डिजिटल साईन सर्टीफिकेट मोबाइल फ़ोन पर मिले, लोगों ने किया मंत्री का धन्यवाद
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
प्रशासनिक सुधारों संबंधी विभाग के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज राजपुरा और पटियाला के सेवा केन्द्रों का जायज़ा लेते हुए अपने काम-काज के लिए यहाँ आए लोगों के साथ बातचीत करके फीडबैक हासिल की। इस मौके पर मीत हेयर ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने लोगों के लिए सुविधा की जगह दुविधा बन चुके सेवा केन्द्रों की कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार करते हुए यहाँ प्रदान की जाने वाली सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए नयी पहलें की हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य के सभी विभागीय सेवाओं का किया जा रहा डिज़ीटलाईजेशन के अंतर्गत सेवा केन्द्रों द्वारा भी 183 सेवाएं लोगों को फ़ोन पर मुहैया करवाने की शुरुआत के साथ एक ही काम के लिए सेवा केन्द्रों के कई-कई बार चक्कर लगने बंद होने के कारण लोगों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि लोगों की सरकार, लोगों के द्वार हो, इसलिए वह ख़ुद सेवा केन्द्रों का निरंतर दौरा करके लोगों का फीडबैक ले रहे हैं।
गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि भगवंत मान सरकार ने एक नवीन पहल करके विद्यार्थियों को अपने दाखि़लों के लिए ज़रुरी सर्टीफिकेटों के लिंक वाट्सऐप पर भेजने शुरू किये हैं, जिससे विद्यार्थियों का सेवा केन्द्रों में बार-बार चक्कर लगाने का झंझट ही खत्म कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि भगवंत मान सरकार ने पहले पड़ाव अधीन 6 सेवाएं, लोगों के आय और संपत्ति, सर्टिफिकेट, ग्रामीण क्षेत्र सर्टिफिकेट, जन्म सर्टिफिकेट में नाम जोडऩा, जनरल जाति सर्टिफिकेट और सीनियर सिटिजन पहचान पत्र के लिए फॉर्म भरने के कारण होने वाली समय की बर्बादी वाली प्रणाली को ख़त्म कर केवल ऑन-लाईन फॉर्म भरने की नयी प्रणाली शुरू करके लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है, जिससे पैसे और समय की बर्बादी बंद हुई है।
मीत हेयर ने आगे कहा कि पिछले दो-चार दिनों के अंदर-अंदर 46 हज़ार से अधिक सर्टीफिकेट्स लोगों के फोनों पर मुहैया करवाए गए हैं, जिससे 90 लाख कागज भी एक साल में बचेगा और लोगों को बड़ा फ़ायदा पहुँचेगा। इसके बिना टोकन सिस्टम में भी व्यापक सुधार किया गया है।
इस दौरान सेवा केन्द्रों में प्रदान की जा रही सेवाओं से राहत महसूस करते हुए और खुश नजऱ आए लोगों ने मीत हेयर का धन्यवाद करते हुए बताया कि डिजिटल साईन सर्टिफिकेट उनके फ़ोन पर ही प्राप्त हो गया है।
जबकि कुछ बुज़ुर्गों का कहना था कि असली प्रशासनिक सुधार क्रांति तो भगवंत मान सरकार ने लाई है, क्योंकि आज जब वह अपने काम-काज के लिए यहाँ फॉर्म भरने लगे तो बिना फॉर्म भरे केवल एक दस्तख़त कर उनको ज़रुरी सर्टिफिकेट बिना परेशानी के तुरंत प्राप्त हो गए हैं। इसके अलावा कुछ लोगों ने अपने बिजली बिल ज़ीरो आने के लिए भी मुख्यमंत्री भगवंत मान और मंत्री मीत हेयर का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
इस मौके पर राजपुरा के विधायक नीना मित्तल, डायरैक्टर प्रशासनिक सुधार गिरिश दयालन, डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, एस.एस.पी. दीपक पारिक, ए.डी.सी. ईशा सिंघल, एस.डी.एम्ज़ डॉ. इस्मत विजय सिंह और डॉ. संजीव कुमार और सहायक कमिश्नर (ज) किरपालवीर सिंह भी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/pic-3-1-2.jpeg9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-13 15:38:242022-10-13 15:38:41प्रशासनिक सुधार मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा राजपुरा और पटियाला में सेवा केन्द्रों का जायज़ा
जि़ला अधिकारियों को 21 अक्तूबर, 2022 तक अविभाजित राशि खजाने में जमा करवाने के दिए आदेश
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बुज़ुर्गों, विधवाओं, आश्रित बच्चों और दिव्यांगजनों की पेंशनों सम्बन्धी मेरे हुक्मों के अनुसार सर्वे किया गया है। उक्त प्रगटावा पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा किया गया। सर्वे सम्बन्धी कुछ अखबारों में छपी खबरों को बेबुनियाद करार देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि 04 अगस्त, 2022 को उन्होंने विभाग के जि़ला अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। मीटिंग के दौरान उन्होंने समूह जि़ला अधिकारियों को हिदायत की थी कि बुढापा पेन्शन, विधवा और बिना आश्रय प्राप्त औरतों, आश्रित बच्चों और दिव्यांजनों के लिए वित्तीय सहायता स्कीम के मृत हो चुके लाभार्थियों की पहचान की जाये। यह सुनिश्चित बनाया जाये कि किसी भी मृतक लाभार्थी के खाते में पेन्शन न भेजी जाये। बुढापा पेन्शन और अन्य वित्तीय सहायता स्कीमों के मौजूदा लाभार्थियों का सर्वे किया जाये।
विभाग द्वारा मेरे हुक्मों की पालना हेतु जि़ला सामाजिक सुरक्षा अफसरों को हिदायत की कि वह लाभार्थियों की लिस्टों सम्बन्धी बाल विकास प्रोजैक्ट अफसरों को भेजकर, लाभार्थियों में से मृतक की पहचान आंगनवाड़ी वर्करों के द्वारा करवाएंगे। बाल विकास प्रोजैक्ट अफ़सर यह डेटा एकत्रित करके जि़ला सामाजिक सुरक्षा अफसरों के दफ़्तर में भेजेंगे।
उन्होंने बताया कि यह सर्वे मुकम्मल होने के उपरांत जि़ला सामाजिक सुरक्षा अफसरों द्वारा 90248 मृतक लाभार्थियों की पहचान की गई है। मृतक लाभार्थियों के खातों में आगे से पेन्शन की राशि भेजनी बंद कर दी गई है। इन लाभार्थियों के खाते तुरंत बंद करके और इन खातों में पड़ी अविभाजित राशि तारीख़ 21 अक्तूबर 2022 तक वापस सरकार के खजाने में जमा करवाने के लिए जि़ला सामाजिक सुरक्षा अफसरों को हिदायतें जारी कर दी गई हैं।
आदेशों के अनुसार कार्यवाही करते हुए मृतक लाभार्थी की पहचान करके इनके खातों में पड़ी राशि को वापस प्राप्त करने के साथ जहाँ सरकार का वित्तीय नुकसान रोका जा सकेगा और इस राशि से अन्य जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सकेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/Pic-3-4.jpeg1024710Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-13 15:33:252022-10-13 15:33:56डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक सुरक्षा विभाग की पेंशनों सम्बन्धी सर्वे करवाया
कहा स्पष्ट रहो कि पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक भी बूंद नहीं
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिदंर सिंह ने वीरवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान को सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर अपनी स्पष्टता पर डटने की सलाह दी है। गौर हो कि आज हरियाणा के संबंधित अधिकारियों व नेताओं के साथ मिलकर इस संबध में शुक्रवार को सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर विचार किया जाना है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वष्ट शब्दों में कहा है कि पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए पानी की एक बूंद भी नहीं है, इसलिए एस.वाई.एल के मुद्दे पर होने वाली बैठक दौरान वे पंजाब की ओर से स्पष्ट करें कि पानी के मुद्दे पर किसी को किसी तरह की अस्पष्टता न रहे। भविष्य में इस प्रकार का कोई सवाल न रहे, जो पंजाब के अधिकार के लिए महंगा साबित हो। पूर्व मुख्यमंत्री एंव भाजपा नेता कैप्टन अमरिदंर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को स्पष्ट होना पड़ेगा कि पंजाब के पास इस समय किसी अन्य को देने के लिए पानी की एक बूंद भी अतिरिक्त नहीं है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपनी अनुभव भरपूर सलाह में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उम्मीद प्रकट की है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब की जमीनी हकीकत से भलि प्रकार से परिचित हैं, कि पंजाब पहले से पानी के संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पास हरियाणा सहित किसी भी अन्य राज्य को अतिरिक्त पानी देने पर कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
कैप्टन अमरिदंर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री रहते पंजाब के पानी को दूसरे राज्यों को देने से बचाने के लिए साल 2004 में एतिहासिक जल बांट समझौता रद करने वाला एक्ट बनाया था, अन्यथा पंजाब अभी तक पूरी तरह से बंजर हो जाता।
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को यमुना के पानी का मुद्दा प्रभावशाली एंव जोरदार तरीके से उठाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का पंजाब के पानी पर कोई रिपेरीयन अधिकार नहीं है। जिस पानी पर हरियाणा अपना दावा कर रहा है, ताजेवाला हैराज द्वारा आने वाले यमुना के पानी पर हरियाणा का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि यमुना के पानी को पंजाब व हरियाणा के बीच 60-40 के अनुपात से स्रोत की बांट की गई थी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात से पहले उन्हें विश्वास में लेना चाहिए था। मुख्यमंत्री मान पूरे पंजाब की अध्यक्षता पानी के मुद्दे पर करेंगे और प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति इस बात की उम्मीद करेगा कि मुख्यमंत्री मान प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दे को किस तरह से देखते हैं एंव इसकी रक्षा किस तरह से करते हैं। ये बात कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को शुक्रवार को होने वाली बैठक के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कही।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/1-1.jpeg450600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-13 15:18:562022-10-13 15:20:29एस.वाई.एल की मीटिंग से पहले कैप्टन ने मुख्यमंत्री को दी सलाह
इन ज़मीनों से नाजायज कब्ज़े हटाकर चकोते पर चढ़ाने के लिए पंचायतों को सौंपा जायेगा
153 ब्लॉकों में से 86 ब्लॉकों के शामलात ज़मीन सम्बन्धी मौजूदा राजस्व विभाग के रिकॉर्ड को जाँचने- पड़तालने का काम मुकम्मल, बाकी काम एक साल के अंदर-अंदर मुकम्मल कर लिया जायेगा
शामलात ज़मीनों पर नाजायज कब्जों सम्बन्धी शिकायत या सूचना देने के लिए वाट्सऐप नंबर 9115116262 जारी, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने वीरवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा गाँवों की शामलात ज़मीनों से नाजायज कब्ज़े छुड़ाने और शामलात ज़मीनों की पहचान करने के लिए सरकार द्वारा बड़े स्तर पर मुहिम आरंभ की गई थी। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग द्वारा एक अलग शामलात सैल की स्थापना की गई है।
कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि विभाग द्वारा शामलात ज़मीनों से संबंधित सभी राजस्व विभाग के रिकॉर्ड को पूरी गहराई से जाँचा-पड़ताला जा रहा है, जिस सम्बन्धी अब तक 153 ब्लॉकों में से 86 ब्लॉकों के शामलात ज़मीन सम्बन्धी मौजूदा राजस्व विभाग के रिकॉर्ड को जाँचने-पड़तालने का काम मुकम्मल हो चुका है। इस पड़ताल के दौरान विभाग ने 26300 एकड़ कृषि योग्य पंचायती ज़मीन की पहचान की गई है, जो पंचायतों के पास नहीं थी, जिसकी अंदाजऩ बाज़ार कीमत लगभग 9200 करोड़ रुपए है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने पहली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसी भी पहली सरकार ने शामलात ज़मीनों की देखभाल को संजीदगी से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि परन्तु हमारी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 26,300 एकड़ शामलात ज़मीन की पहचान की है, जो हमारी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है।
कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही बाकी बचे ब्लॉकों में शामलात ज़मीन की पहचान का काम मुकम्मल किया जाये, जिससे कि और हजारों एकड़ शामलात ज़मीन की पहचान की जा सके। जिस संबंधी विवरण 31 दिसंबर, 2022 से पहले साझे किये जाएंगे और उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसी सभी ज़मीनों के कब्ज़े लेने का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक मुकम्मल कर लिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शामलात ज़मीनों के रिकॉर्ड को विभाग की वैबसाईट पर भी अपलोड किया जा रहा है।
कुलदीप सिंह धालीवाल ने पंचायती ज़मीनों से नाजायज कब्ज़े छुड़ाने की मुहिम को आगे चलाते हुए एक वाट्सऐप नंबर जारी करते हुए पंजाब के समूह नागरिकों से अपील की है कि पंजाब निवासी शामलात ज़मीनों पर नाजायज कब्जे सम्बन्धी शिकायत या सूचना वाट्सऐप नंबर 9115116262 पर दें, जिससे विभाग की कारगुज़ारी में और भी सुधार किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी।
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि पिछले लगभग 7 महीनों के दौरान सरकार द्वारा शामलात ज़मीनों से नाजायज कब्ज़े छुड़वाने की मुहिम के पहले पड़ाव के दौरान कुल 9126 एकड़ ज़मीन का कब्ज़ा ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के द्वारा ग्राम पंचायतों से प्राप्त किया जा चुका है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अपील के उपरांत लोगों द्वारा प्रेरित होकर बड़ी संख्या में शामलात ज़मीनों से अपने तौर पर कब्ज़े छोड़ते हुए गाँवों की पंचायतों को लगभग 3435 एकड़ ज़मीन सौंपी गई है। वहीं ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग द्वारा 5691 एकड़ ज़मीन अपने स्तर पर प्रयास करें और कानूनी दख़ल के द्वारा हासिल की गई।
कुलदीप सिंह धालीवाल ने ऐलान किया कि जो कोई पंचायती ज़मीनों से नाजायज कब्ज़े छुड़वाए गए हैं, उनको गाँवों के विकास के लिए कृषि योग्य ज़मीनों को चकोते पर चढ़ाया जायेगा, जहाँ ज़मीन कृषि योग्य नहीं होगी उन ज़मीनों का इस्तेमाल पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाए जाने के लिए किया जायेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/pic-5.jpeg8541280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-13 15:13:262022-10-13 15:14:129200 करोड़ रुपए की बाज़ार कीमत वाली 26,300 एकड़ कृषि योग्य शामलात ज़मीन की गई चिन्हित: कुलदीप सिंह धालीवाल
नयी आबकारी नीति के स्वरूप पिछले साल की अपेक्षा 38 प्रतिशत का सेहतमंद वृद्धि
पिछली सरकारों ने 22,500 करोड़ से अधिक की लूट में शराब माफिया की मदद की
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
के वित्त, योजना, आबकारी और कर मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ बताया कि राज्य का आबकारी राजस्व पहली बार वित्तीय वर्ष के शुरुआती छह महीनों में 4000 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है, जिससे राज्य को 4280 करोड़ रुपए का कुल आबकारी राजस्व एकत्रित हुआ है।
आज यहाँ पंजाब भवन में प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने खुलासा किया कि चालू वित्तिय वर्ष के दौरान आबकारी राजस्व में पिछले साल की इसी समय-सीमा के आंकड़ों की अपेक्षा 37.62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि साल 2021 और 2022 के दौरान 1 अप्रैल से 12 अक्तूबर तक आबकारी राजस्व वसूली क्रमवार 3110 करोड़ रुपए और 4280 करोड़ रुपए रही। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं कि उनकी सरकार ने इस अरसे के दौरान आबकारी राजस्व में 1170 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की है।
शराब माफीए के साथ मिलीभुगत के कारण आबकारी नीति में अपेक्षित बदलाव न करने के लिए पहले की राज्य सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यदि बीते 15 सालों के दौरान हरेक साल आबकारी वसूली में केवल 7 प्रतिशत की वृद्धि से हिसाब लगाएं तो इन पार्टियों ने शराब माफीए को 22,500 करोड़ रुपए से अधिक का सरकारी खज़़ाना लुटाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के इरादे इसी बात से स्पष्ट हो जाते हैं कि इसकी तरफ से 9000 करोड़ रुपए का आबकारी कर एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जब कि पिछली सरकार का लक्ष्य केवल 6200 करोड़ रुपए का था।
वित्त मंत्री ने कहा कि शराब माफिया की लॉबी केंद्र सरकार के द्वारा बार-बार इस पॉलिसी को तोडऩे के लिए हमारे अफ़सर साहिबान को तंग कर रही है। उन्होंने कहा पंजाब की ईमानदार सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन और दिल्ली के मुखमंत्री अरविन्द केजरीवाल की क्रांतिकारी सोच के अंतर्गत लोगों के कल्याण के लिए अपने अफसरों के साथ खड़ी है और केंद्र द्वारा अलग-अलग एजेंसियों के दबावी हथकंडों के आगे झुकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब की विरोधी पक्ष की पार्टियाँ भी इसी शराब माफीए के दबाव अधीन पंजाब सरकार की आबकारी नीति पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने इन पार्टियों को चुनौती दी कि वह जवाब दें कि उनकी सरकारों के समय आबकारी वसूली में अपेक्षित वृद्धि क्यों नहीं हुई थी।
38 प्रतिशत की यह सेहतमंद वृद्धि नयी आबकारी नीति को समर्पित करते हुए स. चीमा ने कहा कि आबकारी नीति 2022-23 ने पंजाब में शराब के कारोबार में एक सराहनीय बदलाव की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि आबकारी नीति के मुख्य दोहरे उद्देश्य राजस्व को बढ़ाना और उपभोक्ताओं को किफ़ायती और मानक शराब मुहैया करना है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस नीति के अंतर्गत नयी तकनीकों के द्वारा पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी पर सख़्त निगरानी रखने की भी कोशिश की जा रही है।
इस संबंधी और जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि शराब के व्यापार की असली संभावना का मुल्यांकन ई-टैंडरिंग के स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से परचून समूहों को अलॉट करके किया गया है। उन्होंने बताया कि यह ठेके लगभग 30 करोड़ के साधारण आकार के समूहों में बनाए गए थे और राज्य में 175 समूहों में कुल 6378 ठेके की ई-नीलामी की गई थी।
राज्य में अधिक से अधिक मुकाबले वाली कीमतों पर शराब की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के लिए की गई पहलों पर प्रकाश डालते हुए स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि ड्यूटी प्रणाली को और उदार बनाया गया है और पंजाब मीडियम लीकर (पी.एम.एल.), आई.एम.एफ.एल., आई.एफ.एल. और बीयर के लिए न्यूनतम परचून बिक्री कीमत को नयी आबकारी नीति में शामिल किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले शराब की कम कीमतें और विभाग द्वारा की गई सख्ती के कारण पंजाब में शराब की तस्करी में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि पी.एम.एल और आई.एम.एफ.एल की कीमतें घटने के कारण उपभोक्ता अब तस्करी वाली शराब या लाहन से बनी अवैध शराब से परहेज़ कर रहे हैं।
स. चीमा ने कहा कि राज्य में रोजग़ार की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ पूँजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए नीति में नये डिस्टिलरी लाइसेंस और बरूअरी लाइसेंस के लिए उपबंध किये गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में माल्ट सपिर्ट के उत्पादन के लिए नया लाइसेंस भी शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में हरेक परचून ठेके पर पी.ओ.एस मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि ग्राहकों को शराब की खरीद के लिए रसीद मुहैया करवाई जाये।
स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने विकास और खुशहाली के युग की शुरुआत करने के साथ-साथ लोगों के साथ किये सभी वादों को पूरा करने के लिए राज्य का अपना राजस्व बढ़ाने के लिए कई प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा पिछली सरकारों के दौरान डिफॉल्टर हुए लोगों के खि़लाफ़ भी शिकंजा कसा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/4-1.jpg23861882Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-13 15:07:592022-10-13 15:08:36पहली बार पंजाब का आबकारी राजस्व 6 महीनों में 4000 करोड़ के पार: चीमा
गिरफ़्तार मुलजिम चड़त सिंह कैनेडा स्थित आतंकवादी लखबीर लंडा का करीबी साथी: डीजीपी गौरव यादव
इस मामले में अब तक आठ दोषी गिरफ़्तार, आखिरी दोषी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी: आईजीपी सुखचैन गिल
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब पुलिस की काउन्टर इंटेलिजेंस ने केंद्रीय एजेंसी और ए.टी.एस. महाराष्ट्र के साथ साझे ऑपरेशन में रॉकेट प्रोपैल्ड ग्रेनेड (आर. पी. जी.) हमले के मुख्य दोषी चड़त सिंह को आज सुबह मुम्बई से गिरफ़्तार करने के बाद एक और बड़ी सफलता हासिल की। यह आरपीजी हमला 9 मई, 2022 को मोहाली में इंटेलिजेंस हैडक्वाटर पर लगभग 19.45 बजे किया गया था।
पंजाब पुलिस के डायरैक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किया गया मुलजिम इस हमले का मुख्य संचालक है और कैनेडा स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा का सहयोगी है।
उन्होंने कहा कि मुलजिम चड़त ने लंडा की मदद से राज्य भर में एक मज़बूत अपराध नेटवर्क बनाया हुआ था और आरपीजी हमले को अंजाम देने वाले व्यक्तियों को लौजिस्टिक सहायता और पनाह प्रदान कर रहा था। चड़त ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा के द्वारा पाकिस्तान आईएसआई के सक्रिय समर्थन के साथ सरहद पार से एक आरपीजी, एके-47 और अन्य हथियार भी मंगवाए थे।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ( आई. जी. पी.) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने प्रैस कॉनफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि मुलजिम चड़त सिंह की गिरफ़्तारी के साथ पंजाब पुलिस इस मामले में अब तक आठ मुलजिमों को गिरफ़्तार कर चुकी है, जब कि हमले में शामिल एक और नाबालिग मुलजिम की दिल्ली पुलिस द्वारा हाल ही में की गई गिरफ़्तारी से इस मामले में गिरफ़्तारियों की कुल संख्या 9 हो गई है। इससे पहले पंजाब पुलिस द्वारा निशान सिंह, जगदीप सिंह, बलजिन्दर सिंह रैंबो, कंवरजीत सिंह बाठ, अनंतदीप सिंह सोनू, बलजीत कौर सुक्खी, लवप्रीत सिंह विक्की को गिरफ़्तार किया गया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें इस मामले के आखिरी दोषी दीपक कुमार निवासी झज्जर, हरियाणा को गिरफ़्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं, जिसने आरपीजी हमला किया था।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए आईजीपी सुखचैन गिल ने बताया कि मुलजिम चड़त एक आदतन अपराधी है और वह पंजाब में कत्ल, कत्ल की कोशिश और आम्र्स एक्ट के अंतर्गत कई घृणित अपराधों के मामलों का सामना कर रहा है। मुलजिम एक कत्ल केस में उम्र कैद की सजा भुगत रहा था और आरपीजी हमले के समय पर वह पैरोल पर बाहर था। उन्होंने आगे बताया कि चड़त ने अपने साथियों के साथ मिलकर मार्च 2015 में तरनतारन के खेमकरण में एक दुकानदार शशी कपूर का कत्ल कर दिया था।
आईजीपी ने कहा कि चड़त ने अपनी पैरोल के दौरान आरपीजी हमला किया, जिसका उद्देश्य राज्य में सांप्रदायिक सद्भावना और शांति को भंग करना था, को अंजाम देने के लिए तरनतारन क्षेत्र से निशान कुल्ला और अन्यों समेत अपने साथियों को दोबारा इक_ा किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/pic-3-3.jpeg585852Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-13 14:57:152022-10-13 14:58:39पंजाब पुलिस द्वारा आरपीजी हमले का मुख्य दोषी मुम्बई से गिरफ़्तार
सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के द्वारका आगमन पर विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन डी. डी. ए. ग्राउंड, सेक्टर 22, द्वारका मे हुआ।
इस दिव्य संत समागम में द्वारका जनपद के अतिरिक्त दिल्ली एंव एन. सी. आर. से भी हजारों श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुए और सत्गुरू माता जी के पावन प्रवचनों द्वारा तथा उनकी पावन छत्रछाया में समागम का भरपूर आनंद प्राप्त किया।सत्गुरू माता जी ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए फरमाया कि – परमात्मा से जुड़ने पर हमें किसी भी प्रकार की परिस्थिति अस्थिर नहीं कर सकती।
जब हम परमात्मा से इकमिक हो जाते है तब हम आनंद की अवस्था को प्राप्त कर लेते है। सत्गुरू माता जी ने ब्रह्मज्ञान का जीवन में महत्व बताते हुए कहा कि – जब हमें ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति हो जाती है तब मानव जीवन में किया गया हमारा हर एक कर्म सार्थक होता है क्योंकि वह परोपकार से युक्त होता है।इस दिव्य संत समागम में स्थानीय निगम पार्षद नितिका शर्मा और कमलजीत सेहरावत ने भी शिरकत करी तथा सत्गुरु माताजी से पावन आर्शीवाद प्राप्त किया। द्वारका के स्थानीय मुखी आदरणीय श्री वेद बत्रा जी ने अपनी ओर से तथा द्वारका के संयोजक आदरणीय श्री राम शरण जी की ओर से समागम में समिल्लित हुई समस्त साध संगत और वहां उपस्थित गणमान्य अतिथियों का हृदय से धन्यवाद प्रकट किया।
सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज 75वें वार्षिक निरंकारी संत समागम से पूर्व अपनी जन कल्याण प्रचार यात्राओं के माध्यम से समूची मानव जाति को प्रेम, एकत्व, विश्वबन्धुत्व की भावना से युक्त जीवन जीने की प्रेरणा दे रहे हैं, जिसकी वर्तमान समय में नितांत आवश्यकता भी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221013-WA0095.jpg751719Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-13 14:49:032022-10-13 14:49:52द्वारका में निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का मानवता का दिव्य संदेश
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, चण्डीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद आदि को टैक्सी व ऑटो वालों ने गाँव दरिया के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी की अगुआई में रेलवे स्टेशन की पार्किंग की दिक्क्तों को लेकर ज्ञापन दिया।
मनोहर लाल, ज्ञान चंद गुप्ता व अरुण सूद आदि आज वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुँचने पर स्वागत करने आए हुए थे।
इन सभी का कहना था कि रेलवे स्टेशन पर टैक्सी और ऑटो वालों से पार्किंग फीस ठेकेदार द्वारा बहुत अधिक वसूली जा रही है। पार्किंग में कहीं भी पानी की व्यवस्था नहीं है, ना ही शौचालय की व्यवस्था है। बस स्टैंड पर भी शौचालय नहीं है।
सफाई का भी बुरा हाल है। इन सब परेशानियों से रेलवे अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है परन्तु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। हैप्पी ने कहा कि इसलिए आज सारी समस्याओं से रेलवे स्टेशन आए बड़े नेताओं को अवगत कराया गया है। सभी ने आश्वासन दिया है कि इन सभी समस्याओं को जल्दी हल करवाएंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/a-1.jpg7191600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-13 14:40:522022-10-13 14:42:31मनोहर लाल, ज्ञान चंद गुप्ता व अरुण सूद को टैक्सी और ऑटो वालों ने रेलवे स्टेशन पर पेश आ रही समस्याओं से अवगत कराया
कोविड के बाद आज की महिलाएं होटल में करवा चौथ मनाने को तरजीह दी रही है ,जनाकारी दी सोशल एक्टिविस्ट रितु गर्ग, पूजा , दीक्षा,व नीतू ने ।
उन्होंने बताया कि समय के साथ महिलाओं में पूजा-पाठ व आस्था वही, बस महिलाओं के सजने-संवरने और सेलिब्रेशन का तरीका बदला है।
करवा चौथ के पूजन पूजन में कोई भूल-चूक न हो जाए, इस लिए पहले से ही पंडित का भी इंतजाम करवाया गया था। सुबह 11 बजे से महिलाएं सज संवर कर पहुंची थी माया होटल में और शुरू हुआ तम्बोला का दौर , डी जे की धुनों पर डांस , करवा क्वीन कम्पीटिशन के लिए रैंप वॉक आज का मुख्य आकर्षण रहा ।
एक ओर फ़ोटो बूथ व सेल्फी लेने वाली महिलाओं की भीड़ रही व दूसरी ओर ढोल की थाप पर ठुमके लगाए गए। फन गेम्स खेलकर भी समय बिताया महिलाओं ने । बाद दोपहर पंडित जी ने पूजा अर्चना करवाई व महिलाओं ने आपस में थालियां बाटी ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221013-WA0069.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-13 14:32:572022-10-13 14:33:21माया होटल में 150 महिलाओं ने मनाया करवा चौथ
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के नेतृत्व में एएसआई सुखचैन द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीन्द्र जीत सिंह पुत्र पृथी सिंह वासी गाँव राठौर नारायणगढ जिला अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित सलीम मौहम्मद वासी गांव बतौडा नारायणढ अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.04.2022 को वह रायपुररानी मेला में गया था जिसकी मोटरसाइकिल को किसी अन्जाम व्यकित के द्वारा चोरी कर ली गई है । जिसकी शिकायत पर थाना रायपुररानी में भारतीय दंड सहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में लातें हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जन-जन साइबर जागरुक अभियान के तहत लोगो को किया जागरुक
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एडीजीपी क्राईम ओ.पी. सिंह के निर्देशानुसार सभी राज्यो में साइबर अपराधो से बचनें हेतु माह अक्तूबर में आमजन को जागरुक करनें हेतु जन जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर जनजागरुक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, पब्लिक पार्क इत्यादि स्थानों पर जाकर पंचकूला साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत थाना साइबर की टीम नें यवनिका पार्क सेक्टर 05 पंचकूला में लोगो से बातचीत करते हुए साइबर से संबधित मामलों से बचनें हेतु जागरुक किया गया इस संबध में पुलिस की टीम नें लोगो को बताया कि साइबर अपराधी हर रोज अलग-2 तरीकें अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनसे उनकी निजी जानकारी पुछते है फिर उनके साथ ठगी करते है ऐसें में पुलिस की टीम नें आमजन से कहा कि साइबर सबंधी किसी भी सहायता हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं ।
इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावें में ना आएं और ना ही किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर करें क्योकि जो व्यकित आपके साथ वर्चुअली बातचीत कर रहा वह साइबर अपराधी हो सकता है क्योकि साइबर अपराध खुद को किसी बैंक का कर्मचारी बताकर आपसे निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ धोखाधडी करते है ।
क्राईम ब्रांच नें 11 किलो चुरा पोस्त सहित 1 को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसटी टीम द्वारा कल दिनांक 12 अक्तूबर 2022 को त्रिलोकपुर मोड रायपुररानी के पास एक व्यकित को अवैध 11 किलो चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नैब सिंह पुत्र सुरजभान वासी गाँव बटवाला रायपुररानी जिला पंचकूला उम्र 27 साल के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया । मौका पर एनडीपीएस के नोडल अधिकारी रायपुररानी क्षेत्र श्री परम नंदन, खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी द्वारा मौका पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी के पास से अवैध 11.025 किलो ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद किया गया ।
नशे की रोकथाम हेतु, जिला पुलिस नें चलाया कोंबिग गस्त अभियान
पुलिस नें टीमों नें अलग-2 स्थानों पर मारी छापामारी
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु लोगो को नशे बचनें हेतु जागरुकता के साथ -2 नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है ताकि समाज से नशे को जड से खत्म किया जा सके । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु तथा नशा तस्करो को पकडनें हेतु जिला पुलिस द्वारा कोंबिग गस्त अभियान की शुरुआत की गई है । जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच की टीमों को विशेष तौर पर नशीले पदार्थो की सेवन तथा नशे की खरीद-फरोख्त करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश दिए गये । इसके अलावा क्राईम ब्राचं की टीमों द्वारा शहर में दिन प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर कोंबिग गस्त की जा रही है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्राचं की टीमों द्वारा कल दिनांक 12.10.2022 को राजीव कालौनी सेक्टर 17 में कोबिग गस्त की गई है और आज दिनांक 13 अक्तूबर को खडक मगोंली पुराना पंचकूला में कोबिंग गस्त की गई और इसी प्रकार निरंतरता अलग-2 स्थानों पर कोबिंग गस्त की जायेगी ।
कोबिंग के दौरान पुलिस नें आमजन से भी अपील की है कि वे नशे सबंधी सूचना पुलिस को दें ताकि नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकें और समाज को नशा मुक्त एक नया रुप मिल सकें ।
इसके अलागा पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार जिला पंचकूला में नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु एंटी नारोटिक्स सेल गठित किया गया है । जिस सेल के माध्यम से गुप्त सूचनाओं हेतु प्लान तैयार किया गया है जिस प्लान के कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
कोबिंग गस्त अभियान के तहत मौके पर इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें समाज से अपील करते हुए कहा कि नशे को शहर जड से खत्म करनें हेतु पुलिस का सहयोग करनें में मदद करें औऱ नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दें ।
कोबिंग गस्त अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें कल दिनांक 12 अक्तूबर 2022 को थाना रायपुररानी क्षेत्र से 11 किलो चुरा पोस्त सहित आरोपी नैब सिंह पुत्र सुरजभान वासी गाँव बटवाला रायपुररानी उम्र 27 साल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से बरामद नशा के सबंध में पुछताछ करके नशे की चैन में सलिप्त आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
कोबिंग गस्त के दौरान पुलिस नें खडक मगोंली में अलग -2 स्थानों पर सदिंग्ध जगहों पर तालाशी की गई और कोबिंग गस्त के दौरान एंटी नारोटिक्ट उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह, इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ सतबीर सिंह, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 , थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम व उनकी टीम द्वारा कोबिंग गस्त अभियान के तहत जगहो पर मारी छापामारी ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_2516.jpg480640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-13 14:07:252022-10-13 14:30:21Police Files, Panchkula – 13 October, 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.