सपर्ट्स द्वारा मेहंदी लगाई तो इनका उत्साह और खुशी देखने लायक थी। सेन्टर के सभी इनमेट्स चाहे वो लड़के हो या लड़कियां, सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मेहंदी लगवाने के प्रति उत्साह दिखाया। बल्कि कई तो हाथों पर नाममात्र मेहंदी लगते देख एतराज भी जताया रही थी। हालांकि इन्हें करवा चौथ के बारे में कुछ  जानकारी नहीं है, लेकिन मेहंदी की रस्म के प्रति उन्होंने बहुत उत्साह पूर्वक दिखाया।

            ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के रविंद्र बिल्ला ने कहा कि उन्हें मेहंदी लगाने नहीं आती लेकिन विशेष आग्रह पर उन्होंने हाथों पर आड़ी-तिरछी लकीरें खींच दी। किंतु जिन बच्चियों को उन्होंने मेहंदी लगाई, उनके चेहरे पर एक अजीब सुखमय आनंद के भाव देखने को मिले।  उनको आनंदित देखकर जो खुशी और आनंद उन्हें प्राप्त हुआ, वो शब्दों में वता नही सकते।  उन्होंने कहा कि इस परमानंद को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और इस को करोड़ों-अरबों रुपए देकर भी खरीदा नहीं जा सकता।

करवा चौथ सेलिब्रेशन : महिलाओं ने जमकर की मस्ती और मचाया धमाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  13 अक्तूबर  : 

            शादीशुदा जोड़ों के लिए करवाचौथ का दिन आपके प्यार को और परवान चढ़ा देता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पति तोहफों के जरिए अपने प्यार का एहसास करवाते हैं।

            इस दिन को और खास बनाने के लिए वार्ड नंबर 11 की महिलाओं ने  चंडीगढ़ सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर में करवा चौथ को लेकर महिलाओं के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान रंग बिरंगे और आकर्षक परिधानों से सुसज्जित और सोलह श्रृंगार किए हुए महिलाएं बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी  इस रोचक कार्यक्रम जिसमें महिलाओं ने जम कर मौज मस्ती की और धमाल मचाया। ढोल की थाप और हिंदी पंजाबी गीतों की धुनों पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए अपनी-अपनी मेहंदी  दिखाते हुए डांस किया और तंबोला सहित अन्य कई मनोरंजक गेम्स का आनंद भी लिया।

            इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ पूर्व मेयर आशा जसवाल व सेक्टर 19 की थाना प्रभारी मिनी भी उपस्थित थी। सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम को सराहा और इलाका पार्षद अनूप गुप्ता का धन्यवाद किया। साथ ही मंडल प्रधान सुमिता कोहली का आभार जताया, जिनके मार्गदर्शन में यह मौजमस्ती से भरा कार्यक्रम आयोजित हुआ।

             पूर्व मेयर आशा जसवाल और मंडल प्रधान सुमिता कोहली  ने सभी महिलाओं को करवाचौथ व्रत दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके पति की दीर्घायु की मंगल कामना की।  उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के अनुसार महिलाओं के लिए करवा चौथ का पर्व विशेष महत्व रखता है। इस दिन सभी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत करती हैं, भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करते रहने की इच्छा जताई।

प्लेबॉय ने जीरकपुर में प्लेबॉय बीयर गार्डन के साथ भारत में अपना नया हॉस्पिटैलिटी एक्सपीरियंस लॉन्च किया

  • भारत स्थित जे जे और क्वालिटी रेस्तरां के साथ साझेदारी में
  •  प्लेबॉय एंड जे जे और क्वालिटी रेस्तरां की योजना भारत के महानगरों में प्लेबॉय वेन्यू का विस्तार करने और टियर 2 बाजारों का चयन करने की है
  • प्लेबॉय बीयर गार्डन के लिए आगामी स्थान देहरादून, इंदौर, गुवाहाटी, कोलकाता होंगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवादाता, जीरकपुर – 13 अक्टूबर  : 

पीएलबीवाई ग्रुप, इंक. (नैस्डैक: पीएलबीवाई), एक प्रमुख आनंद और लेजर लाइफस्टाइल कंपनी और प्लेबॉय ओनर, जो दुनिया में सबसे अधिक पहचाने जाने योग्य और प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक है, ने आज जे जे और क्वालिटी के साथ साझेदारी में जीरकपुर में प्लेबॉय बीयर गार्डन लॉन्च किया। रेस्तरां और हैंड ग्रुप जो एक रियल-एस्टेट डेवलपर है जो अद्वितीय कमर्शियल बिज़नेस स्पेस, थीम वाले हॉस्पिटैलिटी और फंक्शनल रेसिडेंशियल प्रदान करता है। उत्तर भारत में 5 टाउनशिप में 1.2 मिलियन वर्ग फुट से अधिक विकास परियोजनाओं के साथ, हैंड ग्रुप लोगों को उनके काम के केंद्र में रखते हुए फुटप्रिंट्स का विस्तार करने में विश्वास करता है।

आदित्य गुप्ता – मैनेजिंग डायरेक्टर, हैंड ग्रुप कहते हैं, एफ एंड बी बिज़नेस लोगों तक पहुंचाने का सबसे अच्छा तरीका है और पोसिटिव कम्युनिटी बनाने के लिए सर्वोत्तम मंच प्रदान कर सकता है।

असीम जिंदल – डायरेक्टर, हैंड ग्रुप कहते हैं, युवाओं को चैनलाइज़ करना और अपबीट होलिस्टिक एक्सपेरिएंस प्रदान करना ग्लोबल एफ एंड बी स्पेस में हमारे लिए एक नया बेंचमार्क बना सकता है।

जे जे और क्वालिटी रेस्टोरेंट्स के सीईओ डॉ. रोहित मल्होत्राने कहा, “जीरकपुर में प्लेबॉय बीयर गार्डन के लॉन्च को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। यह प्लेबॉय और जे जे और क्वालिटी रेस्तरां से इन्नोवेटिव कॉन्सेप्ट्स के रोल आउट के हमारे दूसरे पदचिह्न को चिह्नित करता है, जिसे 21 वीं सदी के भारतीय स्वाद निर्माता और पेशेवर तरस रहे हैं, जिसमें स्टाइलिश प्लेबॉय लाउंज और प्लेबॉय बियर गार्डन शामिल हैं, जहां प्लेबॉय ब्रांड की छत्रछाया में एक यूनिफाइड, कंसिस्टेंट कस्टमर एक्सपेरिएंस और क़्वालिटी का हमारा निरंतर प्रयास होगा। हमारा दूसरा स्थान – प्लेबॉय बीयर गार्डन जीरकपुर एक मजेदार जगह है जो मेहमानों को कुछ शानदार कंटेम्परेरी म्यूज़िक  के साथ कुछ विश्व स्तरीय स्वादिष्ट व्यंजनों, ओरिजिनल क्राफ्ट बियर और कॉकटेल के अनुभवों का अनुभव करने की अनुमति देगा। जो युवाओं को दिल से भी पसंद आएगा।”

हाल के वर्षों में, बियर गार्डन, होटल रूफटॉपस और लाउंज युवा भारतीय उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं, जो अधिक एक्सपेंसिव डांस-क्लब नाइटलाइफ़ सेटिंग्स पर अधिक एलेवेट और इंटिमेट सेटिंग चाहते हैं। भारत में अधिक से अधिक युवा वयस्क  वैल्यू एक्सपेरिएंस आउटडोर होम को महत्व देते हैं जो सोशल मीडिया पर क्रिएटिव सेल्फ एक्सप्रेशन की अनुमति देते हैं।

करवा चौथ पर चंद्रमुखियों को चांद का रहा इंतजार

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंटजैतो – 13 अक्तूबर  :

            आज़ जैतो तथा आसपास के शहरों, मंडियों व कस्बों में महिलाओं ने अखंड सुहाग का प्रतिमान करवा चौथ का पावन पर्व बड़ी श्रद्धा और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।

            इस दिन सजना के लिए सजनी पूरे पारंपरिक परिधानों सोलह श्रृंगार कर न‌ई दुल्हन की तरह सजती हैं और मां पार्वती, देवों के देव महादेव और गणेश जी की पूजा अर्चना करती हैं। सूत्रों के अनुसार सभी वर्गों व जातियों की महिलाओं में इस व्रत के प्रति अथाह श्रद्धा है।

            आज महिलाओं ने पूर्ण विधि विधान से करवा चौथ का व्रत रखा और अपने अखंड सौभाग्य के लिए पति की लंबी उम्र, सुख – समृद्धि की मंगलकामनाएं की। वहीं कुंवारी लड़कियों ने भी अपने लिए मनचाहे पति की कामना को लेकर करवा चौथ व्रत रखें। यह व्रत अन्य सभी व्रतों से काफी कठिन है क्योंकि दिनभर निर्जल रह कर रात्रि को चांद निकलने पर उसे जल अर्घ्य देकर ही कुछ खाया जाता हैं।आज चंद्रमुखियों (सुहागिनों ) को चांद के दीदार का उत्सुकता से इंतजार रहा। सुहागिनों का सबसे प्रिय महा पर्व करवा चौथ व्रत माना जाता हैं। इस व्रत को लेकर महिलाओं में क‌ई दिन पहले ही बड़ा उत्साह शुरू हो जाता हैं। बाजारों में दिल खोलकर सुंदरता के लिए विभिन्न महंगी चीजें खरीदता है और ब्यूटी पार्लरों पर जाती हैं।

            करवा चौथ पर सुहागिनों में एक दूसरे से अलग सुंदरता नजर आने की दौड़ लगी होती हैं।मनियारी की दुकानों पर चूड़ियां लेने वाली महिलाओं का तांता लगा रहा। हलवाईयों की दुकानों पर मठिठयां व फेनियां लेने वालों का रस दिखाई दिया।

शिवालिक पब्लिक स्कूल में आयोजित  समारोह में रजनी गोयल व किरणजीत कौर मिसेज “करवा चौथ” बनी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो – 13 अक्तूबर  :

            शिवालिक पब्लिक स्कूल में करवा चौथ का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले तिलक समारोह किया गया, फिर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद तंबोला, मार्बल्स, कॉर्नर, म्यूजिकल चेयर, बैलून ब्रेकिंग और कई खेलों का आयोजन किया गया। इसमें रजनी गोयल और किरण जीत कौर को मिसेज करवा चौथ का चयन किया गया। उसके बाद उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।

            कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा की गई थी। श्रीमती प्रियंका मेहता और सीमा शर्मा ने इस कार्यक्रम में मुख्य जज  की भूमिका निभाई। स्कूल की कोआर्डिनेटर श्रीमती प्रियंका मेहता ने स्कूल में उपस्थित सभी महिलाओं को बधाई दी। कार्यक्रम मे सभी सुंदर महिलाओं ने नृत्य करके बहुत आनंद लिया। 

स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने उपस्थित महिलाओं को करवा चौथ पर्व की बधाई दी। और इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमें इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए।

जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर द्वारा कराए गए क्विज, रंगोली, फैंसी ड्रेस, फन गेम्स के कंपटीशन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  13 अक्तूबर :

            राहुल हुड्डा उपायुक्त यमुनानगर के निर्देशन में जिला बाल कल्याण परिषद के बाल भवन में आज सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों के मध्य क्विज, फैंसी ड्रेस,फन गेम्स, रंगोली की प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाल दिवस 14 नवंबर के दिन उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

            क्विज प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में की गई। ग्रुप दो में अविरल अग्रिम की टीम मुकंद लाल पब्लिक स्कूल, सरोजनी कॉलोनी प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान प्रीति और तमन्ना, तृतीय स्थान सक्षम, सांत्वना पुरस्कार देवास चारू जैन और सांत्वना पुरस्कार दो अंशुमन और कुश आगरा ने स्थान प्राप्त किया।

            क्विज की ग्रुप तीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीयूष और प्रियांशु सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी द्वितीय स्थान कनक प्रिया और गुरदीप मुकंद लाल पब्लिक स्कूल यमुनानगर तृतीय स्थान आयुष आस्था सांत्वना पुरस्कार रेमंड तथा अक्षित और राघव को गया। क्विज चार में कुशाग्रा और सौभाग्य प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान हरिवंश और कृष तृतीय स्थान लव ईश्वर कृति सांत्वना पुरस्कार करण मिथिलेश भूमि मानसी को गया।रंगोली की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप तीन में सुहानी सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी, द्वितीय स्थान माही, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल यमुना नगर, तृतीय स्थान नंदनी साहनी आनंद पब्लिक स्कूल यमुनानगर सांत्वना पुरस्कार बबीता सरस्वती पब्लिक स्कूल और आंचल  विवेकानंद स्कूल को गया।

            रंगोली के ग्रुप चार में की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल शुगर मिल यमुनानगर द्वितीय स्थान सोनिया रामेश्वर राय सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल शुगर मिल यमुनानगर तृतीय स्थान अंजलि डीएवी स्कूल यमुनानगर सांत्वना पुरस्कार स्नेह राणा सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी सांत्वना पुरस्कार रिंकी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तेजली गया।फैंसी ड्रेस ग्रुप 1 में प्रथम स्थान हेमंत सरस्वती विद्या मंदिर प्राइमरी स्कूल जगाधरी द्वितीय स्थान भव्य एसडी मॉडल स्कूल तृतीय स्थान जसलीन कौर सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी वह सांत्वना पुरस्कार आराध्या और अयांश राणा ने जीता।

            फन गेम्स की प्रतियोगिता में लड़कों में प्रथम स्थान मेहुल इंडियन पब्लिक स्कूल यमुनानगर द्वितीय स्थान सुमित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान विनय सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांत्वना पुरस्कार आदित्य बालकुंज और आशीष सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्राप्त किया इसी श्रृंखला में फन गेम्स की प्रतियोगिताओं में लड़कियों में प्रथम स्थान इंदौर पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान कामना बालकुंज तृतीय स्थान रितिका बालकुंज सांत्वना पुरस्कार हिमांशी सरस्वती पब्लिक स्कूल और सांत्वना पुरस्कार द्वितीय सुनैना बालकुंज ने प्राप्त किया। सुखमिंदर सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी, यमुनानगर ने सभी विजई बच्चों को शुभकामनाएं अग्रेषित की हैं और दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को होने वाली गायन प्रतियोगिताओं के लिए आने वाले सभी प्रतियोगी युवाओं को भी शुभकामनाएं भेजी हैं। दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को प्रतियोगिताओं की इस श्रृंखला में एकल गायन और देश भक्ति सामूहिक गायन की प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण यूनिट से रंजन शर्मा कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी यमुनानगर, और कमल कुमार, डाटा एनालिस्ट तथा प्रतियोगिताओं के परिणाम निकालने में लगे एक्सपर्ट जजेस की टीमें जिला बाल कल्याण परिषद का पूरा स्टाफ आज की इन प्रतिभाओं प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में सभी ने अपना भरपूर सहयोग दिया और आज 12 अक्टूबर 2022 का की प्रतियोगिताएं अच्छी प्रकार से संपन्न हो पाई।

होटल व पर्यटन क्षेत्र में उद्यमिता की अपार संभावनाएं : डॉक्टर एम॰के॰सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  13 अक्तूबर :

            स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन गणपति होटल मैनेजमेंट संस्थान, मारवाँ कलाँ, बिलासपुर में किया गया।इसमें मुख्य वक्ता प्रख्यात शिक्षाविद व अध्यक्ष यमुनानगर जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, शिक्षाविद डॉक्टर एम॰के॰ सहगल रहें।

            संस्थान के वाइस प्रेज़िडेंट अभिषेक पुरी व प्रिन्सिपल सन्तोष ने मुख्य वक्ता व सभी का स्वागत किया व कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य बड़ा निर्धारित कर उद्यमिता की भावना को जागृत करना चाहिए l  पढ़ाई करने के बाद हर युवा नौकरी के बारे में ही क्यूँ सोचता है, जबकि नौकरियां सीमित है! अपनी मानसिकता में परिवर्तन कर विद्यार्थीकाल से ही उन्हें नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाला बनने की प्रेरणा दीं गयी।

            डॉक्टर एम॰के॰ सहगल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपना स्विच हमेशा ऑन करने को कहा व बताया कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्तित्व विकास है ना कि सिर्फ़ सरकारी नौकरी लेना, हालाँकि हमने शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ़ नौकरी लेना समझ लिया है।जैसा सोचोग़े वैसा ही होगा व पैसे का इंतज़ाम तो फिर हो जाता है।उन्होंने सरकार की विभिन्न स्कीमों बारे भी जानकारी दीं।स्वदेशी अपनाकर व रोज़गार बढ़ाकर ही देश को संपन्न बना सकते है।होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थी बेकरी व कन्फ़ेक्शनेरी, होम स्टेय, होटल, मोटल, ढाबा, बल्क किचन, मिठाई, इवेंट मैनेजमेंट, वेडिंग प्लानर व अन्य कई उद्योग स्थापित कर सकते हैं।

            स्वावलंबी भारत अभियान के ज़िला समन्वयक व मैनेजमेंट गुरू डॉक्टर एम॰के॰ सहगल भी युवाओं को विभिन्न सफल उद्योगपतियों के उदाहरण से प्रेरित किया। धीरूभाई अंबानी के शब्दों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप अपने सपनो  को पूरा करने का काम स्वंय नहीं करेंगे, तो कोई दूसरा अपने सपने को पूरा करने के लिए आपका इस्तेमाल करेगा| स्टीव जोबस के शब्दों में कहा जाता है कि वो चीज जो सफल और असफल व्यवसायियों को अलग करती है|उसमें से 50प्रतिशत  केवल  दृढ़ता हैं| डॉक्टर सहगल ने बताया कि आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिये, बेकार की सोच में मत फंसिए,अपनी जिंदगी को दूसरों के हिसाब से मत चलाइए। औरों के विचारों के शोर में अपनी अंदर की आवाज़ को, अपने इन्ट्यूशन को मत डूबने दीजिए, वे पहले से ही जानते हैं की तुम सच में क्या बनना चाहते हो अभिषेक पुरी ने कहा कि उधमिता अर्जित कार्य है-उधमिता स्वाभाविक रूप से संगठन में विद्यमान नहीं होती, वरन प्रयास द्वारा अर्जित की जाती है। प्रत्येक व्यावसायिक संगठन में उधमिता नहीं होती, वरन साहसिक निर्णयों द्वारा उधमिता को व्यवहार में लाया जाता है। इसके लिये उद्यमी को लगातार प्रयत्न करने होते हैं।

सं           साधनों का संयोजन तथा उपयोग-उधमिता द्वारा यत्र-तत्र बिखरे संसाधनों को संयोजित कर दक्षता पूर्वक उपयोग किया जाता है। वर्तमान समय में उत्पादन के विभिन्न साधन यथा-भूमि, श्रम, पूँजी, संगठन आदि विभिन्न व्यक्तियों के पास होते हैं। उद्यमी इन संसाधनों को एकत्रित करता है तथा उनमें संयोजन कर उत्पादन प्रक्रिया आरंभ करता है।युवाओं को जल्दी कमाना सीखना होगा व आत्मनिर्भर बनना ज़रूरी है।मंच का संचालन  प्रिन्सिपल सन्तोष ने किया व 100 से अधिक विद्यार्थी ने भाग लिया। इस अवसर पर  डॉक्टर एम॰के॰ सहगल, विनोद पुरी, अभिषेक पुरी, एन॰के॰ पुरी, संतोष व स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित रहे l